Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212601

फतेहपुर हाइवे में बने डिवाइडर के बीच मे मिला बृद्ध महिला का शव

Jun 19, 2024 09:14:30
Fatehpur, Uttar Pradesh

फतेहपुर हाइवे में बने डिवाइडर के बीच में एक बृद्ध महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि महिला अर्धविक्षिप्त थी। इस मामले की जांच औग थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-2 के छिवली गांव में की जा रही है।

1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
VAVijay Ahuja
Sept 17, 2025 14:16:09
Gauri Kala, Uttarakhand:स्लग- गमला चोर, सीसीटीवी में कैद रिपोर्ट- विजय आहूजा स्थान- किच्छा उधम सिंह नगर एंकर- उधम सिंह नगर के किच्छा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन युवक मोटर साइकिल से आते है,उनमें से एक युवक घर के सामने से गमला उठाता है और फिर फरार हो जाते है। यह पूरा मामला सीसी टीवी में कैद हो गया।यह वाकया किच्छा के आवास विकास निवासी दीप पांडे के घर के बाहर की है। जहां तीन युवक घर के बाहर रखें हुए गमले चोरी करते नजर आ रहे है। गमला चोरी की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं बाइक पर सवार दो युवक आते हैं उसमें से एक युवक बाइक से उतरता है और गमले को उठाकर बाइक पर बैठता है और दोनों गमला लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं।
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Sept 17, 2025 14:15:34
Noida, Uttar Pradesh: यूजुअली ट्रॉपिकल सबट्रॉपिकल एनवायरमेंट में होता है और फ्रेशवाटर सोर्सेस जैसे कि तालाब नदियां स्विमिंग पूल पाया जाता है यह बीमारी बहुत ही घातक है इसकी कैसे फटालिटी रेट 92 95% रहती है यानी की 90परसेंट से बीमारी के संक्रमण में आ जाए तो उनकी मौत हो सकती है ये बीमारी नाक के थ्रू यह स्प्रेड होता है और दिमाग में पहुंच जाता है और हमारे दिमाग के अंदर जो प्रिंट पेरेंचायमा रहता है और दिमाग की जो कवरिंग रहती है उसको इन्फेक्शन करने लगता है जिसकी वजह से मरीज को सिर में दर्द बुखार दिखाई देने में समस्या के हाथ पैर में लंबे समय तक आईसीयू में रखने की जरूरत पड़ती है दिमाग में इन्फेक्शन की वजह से जो है दिमाग में सूजन आ सकती है और भी विभिन्न प्रकार की कॉम्प्लिकेशंस हो सकती है ये बीमारी खास तौर पर subtropical रीजन में होती है बाइट डॉक्टर राहुल चावला न्यूरोलॉजिस्ट
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 17, 2025 14:15:25
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:सेवा कार्यों के साथ राजसमंद में धूमधाम से मना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन,,,,सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया हवन और रक्तदान सहित अन्य सेवा कार्य,,,,,,,,,,,, राजसमंद। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजसमंद जिले भर में सेवा कार्यों के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। बता दे कि भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल के नेतृत्व में राजसमंद जिले के सभी मंडलों और शक्ति केंद्रों पर विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर जिले भर में योजनाबद्ध ढंग से कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रभु श्री द्वारिकाधीश मंदिर में जाकर राजभोग अर्पित किया और प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की। इससे पूर्व नगर मंडल द्वारा बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके पश्चात सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा हवन और रक्तदान कर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Sept 17, 2025 14:15:14
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice भिवाड़ी में अलवर बाईपास पर स्थित सोसाइटी में दो बदमाशों का चोरी का प्रयास असफल हो गया। सजग निवासियों की तत्परता के चलते दोनों बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। वही इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक अन्य टावर की महिला ने बदमाश को फ्लैट की बालकनी में खिड़की तोड़ते देखा। महिला ने तुरंत सजगता दिखाते हुए इसका वीडियो बनाया और सोसाइटी के RWA व्हाट्सएप ग्रुप में साझा कर शोर मचाया। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड हरकत में आए और दोनों बदमाशों को धर दबोचा। सोसाइटी के लोगों ने पहले बदमाशों को पकड़ कर पूछताछ की जिसमें बदमाशों ने अपना नाम रफीक और अशफाक, निवासी तावडू, बताया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि दोनों बदमाश पिछले तीन दिनों से सोसाइटी में आकर फ्लैटों की रेकी कर रहे थे। इस लापरवाही से सोसाइटी की सिक्योरिटी एजेंसी पर सवाल उठ रहे हैं। निवासियों में इस घटना को लेकर गुस्सा है, क्योंकि पहले भी सोसाइटी में लाखों रुपये की चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। बाइट. अनूप अरोड़ा।
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Sept 17, 2025 14:07:53
