Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar226020

IIT Kanpur's SIIC signs MoU with Canara Bank

Aug 10, 2024 08:11:32
Kanpur, Uttar Pradesh

The Startup Incubation and Innovation Centre (SIIC) at IIT Kanpur has signed a MoU with Canara Bank to provide comprehensive support to entrepreneurs, including funding, promotion, and knowledge sharing. The MoU was signed by Prof. Ankush Sharma, SIIC's Professor-in-charge, and Sri Sanjay Kumar, Deputy General Manager, Canara Bank, in the presence of key SIIC officials.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
NJNaynee Jain
Nov 25, 2025 16:01:50
0
comment0
Report
NJNaynee Jain
Nov 25, 2025 16:01:04
Noida, Uttar Pradesh:वसई गैस लीक से अफरा-तफरी, 10 से 12 लोग प्रभावित, अस्पताल में इलाज चल रहा है दीवानमान इलाके की घटना स्लग- वसई गैस लीक से अफरा-तफरी ज़हरीली गैस से 10 से 15 लोग प्रभावित, अस्पताल में इलाज चल रहा है वसई वेस्ट के दीवानमान इलाके की घटना ANC: वसई वेस्ट के दीवानमान इलाके में क्लोरीन गैस लीक होने से अफरा-तफरी मच गई। गैस लीक से 10 से 12 लोग प्रभावित हुए और उन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। क्लोरीन लीक होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जी मिचलाने लगा और आंखों में भी जलन होने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ऑक्सीजन मास्क पहनकर एक्सीडेंट वाले क्लोरीन सिलेंडर को घटनास्थल से दूर एक नाले में ले जाकर डीएक्टिवेट कर दिया... फिलहाल स्थिति काबू में है।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Nov 25, 2025 16:00:40
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है जहां गन्ना पेराई सत्र शुरू होते ही बेतिया डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सभी चीनी मिलों को सख्त चेतावनी दिए है गन्ना किसानों के हित के प्रति जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है मनमानी करने वाले चीनी मिल प्रबंधकों की खैर नहीं है पश्चिम चंपारण में पांच चीनी मिलों को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सख्त निर्देश दिया है डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सभी चीनी मिलों को यह सख्त चेतावनी दिया है की गन्ना तौल में एक किलो भी कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो चीनी मिल पर प्राथमिक की दर्ज की जाएगी चीनी मिल आरक्षित क्षेत्र के बाहर यूपी से गन्ना क्रय नहीं कर सकते इसके लिए सख्त निगरानी रखी जाएगी गन्ना क्रय में बिचौलियों की हस्तक्षेप पर पूरी तरह से नजर रखी जाएगी पेराई सत्र 2025--- 26 को ले डीएम धर्मेंद्र कुमार ने समीक्षा की है बता दे पश्चिम चंपारण में पांच चीनी मिल है बगहा चीनी मिल रामनगर चीनी मिल नरकटियागंज चीनी मिल लौरिया चीनी मिल और मझौलिया चीनी मिल है पेराई सत्र शुरू होने पर डीएम ने सभी ईख पदाधिकारी चीनी मिल प्रबंधक किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सख्त दिशा निर्देश जारी किए है बगहा चीनी मिल नरकटियागंज चीनी मिल और रामनगर चीनी मिल को विशेषकर सख्त दिशा निर्देश दिया गया है बता दे की बगहा चीनी मिल पर यूपी से गन्ना खरीदने हर साल आरोप लगते है जिससे आरक्षित किसानों को समय से पर्ची नही मिल पाता है किसानों का प्रतिनिधि मंडल डीएम धर्मेंद्र कुमार से मुलाकात कर चीनी मिलों के प्रबंधकों पर आरोप लगाया है जिसके बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सख्त दिशा निर्देश जारी किए है बगहा