Back
हम सरकार के विद्यालय मार्जन नीति का विरोध करते ह-ैं प्राथमिक शिक्षक संघ गोरखपुर
Bharwalia Buzurg, Gorakhpur, Uttar Pradesh
यूपी सरकार द्वारा 50 से कम संख्या वाले विद्यालयों को बंद करने का निर्णय का हम विरोध करते हैं और हमारी यह लड़ाई लगातार जारी रहेगी जब तक सरकार यह फैसला वापस नहीं ले लेती ह-ै प्राथमिक शिक्षक संघ गोरखपुर
0
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
New Delhi, Delhi:
उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर वजीराबाद गांव के यमुना पुस्ता बांध पर रखे कूड़ेदान की वजह से हो रहा ट्रैफिक जाम। बीच सड़क पर रखे कूड़ेदान की वजह से हो चुके कई सड़क हादसे। प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से नहीं दिया जा रहा संज्ञान। MCD द्वारा DMS को दिया गया इलाको में कूड़ादान रखने के टेंडर। लेकिन DMS विभाग के कर्मचारी वजीराबाद यमुना पुस्ता बांध पर बरत रहे लापरवाही। राहगीर व स्थानीय जनता हो रही परेशान।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
दिल्ली सरकार द्वारा फरमान जारी करते हुए 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल के वाहनों को बंद कर दिया है और साथ ही हिदायत देते हुए पेट्रोल पंप पर स्कैनिंग कैमरा लगाकर डीजल पेट्रोल न देने से सख्त मना ही की गई है । जिसके बाद संत नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने इस बात की आपत्ति जताई और कहा कि व्यापारी वर्ग के पास ऐसी गाड़ियां बहुत सी गाड़िया हैं जो सिर्फ घर से मार्केट तक ही चलती हैं ।
0
Share
Report
Kullu, Himachal Pradesh:
देव भूमि हिमाचल में हो रही गौ-तस्करी की घटनाएं अत्यंत चिंताजनक हैं।आज मनाली के पलचान में 9 गौवंश से भरा एक अवैध ट्रक पकड़ा गया। सबसे पीड़ादायक बात यह रही कि उनमें से दो गाय मृत अवस्था में पाई गईं।
हैरानी की बात यह है कि पकड़ी गई गायों के कानों में टैग भी लगे हुए हैं, इसके बावजूद सरकार असली मालिकों तक पहुंचने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। यह गंभीर लापरवाही कहीं न कहीं सवाल खड़े करती है।
0
Share
Report
Kullu, Himachal Pradesh:
पर्यटन नगरी के सोलंग में गो तस्करी का कथित मामला सामने आया है। ट्रक में नौ गाय ठूंस-ठूंस कर भरी थीं। इनमें दो गाय मृत पाई गईं। पुलिस ने पशु क्रूरता का मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद मसां (35) पुत्र अब्दुल राशिद निवासी गांव कांस पट्टा जिला रियाशी, जम्मू-कश्मीर, मोहम्मद रफी (28) पुत्र मोहम्मद बशीर निवासी गांव व डा. तलवाड़ा जिला रियाशी जम्मू-कश्मीर, मोहम्मद रियाज (23) पुत्र अली मोहम्मद निवासी गांव बामलिया जिला राजौरी, जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
तिमारपुर विधानसभा के गोपालपुर गांव के पास दयानंद बस्ती से होकर मुखर्जी नगर जाने वाली सड़क पर नजफगढ़ ड्रेन के ऊपर बेतर्किब बनाये पुल बनाए जाने के बाद स्थानीय लोग हो रहे परेशान की वजह से संक्रिय रास्ता होने की वजह दयानंद बस्ती में होता ट्रैफिक जाम। वही दयानंद बस्ती से नेहरू विहार की तरफ टर्न लेकिन के चक्कर मे नाले की किनारे सेफ्टी वाल बाउंड्री न होने की वजह से कई वाहन चालक हो जाते है दुर्घटना के शिकार।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर एक गंभीर मुद्दा बन गया है, और इस बार इसकी एक नई वजह सामने आई है जो बेहद चिंताजनक है। हम बात कर रहे हैं बुराड़ी विधानसभा के जगतपुर गाँव की, जहाँ यमुना नदी के किनारे फ़ैक्टरियों से निकले स्क्रैप में धड़ल्ले से आग लगाई जा रही है। जिसकी वजह से आसपास का वातावरण प्रदूषित होता हुआ नजर है। इस आग के चलते को जल ,स्थल ,वायु प्रभावित होती हुई नजर आ रही है।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
दिल्ली के अलीपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरों के एक कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश किया है.जिसमे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सदीक, रहीसुद्दीन व शहजाद से पुलिस ने चोरी किया हुआ 35% समान जप्त करते हुए ताले/दरवाजे तोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाले औजार और अपराध करने के लिए इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल आरोपियों से बरामद कर तीनों आरोपियों को जेल का रास्ता दिखाया।
0
Share
Report
Shah, Uttar Pradesh:
गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे के प्राथमिक विद्यालय के पीछे खुले ड्रीम वियर्स लाईब्रेरीमेे कल दिनांक 03/07/2025 को एक अज्ञात चोर दोपहर लगभग 2 बजे साईकिल चोरी कर फरार हो गया है जिसका चोरी करते हुए CCTV में वीडियो हुआ वायरल वही संचालक ने बताया कि चोरी हुईं साईकिलो को कल दिन भर ढूंढते रहे मगर कहीं पता नहीं चला है।कस्बे में इस वक्त चोरों के हौसले बुलंद ।
0
Share
Report
Pakari Bantir Saunha, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- एक ही घर से निकले कोबरा नश्ल के 25 सांप
- सभी सांपो का किया गया रेस्क्यू
- घर में निर्माण के दौरान निकले ज़हरीले सांप
- कोबरा के 24 छोटे बच्चों समेत एक बड़े सांप का किया गया रेस्क्यू
- स्नेक कैचर ने सभी सांपो को पकड़ कर जंगल में छोड़ा
- कसया क्षेत्र के बटेसरा गांव का मामला।
0
Share
Report