Back
झांसी रेलवे स्टेशन कार्यरत कुली साथियों ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों ने झांसी मंडल रेल प्रबंधक को अपना प्रार्थना पत्र दिया इस मौके पर जोनल संयोजक कलीम मकरानी मनीष कुमार पांडे डिवीजन संयोजक इरशाद मकरानी रेलवे स्टेशन संयोजक आनंद रैकवार असहाब खान गोलू ठाकुर कामिल मकरानी संतोष कुमार निसार खान उर्फ बॉक्सर उमेश शर्मा सिकंदर मकरानी विकास ठाकुर महेंद्र पाल इमरान मकरानी सुनील कुमार गौतम लालचंद अहिरवार गुलशेर उर्फ गब्बर समस्त कुली उपस्थित रहेl
13
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Risali, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साईं जी द्वारा नवीन भाजपा कार्यालय प्रियदर्शनी परिसर,का लोकार्पण उनके पवन कर काम को द्वारा किया गया l मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साईं की जनता को संबोधित करते हुए नए भाजपा कार्यालय की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी l साथ में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने चुनाव में किस तरह से संघर्ष किया एवं भाजपा सरकार लाने में पूरी पूरी मेहनत और सहायता प्रदान की और भाजपा की सरकार लाने में सहयोग किया l इसके लिए श्री विष्णु देव साईं जी ने जनता का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया l
2
Report
Pali, Uttar Pradesh:
पाली कस्बे के खाराकुआं निवासी रिषभ कात्यायन एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री हैं। 1 जुलाई को उनकी मां कमला की चेन व 5000 रुपये लेकर महिला फरार हो गई थी। पुलिस ने शाहजहांपुर जनपद के पुवायां निवासी गौतम व उसकी पत्नी लक्ष्मी को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 30000 रुपये, बाइक, सोने के कुंडल बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
0
Report
Sumerpur, Rajasthan:
सुमेरपुर के मेहता पियाऊ के पास सांडो की लड़ाई, ये नजारा हुआ सीसीटीवी में कैद, सुमेरपुर शहर में जैसे नजारे आये दिन देखने को मिलते है,
8
Report
Dhata, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले क नगर पंचायत धात के शुक्लाना मोहल्ला में जन्माष्टमी का त्यौहार दस दिन तक धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें चंगेलिया शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली है हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे तरह तरह की झांकियां निकाली गई
10
Report
Majhaulia, Bihar:
मझौलिया प्रखंड सभागार में मंगलवार को चस्पाया गया डिलीटेड मतदाता सूची में भारी अनियमियत्ता उजागर हुआ है,सूची देखते ही लोगों का होश उड़ गया है,ताजा मामला मझौलिया के वार्ड नं 06 का है,यहाँ क्रम संख्या 200 पर मो .मुस्लिम (55) वर्ष का नाम इपिक नंबर NSN0406454 के रिमार्क्स में "स्थानान्तरित"अंकित किया गया है,मेल की जगह फीमेल किया गया है,जबकि वे वर्ष 1987 से लगातार मझोलिया में रहते आ रहे है,ऐसा बहुत सारा नाम गलत रूप से अंकित कर चस्पाया गया है।
5
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
मंगलवार को भाकियू (संयुक्त मोर्चा) के आह्वान पर अमरोहा जनपद के गजरौला में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर अंडरपास के नीचे भानपुर रेलवे क्रासिंग के पास हाईवे की सर्विस लेन पर किसान धरना देकर बैठ गए। यहां हुई पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में बिजली विभाग के क्षेत्र के सुधार के लिए लगभग 44 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक रकम खर्च करने के बावजूद इसे अडानी व टाटा के हाथों में क्यों सौंपा जा रहा है?