Patna, Bihar:रजनीश पटना मार्केटिंग की खबर है नवेली साड़ी – जहाँ परंपरा मिलती है आधुनिकता से, वो भी आपके बजट में Anchor फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने बुधवार को पटना में नवेली साड़ी शो रूम का उद्घाटन किया और पूजा की खरीददारी की। फैशन और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला जब नवेली साड़ी ने अपने नए स्टोर का भव्य उद्घाटन किया।इस खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने ग्राहकों से मुलाकात कर इस यादगार पल को और खास बना दिया। वी/ओ 1 गोलारोड ब्रिज के पास, अटलांटिस हॉस्पिटल के नजदीक, आईएएस कॉलोनी, बेली रोड, पटना स्थित यह नया स्टोर अब शहरवासियों को एक ही छत के नीचे साड़ी, सूट, लहंगा और ज्वेलरी उपलब्ध कराएगा। खुबसूरत डिज़ाइन और किफ़ायती दामों के साथ, नवेली साड़ी का उद्देश्य है हर ग्राहक को एक विशेष और संतोषजनक अनुभव देना। अभिनेत्री भाग्यश्री ने पूजा के मौके पर नवेली साड़ी से खरीददारी की और कहा कि यहां का कलेक्शन बेहद खास है बाइट 1 भाग्यश्री,अभिनेत्री वी/ओ 2 नवेली साड़ी का कलेक्शन वाकई बेहद शानदार है। यहां साड़ियों के साथ-साथ सूट, लहंगे और ज्वेलरी का भी अनोखा संग्रह है, जो हर अवसर के लिए परफेक्ट है। पटना में इस तरह का स्टोर खुलना वाकई सराहनीय है। नवेली की मालकिन रोमी सिंह ने इस मौके पर कहा कि उनका सपना था पटना को एक ऐसी जगह मिले, जहाँ ग्राहक साड़ी ही नहीं बल्कि सूट, लहंगा और ज्वेलरी का भी बेहतरीन और भरोसेमंद कलेक्शन पा सकें। नवेली साड़ी के जरिए हम परंपरा और आधुनिकता को साथ लाकर, ग्राहकों को गुणवत्ता और किफ़ायत दोनों देने का वादा करते हैं, भाग्यश्री यहां शो रूम में आई यह भरोसा नहीं हो रहा है। बाइट 2 रोमी सिंह,नवेली की मालकिन वी/ओ 3 उद्घाटन के दिन ग्राहकों की भारी भीड़ और उत्साह ने कार्यक्रम को बेहद सफल बनाया। नवेली साड़ी – जहाँ परंपरा मिलती है आधुनिकता से, वो भी आपके बजट मे..नवेली साड़ी को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह देखा गया
1
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 17, 2025 14:07:46
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 जैसलमेर मे शहरी सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ, पहले ही दिन निवर्तमान पार्षद ने किया हंगामा, विधायक के सामने पार्षद ने कहा- JEN को मारूंगा थप्पड़, MLA ने कहा बाहर निकालो जैसलमेर जैसलमेर में बुधवार को शहरी सेवा शिविर का शुभारंभ हुआ। नगर परिषद सभागार में शहरी सेवा शिविर का उद्घाटन जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने किया। इस दौरान सभागार में ADM परशुराम सैनी, कमिश्नर लजपाल सिंह व नगर परिषद के अधिकारियों समेत कर्मचारी व वाशिंदे मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा के निवर्तमान पार्षद गिरधर सिंह सोढ़ा ने नगर परिषद JEN सुशील यादव पर दलाल कहते हुए सबके सामने थप्पड़ मारने की बात कह दी। पार्षद के इस व्यवहार से वहां मौजूद विधायक व ADM भी नाराज हो गए। और विधायक ने पार्षद को सभागार से बाहर निकालने की बात कह दी वहीं ADM ने भी किसी कर्मचारी को थप्पड़ मारने की बात पर नाराजगी जताई। जिसके बाद विधायक ने भी नाराज होकर पार्षद को खूब खरी खोटी सुनाई। इस दौरान लोगों ने बीच बचाव कर पार्षद को वहां से रवाना कर दिया। इस दौरान नगर परिषद कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त को लेकर JEN व पार्षद के बीच पुरानी कहासुनी को लेकर बहस हुई है। जबकि योजना की किश्त का बजट अभी तक नहीं आया था। जैसे ही बजट आया है हमारे द्वारा शिविर के पहले ही दिन 50 से ज्यादा लोगों को किश्ते जारी की गई है। इस मामले को लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस तरह का व्यवहार किसी भी तरीके से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिविर समाप्ति के बाद हम चर्चा कर आगे की कार्रवाई करेंगे। बाइट - लजपाल सिंह सोढा, आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर
2
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Sept 17, 2025 14:07:25
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-आने वाले शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर आज कलेक्टर जयति सिंह और एसपी जगदीश डावर पंहुचे बिजासन मन्दिर हजारों की संख्या में नवरात्रि पर महाराष्ट्र और मप्र के श्रद्धालु आते है बिजासन कलेक्टर एसपी ने ली त्योहार को लेकर बैठक Vo-आगामी आने वाले नवरात्रि पर्व को लेकर आज बड़वानी कलेक्टर और एसपी ने मप्र महाराष्ट्र सीमा स्थित बिजासन मन्दिर पर जाकर वंहा हालात जानते हुवे बैठक में भाग लिया नवागत कलेक्टर ने जयति सिंह ने मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर समिति और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे 22 सितंबर से शुरू होने वाली शारदीय नवरात्रि के दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था, पार्किंग,पेयजल,सुरक्षा,मेडिकल