Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झाँसी नवाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ बाल-बाल बचे कोतवाल – बदमाश घायल पैर में लगी गोली

Oct 06, 2025 10:41:32
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh
झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल बाईपास के पास रहने वाले महेंद्र यादव के घर डेढ़ माह पूर्व खिड़की का ग्रिल काटकर करोड़ों की चोरी की घटना का अंजाम दिया था। एसएसपी बीबी जी टी एस मूर्ति ने इस घटना का अनावरण करने के लिए स्वाट सर्वेलेंस सहित नवाबाद पुलिस को निर्देश दिए थे। इन टीमों ने गत दिनों इस चोरीकांड की घटना से जुड़े नाबालिग सहित तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस चोरीकांड की घटना का मुख्य सरगना दीपक लोहार निवासी शिवाजी नगर हाल निवासी नारायण धर्मशाला रोड फरार हो गया था। आज पुलिस टीम को सूचना मिली कि दीपक लोहार मऊ रानीपुर राजमार्ग स्थित कैमा सन माता मन्दिर के पीछे बने आर्मी फायरिंग रेंज एरिया में कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर स्वाट, नवाबाद ओर सर्वेलेंस टीम मौके पर पहुंची।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 06, 2025 13:07:25
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि, अगर पत्नी बिना वजह अपने पति से अलग रह रही है, तो वो भरण-पोषण के लिए हकदार नहीं है। पति से अलग रहने के लिए पत्नी के पास पर्याप्त और ठोस आधार होना जरूरी है। हाईकोर्ट ने रायगढ़ की एक महिला की गुजारा भत्ता मांगने की मांग की अपील को खारिज कर दिया। फैमिली कोर्ट के फैसले को सही ठहराया है।दरअसल, रायगढ़ की महिला ने अपने पति से भरण पोषण की मांग करते हुए फैमिली कोर्ट में आवेदन दिया था। इसमें बताया कि उनकी शादी 21 जून 2009 में हुई थी। 26 फरवरी 2011 को उनके जुड़वां बेटे हुए। पत्नी का आरोप है कि पति और उसके परिजन दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं।बाद में पति ने उसे मायके में छोड़ दिया। महिला ने आर्थिक संकट के चलते पति से भरण-पोषण दिलाने की मांग की। साथ ही कहा कि पति भिलाई में कपड़े का व्यवसाय करता है और हर माह करीब 70 हजार रुपए कमाई है। इस आधार पर पति उसे हर माह 20 हजार रुपए गुजारा भत्ता दे।दूसरी तरफ, पति ने पत्नी के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि, पत्नी बिना किसी वजह के अलग रह रही है। उसे और उसके माता-पिता को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देता थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद रायगढ़ के फैमिली कोर्ट ने 27 सितंबर 2021 को महिला की अर्जी को यह कहते हुए खारिज कर दी थी। उसके पास अलग रहने का कोई उचित कारण नहीं है।महिला ने पति और उसके परिजनों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। इस मामले में रायगढ़ के जेएमएफसी कोर्ट ने पति और उसके परिजनों को बरी कर दिया था। फैमिली कोर्ट के आदेश में इसका भी उल्लेख किया गया था। हालांकि, महिला ने जेएमएफसी कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है, जो मामला अभी लंबित है।महिला की याचिका पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की सिंगल बेंच ने फैमिली कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि, सबूतों से यह स्पष्ट है कि महिला अपनी इच्छा से अलग रह रही है और जब तक वह अलग रहने का उचित कारण साबित नहीं करती, तब तक वह भरण-पोषण पाने की हकदार नहीं हो सकती।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 06, 2025 13:07:14