एसडीएम और नरकटियागंज एसडीएम को चीनी मिलों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है यूपी बार्डर पर अधिकारियों की टीम मौजूद रहेगी यूपी से हर हाल में गन्ना क्रय चीनी मिल नही कर सकते है गन्ने की पोचिंग किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं किया जाएगा चीनी मिल में घटतौली बर्दाश्त नही किया जाएगा इसके लिए सभी क्रय केंद्रों का निगरानी किया जाएगा चीनी मिल के अंदर के काटा से लेकर क्रय केंद्र के कांटा की जांच समय समय पर की जायेगी बिचौलिए पर प्रशासन की नजर बनी रहेगी किसानों के प्रति जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है किसानों को समय से भुगतान हो गन्ने में घटतौली ना हो समय से पर्ची का वितरण हो इसके लेकर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने दिशा निर्देश जारी किए है किसानों से डीएम ने अपील किया है की मिश्रित प्रभेद का गन्ना आपूर्ति न करे इससे गुणवक्ता प्रभावित होती है डीएम धर्मेंद्र कुमार के एक्शन के बाद जिला में किसानों में खुशी की लहर है अबकी बार किसानों को घटतौली पर्ची और भुगतान की समस्या से निजात मिलेगी क्योंकि जिला प्रशासन अबकी बार किसानों के साथ खड़ी दिख रही है।
0
comment0
Report
Nov 25, 2025 15:51:58
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शाहजहांपुर हाईवे के जटपुरा मोड पर दो तेज रफ्तार बाइक आपस में भिड़ गई जिससे एक बाइक पर सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हरदोई रेफर किया गया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कामेपुर निवासी देवेश कुमार पुत्र नत्थू लाल अपने भाई रघुवीर के साथ मंगलवार की रात 8:00 बजे बाइक से शाहजहांपुर जा रहा था। जटपुरा मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई जिससे दोनों भाई घायल हो गए। दूसरे बाइट सवार को मामूली चोटे आई । दोनों भाइयों को घायल अवस्था में सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हरदोई रेफर कर दिया गया।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Nov 25, 2025 15:47:43
49
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 25, 2025 15:47:25
Patna, Bihar:रामभद्राचार्य ने एससी एसटी एक्ट खत्म करने को कहा है इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि वें संत महात्मा है उनके बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. वह संत है और संत की वाणी उन्होंने किस सेंस में कहा है उसको मैंने सुना नहीं है और संत की वाणी पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास को खाली करने का निर्देश दिया गया है इस पर अश्विनी चौबे ने कहा कि वह सरकार की बात है सरकार के लोग जाने उनको खाली करना है या नहीं करना है जो भी नियम संगत होगा उसी के अनुसार काम होगा. अयोध्या में ध्वजारोहण हुआ है इस पर अश्विनी चौबे में कहा कि आज भगवान राम का जो भव्य मंदिर अयोध्या में 500 वर्षों के बाद बना है वह आज कहा जाए की ध्वजारोहण के बाद संपूर्ण विधि पूरी हो गई. मंदिर निर्माण से लेकर के अब तक की प्रक्रिया और जिस ध्वज में ओम है वो कार्यक्रम पूरा हो गया. 