Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली के प्रमुख स्थानों में AQI 160–384, हवा की गुणवत्ता चिंताजनक
AKAshok Kumar1
Nov 03, 2025 01:47:36
Noida, Uttar Pradesh
Alipur, Delhi - DPCC 354 Anand Vihar, Delhi - DPCC 371 Ashok Vihar, Delhi - DPCC 371 Aya Nagar, Delhi - IMD 312 Bawana, Delhi - DPCC 371 Burari Crossing, Delhi - IMD 384 CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 345 Chandni Chowk, Delhi - IITM 354 DTU, Delhi - CPCB 246 Dr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 336 Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC 344 IGI Airport (T3), Delhi - IMD 289 IHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 302 ITO, Delhi - CPCB 160 Jahangirpuri, Delhi - DPCC 336 Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 331 Lodhi Road, Delhi - IITM 215 Lodhi Road, Delhi - IMD 312 Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 307 Mandir Marg, Delhi - DPCC 324 Mundka, Delhi - DPCC 343 NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 259 Najafgarh, Delhi - DPCC 190 Narela, Delhi - DPCC 386 Nehru Nagar, Delhi - DPCC 341 North Campus, DU, Delhi - IMD 335 Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 326 Patparganj, Delhi - DPCC 339 Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 357 Pusa, Delhi - DPCC 338 R K Puram, Delhi - DPCC 346 Rohini, Delhi - DPCC 363 Shadipur, Delhi - CPCB 338 Sirifort, Delhi - CPCB 347 Sonia Vihar, Delhi - DPCC 359 Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC202
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Nov 03, 2025 08:16:45
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के 744 वे स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से वागड़ महोत्सव मनाया जा रहा है. वागड़ महोत्सव के दूसरे दिन शहर के लक्ष्मण मैदान में पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इधर प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा. डूंगरपुर जिले के 744 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय वागड़ महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी के तहत आज जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग व खेल विभाग की ओर से शहर के लक्ष्मण मैदान में पारम्परिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिनमें रस्साकशी, साफा बांधना, रंगोली, मेहंदी सहित अन्य प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों व शहरवासियों ने उत्साह से भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस मौके पर जिला खेल अधिकारी नरेश डामोर ने बताया कि परम्परागत खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से रात्री में लक्ष्मण मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 03, 2025 08:16:22
Pratapgarh, Rajasthan:अरनोद उपखंड के कनाड़ गांव में ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई। राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग के कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और बस स्टैंड मेन रोड से देवनारायण मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग के जर्जर होने से आवाजाही में दिक्कतें आ रही थीं। ग्रामीणों ने यह समस्या मंत्री मीणा के समक्ष रखी, जिस पर उन्होंने तुरंत निर्णय लेते हुए निर्माण कार्य की स्वीकृति दी। उनके इस कदम से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने मंत्री मीणा का आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा कि मंत्री हेमंत मीणा के इस संवेदनशील निर्णय से क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और आमजन की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान अब शीघ्र होगा।
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Nov 03, 2025 08:15:24
Delhi, Delhi:दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़क दुर्घटना से लोगों को बचाने के लिए दुर्घटना संभावित क्षेत्र में एडवाइजरी के साथ ही रिफ्लेक्ट रेडियम टेप लगाया. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़क दुर्घटना को देखते हुए एक अच्छी पहल की है, जहां दुर्घटना संभावित क्षेत्र में एडवाइजरी जारी की गई है और साथ ही सड़क किनारे पोल पर रिफ्लेक्ट रेडियम पट्टी लगाई गई है ताकि सड़क पर यातायात करने वाले लोगों को धुआं/पॉल्यूशन से स्मॉग और ठंड की फॉग से किनारों का पता चल सके और सड़क दुर्घटना से लोग बच सकें. यह कदम दिल्ली के मथुरा रोड पर लिया गया है, जहां वाहनों की रफ्तार तेज है, जिसे दुर्घटना संभावित क्षेत्र के रूप में माना गया है. नीचे रेडियम का रिफ्लेक्ट पट्टी भी लगाया गया है ताकि पॉल्यूशन के दौरान स्मॉग और बढ़ते ठंड में फॉग से लोग सड़क दुर्घटना होने से बच सकें, क्योंकि पॉल्यूशन के कारण सड़क पर सामने दिखाई नहीं देता और किनारे का पता भी नहीं चलता. इस सुरक्षा कदम को सराहनिय माना गया है.