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजस्थान: राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह के तहत हुई मीडिया कार्यशाला राजसमंद कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता आइएफएस कस्तूरी प्रशांत सुले थे, जिन्होंने मानव और वन्यजीव दोनों के दृष्टिकोण के समावेशन की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यशाला के पश्चात वन्यजीव रेस्क्यू उपकरणों आदि का विस्तृत प्रदर्शन किया गया और सनसनीखेज प्रस्तुतिकरण के बजाय जिम्मेदार रिपोर्टिंग की भूमिका पर चर्चा हुई। उप वन संरक्षक कस्तूरी प्रशांत सुले ने कहा कि प्रभावशाली मानव–वन्यजीव रिपोर्टिंग के लिए संतुलित दृष्टिकोण आवश्यक है, जिसमें संघर्ष की पृष्ठभूमि स्पष्ट रूप से बताई जाए और मानव व वन्यजीव दोनों के दृष्टिकोण प्रस्तुत किए जाएं। कार्यशाला में राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह के उद्देश्यों, आवास संरक्षण, पारिस्थितिक गलियारों के रखरखाव, जीपीएस ट्रैकिंग, कैमरा ट्रैप, अर्ली वार्निंग सिस्टम आदि वैज्ञानिक तकनीकों का उपयोग, समुदाय आधारित संरक्षण एवं सह-विकास को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई। राजस्थान के प्रमुख संरक्षित क्षेत्र रणथंभोर नेशनल पार्क, सरिस्का टाईगर रिजर्व, डेजर्ट नेशनल पार्क, के आसपास के अन्य अभयारण्यों के बारे में भी जानकारी साझा की गई।
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 06, 2025 13:06:56
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 06, 2025 13:05:55
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.... - मुगलसराय चकिया मार्ग पर बाल बाल बच्ची दर्जनों यात्रियों की जान - रॉक के बावजूद पानी में डूबे सड़क से गुजर रही थी सवारियों से भरी बस - तेज बहाव के बीच सवारियों से भरी बस सड़क किनारे पलटी - नजर देख मौके पर मदद के लिए दौड़े सैकड़ो ग्रामीण - बस में फंसे बच्चों महिलाओं बुजुर्गों को शीशा तोड़कर ग्रामीण निकाल बाहर - संयोग अच्छा था कि बस सड़क किनारे खड़े में उतरकर तिरछी खड़ी हो गई - मुगलसराय से दो दर्जन से अधिक सवारियों को लेकर बस जा रही थी इलिया - समय रहते ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता, नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा - पिछले तीन दिन से सड़क पर 3 फीट से अधिक ऊंचाई से बह रहा है पानी - गड़ई नदी और चंद्रप्रभा नदी के बाढ़ के कारण मुगलसराय चकिया मार्ग पर शनिवार से है यातायात बंद - पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे के आदेश पर के शनिवार शाम से यातायात किया गया था बंद - पुलिस अधीक्षक के आदेश के बावजूद बाढ़ के पानी में डूबे सड़क पर कैसे चली सवारी बस - पानी में बस पलटने के बाद होती दर्जनों मौत तो कौन होता जिम्मेदार.. - बबूरी थाना क्षेत्र के चंदौली - मिर्ज़ापुर सीमा पर नो मेंस लैड में शीनाथपुर गांव के समीप कि घटना. Byte : घटनास्थल से टिकटैक.
