Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar226020

IIT Kanpur's SIIC signs MoU with Canara Bank

Aug 10, 2024 08:11:32
Kanpur, Uttar Pradesh

The Startup Incubation and Innovation Centre (SIIC) at IIT Kanpur has signed a MoU with Canara Bank to provide comprehensive support to entrepreneurs, including funding, promotion, and knowledge sharing. The MoU was signed by Prof. Ankush Sharma, SIIC's Professor-in-charge, and Sri Sanjay Kumar, Deputy General Manager, Canara Bank, in the presence of key SIIC officials.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
HSHEMANT SANCHETI
Jan 30, 2026 01:53:27
Narayanpur, Chhattisgarh:प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 30 और 31 जनवरी को नारायणपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जिलेवासियों को विकास की बड़ी सौगात देंगे और सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. यह पहला अवसर होगा जब मुख्यमंत्री नारायणपुर में रात्रि विश्राम करेंगे. मुख्यमंत्री साय 30 जनवरी को दोपहर 1 बजे बीएसएफ कैंप तेलसी में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. इसके बाद वे पद्मश्री सम्मानित पंडीराम मंडावी द्वारा निर्मित पारंपरिक घोटुल (गढ़बेगाल) का निरीक्षण करेंगे; इस दौरान पद्मश्री सम्मानित वैध हेमचंद मांझी और वरिष्ठ आदिवासियों से संवाद करने के बाद उनके साथ भोजन करेंगे. घोटुल भ्रमण के पश्चात मुख्यमंत्री बस सेवा में बैठकर अबूझमाड़ क्षेत्र के कुरुशनार जाएंगे, जहां वे उचित मूल्य दुकान, बालक आश्रम एवं प्राथमिक शाला का निरीक्षण करेंगे साथ ही बच्चों से मुलाकात करेंगे, इसके पश्चात हाईस्कूल मैदान में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री इस दौरान जिले में 347 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से 358 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे, जिससे जिले के बुनियादी ढांचे और जनसेवाओं को नई मजबूती मिलेगी. कार्यक्रम के बाद जेलबाड़ी स्थित आईटीबीपी कैंम्प पहुंचकर जवानों से संवाद करेंगे तथा उनके साथ भोजन भी करेंगे. रात्रि में विश्राम गृह में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद वहीं विश्राम करेंगे. अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का शुभारंभ 31 जनवरी की सुबह 6 बजे, मुख्यमंत्री अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में शामिल होंगे. वे जुम्बा डांस कार्यक्रम में भाग लेकर मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस ऐतिहासिक मैराथन में 10 हजार से अधिक प्रतिभागी दौड़ में हिस्सा लेंगे. मैराथन के पश्चात मुख्यमंत्री शांत सरोवर बिंजली में बोटिंग का शुभारंभ करेंगे और फिर रामकृष्ण मिशन आश्रम के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे राजधानी रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह दौरा नारायणपुर जिले के विकास, शांति और सांस्कृतिक पहचान को नई दिशा देने वाला साबित होगा.
0
comment0
Report
Jan 30, 2026 01:53:24
Hakaripur, Uttar Pradesh:•••••••••••••••••••••••••••• *मऊ (रानीपुर)* रानीपुर ब्लाक का ग्राम पंचायत ताहिरपुर सरकार की योजनाओं को आइना दिखाने में महारथ हासिल कर चुका है। मऊ जिले का रानीपुर ब्लाक सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने से पहले ही धराशाई कर सरकार की मंशा को तार तार कर वाहवाही लूटने के साथ ही सरकारी धन के बंदर-बांट करने में जगजाहिर है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक गांव को स्वच्छ रखने के क्रम में सभी ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र (RRC) व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। कूड़ा उठाने के लिए सरकार ने ई रिक्शा भी उपलब्ध कराया, इसके बावजूद भी ग्राम पंचायतों की निष्क्रियता जग जाहिर है। प्रत्येक ग्राम पंचयतों में कूड़ा निस्तारण के लिए शासन ने लाखों खर्च कर अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बनवाया। फिर भी ग्राम पंचायतें स्वच्छता अभियान में पीछे ही चल रही हैं। रानीपुर ब्लाक का ग्राम पंचायत ताहिरपुर जहां लाखों के खर्च से बना RRC केन्द्र पर गीला- सूखा कचरा तो नहीं मिला, लेकिन RRC के चारों तरफ जंगलराज कायम दिखा। न गेट, न रास्ता फिर भी RRC बन कर तैयार । गावों से कूड़ा ढोने के लिए लाखों की लागत का ई-रिक्शा ग्राम प्रधान के घर का शोपीस बन कर रह गया है। ग्रामीणों का सवालिया निशान ये है कि क्या RRC और सामुदायिक शौचालय पर कभी सचिव महोदय का नजर नहीं गया आखिर क्यों? क्या कभी सचिव एवं ग्राम प्रधान की नजर ग्राम पंचायतों में बने महत्वपूर्ण केन्द्रों की तरफ क्यों नहीं जाता। जब RRC बनकर तैयार, ई-रिक्शा भी उपलब्ध तो गावों का कचरा कब होगा साफ। ग्राम पंचायतों के निष्क्रियता में ब्लाक मुख्यालय के जिम्मेदार आखिर क्यों हैं लाचार?
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 30, 2026 01:53:05
