Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273202

जंजीरहा ग्राम प्रधान अजीत उर्फ़ जड़ी सिंह की पुण्यतिथि पर सेवा कार्य

SSandeep
Nov 02, 2025 14:22:31
Devi Tarkulha, Uttar Pradesh
जंजीरहा के ग्राम प्रधान अजीत उर्फ़ जड़ी सिंह की हत्या 31 अक्टूबर 2024 को कुछ लोगों ने कर दी थी। उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर उनके मित्रों और शुभचिंतकों ने एक अनोखा उदाहरण पेश किया। उनकी स्मृति में वृद्धाश्रम में सैकड़ों वृद्धजनों को भोजन कराया गया,और कम्बल वितरण किया गया ,जिससे पूरे माहौल में भावनात्मक और श्रद्धापूर्ण वातावरण बन गया। साथ ही मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 32 युवाओं ने रक्तदान कर दिवंगत ग्राम प्रधान को सच्ची श्रद्धांजलि दी।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DSDM Seshagiri
Nov 03, 2025 02:15:19
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 03, 2025 02:15:11
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र खूँटी। स्लग - कार से टकराने के बाद ट्रैक्टर पलटा कई घायल । एंकर - खूँटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत मरचा गांव के निकट उर्मी मोड़ के पास एक कार और ट्रैक्टर के टकराने के बाद ट्रैक्टर पलट गया। खूंटी कोलेबिरा राज्य राजमार्ग तीन पर रनिया थाना क्षेत्र के उर्मी मोड़ के नजदीक हुई घटना देर रात का बताया जा रहा है। रनिया थाना क्षेत्र के डोयंगेर टंगरा टोली से राँची की ओर जा रही थी। इसी क्रम में विपरीत दिशा से ट्रैक्टर तेजगति से आ रहा था और टक्कर के बाद ट्रैक्टर का इंजन सड़क के बीच में पलट गया। इस टक्कर में दोनों वाहनों में सवार दो दो लोग घायल हो गए। घायल चारों व्यक्ति को घटनास्थल से उपचार के लिए रेफरल अस्पताल तोरपा भेजा गया। जहाँ चिकित्सकों की देखरेख में घायलों का उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर तोरपा से मरचा और कार डोयंगेर टंगरा टोली से राँची जा रहा था। ट्रैक्टर ट्रक को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रहा है। कार को सीधे टक्कर मार दिया। कार सवार लोगों के द्वारा बताया गया कि ट्रैक्टर चालक दो के जगह एक हेडलाइट जलाकर तेज रफ्तार से आ रहा था। घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुटी और मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया गया। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर सड़क पर पड़े ट्रैक्टर को जेसीबी की मदद से साइट करवाया।
0
comment0
Report
ZAhmadZAhmad
Nov 03, 2025 02:03:26
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Nov 03, 2025 02:02:02
Deoria, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग से गैंगस्टर अभियुक्त राजेश यादव को पैर में गोली लगी. घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज हेतु महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश राजेश यादव जो गौ तस्करी में सम्मिलित था, जिसे जनपद की सलेमपुर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद बदमाश पेट दर्द की शिकायत के बाद इलाज हेतु अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी उसने पुलिस की पिस्टल छीन कर फायर कर भाग निकला. सूचना पर पुलिस टीमों ने फरार बदमाश को चकरवा बहोरदास मार्ग के पास से पुनः गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है. उसके पास से एक सरकारी पिस्टल और कारतूस बरामद हुए. घायल बदमाश अम्बेडकर जिले का रहने वाला है.
