Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar226020

IIT Kanpur's SIIC signs MoU with Canara Bank

Aug 10, 2024 08:11:32
Kanpur, Uttar Pradesh

The Startup Incubation and Innovation Centre (SIIC) at IIT Kanpur has signed a MoU with Canara Bank to provide comprehensive support to entrepreneurs, including funding, promotion, and knowledge sharing. The MoU was signed by Prof. Ankush Sharma, SIIC's Professor-in-charge, and Sri Sanjay Kumar, Deputy General Manager, Canara Bank, in the presence of key SIIC officials.

4
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ATAnuj Tomar
Nov 18, 2025 16:32:12
Noida, Uttar Pradesh:आज दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ‘ग्रीन एक्शन प्लान’ की समीक्षा बैठक की। असौला सहित विभिन्न क्षेत्रों में वेस्ट लैंड की पहचान, हरियाली बढ़ाने के कदम, और invasive species को हटाने की प्रगति पर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। साथ ही, अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में पेड़ लगाने के टारगेट को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती Gupta Rekha के नेतृत्व में दिल्ली की हरियाली बढ़ाना, प्रदूषण में कमी लाना और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण तैयार करना, दिल्ली सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 18, 2025 16:30:25
Jaipur, Rajasthan:एंकर:जयपुर शहर के 298वें जन्मदिन पर स्टेच्यू सर्किल सचमुच “रोशनी के ताजमहल” में बदल गया। जैसे ही आसमान ढला, लाइटिंग की सुनहरे किरणें सवाई जयसिंह द्वितीय की प्रतिमा पर ऐसी चमकीं मानो पूरा शहर अपनी हैरिटेज को सलामी दे रहा हो। लेकिन सबसे ज्यादा वाहवाही जिसे पल ने लूटी वो था आतिशबाजी का जादू। कुछ ही सेकंड में आसमान रंग-बिरंगे फूलों, झरनों और चमकीली लपटों से भर गया। आतिशबाजी की हर आवाज़ के साथ भीड़ की खुशी दोगुनी होती गई। जगह-जगह लाइटिंग की सजावट ने पूरे सर्कल को “चमकते मुकुट” जैसा बना दिया। VO-1-जयपुर के 298 स्थापना दिवस पर पिंकसिटी सिर्फ रोशनी से नहीं, लोक संस्कृति की धड़कन से धड़कता नजर आया। स्टेच्यू सर्किल पर आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम ने ऐसा माहौल रचा कि लगा शहर अपनी ही धुन पर नाच रहा हो। जहां एक ओर कलाकारों के कदम “पधारो म्हारे देश” की ताल पर लयबद्ध थे, वहीं दूसरी ओर भीड़ की तालियां इस बात का ऐलान कर रही थीं कि जयपुर की सांस्कृतिक आत्मा आज भी उतनी ही जीवंत है जितनी 298 साल पहले थी। शाम ढलते ही स्टेच्यू सर्किल रंग-बिरंगी लाइटों में नहाकर ऐसा चमका मानो किसी पर्व का मुकुट पहन लिया हो। ऊपर आसमान से आतिशबाजी की बारिश हुई और नीचे लोकनृत्यों का जादू—दोनों ने मिलकर शहर को एक विशाल ओपन-एयर मंच में बदल दिया। घूमर, कालबेलिया और भवई की धुनों के साथ रोशनी और आतिशबाजी का यह संगम लोगों के लिए यादगार फोटो-फ्रेम बन गया। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि 2027 में जयपुर के 300 साल पूरे होने पर एक साल तक प्रतिदिन उत्सव होंगे। तैयारी शुरू कर दी है। VO-2- जयपुर नगर निगम की ओर से जयपुर स्थापना दिवस के कल्चर फेस्ट में चरी की लौ, घूमर की धीमी लहर, कालबेलिया का तेज़ तूफ़ान और भवई का रोमांच…चारों प्रस्तुतियों ने भीड़ को बांधे रखा। खासतौर पर कालबेलिया की बिजली-सी प्रस्तुति के दौरान मोबाइल कैमरों की लगातार फ्लैश लाइटों ने फेस्ट को एक मिनी-कॉन्सर्ट जैसा बना दिया। कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जयपुर सिर्फ शहर नहीं, एक विरासत है। इसे संवारना हमारी पीढ़ियों की जिम्मेदारी है। वहीं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शहरवासियों को एक खास संदेश दिया। जो लोग जयपुर की सुंदरता और स्वरूप को बिगाड़ें, उन्हें मिलकर रोकें शहर हमारा है। बहरहाल, राजस्थानी सुरों ने स्टेच्यू सर्किल को एक ‘साउंड स्टूडियो’ में बदल दिया। कमायचा, सरंगी और ढोलक की तानें जैसे कह रही हों “जयपुर, तू आज भी उतना ही खूबसूरत है। जितना 298 साल पहले था। शहर का कोई कोना खाली नहीं था। बच्चे रंगों में, युवा गीतों में और बुजुर्ग यादों में डूबे दिखाई दिए। जयपुर सिर्फ 298 साल का नहीं हुआ…आज की शाम, जयपुर फिर से जवान हो गया। एक ऐसी रात, जब गुलाबी शहर सचमुच गुलाबी रोशनी से जगमगाया। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 18, 2025 16:18:40
Muzaffarpur, Bihar:मुज़फ्फरपुर में बाइक से अपने भाई के साथ घर लौट रही निजी स्कूल की शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना मुशहरी थाना क्षेत्र के तरौरा बांध के पास की है, जहां भाई के साथ बाइक से लौट रही युवती को एक बाइक सवार बदमाश ने सुनसान जगह देखकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका तरौरा निवासी कैलाश चौधरी की 20 वर्षीय बेटी कोमल कुमारी है, जो मुशहरी में निजी संस्थान में पढ़ाती थी। घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार की शाम कोमल अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रही थी; तरौरा और गंगापुर के बीच गंडक नहर पुल के पास पीछे से आ रहे बदमाश ने शिक्षिका को पीठ में गोली मार दी। गोली चलने के बाद बदमाश रुका, उसकी मौत की पुष्टि हो जाने के बाद मौके से फरार हो गया। मृतका के भाई ने बताया कि वह बहन को ब्लॉक से लेकर बाइक पर घर लौट रहा था, तभी यह घटना घटी; गोली मारने वाले को वह पहचान नहीं Sका। पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि एक युवती को गोली मारी गई है; तफ्तीश जारी है। मौके पर मुजफ्फरपुर पूर्वी के DSP मनोज कुमार सिंह पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुटे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है。
86
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 18, 2025 16:18:17
Jaipur, Rajasthan:कोटपूतली में करीब एक ही समय में तीन अलग-अलग सड़क हादसे हुए। इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी पीड़ित बाइक सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय बीडीएम अस्पताल ले जाया गया। देवेश निवासी उत्तर प्रदेश और राजू निवासी शुक्लाबास को मृत घोषित किया गया। करण और कृष्ण, दोनों यूपी निवासी, गंभीर रूप से घायल हैं; इनमें से दो को जयपुर रेफर किया गया। दो हादसे सीधे बीडीएम अस्पताल के सामने हुए, जबकि तीसरा हादसा नारेहेड़ा–पाटन मार्ग पर हुआ। घटनाओं के बाद जयपुर–दिल्ली हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे 경찰 ने काफी प्रयास से खुलवाया। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।
66
comment0
Report
Advertisement
Back to top