6 दिसंबर को बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने की नींव रखी जाएगी टीएमसी के विधायक ने इसकी घोषणा की है इस पर अश्विनी चौबे ने कहा कि इस देश के अंदर अब कोई भी भविष्य में कोई भी ऐसे बाबरी और बाबर के नाम पर किसी भी प्रकार का मंदिर नहीं बनेगा मस्जिद नहीं बनेगा जो भी होगा वह विध्वंसकारी लोग इस प्रकार के समाज में एक कल्पित वातावरण फैलाना चाहते हैं और जो टीएमसी के विधायक है जिसने इस बात को कहा है यह पूरी तरीके से दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा कोई भी बाबर के नाम पर जो था दोस्त हो गया है अब कोई भी नया चीज इस देश के अंदर नहीं होगा हिंदू समाज सनातन समाज कभी भी इसको स्वीकार नहीं कर सकता है. ममता बनर्जी ने बीजेपी को धमकी दिया कहा कि अगर बंगाल में चुनौती दी तो बीजेपी के नींव हिला देंगे इस पर अश्वनी चौबे ने कहा कि यह बातें बिहार में ही बोलते थे और कह दीजिए ममता दीदी को कि मैं बक्सर का फांसी का जो रास्सा है जिसे बिहार को टांगने काम किया था वही रास्सा लेकर के बंगाल पहुंच रहा हूं और बंगाल में पूरी तरीके से उनका जो कुशाशन है उनका जंगल राज बंगाल में फैलाए हुए हैं उस जंगल राज को हम बीजेपी के लोग और बंगाल की जनता निश्चित रूप से उनके कुशासन का समाप्ति होगा और उनको बंगाल की जनता फांसी के रास्ते में बंद करके सदा सदा के लिए लटका देगी
61
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Nov 25, 2025 15:45:39
Delhi, Delhi:दिल्ली जेएनयू में नक्सलवाद के विरोध में प्रदर्शन और पुतला दहन दिल्ली JNU मे ABVP छात्रों ने हिडमा के खिलाफ नारे लगाये लोकेशन.... JNU एंकर...दिल्ली जेएनयू परिसर में नक्सलवाद और माओवादी हिंसा के समर्थन में हाल ही में उठी गतिविधियों के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया। बड़ी संख्या में छात्रों ने इसमें भाग लेकर ‘हिडमा अमर रहे’ जैसे नारों और माओवादी विचारों के महिमामंडन का विरोध किया ABVP छात्रों ने बीते दिनों दिल्ली में प्रदूषण विरोधी प्रदर्शन के दौरान कुछ तत्वों द्वारा माओवादी हिडमा के समर्थन में नारे लगाए गए और उसके पक्ष में पर्चे बांटे गए। विद्यार्थियों ने इसे भारतीय सुरक्षा बलों के साहस और बलिदान का अपमान बताया और कहा कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है। किसी भी सामाजिक मुद्दे या आंदोलन को हिंसक विचारधारा फैलाने का मंच नहीं बनाया जाना चाहिए ABVP जेएनयू ने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि जेएनयू राष्ट्रहित, लोकतांत्रिक मूल्यों और शैक्षणिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और विश्वविद्यालय परिसर में या बाहर, कहीं भी आतंकवादी विचारधाराओं और नक्सली हिंसा का समर्थन स्वीकार नहीं किया जाएगा राष्ट्र के खिलाफ जो भारत के अलग अलग कोने मे संस्थाएं चल रही है उनकी जांच कर बंद करें ये मांग भारत सरकार ABVP JNU कर रहा है
107
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 25, 2025 15:37:11
Noida, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग देहरादून उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर उपनल कर्मियों के लिए धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला उपनल कर्मियों के लिए समान कार्य समान वेतन के आदेश हुए जारी उपनल के अंतर्गत विभिन्न विभागों में 12 वर्ष या उससे अधिक की निरंतर सेवाएं पूरी करने वाले कार्मिकों को मिलेगा लाभ चरणबद्ध तरीके से निरंतर सेवाएं पूर्ण करने वाले अन्य उपनल कार्मिकों को भी वेतनमान का न्यूनतम और महंगाई भत्ता समान कार्य समान वेतन के सिद्धांत पर यथाशीघ्र प्रदान किया जाएगा उपनल कार्मिक जिस विभाग में तैनात हैं उन्हें संबंधित विभाग के माध्यम से वेतनमान का न्यूनतम एवं महंगाई भत्ता समान कार्य समान वेतन के सिद्धांत पर दिए जाने पर सैद्धांतिक सहमतिबनी सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र चौधरी ने आदेश कियाजनिर्वाचन
54
comment0
Report
NJNaynee Jain
Nov 25, 2025 15:36:07
73
comment0
Report
Advertisement
Back to top