Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

गाजीपुर के नंदगंज में गोलीबारी: पारस यादव की हालत गंभीर, पुरानी रंजीश से जुड़ा मामला

ATALOK TRIPATHI
Oct 09, 2025 07:30:15
Gazipur, Dhaka Division
गाजीपुर\n\nगाजीपुर में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप, टहलने निकले युवक को घेरकर मारी गोली, हालत गंभीर\n\nनंदगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर पचराशि की घटना\n\nटहलने निकले युवक पारस यादव को मारी गोली\n\nगोली दाहिने पैर की जांघ में लगी, हालत गंभीर\n\nमनीष यादव, गोलू समेत 7 पर फायरिंग का आरोप\n\nगोली मारने के बाद आरोपियों ने की बेरहमी से पिटाई\n\nहाथ टूटा, सिर में भी गंभीर चोटें आईं\n\nपुरानी रंजिश में फायरिंग की आशंका जताई गई\n\n8 माह पहले बारात में बाइक चोरी का मामला बना वजह\n\nघायल पारस ने बताया- समझौते से इंकार पर चली गोली\n\nमेडिकल कॉलेज में पारस का इलाज जारी, हालत स्थिर\n\nघटना के बाद गांव में तनाव, पुलिस टीम मौके पर\n\nनंदगंज पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुटी\n\n\nगाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर पचराशि गांव में अल सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा। बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े छह बजे गांव के ही कुछ लोगों ने एक युवक को घेरकर उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से पारस नाथ यादव पुत्र श्रीनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।\n\nग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायल पारस को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया,\n\nजहां डॉक्टरों ने बताया कि पारस के दाहिने पैर की जांघ में गोली लगी है, साथ ही एक हाथ टूटा हुआ है और सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टर स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, गोली पारस के शरीर से निकाल दी गई है और फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है। लेकिन चोटें गंभीर हैं।\n\nवहीं घायल पारस ने बताया कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश है। दरअसल, करीब आठ महीने पहले एक बारात में बाइक चोरी के मामले में\n\nआरोपी मनीष यादव का नाम सामने आया था,\n\nजिसे चोरी करते देखा था। उसी घटना को लेकर मनीष यादव पारस पर समझौते का दबाव बना रहा था। लेकिन जब पारस ने इनकार किया तो आज सुबह मनीष यादव, गोलू और उनके छह–सात साथियों ने मिलकर घेर लिया। गोली पहले मनीष यादव ने चलाई, फिर डंडों और लाठियों से बेरहमी से पीटा गया। फिलहाल नंदगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है\n\nऔर सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।अस्पताल में भर्ती पारस की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है,\n\nबाइट- पारस नाथ यादव- पीड़ित, गोली से घायल\n\nबाइट- डॉ स्वतंत्र सिंह- मेडिकल कालेज अस्पताल, गाजीपुर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Oct 09, 2025 10:18:34
Patna, Bihar:लोकेशन पटना पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मांझी की नाराजगी को लेकर कहा कि NDA हमेशा दलित और पिछड़ा विरोधी रहा है. दलितों को दबा कर रखा जाता है उसमें हम कुछ नहीं कह सकते हैं. चिराग पासवान की नाराजगी पर पप्पू यादव ने कहा चिराग अपनी ताकत नहीं समझते हैं. हनुमान को अपनी ताकत बताना पड़ता है. रामविलास जी की बात है नहीं. मुकेश साहनी के डिप्टी सीएम बनने पर कहा यहां CM और डिप्टी सीएम कोई मुद्दा नहीं है. सबको अधिकार है अपनी बात रखने का सबको अपना अधिकार है मांगने का उसमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन यहां CM और डिप्टी सीएम मुद्दा है यहां मुद्दा है राहुल गांधी का विचार अत्यंत पिछड़ी जाति के लिए हम क्या कर रहे हैं. एससी एसटी के लिए क्या करें. राजद् को 100 सीटों लेने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि बड़ी पार्टी को दिल बड़ा रखना चाहिए. राहुल गांधी इस देश के आइकॉन हो चुके हैं. आम आदमी की आवाज हो चुके हैं हम लोग वर्कर हैं जो बिहार है और ग्राउंड रियलिटी है हम वही बात करते हैं. हम लोगों ने सीपीआई और सीपीएम की भी बात की थी उनको भी रिस्पेक्ट मिलना चाहिए. माले को भी रिस्पेक्ट मिलना चाहिए जिनको जो कहते हैं कि नेतृत्व करना है तो नेतृत्व करने वाले को दिल बड़ा रखना चाहिए और उनको सहने की क्षमता रखना चाहिए. दिखना चाहिए अपने गठबंधन को साथ लेकर अगर राहुल गांधी चल रहा है तो उस तरह से सबको रिस्पेक्ट देते हैं. राहुल गांधी आरजेडी को रिस्पेक्ट देते हैं वैसे ही जो पार्टी कह रहे हैं कि मैं ही नेतृत्व करूंगा उनको और पार्टी से उनका रिस्पेक्ट करते हुए उनका समायोजन अधिक से अधिक करने की जरूरत है. नरेंद्र मोदी ने 26/11 पर सवाल उठाए हैं इस पर सांसद पप्पू यादव ने कहा पहले मोदी जी 11 साल में रहते हुए कितना हमला हुआ है पुलवामा से पहलगाम से बीच कितने हमले हुए आप ट्रंप का जवाब दे नहीं पाए. आपके हाथ में पड़ोसी देश चला गया पड़ोसी सुरक्षित नहीं रहा हमारे साथ और इतनी बड़ी घटना में कोई सुरक्षित नहीं रह पाया. अपनी बात करिए 26/11 का जवाब दे दिया गया है. 11 सालों में बिहार के लिए आपने क्या किया है. पलायन के लिए बाढ़ के लिए बेरोजगारी के लिए क्या किया वो बताये.
