Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar208018

कानपुर लोकसभा - इंडिया गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा 1992 वोट से भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी पीछे

Jun 04, 2024 08:20:16
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर लोकसभा क्षेत्र - 43 से भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा से 1992 वोटों से आगे चल रहे हैं। अभी तक इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा को 182883, भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी को 180891 और बसपा प्रत्याशी कुलदीप भदौरिया को 4981 वोट मिले हैं।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
KSKULWANT SINGH
Nov 26, 2025 07:34:41
Yamuna Nagar, Haryana:यमुनानगर जिले के टापू कमालपुर गांव में पहली बार दुल्हन हेलीकॉप्टर से आई। आसमान से दुल्हन का आगमन देखने के लिए बच्चों से बुजुर्गों तक पूरा गांव उमड़ पड़ा और हर कोई अपने मोबाइल फोन से इस पल को कैद करने में जुट गया। गंगाली छुटमलपुर की नैना का विवाह टापू कमालपुर के दिलीप सिंह राणा के पुत्र पृथ्वी सिंह राणा से हुआ। दूल्हा पृथ्वी सिंह ने अपनी दुल्हन को लाने के लिए न घोड़ी रथ चुना और न ही लग्जरी कार, बल्कि सीधे हेलीकॉप्टर बुक कर लिया। हेलीकॉप्टर जैसे ही गांव के पास बने हेलिपैड पर उतरा, तालियों की गूंज से पूरा इलाका गूंज उठा। पृथ्वी सिंह किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और यमुनानगर की प्रसिद्ध लकड़ मंडी में आढ़त का काम करते हैं। उनके पिता दिलीप सिंह राणा और ताऊजी पहले यमुनानगर लकड़ मंडी के प्रधान रह चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार परिवार की अच्छी आर्थिक स्थिति की वजह से यह शाही अंदाज संभव हो सका। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी दुल्हन का स्वागत हेलीकॉप्टर से हुआ हो। बच्चे बार-बार चिल्ला रहे थे, दुल्हन हेलीकॉप्टर में आई। टापू कमालपुर के लोगों का कहना है कि यह शादी गांव के लिए गर्व की बात है और आने वाली कई पीढ़ियां तक 'आसमान से आई दुल्हन' की कहानी सुनाई जाती रहेगी। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी मौके पर तैनात रही।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 26, 2025 07:33:22
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना बसपा सांसद रामजी गौतम द्वारा आचार्य रामभद्राचार्य द्वारा दिए गए बयान आरक्षण को खत्म कर देना चाहिए जिस पर कहा रामभद्राचार्य कोई संवैधानिक पद पर है नहीं कोई भी इस तरह का बयान देते रहता है संविधान का मामला हमारा संसद तय करता है बहुत लोग बोलते रहते हैं उन्हें भी बोलने दीजिए उसका क्या मतलब है रामभद्राचार्य हमारे गुरु नहीं है जिनके गुरु होंगे वह लोग समझे 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखने की बात बीएमसी संसद द्वारा बंगाल में रखे जाने के विषय पर कहा 6 दिसंबर को संविधान दिवस है उसकी बात करिए हम संविधान दिवस को लेकर चर्चा कर रहे हैं अन्य दूसरी बातों पर नहीं बाबरी मस्जिद पर फैसला कोर्ट ने दिया था कोर्ट तय करेगी बसपा के एक विधायक विधानसभा चुनाव 2025 में चुने जाने पर कहां आकाश आनंद पहली बार बिहार चुनाव में जीत के बाद आए हैं बसपा और आगे बढ़े इस पर काम करना है राबड़ी देवी के बंगले को खाली करने के आदेश पर कहा यह हर राज्य की प्रक्रिया होती है मुख्यमंत्री तय करेंगे वह बांग्ला रहेगा या नहीं रहेगा. बाइट : रामजी गौतम, राज्यसभा सांसद, BSP
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 26, 2025 07:32:08
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान के नवनियुक्त मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास इन दिनों लगातार सक्रिय मोड में दिखाई दे रहे हैं। पद संभालने के बाद से ही वे विभागों के कामकाज की प्रत्यक्ष मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हाल ही में तबादला सूची जारी कर अपनी टीम को मजबूत करने के बाद अब उन्होंने विभागवार समीक्षा की रफ्तार भी बढ़ा दी है। इसी क्रम में मुख्य सचिव ने सचिवालय स्थित कई विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया। सुबह 10 बजे सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में संविधान दिवस के मौके पर आयोजित प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्य सचिव अचानक निरीक्षण के लिए निकल पड़े। उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने क्रमवार कार्मिक विभाग, प्लानिंग, प्रशासनिक सुधार, और सामान्य प्रशासन विभाग का आकस्मिक निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम से लेकर शाखाओं तक वे खुद फाइल प्रोग्रेस, लंबित मामलों और योजनाओं के क्रियान्वयन पर सवाल करते दिखे। संदेश साफ था लंबित फाइल रोकने का दौर खत्म, कामकाज में तुरंत गति लाएं। ताजा तबादला सूची के जरिए उन्होंने अपनी पसंद के अधिकारियों को अहम विभागों में तैनात किया है और अब