Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hathras202139

हाथरस - अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Jan 27, 2025 09:56:58
Seer Sasni, Uttar Pradesh

हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा आदेशानुसार फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सासनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है,  जिसके कब्जे से 01 तमंचा व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है,अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

2
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
NSNeha Sharma
Nov 21, 2025 11:04:22
Jaipur, Rajasthan:खास प्रोग्राम दिल से आज के प्रोग्राम के मेहमान -- विवान कपूर ( शूटर ) एंकर --ओपनिंग -- ज़ी राजस्थान के खास शो दिल से के खास मेहमान हैं विवान कपूर, विवान शूटिंग चैंपियन हैं. विवान ने शूटिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई मेडल जीते हैं, इंटरनेशनल लेवल पर इंडिया का मान रोशन किया है. विवान 2028 में अमेरिका में होने वाले ओलम्पिक की तैयारी में जुटे हुए हैं. विवान ने छोटी सी उम्र में बहुत कुछ हासिल किया है. विवान का एकमात्र सपना है अच्छा शूटर बनना और देश का नाम ऊंचा करना. विवान बेहतरीन शूटर होने के साथ ही खाना बनाना भी विवान को पसंद है. विवान अपने करियर को प्राथमिकता देते हुए जिंदगी को सकारात्मक रूप से जीते हैं. विवान को लेम्बोर्गिनी कार बहुत पसंद है और महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी है. बातचीत का हिस्सा ,, मेरा एकमात्र सपना है इंटरनेशनल शूटर बनना -विवान कपूर जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, उनका सामना करना जरूरी है -विवान कपूर युवाओं को लक्ष्य को पहचानना बहुत जरूरी है -विवान कपूर सपना पूरा करने के लिए जिद्द होनी चाहिए -विवान कपूर सपना पूरा करने के लिए सकारात्मक सोच जरूरी है -विवान कपूर खाना बनाना मुझे पसंद है -विवान कपूर पास्ता बनाना मुझे अच्छा लगता है -विवान कपूर मेरे जीवन में सफलता का राज माता-पिता का साथ है -विवान कपूर मेरे जीवन की उपलब्धियों में माता पिता का विशेष योगदान रहा -विवान कपूर लेम्बोर्गिनी कार ड्राइव करना पसंद है -विवान कपूर अकेले ड्राइव करना गाने सुनना सुकून देता है -विवान कपूर
0
comment0
Report
Nov 21, 2025 11:03:40
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 21, 2025 11:03:37
Sagar, Madhya Pradesh:पापेट में मस्जिद की जमीन की खुदाई प्रभु प्रकट हुए,मुस्लिम मानने नही तैयार पर हिन्दुओ ने मूर्तियों वही बिठाई जंहा निकली,एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन तैनात - मध्य प्रदेश के सागर के पापेट गांव में मस्जिद की जमीन की खुदाई के दौरान निकली मूर्तियों को उसी जमीन पर गांव के लोगो ने चबूतरा बनाकर बिठाया... - दो दिन पहले जामा मस्जिद कमेटी ने जमीन पर निर्माण शुरू करवाया जिसमे खुदाई में एक मूर्ति निकली एक दिन दूसरी मूर्ति निकली...हिन्दू पक्ष का दावा है कि ये राम जानकी हनुमान कि मूर्तियां है... - मस्जिद पक्षी ने जब निर्माण कार्य नहीं रोक बताया यह जा रहा है कि यह मदरसा निर्माण किया जा रहा है था जो आप कोई बोलने के लिए तैयार नहीं है तो आज हिंदुओं ने इकट्ठा होकर मूर्तियों का अभिषेक करके चबूतरा बनाकर अभिषेक कर दिया और पूजन कर आरती की हिंदुओं के बवाल की खबर पुलिस प्रशासन को लग गई एसडीएम से लेकर थाना प्रभारी तक पूरा प्रशासन ने अमला पापेट गांव पहुंच गया ... (वॉक थ्रू - ) - कदिर खान ने कहा जमीन मस्जिद की है हम नही देंगे... - नसीम खान जामा मस्जिद कमेटी सचिव ने कहा ये मूर्ति नही है चंदेली है पत्थर है...ये जमीन वर्षो से मस्जिद है हम...