Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar226020

IIT Kanpur's SIIC signs MoU with Canara Bank

Aug 10, 2024 08:11:32
Kanpur, Uttar Pradesh

The Startup Incubation and Innovation Centre (SIIC) at IIT Kanpur has signed a MoU with Canara Bank to provide comprehensive support to entrepreneurs, including funding, promotion, and knowledge sharing. The MoU was signed by Prof. Ankush Sharma, SIIC's Professor-in-charge, and Sri Sanjay Kumar, Deputy General Manager, Canara Bank, in the presence of key SIIC officials.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 24, 2026 12:57:55
Kinauli, Uttar Pradesh:मिल्कीपुर- अयोध्या। थाना कुमारगंज परिसर में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें थाने पर तैनात समस्त पुलिसकर्मियों तथा राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने एक साथ मतदाता शपथ ली,इस दौरान थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने उपस्थित कर्मियों को लोकतंत्र की मजबूती में मतदान की अहम भूमिका के बारे में जानकारी दी, उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का मतदान करना न केवल उसका अधिकार है बल्कि लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी भी है। उन्होंने सभी को निष्पक्ष, निर्भीक और जागरूक होकर मतदान करने तथा अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Jan 24, 2026 12:51:44
Patna, Bihar:Promotion of Equity in Higher Education Institutions 2026 लागू हो चुका है. इसको लेकर पटना में जेनरल कैटेगरी के छात्रों की नाराजगी सामने है. वही ओबीसी कैटेगरी के छात्र भी इस एक्ट के खिलाफ है. जेनरल कैटेगरी के छात्र कहते हैं कि सरकार यूजीसी नोटिफिकेशन के जरिये छात्रों के बीच भेद भाव करवा रही है और छात्रों को एक दूसरे के खिलाफ संदेह उतपन्न कर रही है. यूजीसी का काम विश्वविद्यालयों से समन्वय रखना है और छात्रों के भविष्य को लेकर मापदंड तय करना है. लेकिन यूजीसी जेनरल छात्रों को अपराधी ठहराने की साजिश रच रही है. वही ओबीसी छात्र नेता का कहना है कि सरकार अपनी वोट की राजनीति को ध्यान में रखकर ओबीसी समाज को पोलराइज करने की कोशिश कर रही है。
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Jan 24, 2026 12:51:07
Chaka, :माइनस ज़ीरो तापमान और भारी बर्फबारी के बीच, गणतंत्र दिवस से पहले खुफिया विभाग से विदेशी आतंकवादियों की हलचल की जानकारी मिलने के बाद कश्मीर हाई अलर्ट पर है। जम्मू और कश्मीर पुलिस और उसके स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और CRPF ने मुश्किल माइनस ज़ीरो तापमान और हाल ही में हुई भारी बर्फबारी के बावजूद मल्टी-टियर सिक्योरिटी ग्रिड लागू किया है। सुरक्षा बलों ने सड़कों पर अपनी मौजूदगी काफी बढ़ा दी है। पूरे केंद्र शासित प्रदेश में मोबाइल चेक-पोस्ट (नाके) की संख्या बढ़ा दी गई है, खासकर दक्षिण कश्मीर के शोपियां, पुलवामा, कुलगाम और अनंतनाग और उत्तरी कश्मीर के बारामूला, सोपोर, बांदीपोरा जैसे इलाकों में वाहनों और पैदल चलने वालों की गहन तलाशी के लिए। गणतंत्र दिवस समारोह को बाधित करने की एक समन्वित सीमा पार साजिश के बारे में खुफिया जानकारी ने एजेंसियों को हाई अलर्ट पर डाल दिया है। इस जानकारी में जैश-ए-मोहम्म्द और लश्कर-ए-तैयबा सहित विदेशी आतंकी संगठनों की गतिविधियों और समारोहों के दौरान शांति भंग करने की योजनाओं की बात कही गई है। JKP और CRPF ने किसी भी खतरे से निपटने के लिए क्विक रिएक्शन टीमों (QRTs) और विशेष SOG इकाइयों का उपयोग करके जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) पर चौबीसों घंटे गश्त तेज कर दी है। सुरक्षाकर्मी ऊपरी जंगल वाले इलाकों और शोपियां, पुंछ, राजौरी, बांदीपोरा, कुपवाड़ा और बारामूला जैसे सीमावर्ती जिलों में संभावित खतरों को खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी और कॉम्बिंग ऑपरेशन भी चला रहे हैं। कॉम्बिंग ऑपरेशन के अलावा, उन जंगलों और सीमाओं को जोड़ने वाले सभी एंट्री पॉइंट्स पर मोबाइल चेकपॉइंट के जरिए निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा, सभी समारोह स्थलों पर राष्ट्र-विरोधी तत्वों पर नज़र रखने के लिए ड्रोन और हाई-रिज़ॉल्यूशन CCTV, फेस रिकग्निशन सिस्टम सहित उन्नत निगरानी प्रणालियाँ तैनात की गई हैं。
