Back
BUDGET2025: No income tax on earnings up to ₹12 Lakh
Noida, Uttar Pradesh
In Budget 2025, Finance Minister Nirmala Sitharaman announced major relief for salaried individuals. Now those earning up to ₹12 lakh per year will not have to pay any income tax. Different tax slabs will apply to those earning above this limit. (Video Credit- Zee Business)
3
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Nichlaul, Uttar Pradesh:
महराजगंज, निचलौल: जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के खोनहौली गांव से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक किसान और खेत में मौजूद नाग देवता के बीच आत्मीय संबंध देखने को मिला, जिसने क्षेत्र में आस्था और रोमांच की लहर पैदा कर दी है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान बैद्यनाथ पासवान एक नाग से बेहद सम्मानपूर्वक बात कर रहा है। वह बार-बार नाग से भावुक स्वर में अपील करता है—
"खेत छोड़कर मत जाइए, मैं आपको कुछ नहीं कहूंगा।"
किसान की यह विनम्रता और भावुकता कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों को छू रही है।
0
Share
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
भिलाई, 2 जुलाई 2025 —कोहका मंडल भाजपा अध्यक्ष गोपाल साहू ने एक प्रमुख अखबार द्वारा उनकी छवि को धूमिल करने के आरोप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर को ज्ञापन सौंपा।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपाल साहू अपने परिवार के साथ अवंतीबाई चौक से गुजर रहे थे, जहाँ पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। साहू ने पुलिस की सक्रियता की सराहना भी की, लेकिन बाद में एक बड़े अखबार में इस घटना को तोड़-मरोड़कर प्रकाशित कर दिया गया, जिससे उनकी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा ।
2
Share
Report
Tandwa Deoram, Uttar Pradesh:
मधुबन। मधुबन थाना क्षेत्र के चचाईपार बजार के समीप चलती बाइक के पीछे से महिला एवं मासूम बच्चा गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम लगभग 4 बजे मधुबन मऊ मार्ग स्थित चचाईपार बाजार के समीप चलती बाइक से महिला कुलेश्वरी उम्र 60 वर्ष निवासी पवनी थाना घोसी, बच्चा अर्जुन उम्र 9 वर्ष निवासी पवनी गंभीर रूप से घायल हो गए।आस-पास के लोगों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी वर्तमान समय में हर उम्र हर वर्ग के लोगों में सोशल मीडिया को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। आज के समय में सोशल मीडिया खाली समय गुजारने के साथ-साथ प्रचार प्रसार और आय का भी सशक्त साधन बन चुका है। हमारे बुंदेलखंड में भी कई इनफ्लुएंसर और क्रिएटर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं जो देश-विदेश में जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। इन युवाओं की उपलब्धियां को देखते हुए संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अनिल यादव, यशपाल सोनी पुचका, सिद्धि भारती, नरेन्द्र राजपूत, आकाश पांचाल, अनिकेत निरंजन, गौरव परिहार, हेमंत सर, रूही, वीर सिंह, आदर्श, साहिल, किरन, राहुल ठाकुर, अमन, लकी खान, समीर, अनिल यादव, अमन, नैना, निखिल, सुमित, बेबी इमरान, गायत्री राय, आदि उपस्थित रहे।
1
Share
Report
Tandwa Deoram, Uttar Pradesh:
मधुबन। मधुबन कस्बा भोला रोड स्थित अवैध रूप से संचालित साईं हॉस्पिटल पर बुधवार को मधुबन एसडीएम राजेश अग्रवाल ने सीएचसी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को IGRS के माध्यम से मिली शिकायत के आधार पर अवैध रूप से संचालित साईं हॉस्पिटल पर डॉक्टर और पुलिस की टीम के साथ छापेमारी की गई। मौके पर टीम पहुंचने के पहले ही संचालक फरार हो गया और कोई अवैध गतिविधि नहीं पाई गई, लोगों को बताया गया कि मानव जीवन से खिलवाड़ करने वाले के विरुद्ध कड़ी करवाई की जाएगी। ऐसे की दशा में मानव जीवन से खिलवाड़ करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
0
Share
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में सर्पदंश से हुई महिला की मौत के मामले में परिजनों ने झाड़फूक के 36 घंटे बाद अंतिम संस्कार कर दिया है। गौरतलब है सोमवार को थाना बिलसंडा के शिव नगर गौटिया में मुन्ना लाल की पत्नी रामलली को कमरे में झाड़ू लगाते वक्त बक्से के नीचे बैठे सांप ने डस लिया था। जिसे सीएचसी बिलसंडा लाया गया डॉक्टर ने जिसे मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद परजिन मृत शरीर की झाड़फूक कराने लगे। जानकर डॉ आलमगीर की माने तो सांप के काटने पर झाड़फूक न कराकर मरीज को सरकारी अस्पताल लेकर आए और एंटी स्नेक वेनम लगवाएं।
0
Share
Report
Tandwa Deoram, Uttar Pradesh:
मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने संबंधित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक गांव निवासी पीड़िता का आरोप है कि गांव का ही अमरेश उर्फ छोटू पुत्र सुरेंद्र मेरी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को कही बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पीड़िता को डर है कि पुत्री के साथ कोई अनहोनी न घट जाए। वहीं उपरोक्त मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अमरेश उर्फ छोटू के खिलाफ संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0
Share
Report
Katahri Khurd, Uttar Pradesh:
कोठीभार क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरी खुर्द में घर में सांप निकलने से मचा हड़कंप ग्रामीणों में दहशत
ग्राम सभा कटहरी खुर्द मे दिनेश भारती के घर में घर से के पीछे से घर में घुसा जहरीला सांप ग्रामीणों में दहशत गृह स्वामी दिनेश भारती ने बताया कि घर के बगल के कमरे में आज घर के पीछे के रास्ते से घुसा जहरीला सांप पीछे के रास्ते घर में घुसकर लकड़ी रखे हुए कमरे में घुसा था
1
Share
Report
Rajasthan:
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने एसपी कार्यालय में ली सीएलजी बैठक,
मोहर्रम, गुरुपूर्णिमा, सावन माह सहित विभिन्न धार्मिक त्योहारों को आपसी सौहार्द से मनाने की अपील की,
सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी,
सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक पोस्ट से बचने की दी हिदायत,
हेलमेट सहित ट्रैफिक नियमों का पालन करने के भी दिए निर्देश,
पिकनिक स्पॉट्स पर भी सावधानी बरतने की अपील की,
एएसपी चिरंजीलाल मीणा और डीएसपी हर्षराज सिंह भी रहे मौजूद,
@maheshparihar77
1
Share
Report
Durgapur, West Bengal:
काँकसा में आज एक बड़ा हंगामा हुआ, जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक कंटेनर को रोका, जिसमें गायें ले जाई जा रही थीं। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गायों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।भाजपा कार्यकर्ताओं ने कंटेनर को रोककर गायों को बचाया और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और गोरक्षा के नाम पर प्रदर्शन किया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
0
Share
Report