Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar208027

कानपुर: छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने की सुसाइड की कोशिश, VIDEO जारी कर लगाए गंभीर आरोप

Sept 14, 2025 07:52:18
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में एक युवती ने मोहल्ले के युवकों की छेड़छाड़ और उत्पीड़न से परेशान होकर शनिवार देर रात ऑलआउट पी लिया। गंभीर हालत में उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुसाइड से पहले युवती ने VIDEO जारी कर सचिन निगम, धर्मेंद्र भट्ट, राजू सिंह और ओम साहू समेत कई लोगों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। युवती ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई और उल्टा उसे ही गलत ठहराया गया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
3
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 14, 2025 09:48:01
0
comment0
Report
Sept 14, 2025 09:47:56
Anjad, Madhya Pradesh:बड़वानी जिले के पालसूद थाने के अंदर एक नाबालिक लड़की अपने पिता के साथ पुलिस थाने पर पहुंची और पूरा घटनाक्रम बताया इसके अंदर आरोपी की बहन भी लड़की को फोन लगाकर आरोपी से प्यार करने की बात करती थी साथ ही आरोपी भी अपने साथियों के साथ लड़की का पीछा करता था और लड़की को उठाकर ले जाने की धमकी दे रहा था इसको लेकर के नाबालिक लड़की के पिता और लड़की ने थाने पर पहुंच कर अपनी बात बताई थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर तत्काल पुलिस रिपोर्ट दर्ज की वही आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 237/25 विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर अपराध पंजीकृत किया गया है इसको लेकर हिंदू संगठन ने भी प्रदर्शन किया और आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जिसको लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की मामले में 4 को किया गिरफ्तार
2
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Sept 14, 2025 09:47:51
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। एंकर - रुड़की इलाके के धनौरी क्षेत्र के एक निजी कॉलेज परिसर में गुलदार की दस्तक से हड़कंप मच गया। रात के समय गुलदार कॉलेज की दीवार फांदकर परिसर में घुस आया जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं। वही कॉलेज परिसर में गुलदार के दिखाई देने से दहशत का माहौल है। वहीं आसपास के ग्रामीण भी भयभीत हैं। कॉलेज प्रबंधक अश्विनी सैनी ने बताया कि रात के समय गुलदार कॉलेज परिसर में दिखाई दिया है। उसकी हरकतें सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रही हैं। छात्रों की सुरक्षा के लिए वन विभाग को तुरंत कदम उठाने चाहिए। वही गुलदार की धमक के चलते फिलहाल कॉलेज प्रशासन और छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक कॉलेज में गुलदार दिखाई देने की सूचना आई हैं गुलदार को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे है।
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Sept 14, 2025 09:47:25
Gauri Kala, Uttarakhand:स्लग- कुट्टू के आटे को लेकर छापेमारी रिपोर्ट- विजय आहूजा स्थान- ऊधमसिंहनगर एंकर- त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने कुट्टू के आटे की जांच के लिए छापेमारी अभियान चलाया। जहा रुद्रपुर के मार्केट एवं मॉल में कुट्टू के आटे के सैंपल लिए गए हैं और उसको रुद्रपुर लैब में भेज दिया गया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. प्रकाश फुलारा के नेतृत्व में शहर के कई स्थानों पर आटे के सैंपल लिए गए। डॉ. फुलारा ने बताया कि पिछले वर्ष हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से कई लोग की मौत भी हो गई थी और कई लोग बीमार हो गए थे। ऐसे में इस बार पहले ही सतर्कता बरतते हुए सैंपलिंग की जा रही है, ताकि मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई हो सके और लोगों की सेहत सुरक्षित रहे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि त्योहारी सीजन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बाइट- डॉ. प्रकाश फुलारा, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 14, 2025 09:47:14
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर ... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-VIRATNAGAR... रिपोर्टर-AMIT YADAV इनफार्मेर- Vivek Sharma Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829 लोकेशन......VIRATNAGAR.... इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़).....विराटनगर क्षेत्र के तालवा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में कृषि का कार्य करते समय गांव की एक महिला कविता पत्नी मुकेश गुर्जर करंट की चपेट में आने से मौत का शिकार हो गई। हादसे के समय परिजन अचेत अवस्था में महिला को मैड सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतका कविता के परिवार में 20 दिन का मासूम बच्चे सहित कुल तीन बच्चे हैं। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। महिला का पति मुकेश गुर्जर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। अब बच्चों के सिर से मां का साया उठ जाने से परिजनों की हालत बेहद दयनीय हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में इस दर्दनाक हादसे से शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने भी परिवार को ढांढस बंधाया और प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद की मांग की है। बाईट:--कश्मीर सिंह ASI थाना विराटनगर..