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 03, 2025 08:15:11
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 03, 2025 08:14:20
Damoh, Madhya Pradesh:यूट्यूबर बना प्रदेश के संस्कृति मंत्री के लिए सर दर्द, मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप तो दर्ज हुआ मुकदमा, मंत्री ने कहा गलत करोगे तो पुलिस उठाएगी भी और पीटेगी भी.. पुलिस वालों से घरे अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराने आए इस शख्स को देखिए और सुनिए भी जो कह रहा है कि मंत्री जी ठीक नहीं किया ये गलत है जिसे सुनकर किसी के भी कान खड़े हो जाएं और वो गौर से सुनने लगे, शख्स का आरोप है कि पुलिस वालों ने उसे माफिया की तरह उठाया डराया धमकाया और अब उस पर मुकदमा दर्ज कराया है। इस शख्स का नाम है राघवेंद्र राठौर, राघवेंद्र एक यूट्यूबर है और खुद को पत्रकार भी कहता है , इसके साथ ही दमोह जिले में सक्रिय एक धार्मिक समाजिक संगठन भगवती मानव कल्याण संगठन से जुड़ा है। ये संगठन इलाके एक नशे के खिलाफ अभियान चला रहा है और काफी सुर्खियों में भी है। अक्सर इस यूट्यूबर के विडियोज शराब मुक्ति आंदोलन और शराब बंदी पर केंद्रित होते हैं, व्यूवर्स और वॉच टाइम बढ़ाने के लिए मसालेदार बातें इसके विडियोज में होती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस यूट्यूबर ने बनाया जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन के एक सदस्य ने बेहद तीखे अंदाज ने प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी और प्रदेश का पशुपालन मंत्री लखन पटेल पर आरोप लगाए कि जिले में ये दोनों मंत्री शराब माफिया से मिले हैं और इनके द्वारा ही जिले में अवैध शराब बिक रही है। इस वीडियो ने इलाके में खलबली मचा दी और दोनों मंत्रियों के खिलाफ लोगों में चर्चा होने लगी। मामला यहीं नहीं थमा बल्कि इस वीडियो को लेकर पुलिस ने संज्ञान लिया और माना कि इस वीडियो से जनप्रतिनिधियों की छवि खराब हो रही है और जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो तथ्य हीन है और पुलिस ने इस वीडियो को वायरल करने वाले यूट्यूबर राघवेंद्र राठौर को नोटिस देकर उसे थाने में तलब किया लेकिन राघवेंद्र थाने नहीं गया। फिर अचानक 31 अक्तूबर की रात जिले की जबेरा पुलिस उसे लेकर दमोह के जिला अस्पताल पहुंचीं और बताया गया कि पुलिस उसे हिरासत में लेकर उसका डाक्टरी परीक्षण कराने लाई है। जिला अस्पताल में इस यूट्यूबर ने फिर पुलिस और मंत्री धर्मेंद्र लोधी पर गंभीर आरोप लगाए कि पुलिस उसे माफिया की तरह पकड़ कर घुमाती रही डराती धमकाती रही और दबाव बनाया गया कि वो मंत्री के खिलाफ न बोले और न ही यू ट्यूब पर ऐसे वीडियो चलाए, इस यूं ट्यूबर की जुबानी ही सुनिए कि उसके साथ क्या हुआ। बाइट/ राघवेंद्र राठौर ( यूट्यूबर दमोह) वी ओ/ राघवेंद्र के द्वारा फिर लगाए गए आरोपों के बाद दमोह पुलिस ने सफाई दी और बताया कि उसके द्वारा जनप्रतिनिधियों के खिलाफ निराधार आरोप लगाए गए हैं जिस पर जबेरा थाने में मामला दर्ज किया गया और वर्तमान में जो आरोप वो लगा रहा है वो निराधार है। पुलिस ने नियमों के तहत कार्यवाही की है。 