Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Farrukhabad209502

कायमगंज में चीनी मिल के चीफ इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जान

Jun 21, 2024 07:17:35
Kaimganj, Uttar Pradesh

कायमगंज के किसान सहकारी और चीनी मिल के चीफ इंजीनियर विनोद दयाल का शव उनके आवास में मिला था। सूचना के अनुसार सेवादार मनीष कुमार ने सुबह कमरे में प्रवेश कर शव को वहां पाया था। ये घटना मिल प्रशासन को सूचित कि गई है। वहीं इंस्पेक्टर रामौतार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ निवासी दयाल 2021 से यहां तैनात थे और अकेले रहते थे। साथ ही जान जाने के कारणों की भी जांच जारी है।

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 05, 2025 07:00:35
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Dec 05, 2025 06:51:58
Katni, Madhya Pradesh:बरही में जमीन विवाद के कारण खुनी हमला! परिवार पर गेती–फावड़ा लेकर 10 लोगों ने किया प्राणघातक वार बरही में जमीन विवाद के कारण दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक पक्ष के लोगों को गंभीर चोटें आईं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुकान और जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर कई बार अधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, इसी का फायदा उठाकर सदासुखी सोनी, प्रकाश चंद्र सोनी, राजा सोनी सहित करीब 10 लोग फावड़ा और डंडों से लैस होकर परिवार के घर के अंदर घुस गए और महिला पुरुष सबके साथ जमकर मारपीट की. महिला सुनीता गुप्ता के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, हाथ में फ्रैक्चर है और सिर में कई टांके लगे हैं. घायल उत्तम गुप्ता, उनकी पत्नी सुनीता गुप्ता और पुत्री प्रियंका गुप्ता को पहले बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहाँ से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है. वही पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है.
35
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 05, 2025 06:49:26
Patna, Bihar:पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सदन से गायब रहने पर सियासत गर्म है , अलग अलग दलों के नेताओं ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी ….जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा विपक्ष के नेता सपथ लेकर महागठबंधन के घटक दलों को राजनैतिक गच्चा दे दिया , यूरोप गए है सैर करे , पिता बीमार और बेटा सैर करने निकल गया …..आख़िर है कहाँ तेजस्वी यादव, न्यायालय से क्या अनुमति लिए है वो , तेजस्वी यादव के साथ रमीज भी साथ में गया है , हिस्ट्री शीटर है वो ….लोक लज्जा नहीं है उनको की हिस्ट्री शीटर के साथ जाने लगा , लालू यादव से अनुरोध करेंगे की राजनैतिक नज़रबंदी तोड़िये । नीरज कुमार , MLC, JDU वही आरजेडी विधायक राहुल शर्मा ने कहा सदन चलने कहा दिया सत्ता पक्ष ने , कोरम पूरा किया जा रहा है ….छोटा सत्र क्यों रखे…..न्यूज़ में आपने देखा होगा तेजस्वी यादव कहा है , बीजेपी और एनडीए को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए । वही कांग्रेस विधायक मनोज विश्वास ने कहा कुछ जरूरी काम था इसलिए तेजस्वी यादव बाहर गए है , कुछ ही सकता है ज़्यादा जरूरी काम हो । बाइट : मनोज विश्वास , विधायक , कांग्रेस वही बिहार सरकार के मंत्री लखेंद्र पासवान ने कहा तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्षम है लेकिन बिहार के विकाश से उनको मतलब नहीं है , पश्चिमी राष्ट्र से उनका अपनापन भी है , क्रिसमस भी आने वाला है ….क्युकी वो कह नहीं सकते हिंदू है , भारत माता की जय बोलने में उनको लाज लग रहा है इसलिए गए होंगे …..सदन में रह कर उनको बहस करना चाहिए था , ऐसा कर के वो बिहार के जनता पर वो गुस्सा निकाल रहे है , बिहार की जानता जंगलराज नहीं लाने देना चाहती है इसलिए तेजस्वी यादव पश्चिमी राष्ट्र के रास्ता पर है । बाइट ; लखेंद्र पासवान, मंत्री , बिहार सरकार AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा ज़िम्मेदारी है उनका ये तो , चलते सत्र में सीएम , डिप्टी सीएम या अपोजिशन के लीडर का गायब रहना शुभ संकेत नहीं है अच्छी डेमोक्रेसी के लिए , आदमी जिस पद पर हो इसका ख्याल ना रखें ये ठीक नहीं है ….. बाइट: अख्तरुल ईमान, विधायक , AIMIM, विधायक वही LJP ( आर) के विधायक राजू तिवारी ने कहा तेजस्वी यादव बिहार के प्रति गंभीर नहीं है , बिहारियों के प्रति गंभीर नहीं है , ना सदन के प्रति वो गंभीर है ऐसे में विपक्ष की भूमिका का निर्वहन नहीं कर सकते है ….हमेशा सदन चलता है तो वो विदेश टूर पर चले जाते है । बाइट : राजू तिवारी , विधायक , LJP ( आर) वही MLC सच्चिदानंद राय ने कहा वो गायब ही हो गए है , वो तो सोचिए की सीट उतना आ गया है जिससे नेता प्रतिपक्ष बन गए , सदन में रहना चाहिए था उनकी , मजबूर विपक्ष जरूरी है ….या तो राजा रहेंगे या फ़रार रहेंगे वो । बाइट : सच्चिदानंद राय , एमएलसी
