Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

हरदोईः बीएलओ के साथ ग्रामीणों ने की अभद्रता और मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Dec 03, 2024 07:05:59
Hardoi, Uttar Pradesh

हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के नौमलिकपुर गांव में ग्रामीणों ने बीएलओ के साथ अभद्रता और मारपीट की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। अविनाश बाबू वह भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता पुनरीक्षण के विशेष दिवस को बूथ नंबर 34 प्राथमिक पाठशाला नौमलिकपुर में बूथ लेबिल अधिकारी के रूप में बूथ पर डयूटी पर उपस्थित थे। इसी बीच रामू आकर उनके साथ गाली गलौज करने लगा और मेरा राशन कार्ड काट दिया कहकर मेज पर रखे सभी अभिलेखों को फाड़ दिया। अविनाश ने पुलिस से शिकायत की, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
KCKumar Chandan
Dec 24, 2025 04:04:11
Ranchi, Jharkhand:रांची झामुमो महासचिव और पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, केंद्र की सरकार बड़े बड़े ढिंढोरे पीटती है, हम ये कर रहे, वो कर रहे, पर धरातल पर देखा जाए तो , वैसे राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार होता है, जहां उनकी सरकार नहीं होती है। इसके पीछे उनकी मानसिकता होती है आप हमारे साथ आ जाओ तभी आपका हक , राज्य की जनता का हक मिलेगा। कहीं कहीं इनका चल जाता है पर झारखंड में चलने वाला नहीं है।केंद्र सरकार अपने हिस्सेदारी पर कुंडली मार कर बैठी है और एक दबाव बना रही है। हर विभाग का केंद्रांश केंद्र नहीं दे रहा ,जिससे यहां हाहाकार मचा हुआ है, पर हमारे सीएम इससे विचलित नहीं होने वाले हैं, बहुत जल्द अब कुछ पटरी पर आएगा। केंद्र सरकार की मंशा झारखंड विरोधी और जन विरोधी है। बाइट ... मिथिलेश ठाकुर, महासचिव झामुमो वहीं बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, एक ही झूठ को सौ अलग अलग जगह से बोलने से लोग कुछ सच मानने लगते थे ,अब राज्य के वित्त मंत्री खुद कहते हैं पैसे कि कोई कमी नहीं है केंद्र का जो बकाया है सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार तो देना ही है। जब वित्त मंत्री कह रहे हैं पैसे कि कोई कमी नहीं तो फिर बयानबाजी क्यों बाइट ...प्रतुल शाहदेव, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Dec 24, 2025 04:03:56
Satna, Madhya Pradesh:सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में स्थित एक जनरल स्टोर में आठ दिनों के अंदर तीन बार चोरी की घटना से दुकानदार दीपक लखेरा परेशान हो गए। 14 दिसंबर को 5500 रुपये, 18 दिसंबर को 4500 रुपये और 22 दिसंबर की रात को लगभग 5000 रुपये नकद चोरी हो गए। दुकान की शटर पिछले कुछ महीनों से खराब होने के कारण सुरक्षा कमजोर थी। दुकानदार के पिता पहले दुकान के अंदर सोया करते थे, लेकिन भीषण ठंड के चलते वे घर चले गए। इसी का फायदा उठाकर चोर ने लगातार चोरियां कीं। लगातार चोरियों से तंग आकर दीपक ने दुकान में CCTV कैमरे लगवाए। तीसरी चोरी की घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोरी करते युवक की स्पष्ट तस्वीर सामने आई। फुटेज से आरोपी की पहचान कपिल गुप्ता पुत्र रामधनी गुप्ता के रूप में हुई। पीड़ित ने CCTV फुटेज सहित कोठी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Dec 24, 2025 04:03:38
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट:-- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर ) स्लग :--- फाँसी लगाकर युवक ने दी जान... सुसाइड नोट में खोले कई राज。 एंकर :--- विकासनगर के शाहपुर कल्याणपुर क्षेत्र में एक युवक ने पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी... सुसाइड नोट में विजेंद्र ने कुछ लोगों पर धोखा देकर उसके बैंक खाते से 8 लाख 65 हजार रूपये निकालकर हड़पने का आरोप लगाया है। सुसाइड करने से पहले विजेंद्र ने अपने सुसाइड नोट में उसके साथ धोखाधड़ी करने वाले कुछ लोगों के नामो का खुलासा किया है... मानसिक रूप से परेशान चल रहे इस युवक ने उसके साथ हुई धोखाधड़ी के गवाहों के नाम भी लिखे हैं... विजेंद्र ने सुसाइड नोट में बताया की न्याय की उम्मीद में वो पुलिस के पास भी पहुंचा था,लेकिन वहां भी उसके हाथ मायूसी ही लगी। सुसाइड नोट के अंत में विजेंद्र ने उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है . वहीं इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच में जुट चुकी है。 बाईट :--- सुसाइड करने वाले युवक की बहन बाईट :--- रमेश सैनी ( पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य )