बाइट/ एच आर पांडे ( सीएसपी दमोह) वी ओ / एक यूट्यूबर के साथ हुए इस घटनाक्रम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था और अब तक लोग मामले को सामान्य मान रहे थे लेकिन 2 अक्टूबर को संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने खुद फेसबुक पर लाइव आकर लोगों को सफाई दी और यूट्यूबर पर हुई कार्यवाही को लेकर कहा कि पुलिस ने जो किया वो सही किया, मंत्री लोधी ने साफ कहा कि इस यूट्यूबर ने उनकी और उनके साथ साथ पशुपालन मंत्री लखन पटेल और दमोह के सांसद राहुल लोधी की छवि को धूमिल करने का काम किया है। मंत्री ने साफ लहजे में कहा कि जो छवि बिगाड़ने बिना तथ्यों के लिखने या दिखाने का काम करेगा उसे पुलिस उठाएगी भी और पीटेगी भी। मंत्री ने अपने फेसबुक लाइव में कहा कि इसके लिए उन्होंने एसपी को भी निर्देशित किया है। लोधी के मुताबिक वो शराब के खिलाफ हे और नशे के खिलाफ जिस संगठन से यूट्यूबर राघवेंद्र जुड़ा हे उस संगठन के लोग बुलाएंगे तो वो भी उसमें शामिल होंगे। अब जरा देखिए मंत्री के फेसबुक लाइव में दिए बयान का ये अंश. बाइट/ धर्मेंद्र सिंह लोधी ( संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री एमपी) वी ओ / बहरहाल मंत्री पर लगे आरोप और फिर पुलिसिया कार्यवाही पर यूट्यूबर ने उठाए सवाल के बाद मंत्री का उसी अंदाज में फेसबुक लाइव आकर दिया जवाब फिर चर्चाओं में है। कई सवाल भी खड़े होते हैं? कि क्या मंत्री पर लगे आरोप सही है? आखिर क्यों इस तरह के आरोप सार्वजनिक तौर पर लग रहे हैं? क्या वाकई मंत्रियों के इलाको यानी विधानसभा क्षेत्रों में शराब माफिया सक्रिय है? और खुलेआम शराब बिक रही हे? क्या वीडियो वायरल होने पर यूट्यूबर के खिलाफ कार्यवाही साधारण कार्यवाही थी या फिर पुलिस ने वाकई जैसा राघवेंद्र का आरोप है? कि मंत्री के दबाव में कार्यवाही हुई? और जिस तरह से मंत्री कह रहे है? कि उन्होंने एसपी को निर्देश दिए है? कि इस तरह की कार्यवाही करिए तो क्या आने वाले दिनों में मंत्रियों नेताओं के खिलाफ बोलने वालों पर पुलिसिया कार्यवाही होगी? सवाल ये भी की आखिर सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कैसे रुकेगा? आखिर यूट्यूबर्स पत्रकार बनकर कब तक ऐसे बयान समाज के सामने रखते रहेंगे? क्या सरकारें अंकुश लगा पायेगी? और इस मामले में जबकि प्रदेश के दो दो मंत्री आरोपों के कटघरे एक खड़े है? ऐसे में सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री कोई एक्शन लेंगे?
