Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212204

कौशाम्बी:इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने कौशाम्बी में नुक्कड़ नाटक कर जगाई जागरूकता

Nov 22, 2025 09:36:56
Daranagar, Uttar Pradesh
कौशाम्बी विकास खंड अंतर्गत म्योहर में मानव विज्ञान विभाग के आउटरीच एवं जनजागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम कौशाम्बी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के मानव विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष राहुल पटेल के नेतृत्व में आउटरीच गतिविधि एवं जन जागरूकता अभियान के तहत को कौशाम्बी विकासखंड के म्योहर गांव में सामाजिक समस्याओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के लगभग दो दर्जन विद्यार्थियों ने गांव पहुंचकर प्रस्तुति की और लोगों को जागरूक किया गया।
96
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ACAshish Chaturvedi
Nov 22, 2025 10:37:25
Karauli, Rajasthan:पांचना नदी में कूदकर युवक ने दी जान, पुलिस कर रही है मामले की जांच। जिला करौली। लांगरा के निवासी हाकिम पुत्र बाबूलाल, उम्र 30 वर्ष की मौत की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार हाकिम कल शाम लांगरा से करौली आया था और बस स्टैंड उतरने के बाद पैदल पांचना नदी की ओर गया और नदी में छलांग लगा दी। Civil Defence की टीम मौके पर पहुंची और शव को river से निकाल लिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को करौली जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि युवक ने नदी में कूदने के कारण क्या थे। घटना के बाद परिजनों और परिचितों में शोक की लहर है।
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Nov 22, 2025 10:36:50
Paradeep, Odisha:आगामी कल निर्वाचन। पारादीप डम्पर मालिक संघ के चुनाव प्रचार पर चर्चा समाप्त हो चुकी है। पारादीप बन्दर के निषिध्द क्षेत्र के भीतर एकमात्र पारादीप डम्पर मालिक संघ लोडिंग- unloading का कार्य कर रहा है। इसके बावजूद पारादीप बन्दर के अनेक वर्षों से maquination?— (मैकानाइजेशन) सिस्टम करने के बाद डम्पर मालिकों की समस्याएं बढ़ी हैं। इसी क्रम में डम्पर मालिक संघ की समस्याओं को मुद्दा बनाकर चुनाव प्रचार तेज किया गया है। चुनाव को लेकर साभापति, उपसभापति और संपादक के साथ दो पैनलों में प्रत्याशी अब मैदान में उतर रहे हैं। विजय कुमार नायके के पैनेल के दो सदस्य निर्वासन में निर्वाचित होकर सन्निकट हैं। लगातार पांच बार अध्यक्ष चुने जाने के बावजूद अब पुनः अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। तब पारादीप डम्पर मालिक संघ के चुनाव के वक्त 350 से अधिक मालिक सदस्य हैं। परंतु जीत की नायिका पैनल की जीत की पट खोले जाने की उम्मीद के बीच कल पारादीप डम्पर मालिक संघ चुनाव तेज होगा। सुभाष कुमार नायक (प्रार्थी, डम्पर मालिक संघ, पारादीप) के पक्ष में उद्घोषणा के साथ वार्ता चल रही है।
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Nov 22, 2025 10:36:26
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 22, 2025 10:35:52
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा के पांसल, दरीबा समेत आधा दर्जन गांवों के लोगों ने जिंदल के गेट नंबर 6 पर मोर्चा खोल दिया। इसके साथ ही सुबह से प्रदर्शन करके नारेबाजी करने लगे। लोगों ने जिंदल सॉ लिमिटेड पर कई गंभीर आरोप लगाए है। इनमें चारागाह भूमि को खराब करना, स्थानीय लोगों का रोजगार नहीं देना, स्थानीय संसाधनों का उपयोग नहीं करना, खनन के नियमों का पालन नहीं करना आदि। ग्रामीणों का आरोप है कि हमारी पंचायत से एनओसी ली तब कई सारे वादे किए लेकिन आज भी किसी तरह के वादे को नहीं निभाया। हमारी जमीनें खराब हो रही है। पशुओं के लिए चरने की जगह नहीं है। स्थानीयों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। पूर्व सरपंच छोटूलाल जाट ने कहा कि जिंदल को बोलते है कि अनुबंध के वादे निभाओ तो वे कुछ नहीं करते है। सीएसआर फंड भी हमारे यहां खर्च नहीं किया जाता है। कांग्रेस नेता किशन चौधरी ने बताया कि हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा。
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 22, 2025 10:35:34
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Nov 22, 2025 10:35:25
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 22, 2025 10:35:11
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - बैतूल नगर की प्रमुख सड़कों में शुमार गाड़ाघाट सड़क लंबे समय से बदहाली का शिकार थी। धूल, गड्ढे और कीचड़ से लोग रोज़ाना परेशान होते थे। इस सड़क से रोज़ करीब 25 गांवों के ग्रामीण, स्कूल के छात्र और शहरवासी गुजरते हैं, लेकिन खराब हालत के कारण कई बार हादसे भी सामने आए। वर्षों की इस परेशानी के बाद आज आखिरकार लोगों को राहत मिली है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के प्रयासों से इस सड़क के बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य का भूमि पूजन आज किया गया। कारगिल चौक से टिकारी होते हुए इटारसी रोड तक करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। भूमि पूजन प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। स्थानीय लोगों ने इसे बड़ी राहत बताते हुए कहा कि खराब सड़क की वजह से वर्षों से परेशानी झेलनी पड़ रही थी। अब उन्हें उम्मीद है कि यह सड़क न सिर्फ बनेगी, बल्कि गुणवत्ता भी बेहतर होगी। इसी दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि सड़क की खराब हालत को देखते हुए उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री और मुख्यमंत्री से चर्चा कर बजट बढ़वाया और सड़क की लंबाई में भी विस्तार कराया। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क एक बार में बनेगी, इसलिए गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा। यदि कहीं भी निर्माण कार्य में कमी दिखाई दे तो उसकी तुरंत जानकारी देने की अपील भी की। सालों बाद शुरू हुए इस निर्माण से लोगों ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही उन्हें एक मजबूत और बेहतर सड़क मिलेगी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top