Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

Hardoi - कचहरी परिसर में जुआ खेलते चार गिरफ्तार

Jan 19, 2025 09:07:45
Hardoi, Uttar Pradesh

हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र के कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के पास जुआरियों द्वारा जुआँ खेला जा रहा था, सोशल मीडिया यूजर ने हरदोई पुलिस को टैग करके वीडियो अपलोड कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और सभी जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा और उनके कब्जे से नकदी व ताश के पत्ते बरामद किए. कोतवाली शहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

3
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
WMWaqar Manzoor
Oct 16, 2025 06:01:46
Ganderbal, :Divisional Commissioner Kashmir, Anshul Garg today chaired a high-level meeting of officers at D.C Office Kupwara to review the district’s preparedness for the upcoming winter season. The meeting was attended by Deputy Commissioner Kupwara, Shrikant Balasaheb Suse; SSP Kupwara, Syed Al-Tahir Gilani; ADDC, ADC Kupwara, ADC Handwara, besides, all district and sectoral officers. During the meeting, the Divisional Commissioner took a detailed review of snow clearance machinery, availability of essential commodities, power and water supply preparedness, healthcare arrangements, and communication strategies for snow-bound and border areas including Karnah, Keran, Machil, Jumagund and Budnamal. He directed all the departments to ensure prompt and coordinated action plans are in place to tackle any exigencies during snowfall.He also took review of District Capex Budget and some major Projects. The Div Com took review of the availability of essential commodities in border and hilly areas and was informed that adequate stock of essential commodities including food grains, LPG and other essentials are available in areas like Karnah, Keran, and Machil for the upcoming winter season. Deputy Commissioner Kupwara assured that all necessary measures have been initiated and the administration is fully geared to meet any winter challenges. The Divisional Commissioner appreciated the efforts of the district administration and urged for continued coordination among the departments to ensure public convenience and safety. The Divisional Commissioner also took review of the ongoing construction of RKCTC National Highway, Mission YUVA and Nasha Mukt Bharat Abiyan. Regarding redressal of public grievances, the Div Com directed the SDMs and Tehsildars to fix the Grievances Redressal Day in their jurisdictions to ensure effective public outreach. He also directed the concerned officers for timely disposal of migrant land applications after following the devised checklist. Besides, officers were directed to ensure strict adherence to PSGA during the delivery of the services.
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 16, 2025 06:01:25
Jaunpur, Uttar Pradesh:दीपावली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित खोवा मंडी और आसपास की मिठाई की दुकानों पर सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने सघन छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट की टीम ने घंटों तक जांच अभियान चलाकर दुकानों से खोवा, मिठाई और अन्य दुग्ध उत्पादों के कई नमूने एकत्र किए। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया, और कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर मौजूद दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि किसी भी नमूने में मिलावट पाई गई, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मिठाई विक्रेताओं को भी निर्देश दिया कि त्योहार के समय किसी भी प्रकार की मिलावट या घटिया सामग्री का प्रयोग न करें। मीडिया से बातचीत में सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने बताया कि “खोवा मंडी की तीन दुकानों से सैंपल लिए गए हैं, साथ ही कई मिठाई की दुकानों से भी नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद जिन दुकानदारों के नमूनों में गड़बड़ी पाई जाएगी, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी。” प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद शहर के व्यापारिक क्षेत्रों में चर्चा और सतर्कता का माहौल बन गया है।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 16, 2025 06:01:08
Hajipur, Bihar:राघोपुर लालू परिवार का अभेद किला है जिसे 2010 में एक बार सतीश कुमार ने भेदा था और राबड़ी देवी को हराया था लिहाजा इस बार भी लालू परिवार के इस किले में सेंध लगाने के लिए भाजपा ने अपने पुराने शूरवीर पर भरोसा जताया है और सतीश कुमार को राघोपुर से तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है।जो आज नामांकन करने वाले है इससे पहले भाजपा उम्मीदवार सतीश हाजीपुर स्थित ऐतिहासिक पतालेश्वर महादेव के दरबार मे पहुंचे और हाजिरी लगाई।पूजा पाठ करने के बाद सतीश कुमार ने कहा कि पहले भी मां को हरा चुका हूं और इस बार बेटे की बारी है।उन्होंने कहा कि 2010 में चुनाव जीतने से पहले नीतीश कुमार ने राघोपुर की जनता को कहा था कि आपको पुल चाहिए और हमे सतीश और चुनाव जीतने के बाद नीतीश जी ने अपना वादा पूरा करते हुए राघोपुर में सिक्स लेन पुल बनवा दिया।उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव जीतेंगे तो राघोपुर का सिंगापुर की तरह विकास करूंगा और जनता भी इस बार इंतजार है क्योंकि मैंने एक सेवक के रूप में क्षेत्र के जनता की सेवा की है ना कि मालिक की तरह।
