Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar208017

खाद लेने दुकान पर उमड़े किसानों के हुजूम को देख दुकानदार शटर बंद कर निकल गए जिससे किसान दर दर भटकते रहे।

Aug 27, 2025 04:14:35
Kanpur, Uttar Pradesh
बांगरमऊ। खाद किल्लत इस कदर हावी है कि दो विधायकों द्वारा उद्घाटन के अगले दिन खाद लेने दुकान पर उमड़े किसानों के हुजूम को देख दुकानदार शटर बंद कर निकल गए जिससे किसान दर दर भटकते रहे। ज्ञात हो खाद की मुसीबत झेल रहे किसानों को राहत हेतु हरदोई उन्नाव मार्ग पर एक नए स्थान पर खाद की बिक्री शुरू की गई जिससे सोमवार को बांगरमऊ के श्रीकांत कटियार व मल्लावां क्षेत्र से आशीष सिंह आशु दो विधायकों की उपस्थित में दुकान का उद्घाटन कर शुभारंभ कराया गया तथा सोमवार को अनेक किसानों का खाद वितरित भी की गई उधर खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों के लिए यह खबर संजीवनी के रूप में प्रतीत हुई जिससे मंगलवार को सुबह 7 बजे से ही की भीड़ खाद लेने के लिए दुकान पर जमा हो गई
10
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 27, 2025 06:32:44
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी मेडिकल कॉलेज गेट के बगल में विश्वविद्यालय चौकी के सामने खाना बेचने वाले ठेलों पर पानी के कैंपरों के अंदर छिपा कर बेचा जा रहा अवैध शराब आपको बता दें कि यह प्रशासन की मिली भगत से यह काम चल रहा है। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
5
comment0
Report
Aug 27, 2025 06:11:34
Khursipar, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह जलभराव से बाढ़ की स्थिति बन गई है, और नेशनल हाइवे बंद हो गया है। लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के मांदर गांव में बड़े बहार नाले के उफान से 5 ग्रामीण बाढ़ में फंस गए थे, जिन्हें हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। सड़कें बह गईं, कई घर डूब गए, और रेस्क्यू कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने राहत कार्यों का जायजा लिया। जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 07856-252412 जारी किया है।
6
comment0
Report
Aug 27, 2025 05:30:09
Auraiya, Uttar Pradesh:
यूपी के औरैया जनपद के बिधूना तहसील परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक एक बन्दर जोकि बाइक की डिग्गी से नोटो से भरा झोला लेकर पेड़ के ऊपर बैठ गया और पेड़ के ऊपर से ही नोटों की बारिश कर दी , पीड़ित के अनुसार वह 80 हजार रुपए बैग में लेकर तहसील आया हुआ था और उसने रुपए से भरा बैग बाइक की डिग्गी में छोड़ दिया , जिसके बाद बंदरों ने बाइक की डिग्गी से रुपयों से भरा बैग लेकर पेड़ के ऊपर चढ़कर बैग में भरे रुपए हवा में उड़ाने लगा , 80 हजार रुपयों में से पीड़ित को लगभग 52 हजार ही रुपए वापस प्राप्त हुए ।
5
comment0
Report
Aug 27, 2025 05:28:45
Kanpur, Uttar Pradesh:
विगत कई वर्षों से बांगरमऊ नगर के मोहल्ला खत्रियाना में श्री गणेश महोत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेश उत्सव का शुभ आरम्भ हुआ भगवान गणेश के जन्म के रूप में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। भगवान गणेश एक पूजनीय देवता हैं। जिन्हें ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य से जोड़ा गया है। भगवान गणेश को गजानन, धूम्रकेतु, एकदंत, वक्रतुंड और सिद्धि विनायक समेत कई नामों से जाना जाता है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जुगुल गुप्ता, आशय रस्तोगी, राजेश, दिव्यांशु, सुधीर मिश्रा, रमेश जायसवाल, रोशन, सक्षम शुक्ला समेत सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।
1
comment0
Report
Aug 27, 2025 04:26:42
Karikan, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के किशनपुर चौकी के अन्तर्गत अजरौली गांव में रात लगभग 9 बजे केशपाल सिंह, बीरभवन सिंह व राम लखन सिंह निवासी के अपने घर के बाहर बरामदा में बैठे थे तभी श्याम जी पाण्डेय पुत्र कैलाश पाण्डेय उम्र लगभग 43 वर्ष धार दार हथियार लेकर आया और वार कर दिया जिससे केशपाल सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई और बीरभवन सिंह व राम लखन सिंह गम्भीर रूप से घायल घायलों को जिला अस्पताल फतेहपुर किया गया रिफर मौके पर एडिशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी खागा सहित भारी फोर्स मौजूद
13
comment0
Report
Aug 27, 2025 04:22:40
Pilibhit, Uttar Pradesh:
शासन से डिप्टी डायरेक्टर महेंद्र कुमार पीलीभीत पहुंचे उन्होंने बिलसंडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत किशनपुर पहुंचकर मनरेगा में हुए फर्जीवाड़े के आरोप की जांच की। सूत्रों की माने टीम ने कई ग्राम पंचायतों में काम देखा। किशनपुर गांव के रहने वाले रामप्रताप का आरोप है ग्राम प्रधान द्वारा रेवती व रानी तालाब की खुदाई में फर्जीबाड़ा कर मस्टरोल पर फोटो किसी के और हाजिरी किसी की लगाई है। कई चकरोड पर मिट्टी के नाम पर खानापूर्ति कर बड़ी रकम को ठिकाने लगाने की शिकायत की थी जिस पर टीम ने गांव जाकर मामले की जांच की।
12
comment0
Report
Aug 27, 2025 04:12:06
Kanpur, Uttar Pradesh:
