Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hathras204101

हाथरस में साइकिल की टक्कर से बुजुर्ग महिला घायल, गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर

Jan 08, 2026 11:46:27
Hathras, Uttar Pradesh
हाथरस में आज दोपहर तालाब ओवरब्रिज के नीचे एक बुजुर्ग महिला साइकिल की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। यह घटना उसे समय हुई जब गंगानगर कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय लज्जा देवी पत्नी जानकी प्रसाद जिला अस्पताल दवा लेने जा रही थी। शहर में तालाब ओवरब्रिज के नीचे तीन बच्चे साइकिल चला रहे थे। ब्रेक विहीन साइकिल अनियंत्रित होकर लज्जा देवी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गई। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। राहगीरों की मदद से घायल महिला को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनके परिवार के सदस्य भी पहुंच गए। अस्पताल में शुरुआती इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
BSBHARAT SHARMA
Jan 09, 2026 07:32:43
0
comment0
Report
BSBHARAT SHARMA
Jan 09, 2026 07:30:30
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 07:29:59
0
comment0
Report
AKAMAR KANE
Jan 09, 2026 07:26:17
kolhapur, Maharashtra:नागपूर जिल्ह्यातील सावनेर आणि खापामध्ये वाळू व्यवसायिकांवर ईडीच्या टीम ने धाड टाकली आहे.. 2021 च्या मध्ये काही वाळू व्यवसायिकांवर शासनाची वाळू संदर्भातील रॉयल्टी चुकवून वाळू व्यवसाय केल्याचा आणि कोट्यवधी रुपयांची वाढळू विकल्याचा गुन्हा नागपूर पोलिसांनी दाखल केला होता.. त्याच अनुषंगाने या रॉयल्टी चुकवून वाळू व्यवसाय करणाऱ्या व्यावसायिकांना ईडीने वारंवार चौकशीसाठी बोलावले होते.. मात्र चौकशीत सहकार्य न केल्यामुळे आता इडी चे छापे नागपूर जिल्ह्यात विविध ठिकाणी सुरू झाल्याची माहिती आहे... शिवसेना ठाकरे गटाची जिल्हाध्यक्ष उत्तम कापसे यांच्या संबंधित ठिकाणांवर ही धाड टाकली आहे
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Jan 09, 2026 07:25:59
Bilaspur, Chhattisgarh:स्लग- बिलासपुर जिला के घुमारवीं शहर में नहीं एक भी सार्वजनिक शौचालय, शहर के पांच वार्डों में मुख्यरूप से गांधी चौक और आसपास के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र होने के बावजूद शौचालय सुविधा से लोग महरूम। नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल ने सिरखड़ के समीप जल्द ही शौचालय सुविधा शुरू करने की कही बात। नगर परिषद घुमारवीं क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देशभर में स्वच्छता को लेकर तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं मगर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के नगर परिषद घुमारवीं क्षेत्र में यह योजना केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गई है। जी हाँ करोडों रुपये के वार्षिक बजट वाली नगर परिषद होने के बावजूद शहर के मुख्य बाजार में सार्वजनिक शौचालय ही उपलब्ध नहीं है। यह स्थिति स्थानीय व्यापारियों और विशेष रूप से महिलाओं के लिए अत्यंत असुविधाजनक बन गई है। नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले सात वार्डों में से केवल दो वार्डों में ही सार्वजनिक शौचालय मौजूद हैं। शेष पाँच वार्डों, जिनमें गांधी चौक और आसपास के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र शामिल हैं, यहाँ सार्वजनिक शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा तक उपलब्ध नहीं है। गांधी चौक जैसे अत्यधिक व्यस्त क्षेत्र में शौचालय की अनुपलब्धता के कारण बाजार में आने वाले लोगों और महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि नगर परिषद द्वारा सिरखड्ड पुल के पास एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया गया है, लेकिन पानी का कनेक्शन न होने के कारण वह शौचालय बंद पड़ा हुआ है। गौरतलब है कि घुमारवीं बाजार के स्थानीय व्यापारियों द्वारा हर वर्ष सरकार को लाखों रुपये टैक्स के रूप में दिए जाते हैं, फिर भी उन्हें बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। व्यापारियों का मानना है कि नगर परिषद और प्रशासन इस गंभीर समस्या की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं लोगों की मांग है कि जरूरत के अनुरूप जल्द से जल्द व्यस्ततम इलाकों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जाए, ताकि शहर को वास्तव में स्वच्छ बनाया जा सके। वहीं इस बावत नगर परिषद घुमारवीं अध्यक्ष रीता सहगल ने कहा कि हाल ही में एक सार्वजनिक शौचालय दकडी चौक पर लोगों के लिए खोल दिया गया है और एक शौचालय का निर्माण सीरखड्ड पुल के समीप किया गया है मगर अभीतक पानी कनेक्शन ना होने की वजह से इसे शुरू नहीं किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सार्वजनिक शौचालय में पानी के कनेक्शन देने के लिए जलशक्ति विभाग को आवेदन किया गया है और जल्द ही एक कर्मचारी की नियुक्ति कर शौचालय सुविधा को लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा ताकि घुमारवीं शहर में आने वाले लोगों व स्थानीय व्यापारियों की परेशानी का हल हो सके.
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Jan 09, 2026 07:25:13
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top