0
comment0
Report
VKVipan Kumar
Oct 16, 2025 06:00:29
Dharamshala, Himachal Pradesh:एनसीईआरटी के साथ हिमाचल शिक्षा बोर्ड का है एमओयू हिमाचल में पहली से छठी तक के बच्चे सीबीएसई लेवल की पुस्तकों पढ़ेंगे। अगले वर्ष आने वाली प्रदेश शिक्षा बोर्ड और एनसीईआरटी की पाठयपुस्तकों में कोई फर्क नहीं होगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एनसीईआरटी के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया है। ऐसे में यह कहना गलत न होगा कि नेशनल लेवल पर सीबीएसई का बच्चा जो पाठयपुस्तकें पढ़ रहा है, उसी तरह तरह की पाठयपस्तकें हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड भी पढ़ेगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि पहली, दूसरी व तीसरी कक्षा की पाठयपुस्तकें आ रही हैं, जो कि बिल्कुल नई हैं तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप हैं। एनसीईआरटी के साथ हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एक एमओयू किया है। एनसीईआरटी की जो नई पाठयपुस्तकें है, वही पुस्तकें हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड भी छापता है। सीबीएसई के सभी स्कूलों में यही पाठयपुस्तकें पढ़ाई जाती हैं। बोर्ड सचिव ने बताया कि इस वर्ष एनसीईआरटी ने चौथी, पांचवी व छठी कक्षा के लिए नई पाठयपुस्तकें लाई हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जो पाठयपुस्तकें वर्ष 2026 में आएंगी, वो एनसीईआरटी जैसी होंगी, उनमें कोई फर्क नहीं होगा। बोर्ड सचिव ने बताया कि पहली से लेकर छठी कक्षा तक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की पाठयपुस्तकें अब बिल्कुल नई हैं। नेशनल लेवल पर सीबीएसई का बच्चा जो पाठयपुस्तकें पढ़ रहा है, उसी तरह तरह की पाठयपुस्तकें हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड भी पढ़ेगा। बाईट : डा. मेजर विशाल शर्मा। सचिव हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 05:56:18
0
comment0
Report
RSRakesh Singh Thaku
Oct 16, 2025 05:47:20
Mungeli, Chhattisgarh: मुख्यमंत्री के कलेक्टर कान्फ्रेंस के बाद जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार एक्शन में हैं। सुबह से कलेक्टर वार्डों में साफ सफाई का निरीक्षण कर रहे हैं और सड़कों में गंदगी फैलाने वाले व्यापारियों को शीघ्र सफाई व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी। वही मुंगेली बस स्टैंड में जब कलेक्टर पहुंचे तो वहाँ गंदगी देख एक ट्रेवल्स मालिक के ऊपर 3000 का जुर्माना किया और वहाँ ट्रेवल्स मालिकों और दुकानदारों को साफ सफाई के निर्देश दिए। वही कलेक्टर कुंदन कुमार ने वार्ड वासियों से अपने वार्डों में साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि साफ सफाई से रहेगी तो शरीर भी स्वस्थ और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा; सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना ही हमारा पहला दायित्व है... उन्होंने यह भी कहा कि जिले के जितने भी अधिकारी हैं वे अपने कार्यों को सुबह से जाकर निरीक्षण करें और वहां जो लोगों की परेशानी है उसे दूर करने की कोशिश करें।
3
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 16, 2025 05:35:29
Noida, Uttar Pradesh:कठूमर, अलवररानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कन्या महाविद्यालय कठूमर में आयोजित 24 दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में कॉलेज की 40 छात्राओं ने भाग लेकर आत्मरक्षा के विभिन्न गुर सीखे और खुद को सशक्त महसूस किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना तथा रानी लक्ष्मीबाई के साहसिक जीवन से प्रेरणा देना था। समापन समारोह में आत्मरक्षा की विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन भी किया गया। समारोह में डॉ. अल्पना कुमारी, डॉ. गुरप्रीत कौर, डॉ. सुमन शर्मा, डॉ. योगेंद्र सिंह सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे। छात्राओं ने इस प्रशिक्षण को प्रेरणादायक बताया और उत्साहपूर्वक भाग लिया。
4
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 16, 2025 05:35:13
Noida, Uttar Pradesh:अलवर (राजस्थान): रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाड़ी पोखर गांव से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता पर जानलेवा हमला कर रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया。 जानकारी के अनुसार, पीड़ित अरशद लंबे समय से अपने बेटे अनीश को गलत रास्ते पर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि अनीश OLX जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था। जब पिता ने उसे समझाया और गलत कामों से दूर रहने की नसीहत दी, तो बेटे ने उल्टा उन पर ही हमला कर दिया。 दर्दनाक बात यह है कि अरशद पहले से ही एक पैर से अपाहिज हैं, जिससे वे अपने बचाव में भी असमर्थ रहे। आरोप है कि हमले में अनीश के साथ परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी शामिल थे。 घटना की जानकारी अरशद के भाई शाहब खां ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है。 शाहब खां (पीड़ित के भाई) ने कहा: "भाई ने सिर्फ बेटे को समझाया था कि वह गलत काम छोड़ दे, लेकिन उसी बेटे ने उस पर हमला कर दिया। बाइट: शाहब खान
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top