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 09, 2025 10:18:00
Bihar:समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर प्रयास संस्था की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त कार्रवाई करके 8 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। तस्कर मौके से फरार हो गया। सभी बच्चों की मेडिकल चेकअप कराई गई और उनके guardians को सूचना दी जाएगी। बाल कल्याण समिति के पास बच्चों को प्रस्तुत कर उनके परिजनों को सूचित किया जाएगा। बच्चों की उम्र लगभग 10 से 12 वर्ष के बीच है; बरामद बाल श्रमिकों में छह वैशाली, एक मुजफ्फरपुर और एक समस्तीपुर के रहने वाले बताए गए। प्रयत्न संस्था के रेस्क्यू प्रभारी ने गुप्त सूचना पर दीमापुर के लिए बच्चों को ले जाने की योजना का संकेत दिया हो सकता है; प्लेटफार्म संख्या चार पर छापेमारी कर 8 बाल श्रमिकों को सुरक्षित बरामद किया गया। मामला बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के तहत दर्ज किया जाएगा।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 09, 2025 10:17:51
Sagar, Madhya Pradesh:खाद वितरण केंद्र में किसान को धक्का देते viral हुए तहसीलदार.. एंकर/ खाद संकट से जूझ रहे बुंदेलखंड के किसानों के साथ अफसरों की अभद्रता भी सुर्खियों में है एक बार फिर एक किसान को साहब की अभद्रता का शिकार होना पड़ा और इस का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सागर जिले के बंडा का है यहां खाद वितरण केंद्र में किसानों की लंबी कतारें लगी हुई है और किसान खाद के लिए परेशान है, इसी बीच इस केंद्र पर एक किसान खाद के लिए आया और पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से बात करने लगा इसी बीच इलाके के तहसीलदार मोहित जैन गेट से बाहर निकले और उन्होंने किसान को धक्का देकर बाहर निकाला , ये दृश्य कैमरे में कैद हो गया और अब तहसीलदार मोहित जैन की अभद्रता को लेकर कईं तरह की चर्चाएं सोशल मीडिया पर हो रही है और वीडियो वायरल है।
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Oct 09, 2025 10:17:30
Sahibganj, Jharkhand:साहिबगंज के राजमहल के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामनगर की एक नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल जाने के दौरान असामाजिक तत्वों ने जबरन मारपीट करते हुए बोलेरो पिकअप पर बैठाकर अपहरण करने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वाहन को रोकने की कोशिश की। आरोपितों ने ग्रामीणों के साथ भी मारपीट करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता और भीड़ को देखकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने कुछ आरोपितों की पहचान कर ली है। घटना की जानकारी मिलने पर विद्यालय के शिक्षक और ग्रामीण राजमहल थाना पहुंचे और पूरी जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस नाबालिग छात्रा से पूछताछ कर रही है और फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसके आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है। हालाँकि राजमहल में दीनदहाड़े हुई इस वारदात ने बच्चियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Oct 09, 2025 10:17:07