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 03, 2025 02:00:25
Sagar, Madhya Pradesh:खाद वितरण केंद्र पर किसानों से वसूले जा रहे ज्यादा पैसे, किसानों ने उठाई आवाज.. एंकर/ एमपी में एक तरफ जहां किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ रहा है वहीं जिन किसानों को मशक्कत के बाद खाद मिल रही है उन्हें सरकारी खाद वितरण केंद्रों पर सरकारी रेट से ज्यादा पैसे देने पड़ रहे है और अब किसानों ने इस लूट के खिलाफ आवाज बुलंद की है और गुहार लगाई है कि इस लूट को बंद किया जाए। एमपी के सागर जिले के बंडा से ये आवाज सामने आई है जब किसानों से एक बोरी यूरिया खाद पर साढ़े तीन रुपए ज्यादा वसूले जाने का मामला सामने आया है। दरअसल सरकार ने एक बोरी खाद की कीमत 266 रुपए पचास पैसे निर्धारित की है और किसान को इसी दाम पर खाद मिलनी चाहिए लेकिन खाद वितरण केंद्र पर किसानों से 270 रूपये प्रति बैग लिया जा रहा है मतलब एक बोरी खाद पर किसान साढ़े तीन रुपए ज्यादा पैसे देने मजबूर है। बीते दो महीनों से यहां किसान इतनी ही रकम चुका रहा है और किसी ने इस मामले में आवाज नहीं उठाई लेकिन अब किसान इस बात को लेकर नाराज है कि भले ही उससे एक बोरी पर महज साढ़े तीन रुपए एक्सट्रा लिए जा रहे हो लेकिन ये नियमों के खिलाफ है। बंडा के खाद वितरण केंद्र पर इस बात को लेकर विरोध जाहिर किया तो केंद्र पर खलबली मच गई। न सिर्फ इस केंद्र पर बल्कि इलाके के अधिकांश केंद्रों पर किसानों से इतनी ही रकम वसूली जा रही है। अब तक हजारों की तादात में किसानों ने खाद की बोरिया खरीदी है और यदि एक्सट्रा पैसों की बात की जाए तो ये आंकड़ा लाखों रुपए में पहुंच जाता है और सीधा सीधा देखा जाए तो किसानों से लाखों रूपये अवैध रूप से वसूले जा चुके हैं। किसानों के हंगामे के बाद बात जिम्मेदार अफसरों तक पहुंची तो वो भी हक्के भक्के रह गए , आम तौर पर इतनी छोटी रकम के लिए आम किसान विरोध नहीं करता लेकिन जब किसान आंदोलित हुए तो अब जिम्मेदार अफसर कह रहे है कि यदि ज्यादा पैसे लिए जा रहे है तो ये गलत हे और इसकी जांच कराई जाएगी。
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Nov 03, 2025 01:47:30
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल जिले की सड़कों का बुरा हाल करनाल में जिला परिषद द्वारा बनाई जा रही लगभग दो दर्जन सड़के जिन पर पत्थर डाल दिया गया है लेकिन आज तक भी उनको कंप्लीट नहीं किया गया जिससे राहगीरों को काफी परेशानियां हो रही हैं । सड़कों से उड़ने वाली धूल और पत्थर से पैदल चलने वाली महिला राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पत्थर लगने से कई महिलाएं घायल हो चुकी हैं , मगर धान का सीजन चल रहा है सड़क से ट्रैफिक ज्यादा है राहगीरों का कहना है कि यह सड़के काफी लंबे समय से ऐसे ही पड़ी हुई हैं , कई सड़के तो ऐसी है जिसमें एक साल से ऊपर का समय निकल चुका है जिस पर पत्थर डाला हुआ है उसको कंप्लीट नहीं किया गया यह तस्वीर आप देख रहे हैं करनाल के नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव रमाना से सांभी के बीच की सड़क है इस सड़क पर 1 साल पहले पत्थर डाला गया था लेकिन आज तक भी यह सड़क नहीं बनी राहगीरों का कहना है कि यहाँ पर हर दिन एक्सीडेंट होते हैं काफी लोगों को चोटे आ चुकी हैं बार-बार अधिकारियों और विधायक से मिलने के बाद भी यह सड़क का काम नहीं हुआ सड़क पर निकल रहे राहगीरों का कहना था यह सड़क निसिंग से कुरुक्षेत्र की ओर जाती है लेकिन इतनी व्यस्त सड़क होने के बाद भी इसका यह हाल है हर दिन यहाँ पर दुर्घटना हो रही हैं मगर इसकी सुध किसी ने नहीं ली। पत्थर कई बार महिलाओं को भी लग जाता है इससे भी डर लगता है कहीं कोई गलत ना कह दे मगर यह पत्थर तो टायर के नीचे आने के बाद जाकर महिलाओं को भी लग जाता है हमें डर बना रहता है इस और सरकार को ध्यान देना चाहिए सड़क बनाने के बाद ठेकेदार की 3 वर्ष की गारंटी होती है लेकिन ठेकेदार 2 साल तक सड़क को नहीं बनता आखिरी वर्ष में सड़क पर काम चलता है इसके बनने के तुरंत बाद यह सड़के टूट जाती है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top