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Dec 24, 2025 04:03:20
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में हुए लैब टेक्नीशियन हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। करीब 11 महीने पहले हुए इस ब्लाइंड मर्डर में हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग और फोन कॉल बनकर सामने आई है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नारसन निवासी होमगार्ड के जवान को गिरफ्तार करते हुए न सिर्फ हत्या की गुत्थी सुलझाई है, बल्कि वारदात में इस्तेमाल तमंचा, कारतूस और स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक 18 जनवरी 2025 को ग्राम गढ़मीरपुर में लैब टेक्नीशियन वसीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वसीम के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन शुरुआती जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका। मामले को गंभीरता से लेते हुए रानीपुर पुलिस और एसओजी ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और डिजिटल साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया जांच के दौरान एक ग्रे रंग की जुपिटर स्कूटी पुलिस के शक के दायरे में आई। सुमननगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार अभिमन्यु नाम के होमगार्ड जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि अभिमन्यु का गढ़मीरपुर की एक महिला होमगार्ड से प्रेम-प्रसंग था, जबकि वसीम की भी पहले उसी महिला से दोस्ती रही थी।आरोप है कि वसीम लगातार महिला होमगार्ड को फोन और मैसेज कर रहा था, जिससे अभिमन्यु के मन में रंजिश पनप गई। इसी आक्रोश में उसने हत्या की साजिश रची। पुलिस के अनुसार, अभिमन्यु ने सोशल मीडिया के जरिए वसीम की गतिविधियों पर नजर रखी, रेकी की और घटना वाले दिन स्कूटी से उसके बराबर चलते हुए गोली मार दी। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Dec 24, 2025 04:02:39
Nawada, Bihar:112 पुलिस टीम की महिला पुलिस और चालक ने दरियादिली, सड़क किनारे घायल विक्षिप्त को कंधे पर उठाकर पहुंचाया ऑपरेशन थिएटर, बची जान नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में 112 पुलिस टीम ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सड़क किनारे घायल पड़े एक विक्षिप्त व्यक्ति की जान बचाई। गश्ती पर तैनात महिला सिपाही (104) अस्तुरन देवी और चालक खुर्शीद आलम ने तत्परता, साहस और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बिना देर किए घायल को अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि 112 पुलिस टीम गश्ती पर थी, तभी सूचना मिली कि नवाबगंज मोड़ के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही टीम मात्र 2 से 3 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गई। रात का अंधेरा होने के कारण झाड़ियों से घायल व्यक्ति को  महिला सिपाही अस्तुरन देवी और चालक खुर्शीद  ने निकाला वही घायल व्यक्ति दर्द से कराह रहा था और चलने की स्थिति में नहीं था। ऐसे में पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिरदला पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने के बाद भी कोई सहारा उपलब्ध नहीं होने पर महिला सिपाही और चालक ने स्वयं अपने कंधों पर उठाकर घायल को ऑपरेशन थिएटर तक पहुंचाया। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. अजय कुमार चौधरी ने तत्काल इलाज शुरू किया। उन्होंने बताया कि समय रहते घायल को अस्पताल पहुंचा दिया गया, जिससे उसकी जान बच सकी। फिलहाल घायल की स्थिति खतरे से बाहर है। डॉक्टर के अनुसार घायल व्यक्ति विक्षिप्त प्रतीत होता है और वह अपना नाम-पता बताने की स्थिति में नहीं है। स्थानीय लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों ने 112 पुलिस टीम, विशेषकर महिला सिपाही अस्तुरन देवी और चालक खुर्शीद आलम की इस मानवीय पहल की जमकर सराहना की है। यह घटना साबित करती है कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के लिए मददगार भी है।
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Dec 24, 2025 04:02:23