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Jan 24, 2026 12:50:29
Narayanpur, Jharkhand:झारखण्ड के गढ़वा जिले मे स्थापित हुए अर्धनारीश्वर भगवान महादेव, पुरे झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और बिहार मे नहीं है ऐसा मंदिर, पूर्व मंत्री ने कराया है स्थापित, 30 हजार लोग शामिल हुए भंडारे मे। झारखण्ड -बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थापित है माँ गढ़देवी मंदिर। जो गढ़वा जिले मे पड़ता है इसी मंदिर के ऊपरी तल्ले पर आज स्थापित हुए है भगवान शिव और माता पार्वती का एक रूप जिसे अर्धनारिश्वर भगवान कहा जाता है पुरे झारखण्ड, बिहार और छत्तीसगढ़ मे नहीं है भगवान अर्धनारिश्वर जी का मंदिर। आज पूर्णाहुति के दिन भब्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है जिसमे 30 हजार श्रद्धांलुओं ने भाग लिया। माँ गढ़देवी न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा की माँ गढ़देवी के ऊपरी तले पर भगवान शंकर जी के प्रतिमा का स्थापना करना था लेकिन उसी वक्त यह दिमाग़ मे आया की क्यों नहीं भगवान अर्धनरिश्वर महादेव जी के प्रतिमा का स्थापना किया जाए जो पुरे राज्य मे नहीं है इसी उद्देश्य से पूर्व मंत्री ने राजस्थान के कारीगर को बुलाकर भगवान के बारे मे बताया जिसके बाद प्रतिमा बनकर एक टन राजस्थान से आया और उसके बाद पांच दिनों तक वैदिक मन्त्रोंचार के साथ भगवान के प्रतिमा का अनावरण किया गया जिसमे पुरे शहर वासी शामिल हुए।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 24, 2026 12:49:45
Jodhpur, Rajasthan:परिवहन विभाग द्वारा निजी बसो पर सख्ती के विरोध में आज फलोदी से जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और नागौर रूट की ओर आने-जाने वाली सभी प्राइवेट बसे बंद रहने से यात्रियों को भारी परेशानियाँ का सामना करना पड़ा। निजी बसों की छत पर लगे कैरियर हटाने को लेकर बस संचालकों में विरोध है; उनका कहना है कि बस की छत से कैरीयर हटाने के बाद सवारीयों का सामान रखने में भारी परेशानी हो रही है। वहीं बस संचालकों ने फलोदी जिला कलेक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि अगर समय रहते हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में सभी निजी बसे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगी।
0
comment0
Report
RKRAJESH KUMAR
Jan 24, 2026 12:49:09
Noida, Uttar Pradesh:Dr Binay Kumar (Professor of Forensic Medicine & Toxicology), AIIMS-Patna:- पटना एम्स के मेडिकल बोर्ड ने शनिवार को एनएम परीक्षा के उम्मीदवार की हाल ही में हुई मौत से संबंधित पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य परिस्थितियों की समीक्षा करते हुए कहा कि मामले की जांच कर रही एसआईटी ने "अभी तक उसे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैं"। "एसआईटी द्वारा बोर्ड को उपलब्ध कराए गए दस्तावेज़ पर्याप्त नहीं हैं। हमें अभी भी कुछ और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों का इंतज़ार है। एसआईटी मामले की जांच कर रही है और मेडिकल बोर्ड ने भी दस्तावेज़ों की जांच शुरू कर दी है।" कुमार ने कहा, "बोर्ड में एम्स के विभिन्न विभागों के पांच वरिष्ठ डॉक्टर शामिल हैं और हम हमें उपलब्ध कराए गए दस्तावेज़ों की जांच कर रहे हैं। आवश्यकता पड़ने पर हम पैनल में और वरिष्ठ डॉक्टरों को शामिल करेंगे।"
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top