Back
बाबूगढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
Sadullapur, Uttar Pradesh
हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर दो दिन पूर्व एक युवक को कार में लिफ्ट देकर उसका सामान और 7,000 रुपये नकदी छीनकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूट की घटना से संबंधित सामान, जिसमें 2900 रुपये नकदी और कपड़ों का बैग शामिल है, एक अवैध तमंचा मय जिंदा और खोखा कारतूस, और घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार बरामद की है।
प्रारंभ
15
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां देवसिटी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के पार्टनर प्रदीप कुमार सिंह पर एक सिविल इंजीनियर के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। रितेश सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन (गाटा संख्या 1407, रकबा 1.6020 हे.) से अपने हिस्से की 0.1560 हे. यानी 1578 वर्गमीटर भूमि को बिल्डर प्रदीप कुमार सिंह को लगभग 1,00,29,400 रुपये में बेचा था। सौदे के दौरान बिचौलिये के रूप में सुनील पटेल और शिवलाल पटेल मौजूद थे।
रितेश के मुताबिक बिल्डर ने उन्हें केवल 33 लाख रुपये बैंक खाते के जरिए दिए, जबकि शेष 67,29,400 रुपये देने के नाम पर धोखाधड़ी कर ली।
5
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
सप्ताह 1 से 7 सितंबर तक “ईट राइट फॉर ए बेटर लाइफ” थीम पर मनाया जा रहा है। प्राचार्य ने संतुलित आहार और सही खानपान की आदतों के महत्व पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष डॉ. मोहिनी गुप्ता ने जंक फूड से बचने और पारंपरिक भोजन अपनाने की सलाह दी। प्रवक्ता सृष्टि शर्मा ने हर आयु वर्ग में संतुलित पोषण की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल में प्रो. चंद्रावती, प्रो. ऋषि अग्रवाल और डॉ. जागृति सिंह रहे।
12
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
सुबह से हो रही झमाझम बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ गणेश प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन किया। सात दिनों तक चले गणेश जन्मोत्सव के दौरान अनूपशहर के करीब दो दर्जन पंडालों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं। विसर्जन के अवसर पर श्रद्धालुओं ने अबीर-गुलाल उड़ाते हुए भगवान गणेश को भावपूर्ण विदाई दी।पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने पूरे मार्ग और जलकुंड पर सुरक्षा और व्यवस्था की निगरानी रखी। ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों के साथ बप्पा को विदा किया।
7
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस में गांव रतनपुर को पैदल जा रहे एक बुजुर्ग को हाईवे पर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, सड़क हादसे में ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया और बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने बताया के बुजुर्ग पैदल गांव रतनपुर अपने घर जा रहे थे तभी हाईवे पर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है।
10
Report
Hatibari, Jharkhand:
धनबाद जिले के निरसा प्रखंड मदनदीह पंचायत के पुराना पलारपुर डोमभुई गाँव में करमा पर्व को लेकर महिलाएं और बच्चियों झूमते नजर आए। इस पर्व में संस्कृति और नृत्य कला का अनोखा दृश्य देखने को मिल रहा है। महिलाएं और बच्चियों अपने भाइयों की सलामती के लिए उपवास रखकर लंबी उम्र के कामना भी करती है और कर्म वृक्ष की डाली को गढ़कर रात भर झूम कर नाचती हैं। वही जिप सदस्य पिंटू सिंह भी डोमभुई गांव पहुंचे और कर्म पूजा में शामिल हुए। वही एक ग्रामीण मीडिया को जानकारी देते हुए बताएं कि जिप सदस्य पिंटू सिंह हम लोगों गांव आए हैं हम लोगों को बहुत खुशी है जनप्रतिनिधि ऐसा ही होना चाहिए जो जनता के सुख-दुख में शामिल हो।
10
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस के हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर रेल में घायल हालत में मिले एक युवक को RPF व GRP पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में RPF व GRP पुलिस द्वारा लाए गए युवक को डॉक्टरों द्वारा भर्ती किया गया लेकिन उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बारे में RPF व GRP पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर परिजनों के हाथरस पहुंचने पर GRP पुलिस ने युवक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
4
