Back
गौरीबाजार सीएचसी अंधेरे में, सांसत में मरीज
Deoria, Uttar Pradesh
देवरिया जिले के गौरीबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले छह घंटे से बिजली आपूर्ति ठप्प होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो गई हैं। हाल ही में लगाया गया सोलर सिस्टम भी जवाब दे गया, वहीं तेल के अभाव में जनरेटर चालू नहीं हो सका। इस दौरान सीएचसी पर भर्ती तीन सीजर और नौ सामान्य प्रसव की महिलाएं प्रभावित रहीं। डॉक्टर व स्टाफ मजबूरन हाथ के पंखे और मोबाइल टॉर्च की रोशनी में काम कर रहे हैं। मरीज और परिजन परेशान हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की बेपरवाही बनी हुई है।
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Medak, Telangana:
మెదక్ జిల్లా పాపన్నపేట మండలం నాగ్సన్ పల్లి గ్రామంలో ప్రసిద్ధిగాంచిన శ్రీ ఏడుపాయల వనదుర్గ భవాని అమ్మవారికి సోమవారం దేవాలయం ముందు మంజీర నీరు ప్రవహిస్తున్నఅందు వలన రాజగోపురంలో ఆలయ ప్రధాన అర్చకులతో అమ్మవారికి ప్రత్యేక అలంకరణ దివ్యహారతి మరియు దర్శనం కల్పించారు.
5
Report
Harchandpur, Uttar Pradesh:
रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गोझारी मजरे प्यारेपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार की चंडीगढ़ में मौत हो गई। मृतक के पिता का नाम रामकुमार है।
अखिलेश चंडीगढ़ में रहकर काम करते थे। उनकी अचानक मौत के बाद पत्नी ने मृतक के छोटे भाई को सूचना दी। दोनों शव को एंबुलेंस से गांव ले आए। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आशंका जाहिर की है पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
6
Report
Muzaffarpur, Bihar:
बिहार राज्य मध्यान भोजन रसोइया संघ के तत्वाधान मे रसोइया सह सहयोग का एक दिवसीय बैठक मुसहरी प्रखंड के सभागार मे किया गया
14
Report
Sultanpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर बदलापुर विधानसभा के बदलापुर सुजानगंज मार्ग के चेती रामनगर गांव में बने महाराणा प्रताप के नाम से प्रवेश द्वार जो बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के प्रयास से प्रवेश द्वार का लोकार्पण रविवार को किया गया,जिसमें पूर्व मंत्री मोती सिंह,पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह,पूर्व सांसद केपी सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह,
15
Report
Majhaulia, Bihar:
मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के सरिसवा बाजार में सरिसवा डिजिटल लाइब्रेरी का उद्धघाटन प्रधानाध्यापक प्रमोद राय,प्रधानाध्यापक जितेन्द्र प्रसाद,अब्दुल सत्तार नेता,व्यवस्थापक जावेद अख्तर,निदेशक वहीद अख्तर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया,इस अवसर पर प्रधानाध्यपक प्रमोद राय ने बताया की इस पिछड़े क्षेत्र में इस तरह का लाइब्रेरी खोलने के लिए मैं इनके प्रोपराइटर को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ, इस मौके पर तैमूल अंसारी,रूपेश शुक्ला, बिरजू कुमार आदि उपस्थित थे।
15
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी की बेटी सोनिया का जोरदार स्वागत हिमाचल की 20,219 फीट ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया झांसी रेलवे स्टेशन पर फूल-मालाओं से अभिनंदन सोनिया कुशवाहा राष्ट्रीय खिलाड़ी से पर्वतारोही बनीं बिना पानी के 14 घंटे जमी बर्फ से बुझाई प्यास अगला लक्ष्य माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराना है।
15
Report

New Delhi, Delhi:
बुराड़ी में जल बोर्ड विभाग और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी बना राहगीरों और स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत। दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा की कादीपुर इलाके में सड़क धंसने से हुआ बड़ा हादसा, जान का नुकसान नहीं लेकिन बड़ा हादसा टल गया सड़क की बदहाली और जल बोर्ड के हो रहे विकास कार्य की समय से समीक्षा न होने की वजह से हुआ हादसा। राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में सरकार का विकास कार्य ही लोगों के लिए मुसीबत बन गया है क्योंकि संबंधित विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
15
Report
Gainsari, Uttar Pradesh:
