Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209115

Kanpur dehat- समाधान दिवस पर आईं 66 शिकायतें, सबसे अधिक राजस्व विभाग से

Jan 20, 2025 13:33:34
Rajpur, Uttar Pradesh

सिकंदरा तहसील में नवांगतुक एसडीएम शालिनी उत्तम की मौजूदगी में तहसील समाधान दिवस आयोजित किया गया। क्षेत्र से पहुंचे फरियादियों ने अधिकारियों के समक्ष पहुंच कर शिकायत की। राजस्व विभाग से 41, पुलिस विभाग से 7, आपूर्ति विभाग से 1, विद्युत विभाग से 3, नगर पंचायत से 1, आर ई डी से 1 ओर  विकास विभाग से 12 कुल मिलाकर 66 शिकायतें तहसील समाधान दिवस पर पहुंची। जिसमें 1 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। सबसे अधिक राजस्व विभाग से शिकायतें पहुंची। एसडीएम ने संबंधित कर्मचारियों को समय पर शिकायतें निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
TTTRIPURESH TRIPATHI
Dec 10, 2025 03:02:45
Deoria, Uttar Pradesh:एंकर – देवरिया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के भटवालिया चौराहे के पास फैमिली मार्ट के नीचे एक महिला नवजात शिशु और एक वर्षीय बच्चे के साथ अचेत अवस्था में पड़ी मिली। यह दृश्य देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला थाना देवरिया और 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। सूचना मिलते ही महिला थाना प्रभारी (SHO) पूनम यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और मानवता का परिचय देते हुए मासूम बच्चे को गोद में उठाया। इसके बाद अचेत महिला व दोनों बच्चों को तुरंत महर्षि देवराहा बाबा महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां SHO पूनम यादव स्वयं बच्चों और महिला के उपचार में सक्रिय रूप से लगी रहीं। पुलिस आगे मामले की जांच में जुटी है और महिला की पहचान व स्थिति के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Dec 10, 2025 03:02:03
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 10, 2025 03:01:38
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Dec 10, 2025 03:01:19
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:चंडी मेला में जुए के फड़ पर दाव लगा रहे 18 जुआरियों पर पनागर पुलिस की धरपकड़ जबलपुर में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में नशा, सट्टा, जुआ, अवैध शराब पर जबलपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है. इसी क्रम में पनागर पुलिस को अपने विश्वसनीय मुखबिर से सूचना पर आसपास के क्षेत्र में लगने वाले मड़ई मेले में जुआ खेलने की सूचना पर बताए हुए स्थान पर पनागर पुलिस द्वारा दबिश दी गई. इस दबिश में युवा खेल रहे जुआरियों की धर पकड़ के क्रम में 18 जुआड़ी जुआ खेल रहे जुआरी 52 पत्तों के साथ ₹13000 नगद और कुछ दोपहिया वाहन जप्त किए गए. साथ ही पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी लोग आसपास के क्षेत्र से हैं जो मड़ई मेला घूमने आए थे और जुआ खेलने बैठ गए पकड़े गए हैं आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही जारी है.
