Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212601

हाइवे में टैंकर डीसीएम की जोरदार भिडन्त चालक गंभीर,भर्ती

Jul 28, 2025 03:56:44
Shah, Uttar Pradesh
मलवां थाना क्षेत्र के हाइवे में कैची मोड़ के पास सुबह 4 बजे हाइवे के पुल के ऊपर जा रहे केमिकल भरे टैकर में पीछे से ओवर टेक कर रही फार्च्यून भरी डीसीएम ने मारी जोरदार टक्कर जिसमे फार्च्यून भरी डीसीएम में लगी भीषण आग डीसीएम माल सहित हुई खाक घटना में थाना प्रभारी विकास सिंह ने डीसीएम के चालक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल करवाया भर्ती सूचना पर सीओ सीटी सहित पुलिस बल मौजूद फ़ायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हाइवे में लगा जाम पुलिस ने वन वे कर के खुलवाया।*
14
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jul 28, 2025 09:11:42
Masaurhi, Bihar:
।। मसौढ़ी।। मसौढी प्रखण्ड मे एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमे एक कुत्ते के नाम का आवासीय प्रमाणपत्र बनाए जाने की बात कही जा रही है। निर्गत प्रमाण पत्र की प्रति सोसल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रही है लेकिन मामले का सच क्या है। यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मामले मे जांच के आदेश दिए गए हैं। जिसमे सत्यता पाए जाने पर दोषियों पर एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही जा रही है। इस मुद्दे पर विपक्ष टिपण्णी करने मे लगा है। जहाँ व्यवस्था पर आरोप लगाते हुए सवाल किए जा रहे हैं।
0
Report
Jul 28, 2025 09:09:50
Kanker, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखंड के जामगांव में धर्मांतरण के बाद एक व्यक्ति की मौत और उसके शव को गांव में बिना सूचना दफनाने से विवाद उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों ने शव को कब्र से निकालने की मांग को लेकर दो दिनों से प्रदर्शन किया, जिससे क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। धर्मांतरण का मुद्दा गांव में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
2
Report
Jul 28, 2025 09:07:31
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी मेडिकल कॉलेज के अन्दर कुंज सेवा दल द्वारा चलाई जा रही जनता रसोई के माध्यम आज सुबह का भोजन डॉ. बिभा यादव पुत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी यादव( हरदुआ हाउस ) के जन्मदिन पर एवं स्वर्गीय श्री भगवान दत्त पाठक की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र डॉ. श्री एस. डी. पाठक द्वारा फलों का बिस्कुट का या मिष्ठान वितरण भर्ती मरीजों को एवं तीमारदारों को वितरण कराया गया आप भी ऐसे किसी अवसर पर जन्मदिन, शादी सालगिरह , अपनों की याद में, या खुशी से इस कार्य में सहयोग करना चाहते हैं तो कृपया संपर्क करें श्री राज बिहारी राय (पूर्व पार्षद ),सुरेश चंद खरेया,रामेश्वर गुप्ता एवं विजय कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
1
Report
PVPramod Vishwakarma
Jul 28, 2025 09:06:08
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के अदरी क्षेत्र से 13 दिन पहले लापता हुई 4 वर्षीय रोशनी को आखिरकार उसका परिवार मिल गया। रोशनी कानपुर की रहने वाली है और मऊ के अदरी गांव में अपने ननिहाल आई हुई थी, जहां से वह अचानक गायब हो गई थी।
1
Report
PVPramod Vishwakarma
Jul 28, 2025 08:58:01
Chaliswan, Uttar Pradesh:
ओबीसी समुदाय के सभी लोगों की समस्याएं सुनने मऊ आ रहे हैं ओबीसी कमिशन के चेयरमैन हंसराज अहीर । दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शक्ति सिंह ने दी जानकारी
1
Report
Jul 28, 2025 08:57:34
Bamhnawa, Uttar Pradesh:
रेउसा क्षेत्र में सवारी ले जा रहे ऑटो को कार ने मारी जोरदार टक्कर, चालक समेत पांच लोग हुए घायल, बुजुर्ग और एक महिला की हालत गंभीर होने से ट्रामा सेंटर किया गया रेफर। बिसवां बहराइच मार्ग पर रेउसा थाना क्षेत्र के रघुपुरवा और कांता पुरवा गांव के निकट हुआ हादसा। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रेउसा सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती। घायलों में ऑटो चालक रामेंद्र सिंह पुत्र बाबूराम निवासी सीताराम समेत राजेंद्र पुत्र गोवर्धन और राम प्रताप पुत्र रामलखन निवासी रानी गंज थाना तंबौर का सीएचसी रेउसा में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। घायलों में रेउसा कस्बा निवासी अनुपमा देवी पत्नी शिवकुमार और बुजुर्ग लल्लन विश्वकर्मा पुत्र रामासरे निवासी इटौरी को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। रेउसा पुलिस द्वारा दुर्घटना करने वाली कार और
2
Report
Jul 28, 2025 07:35:00