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 03, 2025 08:13:49
Damoh, Madhya Pradesh:एक फोन करो शराब बंदी वाले बिहार में आ जाती है शराब, बिहार चुनाव के बीच एमपी के संस्कृति और पर्यटन मंत्री का बड़ा बयान.. लोधी के मुताबिक उनकी पार्टी की दो सरकारों बिहार और गुजरात में शराब बंदी की है लेकिन यहां शराब माफिया बेखौफ शराब सप्लाय कर रहा है। मंत्री लोधी ने दावा किया कि अभी उन्होंने बिहार में पता किया है कि एक फोन काल कर बिहार में शराब मिल जाती है। मंत्री लोधी ने खुद फेसबुक पर लाइव आकर ये बड़ा बयान दिया है। दरअसल एमपी के ये मंत्री अपने ऊपर लग रहे शराब माफिया से मिले होने के आरोपों के बाद फेसबुक के जरिए लाइव आए थे, मंत्री लोधी पर नशा मुक्ति अभियान चला रहे लोगों ने आरोप लगाए थे कि वो शराब माफिया से मिले है और उनके विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब बिक रही है, इन आरोपों का जवाब देते हुए मंत्री ने इस संगठन पर राजनीति करने का आरोप लगाया तो साथ ही ये साफ किया कि बिहार और गुजरात में शराब फोन काल पर उपलब्ध हो जाती है। चुनाव के वक्त एक जिम्मेदार मंत्री और जिम्मेदार भाजपा नेता का ये बयान सोचने लायक है.
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 03, 2025 08:13:36
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ के कई इलाकों में दो दिन के खुले मौसम के बाद सोमवार सुबह से ही एक बार फिर रिमझिम बरसात का दौर शुरू हो गया। लगातार हो रही बरसात ने मौसम को ठंडा बना दिया है, किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई है। किसानों का कहना है कि पिछले कई दिनों से जारी बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है, जिससे गेहूं, अफीम, मेथी और लहसुन जैसी रबी फसलों की बुवाई प्रभावित हो रही है। कई जगहों पर खेतों में पानी जमा रहने से फसलें उग ही नहीं पा रही हैं। ग्रामीण किसानों ने बताया कि अगर बरसात का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा, तो फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। अब किसान मौसम के साफ होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, ताकि समय पर बुवाई और खेतों की देखभाल की जा सके। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले एक-दो दिनों तक रुक-रुककर हल्की बरसात जारी रहने की संभावना है। इससे खेतों में जलभराव की स्थिति और गंभीर हो सकती है, जो किसानों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 03, 2025 08:13:17
Barh, Bihar:मोकामा में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के जेल जाने के बाद आज केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली। उन्होंने दुलारचंद हत्याकांड में कहा कि एक सुनियोजित प्लानिंग के तहत षडयंत्र कर अनंत सिंह को इस मामले में फंसाया गया है। आज उन्होंने मोकामा के रैली गांव से सुबह साढ़े 10 बजे रोड शो के जरिए चुनाव प्रचार शुरू किया। वे रैली, पंडारक, शिवनार, मोर, बरहपुर होते हुए मोकामा नगर परिषद में भी आम लोगों से मिले और अनंत सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की। उनके साथ अनंत सिंह के सैकड़ों समर्थक भी साथ चल रहे थे। जनता ने भी कई जगहों पर फूल पहनाकार उनका भव्य स्वागत किया। वहीं दुलारचंद हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि अनंत सिंह नीतीश कुमार के कानून के राज का सम्मान करते हुए जेल गए हैं। उन्हें कुछ लोगों ने षडयंत्र कर इस मामले में फंसाया है। कई वीडियो सामने आए हैं। पुलिस की जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा। आज से उनके चुनाव प्रचार की कमान हमने संभाल ली है। अनंत सिंह की जीत पक्की है। बाइट ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
RBRAMESH BALI
Nov 03, 2025 08:12:51