किसान सहकारी समिति गैसड़ी पर खाद न मिलने के कारण गुस्सा है किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग गैसड़ी में सुबह 8:30 बजे से ही जाम कर दिया कर दिया जो एक घंटे तक जाम लगा रहा गुस्साए किसानों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से हम लोग समिति का चक्कर काट रहे हैं लेकिन गरीब किसानों को खाद नहीं मिल रहा है जबकि ऊंच पहुंच रखने वाले बड़े आदमियों को पर्दे के पीछे से यूरिया खाद उपलब्ध करा दिया जाता है जो ले जाकर नेपाल में ब्लैक मार्केटिंग करते हैं और यहां के अन्नदाता परेशान है धान की फसल चौपट हो रही है।मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक दुर्विजय द्वारा किसानों को समझाने पर कि आप लोगों की मांग उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया ह,सभी को खाद मिलेगा किसानो ने जाम खत्म किया।
14
Report
जिला तैराकी प्रतियोगिता का भव्य समापन तैराकी कला शारीरिक स्वास्थ्य का सशक्त माध्यम है-नित्यानन्द रमण
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी द्वारा एलन हाउस पब्लिक स्कूल के तरणताल में आयोजित 2 दिवसीय जिला तैराकी प्रतियोगिता 2025 के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि नित्या नन्द रमण महाप्रबन्धक भेल ने कहा कि बच्चांे को प्रतिदिन दो घण्टे का समय खेलकूद के लिए अवश्य देना चाहिए इससे उनका शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक विकास होता है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहकर अधिकतम समय खेल कूद के लिए देना हितकर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता तैराक संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश अग्रवाल एड0 ने की। कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष मोहन नेपाली ने बताया कि सुब्बाराव जी ने कहा था कि देश का नौजवान स्वस्थ हो जाये तो उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता l
15
Report
Dhamtari, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के दुगली-सिंगपुर रोड पर एक बाघ द्वारा हिरणों के झुंड का पीछा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बारिश से भरे खेतों में बाघ को शिकार की मुद्रा में देखा गया, जिसे एक राहगीर ने रिकॉर्ड किया। यह घटना सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व के पास हुई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। वन विभाग ने वीडियो की सत्यता की जांच शुरू कर दी है और आसपास के गांवों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है। यह वीडियो मानव-पशु संघर्ष के मुद्दे को उजागर करता है।
14
Report
SSandeep
FollowAug 25, 2025 04:20:42Deoria, Uttar Pradesh:
बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग से पुलिस की पोल खोलता वीडियो वायरल!
तीन संदिग्ध गाड़ियां पुलिस की लगी बैरियर को तोड़कर फरार
बिहार बॉर्डर पर पुलिस की ‘एक्टिवनेस’ पर उठे सवाल
लोग बोले – तस्करों के लिए तो यह बॉर्डर बन चुका है हाइवे!
वीडियो साफ दिखा रहा है कि कैसे पिकअप गाड़ियां पुलिस बैरियर को धक्का देकर मौके से निकल जाती हैं और पुलिस सिर्फ तमाशबीन बनकर खड़ी रह जाती है।
अब सवाल यह है कि क्या पुलिस की बॉर्डर सुरक्षा सिर्फ दिखावा है?या फिर तस्करी के खेल में पुलिस की मिलीभगत है?
14
Report
Dhata, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के नगर पंचायत धाता कस्बे के शुक्लाना मोहल्ला से राधा कृष्ण के विसर्जन जुलूस में उमड़ा जनसैलाब गाजे बाजे के साथ जमकर उड़ा गुलाल लोग झूमते गाते राधा कृष्ण के रथ के साथ चलते रहे
14
Report
Majhaulia, Bihar:
मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के सेनुवरिया पंचायत में आयोजित कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ, पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी,प्रखंड प्रमुख सुक्ता मुखी,पैक्स अध्यक्ष मंटु कुशवाहा ने कहा कि दंगल कुश्ती के अभ्यास से शक्ति, संतुलन, लचीलापन, मानसिक दृढ़ता और अनुशासन बढ़ता है, यह एक प्राचीन और पारंपरिक खेल है जिसके विभिन्न रूप में दुनिया भर में खेली जाती है,आयोजित कुश्ती दंगल में नेपाल, उत्तर प्रदेश ,हरियाणा, बंगाल, राजस्थान,बिहार के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाते हुए खूब बाहवाही लूटी।
14
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
गजरौला थाना एवं हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव फिरोजपुर गढ़ावली में मिट्टी का अवैध खनन कर रही पॉकलेन, जेसीबी, डंपर और दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को हसनपुर के कानूनगो अरविंद शर्मा ने राजस्व प्रशासन की टीम के सहयोग से पकड़ लिया। बताते हैं कि इस दौरान एक जेसीबी के चालक ने कानूनगो अरविंद शर्मा को मशीन से कुचलने का प्रयास भी किया। हसनपुर राजस्व प्रशसन की इस बड़ी कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस मामले को रफादफा करने के लिए कई तरह के दांवपेंच आजमाने भी शुरू हो गए हैं।
14
Report