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में 6 बीघा जमीन को अपने नाम कराने को लेकर कलयुगी बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी बुजुर्ग मां के साथ जमकर मारपीट कर दी, मारपीट के दौरान बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बुजुर्ग महिला ने चुपके से किसी के फोन से अपनी बेटियों को सूचना दी। बेटियों ने अपनी ससुराल से आकर कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस से भाई के खिलाफ शिकायत की गई। पुलिस ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए बुजुर्ग महिला का जिला अस्पताल लाकर डॉक्टरी परीक्षण कराया है।
10
Report
Mumbai, Maharashtra:
Health is wealth, one have to be careful in taking eatables, sometimes, people are cheated by certain people for making money,
2
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस में 114 में मेला श्री दाऊजी महाराज में दंगल के आखिरी दिन मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल हाथरस पहुंचकर दंगल कार्यक्रम में शामिल हुए, दंगल कमेटी द्वारा केंद्रीय मंत्री व देश के महान पहलवान स्व.दारा सिंह के बेटे व अभिनेता बिंदु दारा सिंह का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। मेला में दंगल देखने के लिए हाथरस जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में आये लोगों की भीड़ मौजूद रही। भारतीय पहलवानों ने ईरान के पहलवानों को चित कर मुकाबला जीत इतिहास रच दिया
6
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी प्रेमनगर नगरा बाजार से निकली गणपति विसर्जन यात्रा बड़े ही उत्साह के साथ निकाली गई धूमधाम से गणपति बप्पा को विदाई यात्रा संपन्न हुई हैं आपको बता दें कि यह है गणेश जी की विसर्जन यात्रा नगरा होते हुए थाना प्रेम नगर रोड होते हुए रामरई नदी के लिए प्रस्थान करी जिसमें सभी लोग डीजे की धुन के साथ गणपति जी नम आंखों के साथ विदा किया क्या गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ और सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
4
Report
NKNikhil Kumar Soni
FollowSept 03, 2025 16:11:23Athner, Madhya Pradesh:
आठनेर नगर क्षेत्र में बुधवार को सर्प मित्र गुणवंत बर्डे, ने पानी के टाके से 9 फीट लंबा जहरीला साप रेस्क्यू किया है
5
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
सरकार जहां करोड़ों रुपए खर्चकर JSY चला रही है कि गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जा सके और प्रसूताओं को योजना का लाभ मिल सके। पीलीभीत में बिलसंडा सीएचसी की स्टाफ नर्स से साठगांठ कर आशा कार्यकत्री पर प्राइवेट अस्पताल में मरीजों को ले जाने का आरोप लगा है। हिं.यु.वा के जिलाध्यक्ष गौरव शुक्ला व जिला मंत्री विनोद कश्यप ने CMO आलोक कुमार से शिकायत की है। मामले का CHC से रात में मरीज ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। CHC अधीक्षक छत्रपाल का कहना है वायरल वीडियो की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
2
Report
Mumbai, Maharashtra:
People are seen busy, Ganesh utsav. Lord Ganesh idols are seen people busy , Ganesh utsav, Ganesh puja, decorated streets are seen every where, at Jijamata street, pump house, Andhri (east), Mumbai, Maharashtra, Bharat (India)
8
Report
Medak, Telangana:
ఇటీవల కురిసినటువంటి భారీ వర్షాల వలన వర్ష ఉధృతికి దెబ్బతిన్న పోచారం డ్యామ్ ను మరియు వరదకు నష్టపోయిన రైతులను పరామర్శించి మాట్లాడుతూ నేనున్నానని భరోసా తెలియజేస్తూ మెదక్ ఎమ్మెల్యే మైనంపల్లి రోహిత్ రావు నష్టపోయిన రైతులకు మరియు వరద బాధితులకు ఈరోజు మరొకసారి నేనున్నాను అని చెప్పేసి మనోధర్యం తెలియజేశాడు. బాధితులు అందరికీ నష్టపరిహారం చెల్లిస్తానని నేను కూడా మీలో ఒకడ్ని అని బాధితులందరికీ తెలిపారు. ఈ సందర్భంగా మనోధైర్యం ఇచ్చినటువంటి ఎమ్మెల్యేకు ప్రజలు ఒక నమ్మకంతో ఆత్మస్వర్యం నింపుకున్నారు.
4
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर कस्बे एवं तौरई बच्चीखेड़ा गांव का निरीक्षण करते हुए गंगा का पानी गांव के समीप तक आने के बारे में ग्रामीणों द्वारा बताया गया। गंगा किनारे के खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान भी होना बताया गया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से वार्ता करते हुए उप जिलाधिकारी अनूपशहर को निर्देश दिए कि गंगा किनारे के खेतों में पानी भरने से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराकर आंकलन कराया जाए। लगातार बारिश होने से गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है
3
Report