Baloda Bazar, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सिरपुर रोड पर स्थित धसगुड़ जलप्रपात में शनिवार को एक किशोर रील्स बनाते समय हादसे का शिकार हो गया। वह जलप्रपात की चोटी पर चढ़कर रील्स बना रहा था, तभी फिसलकर लगभग 40 फीट नीचे गिर गया। हादसे में किशोर की चार हड्डियां टूट गईं, और उसे गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
14
Report
Jul 28, 2025 06:34:52
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झांसी बरुआसागर झरने को देखने आ रहे हैं बाहर से सैलानी आपको बता दें कि इस समय बरुआसागर झरना उफान पर चल रहा है उसको देखने के लिए हजारों की तादाद में भीड़ आ रही है खाने पीने की भी स्टाल लगे हैं इस झरने के ऊपर से पानी बह रहा है उसको देखने के लिए सभी सैलानियों की सेल्फी लेते हुए कई लोग मोबाइल रील बनाते हुए नजर आ रहे हैं ज्यादा होड़ मची हुई है इस दृश्य को देखते हुए सभी लोग मस्ती से इंजॉयमेंट कर रहे हैं l
14
Report
Jul 28, 2025 06:34:52
Raigarh, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बंगुरसिया-हमीरपुर मार्ग पर रविवार दोपहर जंगल से भटके दो दंतैल हाथी सड़क पर आ गए। हाथियों ने सड़क किनारे बांस और पेड़ों की पत्तियां खाना शुरू किया, जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई। वन विभाग की टीम ने लोगों को दूर रहने की सलाह दी। इसके बावजूद, कुछ राहगीरों ने लापरवाही बरतते हुए हाथियों के पास जाकर मोबाइल से वीडियो बनाए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक हाथी ने लोगों को दौड़ाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
11
Report
Jul 28, 2025 05:49:25
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर में पुलिस और नगर निगम ने सूदखोरी के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रोहित और वीरेंद्र तोमर के भाटागांव स्थित अवैध ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया। रोहित ने अपनी पत्नी भावना के नाम पर यह ऑफिस खोला था, जहां से सूदखोरी का धंधा चलता था। दोनों भाई लंबे समय से फरार हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। पुलिस ने तोमर बंधुओं की तलाश तेज कर दी है।
14
Report
Jul 28, 2025 05:42:35
Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा की विधायक भावना बोहरा की सात दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा 27 जुलाई को भोरमदेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के साथ पूर्ण हुई। इस यात्रा में उन्होंने विभिन्न मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। भोरमदेव मंदिर में विधि-विधान से पूजा और जलाभिषेक कर उन्होंने यात्रा का समापन किया। इस अवसर पर स्थानीय भक्तों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। विधायक बोहरा ने कहा कि यह यात्रा उनके लिए आध्यात्मिक शांति और भक्ति का अनुभव थी।
14
Report
Jul 28, 2025 05:10:38
Gajraula, Uttar Pradesh:
यह तस्वीरें हैं अमरोहा जनपद के गजरौला में स्थित श्री गंगा प्याऊ शिव मंदिर की । जहां सोमवार की सुबह सवेरे से ही जलाभिषेक का सिलसिला आरंभ हो गया था। नगर के अन्य मंदिरों में भी काफी भीड़ है और भगवान शंकर के भक्त जलाभिषेक कर रहे हैं।
14
Report
Jul 28, 2025 04:52:50
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर आज सुबह से हो रही लगातार बारिश के दृष्टिगत नगर आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया एवं समस्त जोनल अधिकारी तथा निर्माण विभाग के समस्त अभियंतागण को अपने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर सभी संपवेल एवं पंप सेट लगातार चलवाते रहें। समस्त सफाई निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के नालियों की सफाई लगातार कराते रहे उससे कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
14
Report
Jul 28, 2025 04:44:41
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर बेलघाट पुलिस ने चोरी के आरोप मे 1 शातिर युवक को गिरफ्तार किया, युवक के कब्जे से चोरी के पीली धातु के (1 अदद चैन,1 अदद अंगूठी,1 अदद नाक की कीलध व सफेद धातु के (2 जोड़ी पाजेब, 1 जोड़ी पायल, 2 अदद करधन, 1 जोड़ी हाथ पलानी, 1 अदद चाभी का गुच्छा, 06 अदद पैरों की बिछिया) आभूषण पुलिस ने बरामद कर चोर को जेल भेज दिया
14
Report
Jul 28, 2025 04:42:42
Pali, Sarai Saif Sisala, Uttar Pradesh:
पाली। कस्बे के झोलाछाप के इलाज से खराब हुई छोटेलाल कश्यप और बच्चूलाल की आंख का मामला शांत होने का नाम नही ले रहा है। शनिवार को दोनों पीड़ितों के पाली पीएचसी में 11 घण्टे धरने पर बैठने के बाद पाली पीएचसी प्रभारी ने झोलाछाप के विरुद्ध थाने पर एफआईआर दर्ज करा दी है। जबकि झोलाछाप का क्लीनिक 11 जुलाई को ही स्वास्थ्य विभाग सील कर चुका है। पाली कस्बे मोहल्ला पटियानीम निवासी छोटेलाल कश्यप सब्जी का ठेला लगाते हैं। उनका दावा है कि 26 जनवरी को उनकी आंख में दिक्कत हुई थी।
14
Report
Advertisement
Back to top