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 10, 2025 03:00:59
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Dec 10, 2025 02:50:35
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज पीडीए के बाबू की गिरफ्तारी पर एंटी करप्शन टीम के साथ हुई मारपीट, घूस लेते रंगे हाथ हुई बाबू अजय कुमार की गिरफ्तारी तो उसके साथियों ने की मारपीट, एंटी करप्शन की टीम के कब्जे से बाबू अजय कुमार को छुड़ाने का भी किया प्रयास, मंगलवार को पीडीए के बाबू अजय कुमार को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया, एक प्लॉट की रजिस्ट्री के बदले घूस लेने के आरोप में पीडीए के बाबू अजय कुमार को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया, पीडीए के बाबू अजय कुमार की गिरफ्तारी पर साथियों ने जमकर बवाल और हंगामा किया, हालांकि एंटी करप्शन की टीम ने बाबू अजय कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई, सिविल लाइंस थाने में बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराया गया।
55
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Dec 10, 2025 02:49:46
Latehar, Jharkhand:लातेहार पुलिस को अफ़ीम की खेती करने वाले के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है। हेरहंज थाना क्षेत्र के इचाक गांव के इनातू वन क्षेत्र में दर्जन स्थानों पर लगभग 5 एकड़ में अफ़ीम की खेती को हेरहंज थाना पुलिस ने नष्ट किया है। लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि इचाक ईनातू गांव वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अफ़ीम की खेती की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम का गठन कर हेरहंज थाना क्षेत्र के प्रयास से ट्रैक्टर के माध्यम से 5 एकड़ की अफ़ीम की खेती नष्ट की गई। अफ़ीम की खेती करने वाले तस्करों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए छापेमारी की जा रही है। लातेहार पुलिस पिछले कुछ माह से गांव-गांव में जागरूकता अभियान चला रही है, जिसमें स्कूलों और कॉलेजों में प्रचार-प्रसार किया गया है। SP कुमार गौरव ने बताय कि गुप्त सूचना के आधार पर जंगलों में अफ़ीम की खेती की पुष्टि होने पर नष्ट किया गया। पुलिस अफ़ीम के तस्करों और खेती करने वालों के विरुद्ध गिरफ्तारी का क्रम जारी है और पिछले वर्ष भी हजारों एकड़ में फैली अफ़ीम की खेती नष्ट की गई थी।
110
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Dec 10, 2025 02:49:24
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर -अंबिकापुर में फिल्मी स्टाइल से एक ठग गिरोह के द्वारा खुद झाड़फूंक करने वाला बन अपहरण कराते हुए पीड़ित परिवार से ही पैसा मांगे जाने का मामला आया है। जिसमें कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जानकारी के मुताबिक उदयपुर के ग्राम मुडगांव निवासी हीरासिंह की पत्नी ठबूरी बाई अक्सर बीमार रहती थी। पति चिकित्सालय में उसका इलाज करा परेशान हो चुका था, मगर स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर वह अंधविश्वास के चक्कर में फंस गया। उसके भांजे ने बताया कि अंबिकापुर के लुचकी में रहने वाला सूख साय पंडा झाड़फूंक करता है और झाड़फूंक से उसकी तबियत पूरी तरह ठीक हो जाएगी। यह बात सून उसने अपने भांजे से सूखसाय पंडा का मोबाइल नंबर ले संपर्क किया तो सूखसाय ने कहा आप अपनी पत्नी को लेकर सात दिसंबर को अंबिकापुर पहुंचेा। झाड़फूंक में आने खर्च और भोजन सहित किराए के नाम पर हीरा सिंह ने दस हजार रूपए अपने जेब में रखा और बस से पत्नी को ले शाम के समय अंबिकापुर के बिलासपुर चौक पहुंच गया। बिलासपुर चौक में आरोपी पंडा सूखयाय पहले से मौजूद था। यहां उनसे मुलाकात होने के बाद पंडा उन्हें लेकर पैदल ही लुचकी घाट की ओर ले जाने लगा। रास्ते में लुचकी घाट पुलिया के समीप पंडा ने हीरा सिंह से कहा तूम थोड़ी दूर पर खड़े हो जाओ मैं बाहरी बाधा और भूत परेत का साया को खत्म करने के लिए पुल के पास ही तुम्हारी पत्नी को बैठा पूजा पाठ करूंगा। यह बातें सून कर हीरा सिंह थोड़ी दूरी पर खड़े हो जाता है सूखसाय पंडा उसकी पत्नी को पुल के किनारे बैठा पूजा पाठ शुरू कर देता है तभी योजनाबद्ध तरीके से ठग गिरोह के अन्य सदस्यों ने इस तरह पीड़ित से डरा धमकाकर पैसे ऐंठ लिए। इधर पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत से लेकर जेल भेज दिया है.