8
Report
Lalitpur, Uttar Pradesh:
मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में झाँसी मंडल के ललितपुर रेलवे स्टेशन पर किलेबंदी कर विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न ट्रेनों में गहन जाँच की गई। कुल 13 ट्रेनों को चेक किया गया जिसमें अनियमित यात्रा करते हुए यात्रियों पर कार्रवाई की गई।इस अभियान के दौरान कुल 208 मामलों में कार्रवाई करते हुए लगभग ₹1,13,700/- का जुर्माना वसूल किया गया।इस चेकिंग अभियान में चेकिंग स्टाफ संजय कुमार सोनकर, सोनू राय, सुरेश चंद्र वैश्य, सैयद ताज अब्बास, आशीष कटारे, प्रदीप श्रीवास, जितेंद्र सिंह अहिरवार, प्रगति यादव एवं सूरज कुमार साहू उपस्थित रहे। रेल प्रशासन द्वारा इस प्रकार की चेकिंग निरंतर चलाई जा रही है।
15
Report
Birbhum, West Bengal:
बिरभूम जिले के कांकड़तला पुलिस स्टेशन ने एक लापता व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाने में सफलता प्राप्त की। सामु कुमार नामक व्यक्ति जो मानसिक बीमारी से पीड़ित था, 19 जुलाई 2025 से लापता था। पुलिस ने 16 अगस्त 2025 को हजरतपुर बस स्टैंड के पास सामु को ढूंढ लिया और उसकी देखभाल की। पुलिस की तत्परता और मेहनत से सामु को एक महीने की लंबी तलाशी के बाद आखिरकार उसके परिवार से मिला दिया गया। परिवार ने पुलिस की मदद के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि पुलिस की वजह से ही वे अपने प्रियजन से फिर से मिल पाए। कांकड़तला पुलिस की इस सफलता ने एक बार फिर से उनकी तत्परता और मानवता का परिचय दिया है।
14
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी बड़ागांव गेट बाहर पिछोर में उनका देव स्थान बना हुआ उनके पहले गुरु गोरखनाथ जी का मंदिर गोरख टीला बना हुआ है जहाँ भादों की नवमी पर भव्य मेला वाल्मीकि समाज द्वारा लगाया जाता है। बाहर लक्ष्मी गेट राजेन्द्र भगत, विष्णु भगत, सागर गेट हरिभजन भगत, रानीमहल सुन्दर भगत, अर्जुन भगत, कुष्टयाना प्रकाश भगत, नई बस्ती कालू भगत सतीश, के निवास से भव्य रूप से महानगर के मुख्य मार्गो से ढ़ोल, बैंड, डी. जे. लगाकर गुरु गोरखनाथ और गोगा जी, रतन सिंह बाल्मीकि के जय घोष के साथ छड़ी निशान की शोभा यात्रा निकाल कर पिछोर गोगामेड़ी पर मेला में देव स्थान पूजा करते है। जहाँ हज़ारों की संख्या लोग उपस्थित रहते हैं। गोगा जी को नागो का देवता भी कहा जाता है।
13
Report
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़। जिले के थाना बाघराय क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति ने अचानक पुलिस बल पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल , अस्पताल भेजा गया है। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने हमलावर को हिरासत में ले ली। तलाशी में अवैध तमंचा और कारतूस बरामद ।सूत्रों की माने तो दो युवक और साथ में मौजूद रहे ।
14
Report
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़ में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। कोतवाली नगर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी रासीद उर्फ ऋषि को श्याम बिहारी गली मोड़ से गिरफ्तार किया। वही दूसरे बलात्कार के आरोपी अब्दुल रकीब उर्फ आर्यन को कोतवाली नगर पुलिस ने गायघाट अंडरपास के पास से किया गिरफ्तार । दोनों बलात्कारी आरोपियों पर कोतवाली नगर में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। एसपी डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ कठोर अभियान जारी।
14
Report
Sumerpur, Rajasthan:
बेझिझक चोरों की तसल्ली तो देखिए
पोषाहार केंद्र में शराब पार्टी - पोषाहार चोरी और पुलिस का निकाला गुस्सा,
आखिर पुलिस से क्यों इतना खफा है ये चोर
15
Report
Narayanpur, Chhattisgarh:
अबूझमाड़ क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। क्षेत्र की कई नदियाँ और नाले उफान पर हैं, जिनमें बेलगर नाला भी शामिल है, जो इन दिनों अपनी चढ़ाव पर है। बेलगर नाले के तेज बहाव के चलते ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर सोनपुर साप्ताहिक बाजार जाने वाले ग्रामीणों को नदी पार करने के लिए घंटों पानी के कम होने का इंतजार करना पड़ रहा है। बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क मुख्य बाज़ारों से टूट रहा है, जिससे दैनिक जरूरतों की पूर्ति
14
Report
Bagsuma, Jharkhand:
निरसा स्थित इसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत जीसीपीएल कंपनी में मजदूरों ने अपनी वेतन और पीएफ सहित अन्य मांगों को लेकर जनता मजदूर संघ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया। मुगमा एरिया सचिव मनोज सिंह ने बताया कि प्रबंधन द्वारा मजदूरों का वेतन समय पर नहीं दिया जाता है, जिससे मजदूरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।मजदूरों ने प्रबंधन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए कामकाज ठप कर दिया है और जब तक प्रबंधन की तरफ से लिखित एवं सकारात्मक पहल नहीं होती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रबंधन ने मीडिया को जानकारी देने से इनकार कर दिया है और कहा है कि ऑथराइज्ड पर्सन आएंगे तब मीडिया को जानकारी देंगे।
15
Report