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Sept 14, 2025 09:46:53
Gaya, Bihar:Story:- जिउतिया पर्व पर मनाया गया केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का जन्मदिन, केंद्रीय मंत्री ने केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन। Description:- ज्ञान की नगरी बोधगया स्थित अपने आवास पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का जन्मदिन मनाया गया।इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। वहीं उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित हुए और सभी लोगो ने उनके जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं व बधाइयां दी। वंही इस मौके पर हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोमित कुमार और नंदलाल माँझी ने कहा कि जितिया पर्व के दिन हीं केंद्रीय मंत्री का जन्म हुआ था इसलिए इनका नाम जीतनराम रखा गया था। दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि इस आज केंद्रीय मंत्री जीतनराम माँझी 81 वर्ष के उम्र में भी वह 18 घंटों तक कार्य करते है यह कार्यकर्ता के लिए और समाज के लियर प्रेरणास्रोत है। बाइट:- रोमित कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता हम पार्टी बाइट:-नंदलाल माँझी, राष्ट्रीय प्रवक्ता हम पार्टी
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 14, 2025 09:46:31
Jaipur, Rajasthan:\\Bमरुभूमि पानी-पानी:पहली बार बांधों में पानी का स्टोरेज 90% तक पहुंचा,दो साल मूसलाधार बारिश से बना इतिहास\\B\\B\\B \\Bआशीष चौहान [exclusive]\\B \\Bजयपुर-\\Bपहली बार मरुधरा के बांधों में पानी का आंकडा 90% तक पहुंचा है.राजस्थान के बांधों ने अबके मानसून इतिहास बनाया है.WRD के आंकड़ों में सबसे ज्यादा पानी इसी साल दर्ज हुआ है.आखिरकार मरुभूमि में मूसलाधार बारिश के बाद कैसे बदला बांधों का इतिहास..देखे इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में! \\B\\B \\Bओपनिंग पीटीसी- \\B\\Bमरुधरा पानी पानी-\\B मरुधरा में मूसलाधार बारिश ने बांधों का इतिहास बदल दिया.राजस्थान में पहली बार ऐसा हुआ है जब बांधों में पानी 90% तक पहुंच गया है.इससे पहले आखिर साल 87 प्रतिशत पानी की मात्रा दर्ज की गई थी.जल संसाधन विभाग के 36 साल के आंकड़ों के मुताबिक बांधों में पानी की मात्रा इतिहास में इसी साल सबसे ज्यादा दर्ज की गई है.सबसे कम पानी 2009 में महज 39 प्रतिशत ही था.बांधों की क्षमता के मुताबिक अबकी बार सबसे ज्यादा ज्यादा पानी की आवक दर्ज की गई है.वहीं राजस्थान के मेजर 23 बांधों में अब तक 94% पानी का स्टोरेज हुआ है.1990 से 2025 तक बांधों में सबसे ज्यादा पानी का आंकड़ा इसी साल दर्ज हुआ है. \\Bटॉप 5 साल,जब बांधों में सबसे ज्यादा पानी-\\B \\Bसाल .........पानी का %\\B 2025......... 90% 2024.........87.16% 1994........ 85.76% 2019........ 84.95% 2016........ 84.35% \\Bवो 5 साल,जब बांधों में सबसे कम पानी-\\B \\B\\B \\Bसाल ........ पानी का %\\B 2002........ 30.87% 2009........ 39.42% 2000........ 47.26% 1999........ 49.01% 2010........ 51.36% \\B7 बार आंकड़ा 80 प्रतिशत के पार-\\B राजस्थान में 693 बांध है,जो सिर्फ 10 प्रतिशत ही खाली है.सबसे ज्यादा बांसवाड़ा,कोटा संभाग में 97% पानी,जयपुर के बांधों में 84%,जोधपुर में 81%,उदयपुर में 79%,भरतपुर संभाग में सबसे कम 59% ही पानी की मात्रा दर्ज की गई है.प्रदेश में पिछले 7 सालों में बांधों में पानी का आंकड़ा 70 के नीचे नहीं पहुंचा है.वहीं अब तक 7 बार ही ऐसा हुआ है जब बांधों में पानी का स्टोरेज 80 प्रतिशत के पार पहुंचा हो. \\Bक्लोजिंग पीटीसी-आशीष चौहान,जी मीडिया,जयपुर\\B इस खबर की फीड ओएफसी से \\BJPR_WRD_STATUS_R\\B स्लग से भेजी गई है.कुछ बांधों के शाट्स 2 सी में अटैच है. --