मस्जिद में मूर्तियों का क्या काम... (वॉक थ्रू - ) - थाना प्रभारी कमल किशोर मौर्य ने कहा अभी तक किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है पुलिस को यह भी नहीं है पता की जमीन किसकी है और निर्माण कार्य कौन कर रहा था बस चबूतरा निर्माण की खबर लगते ही पुलिस मौके पर आ धमकी है... बाइट - कमलकिशोर मौर्य टीआई - एसडीएम नवीन सिंह को भी ठीक से जानकारी नहीं है कि आखिरकार यह जमीन किसकी है हड़बड़ाते हुए वह मस्जिद की जमीन बता रहे हैं और कह रहे हैं की जमीन सरकारी है पर स्वामित्व - आधिपत्य मस्जिद का है शुरुआती जानकारी बताई... सच्चाई क्या प्रशासन नहीं बता पा रहा है राम जाने... एसडीएम ने कहा आगे जांच की जाएगी आगे खुदाई होगी क्या कोई और मूर्तियां है या उनसे पहले यह मंदिर था... बाइट - नवीन सिंह ठाकुर SDM
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Nov 21, 2025 11:03:11
Patna, Bihar:रजनीश पटना Anchor पटना कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी के नेता,कार्यकर्ताओं के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया और इस्तीफे की माँग की ,वही कृष्ण अललवरू पर भी कार्रवाई को लेकर धारणा देते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इनलोगों ने विधानसभा चुनाव में टिकट बेचा है.. वही उनके प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन कांग्रेस का यह तरीका नहीं है जैसा वे कर रहे हैं .. कांग्रेस में टिकट देने का नियम कायदा बना हुआ है और ये लोग हमेशा इसी तरह आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं .. बाइट 1 राजेश कुमार,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष किसी पार्टी के खिलाफ नहीं बल्कि चुनाव आयोग की टीम से लड़ रही थी..चुनाव के दरम्यान भी राज्य सरकार द्वारा पैसा बांटा गया यह लोकतंत्र का उपहास है.. बाइट 2 राजेश कुमार,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पप्पू यादव ने ईवीएम और चुनाव आयोग पर निशाना साधा .. विपक्ष की हार पर पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने अपनी भूमिका सही नहीं निभाई और ईवीएम से लेकर मतदाता सूची तक में गड़बड़ी है,राहुल गांधी जिस एसआईआर का मामला उठाए थे वह भी सही साबित हुआ है बाइट 3 पप्पू यादव, सांसद पूर्णिया
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 21, 2025 11:02:31
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में शहर के दो बड़े फर्जी कॉल सेंटरों पर पुलिस का बड़ा एक्शन हुआ है. संयुक्त कार्रवाई में 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 11 महिलाएं और 49 पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 57 कंप्यूटर और 3 लैपटॉप जप्त किए हैं. शुरुआती जांच में पाया गया है कि गिरोह अमेरिकी नागरिकों को अमेजॉन और एप्पल के फर्जी कस्टमर केयर नंबर देकर ठगी कर रहा था और इसका मास्टरमाइंड अमेरिका में बैठकर पूरे नेटवर्क को चला रहा था. गिरोह के सदस्य ऑनलाइन इन नंबरों को প্রকাশ करते थे और कॉल सेंटर के डायलर द्वारा कॉल रिसीव कर क्लाइंट को उनकी बताई समस्याओं के समाधान के नाम पर धोखा देते थे. फिर क्लोजर नामक सदस्य खुद को बैंक या सरकारी अधिकारी बताकर बैंक डिटेल, कार्ड जानकारी और अन्य संवेदनशील जानकारी निकलवाते, जिसके बाद पैसे फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कराकर क्रिप्टोकरेंसी व हवाला के जरिए भारत लाए जाते थे. जांच में EYEBEAM और VICI जैसे हाई-टेक कॉलिंग सॉफ्टवेयर के जरिए क्लाइंट्स की लोकेशन ट्रेस करना कठिन हो जाता था और सभी सिस्टम VPN पर चल रहे थे. मौके पर सिलसिलेवार तरीके से 24 घंटे चले ऑपरेशन में डिजिटल उपकरण, मॉडेम और दस्तावेज जब्त किए गए. गिरोह के कुछ सदस्यों के लैपटॉप से अमेरिकी सरकारी एजेंसियों के फर्जी वारण्ट और नोटिस मिले, जिनका दुरुपयोग करके ग्राहकों को डराने-धमकाने की रणनीति अपनाई जाती थी.