सीधे जमीनी मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। मुख्य सचिव बनने के बाद यह उनका पहला बड़ा विभागीय निरीक्षण था। इससे पहले उन्होंने संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया और उन्हें संविधान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में एसीएस अभय कुमार, आनंद कुमार, प्रमुख सचिव भवानी सिंह देथा, गायत्री राठौड़, सचिव अमित शर्मा, जोगाराम, अर्चना शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। संयुक्त सचिव और विस्तार अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान संविधान निर्माण प्रक्रिया पर आधारित एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें संविधान के बनने की यात्रा को विस्तार से दर्शाया गया।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 26, 2025 07:31:00
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 26, 2025 07:30:48
Chaka, :कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड... शून्य से नीचे पहुंचा पारा, जम्मू संभाग में भी गिरा तापमान कश्मीर घाटी के पहाड़ी जिलों में पारा शून्य से नीचे चला गया है। जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों में भी तापमान गिरा है। शाम को गलन भरी ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विज्ञान विभाग श्रीनगर के अनुसार एक दिसंबर तक आसमान साफ व मौसम सामान्य बने रहने की संभावना है। श्रीनगर में आज पारा रात सबसे ज्यादा गिरा और -3.9 पर लुढ़का जिसे ठंड और बड़ी जबकि घाटी का सबसे ठंडा इलाक़ा शोपियां रहा जहां जहां पारा -6.2 डिग्री रहा जबकि Zojila पास के पास पारा माइनस 16 तक गिरा वही करगिल में माइनस 9 और लह में माइनस 8 डिग्री पारा रिकार्ड किया गया मंगलवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बटोटे में न्यूनतम तापमान 4.8, कटड़ा में 9.1, भद्रवाह में 0.4, कठुआ में 8.8, मरीपुर में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कश्मीर के सभी पहाड़ी जिलों अनंतनाग, श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग सहित पहलगाम में पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। यहां पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मुख्तार अहमद ने बताया कि प्रदेश में एक दिसंबर तक आसमान साफ बने रहने की संभावना है। सुबह व शाम को ठंडी हवाओं के बीच गलन भरी ठंड पड़ेगी।
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Nov 26, 2025 07:19:41
Bhind, Madhya Pradesh:ग्वालियर इटावा हाईवे 719 एक बार फिर हुआ खून से लाल, पिता के अरमानों को डंपर ने रौंदा टायरों तले, होनहार बेटी की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर लगाया जाम। भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर देहात थाना अन्तर्गत डीडी खुर्द के पास अल सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, हादसे में तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने पुलिस विभाग में भर्ती के लिए की फिजिकल तैयारी के लिए सड़क किनारे दौड़ लगा रहे तीन बच्चों को रौंद दिया, घटना में एक किशोरी की मौत हो गई जबकि दो किशोर घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन के बाद तीन घंटे बाद जाम खोला गया, डंपर चालक मौके से फरार हो गया, भिंड के थाना इलाके के निवासी रवि यादव अपनी बेटी के लिए पुलिस फिजिकल तैयारी कर रहे थे, जिसकी बड़ी बेटी श्वेता ने पुलिस विभाग की लिखित परीक्षा पास कर ली थी और फिजिकल की तैयारी कर रहे थे, तीनों बच्चे हाईवे किनारे दौड़ लगाने के लिए गए थे, डंपर के चपेट में आने से श्वेता यादव मौके पर मौत हो गई, रोशनी और छोटू घायल हुए, स्थानीय लोगों ने जाम लगाया और बाद में प्रशासन ने समझाकर जाम खोला, हाईवे 719 के टू लेन होने के कारण अनेक बार हादसे होते रहते हैं, ऐसे में परिवार उजड़ रहे हैं और आश्वासन के बावजूद उपाय नहीं हो पा रहे हैं, अधिकारीयों की समझाइश के बाद जाम खुला।
76
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Nov 26, 2025 07:19:06
Madhubani, Bihar:मधुबनी के विधायक माधव आनंद चुनाव रिजल्ट के बाद पहली बार पटना से अपने विधान सभा क्षेत्र मधुबनी पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने विधायक का जमकर स्वागत किया। विधायक माधव आनंद ने कहा जिले के बंद पड़े चीनी मिल सहित सूबे के अन्य चीनी मिलों को चालू करने का निर्णय सरकार ने लिया है। उन्होंने कहा उद्योग लगने से जहां सूबे का विकास होगा वहीं लोगों को रोजगार मिलेगा और इससे पलायन रुकेगी। उन्होंने कहा जिले के सौंदर्यीकरण सहित अन्य समस्याओं को लेकर प्रशासन के साथ मीटिंग किया जाएगा और लोगों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। पहली बार मधुबनी से विधायक बनने पर लोगों को विधायक माधव आनंद से काफी उम्मीदें भी है देखना है लोगों की उम्मीदों पर विधायक कितना खड़े उतरते हैं। बाइट माधव आनन्द विधायक मधुबनी
56
comment0
Report
Advertisement
Back to top