Chikri Ban, :एंकर: पुंछ जिले में किसानों को सरकारी योजनाओं का मिल रहा है फायदा जिससे किसान काफी खुश हैं, वीओ: पुंछ जिले में किसानों की आय बढ़ाने के लिए चलायी जा रही सरकारी योजनाओं और कृषि विभाग के सतत प्रयासों का सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है। जिले में अब पारंपरिक खेती के साथ-साथ मधु मक्खी पालन को भी बढ़ावा मिल रहा है, जिससे किसान अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। इसी का एक प्रेरणादायक उदाहरण मंडी तहसील के पहाड़ी गांव साथरा के निवासी मोहम्मद फारूक का परिवार है, जो मधु मक्खी पालन कर अपनी आजीविका में नई ऊंचाइयां छू रहा है। इस परिवार ने एक सीजन में करीब डेढ़ क्विंटल शहद का उत्पादन कर लगभग डेढ़ लाख रुपए की आय अर्जित की है। वहीं, उनके पास मधु मक्खियों की पेटियों की संख्या भी अब दोगुनी हो चुकी है। वही परिवार का कहना है कि उनके पास कृषि योग्य भूमि बहुत कम है, लेकिन मधु मक्खी पालन ने उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की ओर से उन्हें पिछले वर्ष 1 लाख 40 हजार रुपए की लागत से 28 पेटियां उपलब्ध कराई गई थीं, जिन पर 1 लाख 12 हजार रुपए की सब्सिडी दी गई। इस तरह उन्हें केवल 28 हजार रुपए का ही योगदान करना पड़ा। मधु मक्खी पालन से प्रेरित होकर अब परिवार के बच्चे भी दिन में पढ़ाई के साथ शाम को इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं। परिवार का कहना है कि कृषि विभाग की यह योजना किसानों के लिए बेहद लाभदायक है, और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। कृषि अधिकारी योगराज सिंह ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस तरह के यूनिट हमने कई गांव में किसानों को लगा कर दिए हैं जिससे किसानों को काफी फायदा मिल रहा है; जिन किसानों के पास ज़मीन कम है उनके लिए इस तरह के यूनिट काफी फायदेमंद हैं,
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 03, 2025 08:12:01
Noida, Uttar Pradesh:311ZRJ_BUN_SUICIDE_upd_R बकल के डेट में भी विजुअल है script update मुख्य डाकघर में कांस्टेबल किशन लाल शर्मा ने सर्विस विभाग से गोली मारकर की आत्महत्या मेडिकल बोर्ड ने किया मृतक के शव का पोस्टमार्टम घटना को लेकर फिलहाल परिजनों ने किसी भी आरोप और शिकायत से किया इनकार, पुलिस ने शव परिजनों के किया सुपुर्द, एसपी की देखरेख में चल रहा है घटनाक्रम का अनुसंधान, फिलहाल घटना को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मामले का खुलासा एंकर।बूंदी: ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा में डयूटी के दौरान रविवार रात एक कांस्टेबल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. साथी पुलिसकर्मी घायल कांस्टेबल को जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. मृतक कांस्टेबल किशनलाल शर्मा दूदू के धांधोली गांव का निवासी था और अभी बूंदी पुलिस लाइन में तैनात था. आज सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से मृतक कांस्टेबल के शव का पोस्टमार्टम करवा करके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। एसपी राजेंद्र कुमार मीणा की देखरेख में मामले का अनुसंधान जारी है एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि मृतक कांस्टेबल की मोबाइल पर ज्यादातर किस से बात होती थी कांस्टेबल तनाव में था अथवा किसी से उसका विवाह था सभी एंगल पर जांच की जा रही है, पुलिस ने मुख्य डाकघर घटनास्थल से सर्विसिंग रिवाल्वर को जप्त कर लिया है पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि कांस्टेबल किशन की आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. किशन का मोबाइल और ड्यूटी रिकॉर्ड जब्त कर लिया है ताकि पता लगाया जा सके कि उसने यह कदम क्यों उठाया. किशनलाल रविवार को डाकघर स्थित VDO भर्ती परीक्षा के पेपर की निगरानी ड्यूटी पर था. साथी पुलिसकर्मियों के साथ तैनाती के दौरान कुछ देर बाद बाथरूम गया, जहां उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो किशनलाल लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था. सहकर्मियों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, गोली सिर में लगने से अधिक रक्तस्राव हुआ. इससे मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजेंद्र कुमार मीणा, एएसपी और कोतवाली थाना पुलिस दल अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली. कांस्टेबल के साथ ड्यूटी पर मौजूद अन्य जवानों से भी पूछताछ की जा रही है बाईट। उमा शर्मा ASP बून्दी से रामफूल मेहरा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top