कैंप सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए मीडिया से चर्चा में कलेक्टर ने कहां कि बैठक का उद्देश्य यही था कि सुरक्षा के साथ श्रद्धालुओं को हम अच्छी व्यवस्था दे जिससे श्रद्धा भाव के साथ सभी के दर्शन हो सके पार्किंग सुरक्षा के साथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कैसे सुगमता से दर्शन हो इसको लेकर निर्देश दिए है साथ ही एसपी जगदीश डावर ने कहां कि बड़ी बिजासन मंदिर हाईवे के नजदीक है नवरात्रि के दौरान मध्य प्रदेश के साथ महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है ये हमारे लिए थोड़ा चुनौती पूर्ण होता है कि श्रद्धालुओं को सुगमता से कैसे दर्शन कराएं इसको लेकर बैठक में पार्किंग सुरक्षा, हाईवे यातायात, मंदिर पार्किंग में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है बता दें के नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में मप्र सहित महराष्ट्र और गुजरात से भी श्रद्धालु बिजासन मन्दिर दर्शन के लिए आते है Byte-जगदीश डावर-एसपी बड़वानी Byte-जयतिसिंह-कलेक्टर बड़वानी
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 17, 2025 14:07:11
Jalore, Rajasthan: आहोर के भाद्राजून तहसील क्षेत्र में अतिवृष्टि से मूंग की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। रेवड़ा कल्ला, घाणा, बाला, बांकली, रामा, किशनगढ़, मोहिवाड़ा, चूंडा सहित कई गांवों के खेत पानी में डूब गए हैं, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। शुरुआती बारिश से अच्छी पैदावार की उम्मीद बंधी थी, लेकिन कटाई से ठीक पहले लगातार हुई बरसात ने फसल को चौपट कर दिया। किसानों ने राज्य सरकार से शीघ्र सर्वे कर राहत राशि देने की मांग की है। उनका कहना है कि समय पर मुआवजा नहीं मिला तो वे आंदोलन करेंगे। तहसीलदार चन्दन पंवार ने बताया कि फसल का सर्वे करवाया जा रहा है, रिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव जिला कलेक्टर के जरिए सरकार को भेजा जाएगा।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 17, 2025 14:06:56
Jaipur, Rajasthan:जयपुर पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम भजनलाल शर्मा की सौगात प्रदेश भर में शुरू हुए ग्रामीण सेवा शिविर सीएम ने बस्सी के विराजपुरा से की शुरूआत सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर कहा पीएम मोदी जन्मदिन को 15 दिन मनाते सेवा पखवाड़े के रूप में ताकि जरूरतमंद लोगों की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हो सेवा देश मे 2014 के बाद बड़े परिवर्तन हुए हैं योजनाओं का पैसा अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को मिलता है कांग्रेस तो गरीबों के पैसे में कटौती कर देती थी अब गरीब कल्याण की योजनाओं में कोई कटौती नहीं होती न ही कहीं पर किसी तरह का भ्रष्टाचार होता है मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की योजनाओं की दी जानकारी आयुष्मान योजना के फ्री इलाज जैसी योजनाओं का किया जिक्र सीएम बोले,किसानों को बोनस दिया है गेंहू खरीद पर देश मे सर्वधिक कीमत पर राजस्थान में गेंहू की खरीद की जाती है आसपास के जरूरतमंद लोगों को भी दिलवाएं योजनाओं का लाभ ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ Location :-....Bassi Reporter :-... Assignment Informer :-...Mahesh Sharma..... Mo. 8107977978 maheshS92719670 Breaking.....बस्सी बस्सी - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचें बस्सी, भाजपा के पदाधिकारीयों ने किया स्वागत, ग्रामीण-सेवा शिविर अभियान का करेंगे शुभारम्भ, भाजपा नेता चन्द्रमोहन मीणा,विधायक महेंद्र पाल मीणा, चाकसू विधायक रामवतार बैरवा, पूर्व मंत्री कन्हैया लाल मीणा सहित तमाम भाजपा के नेता पदाधिकारी है मौजूद, जयपुर कलेक्टर सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद, बड़ी संख्या में ग्रामीण है कार्यक्रम में मौजूद,
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Sept 17, 2025 14:06:48
Vijayapura, Karnataka:बीजापुर में मुठभेड़ : दो नक्सली ढेर, हथियार बरामद बीजापुर। जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार दोपहर सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए। मौके से सुरक्षाबलों ने एक .303 रायफल, एक बीजीएल लांचर, विस्फोटक सामग्री और नक्सल संबंधी अन्य सामान बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान दोपहर लगभग तीन बजे माओवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। अब तक की कार्रवाई में दो माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री भी जब्त की है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल ऑपरेशन जारी है। जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुठभेड़ स्थल और अभियान में शामिल बलों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है। अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top