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 14, 2025 09:46:21
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल कर्मा गांव में हादसा: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार ट्रक, चालक की मौत, सह चालक घायल #सुबह चार बजे हुआ हादसा आधा घंटा तक ट्रक में फंसा रहा चालक थाना और ग्रामिणों के सहयोग से निकाला गया बाहर। कैमूर जिले के कर्मा गांव के पास रविवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से आ रही एक अन्य ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। *मृत चालक की पहचान* जानकारी के अनुसार मृत चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के नदुला थाना क्षेत्र के अरुनघट्टा सब्जलपुर गांव निवासी अजाजीवन मंडल के रूप में हुई है। वहीं घायल सह चालक का नाम सुजान मंडल बताया जा रहा है, जो उसी जिले का निवासी है। *हरी मिर्च लोड कर लौट रहे थे बंगाल* सह चालक सुजान मंडल ने बताया कि वे लोग उत्तर प्रदेश के मधुपुर से हरी मिर्च लेकर ट्रक से पश्चिम बंगाल जा रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब चार बजे कर्मा गांव के पास खड़े ट्रक से उनका वाहन टकरा गया। *इलाज के दौरान चालक की मौत* हादसे के बाद दोनों को पहले कुदरा पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक डॉ. सितेश राज ने चालक अजाजीवन मंडल को मृत घोषित कर दिया। सह चालक का इलाज अस्पताल में जारी है। *पुलिस कर रही जांच* स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और परिजनों को सूचना दी जा चुकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Sept 14, 2025 09:46:08
Lakhisarai, Bihar:DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-DY CM DATE:-14.09.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा एक दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र लखीसराय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बड़हिया में 30 बेड वाले नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने में जुटी हुई है।उन्होंने बताया कि लखीसराय में कई जगहों पर स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है ताकि आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है और ग्रामीण इलाकों तक बेहतर चिकित्सा सुविधा पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बड़हिया में बने इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन बहुत जल्द किया जाएगा। लंबे समय से बड़हिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जरूरत महसूस की जा रही स्वास्थ्य सुविधा की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी और मरीजों को इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। बाइट- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 14, 2025 09:45:55
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Sept 14, 2025 09:45:49
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice बिग ब्रेकिंग भिवाड़ी एक्सक्लूसिव भिवाड़ी में एक बार फिर बॉर्डर विवाद, बाईपास के अवैध रैम्प के बाद एक रैम्प की तैयारी, हरियाणा ने नगीना गार्डन के पास मिट्टी के टीले बनाकर किया जाम, हरियाणा का प्रशासन और लोग मौके पर मौजूद, राजस्थान के अधिकारियों को भनक तक नहीं, कई सालों से चल रहे पानी निकासी के विवाद ने एक बार फिर पकड़ा तुल, मिट्टी के टीले बनने की वजह से राजस्थान हरियाणा का आवागमन हुआ बाधित, मौके पर राजस्थान का कोई भी अधिकारी नहीं है मौजूद, 2 साल से वाटर ड्रेनेज को लेकर आमने सामने हो चुके है अधिकारी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top