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार जनपद में अवैध अतिक्रमण एवं स्वच्छता व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि एवं परिसंपत्तियों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और चिन्हित अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। साथ ही जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए चल रहे सफाई अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड, एनएचएआई तथा नगर निगम को अपनी-अपनी भूमि व क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने और नियमित सफाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए। नगर निगम को कूड़ा निस्तारण के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाने को कहा गया। इसके साथ ही उप जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्रों में राजस्व भूमि पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने अमरापुर घाट एवं शंकराचार्य चौक पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सौंदर्यकरण और अतिक्रमण रोकने के निर्देश भी दिए।
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Dec 24, 2025 04:01:52
Jamtara, Jharkhand:जामताड़ा जिले में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग के अनुसार जिले में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, हवा में नमी का स्तर 80 प्रतिशत दर्ज किया गया। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई है। हालात ऐसे रहे कि सड़क पर सामने मात्र 20 मीटर तक ही देखने को मिल रहा था। इस वजह से वाहनों का परिचालन काफी धीमी गति से होता नजर आया। खासकर सुबह के समय स्कूल, दफ्तर और बाजार जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे का असर रेल परिचालन पर भी पड़ा है। कई ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी गई, जिससे यात्रियों को देरी झेलनी पड़ी। सुबह करीब 9:00 बजे तक जिले में घने कोहरे की यही स्थिति बनी रही। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में भी सुबह और देर रात कोहरे की संभावना बनी रह सकती है। प्रशासन ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Dec 24, 2025 04:01:25
Chapra, Bihar:दिघवारा स्थित माँ अम्बिका भवानी मंदिर के दक्षिणी हिस्से में खिलावना मार्केट की दर्जनों दुकानों में बीती देर रात अचानक भीषण आग लग गई। इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग कब और कैसे लगी, इसकी स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है। सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकानों से उठती आग की लपटें देखीं तो अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और स्थानीय लोगों ने भी अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका, लेकिन तब तक दर्जनभर से अधिक दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है, वहीं आग लगने के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 24, 2025 04:01:11
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह घने कोहरे ने पूरे शहर और आसपास के इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया। कोहरे के कारण सड़कें बादलों की चादर में लिपटी नजर आईं, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। हालात ऐसे रहे कि लोगों को दिन में ही वाहनों के इंडिकेटर और हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते धनबाद और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। सुबह-सुबह जरूरी काम से निकलने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं सड़कों पर चल रहे वाहन रेंगते नजर आए। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी। कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद बच्चे स्कूल जाने को मजबूर दिखे। ठंड से बचने के लिए बच्चे गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए, लेकिन ठिठुरन साफ तौर पर देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है।
0
comment0
Report
HCHEMANT CHAPUDE
Dec 24, 2025 04:00:41
Khed, Maharashtra:खेड तालुक्यातील गाडकवाडी येथे थकीत वीज बिल वसुलीसाठी गेलेल्या महावितरणच्या वायरमनला दोन भावांनी बेदम मारहाण केल्याची धक्कादायक घटना घडलीय. या मारहाणीचा व्हिडिओ सध्या समोर आलाय. थकीत वीज बिल वसुलीसाठी गेलेले वायरमन संतोष बो-हाडे आणि त्यांचे सहकारी यांच्यावर संंदीप सरडे आणि रामदास सरडे या दोन भावांनी शिवीगाळ करत जमावासमोर मारहाण केली. या प्रकरणी खेड पोलिसांत दोघांविरोधात सरकारी कामात अडथळा निर्माण करणे आणि मारहाण केल्याचा गुन्हा दाखल करण्यात आलाय. वायरमनला झालेल्या मारहाणीचा व्हिडिओ समोर आल्यानंतर ग्रामीण भागात वीज बिल वसुली करताना महावितरणच्या कर्मचाऱ्यांच्या सुरक्षेचा प्रश्न पुन्हा एकदा ऐरणीवर आला आहे. त्यामुळे पोलिस पुढील काळात अशा प्रकरणांकडे गांभीर्याने लक्ष देऊन कडक कारवाईचे धोरण हाती घेणार का, याकडे सर्वांचे लक्ष लागलंय.