गंजमुरादाबाद। स्थानीय ब्लॉक कार्यालय के हितैषी सभागार में विलेज प्रोस्पेरिटी रेजिलियस प्लान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ग्रामीणों के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी निशा सागर विश्वकर्मा के नेतृत्व में आज मंगलवार को आयोजित विलेज प्रोस्पेरिटी रेजिलियस प्लान अंतर्गत एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला में ग्रामीण स्तर पर आर्थिक और सामाजिक विषमताओं को दूर करने, बेरोजगारों को स्वरोज़गार के अवसर निर्मित करने तथा सूक्ष्म एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही विकास कार्यों में समूह सखियों से परामर्श के उपरांत कार्य-योजना के निर्माण सहित ग्रामीण स्तर की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
14
comment0
Report
Aug 27, 2025 04:07:51
Raipur, Chhattisgarh:
राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू), रायपुर ने शराब घोटाले में छठवां अभियोग पत्र दायर किया। जांच में पता चला कि आबकारी विभाग में सक्रिय सिंडीकेट, जिसमें अनिल टुटेजा, अरुणपति त्रिपाठी, अनवर ढेबर आदि शामिल थे, ने विदेशी शराब की सप्लाई पर कमीशनखोरी की। नई आबकारी नीति 2020-21 के तहत तीन निजी कंपनियों को एफएल-10ए लाइसेंस देकर राजकोष को 248 करोड़ का नुकसान हुआ। ओम साई बेवरेज और नेक्सजेन पावर इंजिटेक से जुड़े विजय भाटिया, संजय मिश्रा, मनीष मिश्रा, अभिषेक सिंह गिरफ्तार। अन्य के खिलाफ अलग अभियो
13
comment0
Report
Aug 27, 2025 04:06:14
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
अनूपशहर। डीपीबीएस महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा हड़तालिका तीज के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्राचार्य प्रो. गिरीश कुमार सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। आयोजन के समन्वयक विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा संयोजिका डॉ. सुनीता गौड़ रहीं। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के अनेक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल में रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. चंद्रावती, डॉ. जागृति सिंह एवं डॉ. राधा उपाध्याय शामिल रहीं
14
comment0
Report
Aug 27, 2025 03:43:43
Kadipur, Uttar Pradesh:
आज राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स एक व दो को लेकर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव एवं मीडिया कर्मी का विकासखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन विकासखंड कादीपुर के सभागार में सहायक विकास अधिकारी पंचायत अशोक कुमारी के संयोजन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का कार्यशाला में कादीपुर खंड विकास अधिकारी रविंद्र मिश्रा, डीपीएम प्रदीप कुमार,ए डीपीएम अरुण देव मिश्रा, कार्यशाला के प्रशिक्षक अजय कुमार उपस्थित रहे।
15
comment0
Report
Aug 27, 2025 03:34:38
Kadipur, Uttar Pradesh:
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के सूरापुर बाजार में योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का बरही महोत्सव साकुशल सम्पन्न कराने को लेकर कादीपुर विधायक राजेश गौतम उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम ने आयोजकों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर स्थलीय निरीक्षण किया।इस मौके पर करौंदी कला ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र, रीतेश दूबे,ब्यापार मण्डल अध्यक्ष वीके अग्रहरि, राकेश मौर्य, अमरनाथ अग्रहरि, अमृतलाल अग्रहरि सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Aug 27, 2025 03:33:22
Pimpri-Chinchwad, Maharashtra:
सर्व मांगल्य मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यंबके गौरी, नारायणी नमोस्तुते गणेश चतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा!!
5
comment0
Report
Aug 27, 2025 02:48:29
Karoha, Uttar Pradesh:
लगभग कई दिनों से जंगली जानवर सोतिया गांव के आस पास आने की चर्चा से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल चल रहा है इसी बीच एक और मामला प्रकाश मे आया है कि बीती रात मे ग्राम पंचायत सीतारामपुर ग्रांट के जहदा मंदिर के पास बंधे गाय के झुंड पर किसी जंगली जानवर ने हमला कर दिया जिसमे लक्ष्मन यादव जहदा निवासी के बछिया के पीछे भाग पर चीर का निशान का लगने से घायल बछिया सहित कई गाय बगल मे सटे गांव मे भाग कर आ गयी तब ग्रामीणों ने जाकर देखा तो तेन्दुवा के पद चिन्ह जैसा दिखाई देने से ग्रामीणों ने शंका जाहिर किया है कि बछिया के ऊपर हमला तेन्दुवा ने ही किया होगा।फिलहाल ग्रामीणों द्वारा घायल बछिया का इलाज जारी है ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन कर्मियों को दिया तो मौके पर रेंजर सादुल्लाह नगर रेंज रविंद्र तिवारी ने टीम सहित
14
comment0
Report
Aug 27, 2025 02:31:36
Bijapur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। चेरपाल नदी में आई बाढ़ के कारण 100 से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। बाढ़ के बीच रपटा पार करने के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति तेज बहाव में बह गया। नदी के आसपास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने से खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किए हैं, जिसमें SDRF की टीमें लगी हुई हैं। प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के प्रयास जारी हैं।
14
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top