183
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Dec 10, 2025 02:49:10
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:डिजिटलअरेस्ट कर रिटायर्ड शिक्षिका से 70 लाख की मांग, पुलिस की सूझबूझ से बची बड़ी ठगी शहर के बाइका बगीचा इलाके में रहने वाली रिटायर्ड महिला शिक्षिका अमिता ग्रेबियल को साइबर ठगों ने एटीएस अधिकारी बनकर तीन दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा और पुलवामा आतंकी लिंक का डर दिखाकर उनसे ₹70 लाख की मांग की। हालांकि, समय रहते पुलिस की मदद मिलने से बड़ी ठगी टल गई और बुजुर्ग दंपती सुरक्षित बच गए। घटना 6 दिसंबर की है, जब शिक्षिका के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एटीएस अधिकारी बताया और कहा कि उनके बैंक खाते से पुलवामा हमले से जुड़े एक नेटवर्क में ₹70 करोड़ का लेन-देन हुआ है। ठगों ने आरबीआई और एटीएस जांच का हवाला देकर महिला को मानसिक रूप से डरा दिया। कुछ देर बाद महिला को वीडियो कॉल पर जोड़कर ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर लिया गया। उनके मोबाइल पर ‘Signal’ ऐप डाउनलोड करवाया गया और एक फर्जी एटीएस ग्रुप में जोड़ा गया, जहां अलग-अलग नामों से नकली अधिकारी मौजूद थे। तीन दिन तक महिला और उनके पति को घर से बाहर निकलने, यहां तक कि पर्दा खोलने-बंद करने तक के लिए अनुमति लेनी पड़ रही थी। ठगों ने दावा किया कि केस से नाम हटाने के लिए महिला को ₹70 लाख देने होंगे और इसके लिए उन्हें अपनी FD तोड़कर आरबीआई के बताए गए खाते में पैसा जमा करने को कहा गया। धमकियों से इतना भय पैदा कर दिया गया कि बुजुर्ग दंपती हर छोटी बात के लिए भी ठगों से इजाजत लेते थे। मामलے की जानकारी मिलते ही एएसपी जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और महिला के रिश्तेदार बनकर ठग से बात की। उन्होंने कहा, “हम आपके पिताजी बोल रहे हैं, चेहरा तो दिखाओ।” इतना सुनते ही ठग घबरा गए और तुरंत कॉल काट दी। एएसपी ने बताया कि समय रहते पुलिस तक मामला पहुंचने से न तो महिला को आर्थिक नुकसान हुआ और न ही कोई अनहोनी हुई। पुलिस साइबर ठगों की तलाश में जुटी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
135
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 10, 2025 02:48:47
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले की पारंपरिक भरेवा कला को देशभर में बड़ी पहचान मिली है. नई दिल्ली में आयोजित नेशनल हैंडक्राफ्ट कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने टिगरिया के शिल्पकार बलदेव वाघमारे को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया. भरेवा कला को संरक्षित रखने में बलदेव का बड़ा योगदान है. विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुकी इस कला को उन्होंने नई पहचान दी. उनके कार्य के लिए उन्हें कालिदास अकादमी पुरस्कार, राज्य विश्वकर्मा पुरस्कार और बेस्ट आर्टिजन अवॉर्ड सहित कई सम्मान मिल चुके हैं. साल 2018 में टिगरिया को क्राफ्ट विलेज का दर्जा भी उनके प्रयासों से मिला. वह अब तक करीब 1000 लोगों को यह कला सिखा चुके हैं और 40-50 शिल्पकारों के साथ मिलकर क्राफ्ट विलेज में कार्यरत हैं. हाल ही में भरेवा कला को जीआई टैग भी मिला है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी पहचान बढ़ेगी और बैतूल के कारीगरों को आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद है.
85
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Dec 10, 2025 02:48:15
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के कारोबार पर नकेल कसने के अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है बरगी पुलिस ने नागपुर से कारतूस बेचने आए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके पास से 14 कारतूस पांच मोबाइल और एक स्कॉर्पियो भी जप्त किया है पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी मंडला बायपास रोड स्थित परमेश्वर ढाबा पर एक काले रंग की बिना नंबर की स्कॉर्पियो जिस पर महाकाल लिखा था कुछ लोग अवैध कारतूस लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो पांच आरोपी कारतूस उसके साथ मिले आरोपियों में उजैर परवेज, काशिफ खान असीमित खोटे, शुभम, और जय घोष टेमबरने शामिल है यह नागपुर के रहने वाले हैं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है
132
comment0
Report
Advertisement
Back to top