Sikar, Rajasthan:लोकेशन - अजीतगढ़। सीकर खनिज पाउडर कारोबारी से 21.58 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज एंकर सीकर जिले के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के अजमेरी गांव में खनिज पाउडर के एक कारोबारी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुजरात के मोरबी स्थित एक निजी कंपनी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अजमेरी निवासी राजेंद्र कुमार अहीर ने पुलिस को बताया कि वह गांव में साझेदारी में “नारायण मिनरल्स” नाम से खनिज पाउडर फैक्ट्री का संचालन करते हैं। उनकी फैक्ट्री से तैयार माल लंबे समय से मोरबी (गुजरात) की एक निजी कंपनी को सप्लाई किया जा रहा था। आरोपी कंपनी मालिक आनंद पटेल पिछले कई वर्षों से उनसे माल खरीद रहा था और शुरुआत में भुगतान समय पर करता रहा, जिससे दोनों के बीच भरोसे का रिश्ता बना हुआ था। पीड़ित के अनुसार, नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच कंपनी को करीब 33 लाख रुपए का खनिज पाउडर भेजा गया, लेकिन इसके बदले केवल लगभग साढ़े 11 लाख रुपए ही मिले, वह भी परिवहन खर्च के नाम पर। शेष राशि लंबे समय तक नहीं लौटाई गई। लगातार संपर्क करने पर आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। मोरबी जाकर मिलने पर उसने रकम लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में मुकर गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामलें की जांच एएसआई बलवीर सिंह कर रहें हैं।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 30, 2026 01:52:43
Sikar, Rajasthan:लोकेशन - अजीतगढ़। सीकर हिंदू सम्मेलन को लेकर श्याम मंदिर में बैठक हुई आयोजित सीकर जिले के अजीतगढ़ इलाके में श्री श्याम मंदिर में हिंदू समाज की जागरूकता व एकता के लिए 1 फरवरी को हिंदू सम्मेलन की योजना बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू सम्मेलन को लेकर विस्तार से चर्चा चर्चा की गई एवं 1 फरवरी को अजीतगढ़ के खेल मैदान में दोपहर 1 बजे से हिंदू सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें हिंदू समाज की एकता और समरसता का प्रदर्शन किया जाएगा। इस सम्मेलन में 1100 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी जो मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी । साथ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिनमें प्राइवेट स्कूलों द्वारा झांकियां, लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां, समाज में सेवा देने वालों का सम्मान, समरसता यज्ञ और विभिन्न संत मंच पर मौजूद रहेंगे और आशीर्वाद देंगे। इसके अलावा, गायक कलाकारों द्वारा नेहड़ा की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग लोगों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी। कार्यक्रम में साधु-संत, सैनिक, उत्कृष्ट किसान, समाजसेवी, महिला, नव नियुक्ति अधिकारी आदि का भी सम्मान किया जाएगा। बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष पूरण बड़सीवाल प्रीतम सिंह बडगूजर, दीपक चौधरी, राजेश शर्मा, मंजू नरेड़ी, राजेन्द्र सैनी, जयराम बड़सीवाल, दुर्गा प्रसाद सोनी समेत अनेक लोग मौजूद थे。
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 30, 2026 01:52:26
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना पुलिस थाना सदर और DSDT टीम सीकर की संयुक्त कार्रवाई। 91.2 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। चक जोधपुरा निवासी आरोपी मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया। सदर थाना अधिकारी राजेश डूडी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई। सीकर जिले के नीमकाथाना में सदर पुलिस और सीकर DSDT टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सदर थाना अधिकारी राजेश डूडी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थाना अधिकारी ने बताया कि अवैध अफीम रखने की सूचना मिलने पर गणेशपुरा धाम गौशाला के पास कार्रवाई कर आरोपी मनोज कुमार निवासी चक जोधपुरा पुलिस थाना उदयपुरवाटी को 91.2 ग्राम अवैध अफीम पकड़ने पर गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Jan 30, 2026 01:52:10
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Jan 30, 2026 01:51:45
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर राजिम कुंभ कल्प 2026 की तैयारियां तेज, आज तैयारियां पूरा करने मिले निर्देश मंत्री राजेश अग्रवाल ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश 1 से 15 फरवरी तक चलेगा राजिम कुंभ कल्प का भव्य आयोजन नए मेला मैदान में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के आदेश राज्यपाल रमेन डेका सहित मंत्रीगण शुभारंभ समारोह में रहेंगे उपस्थित मांस, मछली और मदिरा बिक्री पर 15 दिन का पूर्ण प्रतिबंध लगेगा विद्युत, परिवहन, स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विशेष फोकस रात्रिकालीन बस सेवा और त्वरित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी शाही स्नान के लिए नदी तट पर कड़ी सुरक्षा और बैरिकेटिंग होगी भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी संवेदनशील क्षेत्रों में सतत गश्त के निर्देश दिए गए खाद्य विभाग को दाल-भात केंद्र और चावल आबंटन करने के आदेश फायर ब्रिगेड और क्रेन को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश मेला परिसर में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन पर सख्ती
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Jan 30, 2026 01:51:11
0
comment0
Report
RKRavi Kant
Jan 30, 2026 01:50:14
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top