Dantewada, Chhattisgarh:सोशल मीडिया पर एक युवती का ब्लैक स्कॉर्पियो वाहन पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद दंतेवाड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। वायरल वीडियो में युवती चार पहिया स्कॉर्पियो (वाहन क्रमांक CG 18 Q 7252) चलाते हुए खतरनाक तरीके से स्टंट करती नजर आ रही थी। मामला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय के संज्ञान में आने पर उन्होंने यातायात पुलिस दंतेवाड़ा को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश मिलने के बाद यातायात प्रभारी प्रहलाद साहू और उनकी टीम ने वाहन की पतासाजी की। जांच में यह वाहन बारासूर क्षेत्र का पाया गया और स्कॉर्पियो में रील बनाने वाली युवती बारासूर थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक की बेटी है । तत्पश्चात बारासूर पुलिस से संपर्क कर वाहन मालिक उपनिरीक्षक से गाड़ी को कब्जे में लिया। दोनों थानों की संयुक्त कार्रवाई में वाहन के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 130(1)/177 के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई और ₹2,300 का समन शुल्क वसूला गया। पुलिस ने स्टंट करने वाली युवती को थाने बुलाकर समझाइश दी कि इस प्रकार के खतरनाक स्टंट न केवल स्वयं की बल्कि दूसरों की जान को भी जोखिम में डालते हैं।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 09, 2025 10:16:57
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में सरपंच पति की दबंगई का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में सरपंच पति पंच के घर पहुंचकर उसे गाली-गलौच करते और चौक-चौराहे पर काट डालने की धमकी देते हुए सुना जा सकता है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों ग्राम पंचायत मांडवी में हुई एक बैठक के दौरान पंचों और ग्रामीणों ने पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए थे। इसी बात से नाराज़ होकर सरपंच पति रामदयाल हारोड़े ने पंच सुनील मगर के घर पहुंचकर धमकी दी और अभद्र व्यवहार किया। फिलहाल पीड़ित पंच ने घटना की शिकायत आठनेर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
BSBALINDER SINGH
Oct 09, 2025 10:16:30
Patiala, Punjab:Station Patiala ਪਾਵਰ ਸੈਕਟਰਾਂ ਦੀ ਜਾਇਦਾਦ ਨੂੰ ਮੋਨਿਟਰ ਕਰਕੇ ਸਰਕਾਰ ਵੇਚਣ ਦੀ ਕੋਸ਼ਿਸ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ ਅਸੀਂ ਇੰਝ ਨਹੀਂ ਹੋਣ ਦੇਵਾਂਗਾ ਕਿਉਕਿ ਅਗਰ ਜਮੀਨ ਵਿਕਦੀ ਹੈ ਤਾਂ ਉਸਦਾ ਅਸਰ ਬਿਜਲੀ ਤੇ ਪੈندا ਹੈ ਊਨਾ ਨੇ ਥਰਮਲ ਪਲਾਂਟ ਦਾ ਹਵਾਲਾ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਕਿਹਾ ਕਿ ਜਿਹੜਾ ਥਰਮਲ ਪਲਾਂਟ ਵੇਚਿਆ ਸੀ ਤਾਂ ਉਸਦਾ ਇੱਕ ਵੀ ਪੈਸਾ ਸਾਡੇ ਕੋਲ ਨਹੀਂ ਆਇਆ ਊਨਾ ਕਿਹਾ ਕਿ ਬਿਜਲੀ ਬੋਰਡ ਦੀ ਜਗਾਹ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਅਧੀਨ ਆਉਂਦੀ ਹੈ ਪਟਿਆਲਾ ਚ ਵੀ 2 ਜ਼ਮੀਨਾਂ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਮੋਨਿਟਰ ਕਰਵਾ ਰਹੀ ਹੈ ਊਨਾ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਅਤੇ ਬਿਜਲੀ ਮੰਤਰੀ ਨੂੰ ਬੇਨਤੀ ਕੀਤੀ ਹੈ ਕੇ ਇਹ ਇੰਝ ਨਾ ਕਰਨ ਊਨਾ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅਜਿਹੇ ਵਿਭ੍ਹਾਗ ਦੇ ਜਮੀਨ ਨੂੰ ਵੇਚਣ ਦੀ ਕੀ ਲੋੜ ਪੈ ਗਈ ਜਿਹੜਾ ਵਿਭਾਗ ਫਾਇਦੇ ਚ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਅਗਰ ਸਰਕਾਰ ਜਮੀਨ ਵੇਚੇਗੀ ਤਾਂ ਸਾਡੀ ਐਸੋਸੀਏਸੇਨ ਇਸ ਦਾ ਪੁਰਜ਼ੋਰ ਵਿਰੋਧ ਕਰੇਗੀ ਇਸ ਮੌਕੇ pspcl ਅਤੇ pstcl ਦੇ ਸਮੂਹ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਦੇ ਅਹੁਦੇਦਾਰ ਮੌਜੂਦ ਰਹੇ ਬਾਈਟ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਦੇ ਅਹੁਦੇਦਾਰ
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 09, 2025 10:15:37
Chittorgarh, Rajasthan:कांग्रेस में रायपुर पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडाडे की प्रेस कांफ्रेंस.. पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडाडे ने कहा- AICC अधिवेशन के बाद यह संगठन सृजन को दिया.. कांग्रेस संगठन के परिवर्तन का यह अभियान है. अभियान का उद्देश्य जिला कांग्रेस कमेटियों को सक्षम बनाना है. आम कार्यकर्ताओं की सुनकर सृजन अभियान को सक्षम बनाया जाएगा. ब्लॉक, विधानसभा, जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं से बातचीत होगी. दावेदारों