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Nov 21, 2025 11:01:51
Delhi, Delhi:23 साल बाद दोहरे कत्ल के फरार आरोपी गिरफ्तार! क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने 23 साल पुराने दोहरे हत्याकांड को सुलझाते हुए दो खतरनाक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सरिता विहार में मां और 2 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या के इस मामले में दोनों आरोपी दशकों से फरार थे। एनडीआर, आरके पुरम क्राइम ब्रांच की टीम ने लगातार निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के जरिए इनको पकड़ा है। पहला आरोपी अमलेश को पुलिस ने 23 साल बाद गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया है। वह बिहार के शिवहर जिले का रहने वाला है और फरारी के दौरान मजदूरी करते हुए अपनी पहचान छुपाकर जीवन बिता रहा था। दूसरा आरोपी सुशील कुमार, जिसे अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी और बाद में हाई कोर्ट ने उसे उम्रकैद में बदल दिया था, 2007 में परोल पर बाहर आकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे भारत-नेपाल बॉर्डर के पास लालगढ़ गांव से पकड़ा। वह अलग-अलग राज्यों में फर्जी पहचान से रह रहा था। यह दिल दहला देने वाला मामला 28 जनवरी 2002 का है, जब मदनपुर खादर में शिकायतकर्ता अनिल कुमार घर पहुंचे तो मकान का दरवाजा खुला और सामान बिखरा मिला। रसोई की ओर जाने पर दरवाजा बाहर से बंद था। खोलने पर उन्होंने अपनी पत्नी अनीता (22) और बेटी मेघा (2) को खून से लथपथ मृत पाया। आरोपियों ने धारदार हथियार से कई वार किए थे। जांच में पता चला कि हत्या की वजह सिलाई के काम में बिजनेस रंजिश थी।
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Nov 21, 2025 11:01:36
Kaithal, Haryana:जिला परिषद मीटिंग में हथियार लेकर पहुंचे गायक कर्मबीर फौजी, प्रशासन में हड़कंप कैथल के जिला परिषद कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित जिला परिषद की बैठक उस समय चर्चा का विषय बन गई जब हरियाणा के प्रसिद्ध लोकगायक कर्मबीर फौजी फिल्मी अंदाज में पिस्तौल को साथ लेकर पहुंचे। कर्मबीर फौजी, जिला परिषद उपाध्यक्ष सोनिया के प्रतिनिधि हैं और बैठक के दौरान उनके हथियार के साथ उपस्थित होने पर माहौल गर्मा गया। कई सदस्यों ने बैठक में गन कल्चर की दखलंदाजी पर नाराजगी जताई और इसे सुरक्षा के लिहाज से गंभीर खतरा बताया। कैथल के डिप्टी कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए DMC कैथल को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं, इस विषय पर जिला परिषद के डिप्टी सीईओ सुमित चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट किया कि परिषद की बैठक में सिर्फ चुने हुए सदस्य ही भाग ले सकते हैं, उनके प्रतिनिधियों की बैठक में उपस्थिति की अनुमति नहीं है। यदि प्रतिनिधि चाहे तो मीटिंग के बाहर बैठे सकते हैं लेकिन मीटिंग के अंदर हथियार लेकर किसी भी व्यक्ति को आने की इजाजत नहीं है, चाहें वह सदस्य ही क्यों न हो। उन्होंने आगे बताया कि मामले की सूचना डीसी कैथल को दे दी गई है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गायक कर्मबीर फौजी हरियाणा के लोक संगीत जगत का जाना-माना नाम हैं, लेकिन इस घटना के बाद उनके ऊपर लोगों के बीच सवाल उठने लगे हैं कि आखिरकार किसी सार्वजनिक बैठक में हथियार लाना कितना उचित है। जिला परिषद की मीटिंग में ऐसे माहौल के चलते सुरक्षा और मर्यादा दोनों पर चर्चा होना तय है।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 21, 2025 11:01:07
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ के निरंतर प्रयासों का परिणाम सामने आया है। जंगल से फसल नुकसान और जलभराव से फसल नुकसान पर अब फसल बीमा योजना के दायरे में शामिल होगा, जो किसानों के लिए बड़ी राहत है। केंद्र सरकार ने अधिसूचित किया है कि नया दायरा खरीफ 2026 से लागू होगा और जंगली सूअर आदि जानवरों द्वारा नुकसान भी बीमा कवर में आ जाएगा। किसानों के लिए क्लेम इस योजना के अनुसार 72 घंटे के भीतर फसल बीमा एप पर जियो-टैग्ड फोटो के साथ दर्ज किया जा सकेगा। राज्य सरकारें प्रभावित क्षेत्रों की पहचान करेंगी और नुकसान पहुँचाने वाले जानवरों की सूची जारी करेंगी। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि यह निर्णय उन किसानों के लिए बड़ी राहत है जिन्होंने वर्षों से जंगली जानवरों से नुकसान झेला है और जिन्हें बीमा सहायता नहीं मिली।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top