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Oct 06, 2025 13:05:32
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी अमेठी में विशेष समुदाय के लोगों ने दुर्गा पूजा में खलल डालने का किया प्रयास दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, केंद्रीय दुर्गा पूजा व्यवस्था समिति के पदाधिकारियों ने तहसील परिसर पहुंचकर एसडीएम से की शिकायत, दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने विशेष समुदाय के लोगों पर लगाए गंभीर आरोप, आरोप है की दुर्गापूजा महोत्सव के दौरान विशेष समुदाय द्वारा पंडालों पर लगे लाउडस्पीकर को करवाया जा रहा है बंद, नमाज़ के दौरान पंडालों पर लगे लाउडस्पीकर बंद करवाऐ जाने से नाराज़ हिंदू संगठन व बीजेपी के लोगों ने सौंपा ज्ञापन, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा ये लोग 365 दिन लाउडस्पीकर से अजान करते हमने कभी विरोध नहीं किया ये हमारे नौ दिन के पूजा बन रहे बाधक मुसाफिरखाना कोतवाली कस्बे के इसौली मोड़ के पास का है मामला
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Oct 06, 2025 13:05:20
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद सपा कार्यालय खाली कराने पहुंची प्रशासन एवं पुलिस की टीमें, sपा कार्यालय मे मौजूद जिलाध्यक्ष जयवीर यादव से खाली कराने कों लेकर हुई बातचीत, कार्यालय मे मौजूद जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक युसूफ अंसारी और हाजी रिजवान सहित अन्य नेताओं व कार्यकर्त्ताओ ने माँगा 10 तारीख तक का समय, एक तरफ प्रसासनिक टीम के सामने सपा जिलाध्यक्ष कहते नजर आये की 10 तारीख कों नेता जी की जयंती के बाद देख़ते है सामान काफी है तो वहीँ उनके जाने के बाद Zee मीडिया से बातचीत मे बोले 10 तारीख कों नेता जी की जयंती के बाद देखेंगे कोर्ट की शरण मे जायेंगे, Zee मीडिया संवाददाता ने जब मौके पर पहुंचे ACM 2nd प्रिंस कुमार से बातचीत करने की कोशिश की तो Zee मीडिया कें सवालों से बचते नजर आये अधिकारी, फिलहाल आज सपा कार्यालय खाली कराने पुलिस टीम के साथ पहुंची पुलिस एवं प्रशासनिक टीमें वापस चली गयीं और 10 तारीख के बाद कार्यवाही की जताई जा रही उम्मीद, 18 सितंबर 2025 कों डीएम मुरादाबाद ने 2 सप्ताह मे सपा कार्यालय खाली कर नगर निगम कों सुपुर्द करने के दिए थे आदेश, बता दें 13 जुलाई 1994 कों शासन द्वारा तत्कालीन सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव कों 250 रुपए प्रति माह पर 953.71 वर्गमीटर नजूल की भूमि आवंटित की गई थी जिसका स्वामी उत्तर प्रदेश राज्य और नगर निगम मुरादाबाद के प्रबंधन मे है, 2022 मे मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के पश्चात् इस भवन के नामांतरण के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ़ से कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। जिसके चलते आवंटन रद्द कर समाजवादी पार्टी कों पूर्व मे भी नोटिस जारी किया गया था।
0
comment0
Report
Oct 06, 2025 13:04:23
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 06, 2025 13:04:17
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल रिपортार सुनील सिंह डेट 6/10/2025 संभल । ऑफलाइन ट्रांसफर की मांग को लेकर 12 दिन से चंदौसी में चल रहा शिक्षकों का अनशन माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के आश्वाशन के बाद समाप्त । श शिक्षकों से वार्ता के बाद शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने जल्दी ही ट्रांसफर लिस्ट जारी करने का दिया आश्वाशन। 1640 शिक्षकों के ऑफलाइन ट्रांसफर की मांग को लेकर प्रदेश भर के शिक्षक पिछले 12 दिन से चंदौसी में अनशन पर बैठे थे । माध्यामिक शिक्षा मंत्री के चंदौसी आवास से हटाए जाने के बाद पालिका के पार्क में 12 दिन से चल रहा था शिक्षकों का अनशन । शिक्षकों ने कल चंदौसी प्रदेश भर के शिक्षकों की महा पंचायत का किया था ऐलान । शिक्षकों की महा पंचायत के ऐलान की जानकारी के बाद एस डी एम , सी ओ , शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षक नेताओं से माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब से वार्ता कराई थी । बाइट .गुलाब देवी ,शिक्षा मंत्री बाइट ,शुभेंदु शरण त्रिपाठी शिक्षक नेता
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top