Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701

बिजनौर के एक गांव में बिजली लाइन की चपेट में आई बच्ची की गई जान

Jul 11, 2024 14:45:18
Bijnor, Uttar Pradesh

बिजनौर के जमालपुर गांव पठानी में 11000 हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर एक 14 वर्षीय बच्ची की जान चली गई।

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 18, 2026 17:13:03
1
comment0
Report
Jan 18, 2026 17:12:34
Churai Dalpatpur, Uttar Pradesh:मीरगंज। मीरगंज थाना क्षेत्र में बाइक और इको की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को पहले मीरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को बरेली रेफर कर दिया। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव शीशम खेड़ा के पास की बताई जा रही है। गांव निवासी मोहनिश खान पुत्र श्री गौहर खां अपने दोस्त फिरोज पुत्र शहंशाह के साथ बाइक से मीरगंज से अपने गांव लौट रहे थे। शीशम खेड़ा से कुछ दूरी पहले सामने से आ रही तेज रफ्तार इको ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार इको के टायरों के नीचे आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दोनों युवकों के पैर बुरी तरह कुचल गए, जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल मीरगंज सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों को उच्च उपचार के लिए बरेली भेज दिया गया। घटना शाम करीब सात बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
30
comment0
Report
Jan 18, 2026 17:10:16
Churai Dalpatpur, Uttar Pradesh:मीरगंज। रविवार को मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों पर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा ड्राफ्ट मतदाता सूची का सार्वजनिक वाचन किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों और मतदाताओं को सूची में दर्ज नाम पढ़कर सुनाए गए।बीएलओ ने ग्रामीणों को मतदाता सूची में नया नाम जुड़वाने, दर्ज नाम पर आपत्ति करने तथा नाम, पता या अन्य विवरणों में संशोधन के लिए भरे जाने वाले विभिन्न फार्मों की जानकारी दी। साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि वे सूची को ध्यानपूर्वक सुनें और किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर समय रहते आवेदन करें।अभियान की निगरानी करते हुए उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने फतेहगंज पश्चिमी, अगरास, सहोड़ा एवं मीरगंज क्षेत्र के करीब एक दर्जन बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्राफ्ट मतदाता सूची के वाचन की स्थिति जानी और बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा एआरओ आशीष कुमार सिंह, अरविंद कुमार, अवनीश कुमार, प्रियंका, भानुशंकर, रवि शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने भी विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर अभियान की प्रगति का जायजा लिया।
1
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:55:11
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:52:34
Belach, Uttar Pradesh:सोनभद्र. घोरावल थाना क्षेत्र में वांछित अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने डुगडुगी बजवाते हुई मुनादी की कार्रवाई की। पुलिस ने चेतावनी देते हुए की आरोपी नियत समय के भीतर कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ तो आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। उपनिरीक्षक रामज्ञान यादव ने बताया कि अभियुक्त अमित मौर्या, पुत्र संतोष मौर्या, निवासी ग्राम नौगवां पेढ़, थाना घोरावल की तलाश की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने पर माननीय सत्र न्यायाधीश/स्पेशल पॉक्सो न्यायालय सोनभद्र द्वारा धारा 84 बीएनएसएस के अंतर्गत आदेशिका जारी की गई थी। उक्त आदेश के अनुपालन में थाना घोरावल पुलिस द्वारा विधिक प्रक्रिया के तहत उद्घोषणा की कार्रवाई की गई। निरीक्षक अपराध शमशेर यादव और पुलिस बल के साथ अभियुक्त के घर तथा सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर मुनादी कराते हुए न्यायालयीय उद्घोषणा की गई।
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:49:35
Belach, Uttar Pradesh:सोनभद्र. म्योरपुर थाना क्षेत्र के म्योरपुर–लिलासी मार्ग पर भुक्कू पहाड़ी के पास रविवार की देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं मृतकों के परिजन मातम में डूब गए। जिन घरों में खुशी का माहौल था, वहां पल भर में मातम पसर गया। हादसे में बृजेश यादव (22 वर्ष) पुत्र अकीलवंत, निवासी पड़री तथा हरिनाथ (26 वर्ष) पुत्र रामवृक्ष, निवासी पिपरहर, थाना बीजपुर की मौके पर ही जान चली गई। बताया जा रहा है कि श्री प्रकाश की पत्नी को हाल ही में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी और रविवार की शाम को छठी का कार्यक्रम आयोजित होना था। इसी खुशी के अवसर पर दोनों युवक लौबंद गांव आर्केस्ट्रा वालों को बुलाने गए थे। इस दौरान लौटते समय भुक्कू पहाड़ी के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल घायलों को म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन सीएचसी पहुंचे, जहां कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में जहां छठी कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं, वहीं शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। थानाध्यक्ष रामदरस राम ने बताया कि दो युवकों की मौत हुई है। कहा कि परिजनों को सूचना दे दी गई है।
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:43:41
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:36:52
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:22:42
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:काशानाए क़मर केवल पुरी में यादे क़मर मुशायरे का आयोजन किया गया, अध्यक्षता शमीम किरत पूरी व संचालन अल्ताफ़ मशअल ने किया,पत्रकार ज़फ़र इक़बाल को उनकी उर्दू अदबी सेवाओं को सराहते हुए *निशाने क़मर *से सम्मानित किया गया, मुख्य अतिथि डॉ सदाक़त देवबन्दी ने उस्ताद शायर हज़रत अब्दुल सलाम क़मर मुज़फ्फ़रनगरी को उन्हीं के मशहूर शेअर *दुनिया के सामने है तेरा दाग़ेदिल *क़मर*, *लेकिन निगाह सबकी तेरी रोशनी पे है।* को और पंक्तियों से विस्तार देते हुए श्रद्धांजलि दी, हज़रत अब्दुल सलाम क़मर के पुत्र अब्दुल हक़ सहर ने अपनी भावनाओं को ऐसे उजागर किया, *क़मर ज़ादा हूं लेकिन में,*सहर* हूं, *यही इक लफ़्ज़ तो पहचान में है।* इनके अलावा मक़ामी और बाहर के शायरों ने अपनी शायरी से श्रद्धांजलि दी और शायरी पेश की। *हमारी ज़ात पे दानिस्ता वार होता है,* *हमारा हर ही फ़क़त सूऐदार होता है।* अमीर नहटोरी *मकाने ग़म में हमें शिफ्ट कर गया है कोई,* *हर इक यक़ीं मगर लिफ्ट कर गया है कोई।* ज़की अंजुम सिद्दीक़ी *ये क्या किया जो उलझी पहेली पे रख दिया,* *महका हुआ गुलाब हथेली पे रख दिया।* सूशीला शर्मा *में ने इंसान को इंसान से डरते देखा।* *भाई के हाथ से भाई को ही मरते देखा।* सिकन्दर देवरियावी *वफ़ाओं के बदले जफ़ा कर रहा है,* *वो ग़म से मुझे आशना कररहा है।* वसीम झिंझानवी *ओढ़नी भी मिली ना ग़ुरबत में,* *चादरों में मज़ार रहते हैं।* अनस आरिफ़ *जाने कब मुल्क की सरहद से सदाआजाए,* *हर घड़ी हर से कफ़न मेरे बंधा रहता है।* अमीन मुज़फ्फ़रनगरी *हैं परिंदों के ठिकाने हम ने बस ये सोचकर,* *आज तक काटा नहीं है घर वो बूढ़ा शजर।* हाजी सलामत राही *हम बज़ाहिर तो अपने घर में रहे,* *उम्र गुज़री है क़ैद खाने में।*
115
comment0
Report
Advertisement
Back to top