34
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Dec 05, 2025 06:48:54
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार रद्द, यात्रियों की परेशानी बढ़ी जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानें लगातार दूसरे दिन भी प्रभावित रहीं। आज सुबह इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। सुबह 5:35 बजे बेंगलुरु की फ्लाइट 6E-839, 5:45 बजे गोवा की फ्लाइट 6E-6977, 6:10 बजे हैदराबाद की फ्लाइट 6E-752 और 6:25 बजे इंदौर की फ्लाइट 6E-7744 रद्द कर दी गईं। इसके अलावा 6:40 बजे गुवाहाटी की उड़ान 6E-748 और 7:20 बजे मुंबई की फ्लाइट 6E-6592 भी नहीं उड़ सकीं। सुबह 9:05 बजे कोलकाता की फ्लाइट 6E-6247 भी रद्द कर दी गई। कल भी इसी तरह की दिक्कतें सामने आई थीं और आज फिर कई उड़ानें प्रभावित होने से यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है। एयरलाइन की ओर से फिलहाल स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 05, 2025 06:48:42
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर। शहर के एयरपोर्ट पर आज सुबह इंडिगो एयरलाइंस की आठ उड़ानें अचानक रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर और हैदराबाद से जोधपुर आने वाली इन उड़ानों में सैकड़ों यात्री सफर करने वाले थे। रद्द हुई उड़ानों में फ्लाइट संख्या 6E5142, 6E410, 6E6471, 6E5142 और 6E6032 शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो इन दिनों क्रू मेंबर की भारी कमी से जूझ रही है, जिसके चलते कई रूटों पर उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है। नई ड्यूटी टाइम नियमावली, कई एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबियों और विंटर सीज़न में बढ़े एयर ट्रैफिक को भी उड़ान रद्द होने के प्रमुख कारणों में शामिल बताया जा रहा है। जोधपुर से मुंबई, बैंगलोर और हैदराबाद जाने वाले यात्रियों ने एयरलाइन काउंटर पर रिफंड और री-शेड्यूलिंग को लेकर जमकर नाराज़गी जताई। कई यात्री सुबह से एयरपोर्ट पर फंसे रहे, जिससे हंगामे जैसी स्थिति बन गई। यात्रियों का कहना था कि उड़ान रद्द होने की सूचना अंतिम समय पर दी गई, जिससे उनकी सभी आगे की काम और योजनाएँ बाधित हो गईं। एयरलाइन की ओर से यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों और रिफंड का आश्वासन दिया गया ।
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Dec 05, 2025 06:48:26
Etah, Uttar Pradesh:एटा में BJP कार्यकर्ता ने BLO पर वोट काटने और कार्य में लापरवाही के लगाए गंभीर आरोप, BJP कार्यकर्त्ता और BLO के बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल, एक तरफ अच्छा कार्य करने बाले BLO को किया जा रहा सम्मानित, वहीं दूसरी तरफ BLO की बड़ी लापरवाही आई सामने, BLO बोले- आपके कट गए वोट अब नहीं होगा SIR फॉर्म जमा, BLO हरिओम का चौंकाने वाला जवाब—कहा डीएम साहब का प्रेशर था इसलिए काट दिए वो, सरकार ने SIR की अंतिम तिथि 4 दिसंबर से बढ़ाकर की है 11 दिसंबर तय, समय से पूर्व काम दिखाने की जल्दबाज़ी में लोगों के वोट काटे जाने से क्षेत्र में नाराजगी, शीतलपुर ब्लॉक के मोहल्ला शास्त्री पुरम का मामला, बाइट - संगम सोलंकी (BJP कार्यकर्ता) रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा。
0
comment0
Report
PGPARAS GOYAL
Dec 05, 2025 06:48:11
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Dec 05, 2025 06:47:53
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर के नूरपुर अमरोहा मार्ग पर शिवाला कलां थाना क्षेत्र में जुझेला पुलिया के पास एक गुलदार की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना देर रात एक बैंक्वेट हॉल के समीप हुई है। आज सुबह सड़क पर गुलदार का शव पड़ा देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुलदार के मुंह से खून बह रहा था, जिससे प्रतीत होता है कि रात में किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना स्थल के आस पास मादा गुलदार भी देखी गई है और गुर्राने की आवाजें भी सुनी गयी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग के दरोगा मोती लाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गुलदार के शव को कब्जे में लिया। टीम ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया। वन विभाग की टीम गुलदार के शव को कार्यालय ले गई है, जहां अधिकारियों के अगले आदेश पर पोस्टमॉर्टम की तैयारी की जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top