0
comment0
Report
Dec 24, 2025 03:54:14
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए मानव शक्ति पार्टी ने प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी को जिलाधिकारी जनपद जालौन के माध्यम से दिया ज्ञापन 40 किलोमीटर की दो दिवसीय पदयात्रा कालपी से उरई तक निकाली बुंदेलखंड राज्य बनाने के लिए दृढ़संकल्पित मानव शक्ति पार्टी ने प्रथम चरण में 40 किलोमीटर की दो दिवसीय पदयात्रा कालपी से उरई तक निकाल कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए जिलाधिकारी जनपद जालौन के माध्यम आज 23 दिसंबर 2025 ज्ञापन दिया!! ज्ञापन देते समय मानव शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक यादव ने कहा कि मानव शक्ति पार्टी इस तरह की पदयात्राएं ज्ञापन धरना प्रदर्शन तब तक जारी रखेगी जब तक केंद्र सरकार बुंदेलखंड राज्य का निर्माण नहीं कर देती है ।यात्रा प्रमुख एवं पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव भगवान सिंह तथा यात्रा संयोजक यात्रा मोहित यादव
0
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Dec 24, 2025 03:50:29
Kurustikur, Chhattisgarh:बंद कांकेर जिले के बड़े तेवड़ा गांव और आमाबेड़ा गांव में बीते एक सप्ताह पूर्व हुए आदिवासी समाज और ईसाई समाज के बीच बवाल साथ ही मूलरूप से धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर आज कांकेर बंद का आह्वान जनजातीय सुरक्षा मंच ने किया है। गौरतलब है कि 18 दिसम्बर को बड़े तेवड़ा गांव सरपंच के पिता के मृत्यु के उपरांत शव को गांव में दफन किया गया था जिसका आदिवासी समाज ने जमकर विरोध किया था। बाद में दोनों समुदाय इसी मुद्दे पर आमने सामने हो गए थे। और जमकर मारपीट हुई थी कई लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद दूसरे दिन प्रशासन ने बड़े तेवड़ा गांव में धर्मांतरित व्यक्ति के शव को कब्र से निकाल कर अन्यत्र दफनाया था। इसके बाद ग्रामीणों ने तीन चर्च पर आगजनी की और पत्थर बाजी की थी। बाद में पुलिस ने लाठी चार्ज किया किया जिए डी आई जी कांकेर, एडिशनल एसपी समेत कई ग्रामीण घायल हुए थे। इस मुद्दे पर आज कांकेर बंद का आह्वान जनजातीय सुरक्षा मंच द्वारा किया गया है समूचा कांकेर जिला बंद हो सकता है। कांकेर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है। साथ ही वंदे भारत स्थल से 11 बजे रैली निकाली जाएगी।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Dec 24, 2025 03:50:12
Saiki, Bihar:“हिंदुओं के सम्मान में सर्व समाज मैदान में” अंकर: उत्तर बस्तर के आमाबेड़ा क्षेत्र अंतर्गत बड़े तेवड़ा गांव में 15 दिसंबर 2025 से 18 दिसंबर 2025 के बीच घटित कथित अराजक घटना के विरोध में आज जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़ में सर्व समाज द्वारा प्रतिकात्मक रूप से सारंगढ़ बंद का आयोजन किया गया। आमाबेड़ा, कांकेर में हुई घटना के विरोध में दिनांक 24 दिसंबर 2025, बुधवार को सर्व समाज जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़ के तत्वावधान में यह बंद आहूत किया गया। इस बंद को सर्व हिंदू समाज एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का पूर्ण समर्थन प्राप्त रहा। बंद के दौरान सुबह से ही सारंगढ़ नगर की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। व्यापारियों एवं आम नागरिकों ने स्वेच्छा से बंद में सहभागिता करते हुए एकजुटता का परिचय दिया। आयोजकों की ओर से बंद को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी व्यापारियों एवं नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बाइट – महेंद्र अग्रवाल (छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स): “यह बंद समाज की एकता और सम्मान की आवाज़ है। हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।” बाइट – देवेंद्र रात्रे: “घटना के विरोध में सर्व समाज एकजुट है और न्याय की मांग करता है।”
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top