के पैनल का चयन होगा. सामाजिक संगठनों के साथ बातचीत की जाएगी.. नामों का पैनल बनाकर AICC को भेजा जाएगा. विचारधारा के आधार पर मजबूत दावेदार का नाम भेजा जाएगा. SC, ST, OBC का रिप्रेजेंटेशन भी दावेदार में रहे यह सभी रहेगा. नए सिरे से नई प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. ब्लॉक स्तर पर 121 चर्चा की जाएगी. पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील है कि किसी के भी दबाव में ना आएं. मिले हुए समय सीमा में अपनी राय देना है, किसी व्यक्ति के दबाव में आकर बयान नहीं देना है. अपना मत निर्भयता से जिला कांग्रेस के सामने रखा जाए. सभी वर्ग को रिप्रेजेंटेशन देने का काम किया जाएगा. 6 नामों का पैनल तैयार किया जाएगा. 35 से 55 आयु का पदाधिकारी, कार्यकर्ता को दावेदार बनाया जाएगा. जिसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड ना हो और चरित्र साफ हो उसे दावेदार माना जाएगा. 20 अक्टूबर तक सृजन अभियान की रिपोर्ट को AICC को बनाकर सौंपा जाएगा.
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 09, 2025 10:15:30
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट का रहना अनिवार्य बिना फार्मासिस्ट मेडिकल स्टोर चलाया तो 3 महीने की सजा फार्मेसी काउंसिल ने जारी किया नोटिस बिना फार्मासिस्ट के दवा बिक्री पर रोक मेडिकल स्टोर को निर्देश बिना प्रिस्क्रिप्शन दवा ना दें गैर-पंजीकृत व्यक्ति को दवा का वितरण, बिक्री की अनुमति नहीं कमी मिली तो लाइसेंस निरस्त होगा निर्णय का फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने किया स्वागत चलाएंगे हम अभियान और पता करेंगे की मेडिकल पर अन्य व्यक्ति की जगह फार्मासिस्ट ही रहे मौजूद यदि नहीं पाया जाता फार्मासिस्ट मेडिकल पर तो करेंगे शिकायत सरकार प्रदेश में सप्लाई हो रही सभी दवाइयों का करें सैंपल चेक करेंगे मदद कई लोग अपना लाइसेंस बेचते हैं उनको भी करेंगे चिन्हित
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 09, 2025 10:07:53
Chittorgarh, Rajasthan:कांग्रेस में रायपुर पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडाडे की प्रेस कांफ्रेंस.. पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडाडे ने कहा- AICC अधिवेशन के बाद यह संगठन सृजन को दिया.. कांग्रेस संगठन के परिवर्तन का यह अभियान है. अभियान का उद्देश्य जिला कांग्रेस कमेटियों को सक्षम बनाना है. आम कार्यकर्ताओं की सुनकर सृजन अभियान को सक्षम बनाया जाएगा. ब्लॉक, विधानसभा, जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं से बातचीत होगी. दावेदारों के पैनल का चयन होगा. सामाजिक संगठनों के साथ बातचीत की जाएगी.. नामों का पैनल बनाकर AICC को भेजा जाएगा. विचारधारा के आधार पर मजबूत दावेदार का नाम भेजा जाएगा. SC, ST, OBC का रिप्रेजेंटेशन भी दावेदार में रहे यह सभी रहेगा. नए सिरे से नई प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. ब्लॉक स्तर पर 121 चर्चा की जाएगी. पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील है कि किसी के भी दबाव में ना आएं. मिले हुए समय सीमा में अपनी राय देना है, किसी व्यक्ति के दबाव में आकर बयान नहीं देना है. अपना मत निर्भयता से जिला कांग्रेस के सामने रखा जाए. सभी वर्ग को रिप्रेजेंटेशन देने का काम किया जाएगा. 6 नामों کا پैनل تیار किया जाएगा. 35 से 55 आयु का पदाधिकारी, कार्यकर्ता को दावेदार بنایا जाएगा. जिसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड ना हो और चरित्र साफ हो उसे दावेदार माना जाएगा. 20 अक्टूबर तक सृजन अभियान की रिपोर्ट को AICC को बनाकर सौंपा जाएगा.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top