Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banda210001

बाँदा अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा

Aug 22, 2025 09:06:49
Banda, Uttar Pradesh
बाँदा अवैध असलहा बनाकर बेचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार,अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित असलहे हुए बरामद,भारी मात्रा में असलहा बनाने का सामान भी हुआ बरामद,अभियुक्त असलहा बनाकर आसपास के जनपदों में करता था बिक्री,पुर्व में भी अवैध असलहा बेचने के मामले में अभियुक्त जा चुका है जेल,बबेरू थाना के निभौर गाँव के पास के जंगलों में करता था असलहे का निर्माण,सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा अभियुक्त को,मामला बबेरू थाना अंतर्गत के निभौर गांव के पास का। Report - rahul dwivedi
9
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 22, 2025 11:21:21
Banda, Uttar Pradesh:
बाँदा में बालू चोरों कें हौसले सातवे आसमान में, दिनदहाड़े नदी से चुराते है बालू, सरकारी भवन और सरकारी जमीन का बेधड़क करते है उपयोग,दिन में नदी से बालू चुराकर सरकारी जमीन में करते है डंप, अंधेरा होते ही ट्रक में लादकर हो जाते है रफूचक्कर, खनिज निरीक्षक व एसडीएम नैरैनी बने है मामले से अनजान,स्थानीय पुलिस पर भी बालू चोरों से साठगांठ का आरोप,थानाध्यक्ष गिरवा को मामले की नही जानकारी,बालू चोर सरकार को लगा रहे राजस्व को चुना,गिरवा थाना के जरर गांव का मामला Report - rahul dwivedi
0
comment0
Report
Aug 22, 2025 11:17:01
Risali, Chhattisgarh:
गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से प्राप्तम्यूल एकाउंट के नंबर के संबंध में जानकारी मिलने पर बैक ऑफ इंडिया शाखा सुपेला का बैक खाता धारक नरेश कुपाल पिता कृष्णा कुपाल निवासी ढांचा भवन जामुल के द्वारा अपने नाम का व्यकिगत पहचान दस्तावेज, आधार कार्ड, पेन कार्ड इत्यादि देकर बैक आफ इंडिया शाखा सुपेला में खाता खुलवाकर यह जानते हुये कि उक्त खाता को ऑन लाईन ठगी की रकम प्राप्त कर बेईमानी व किन्ही प्रर्वचना पूर्ण से अवैध धनलाभ अर्जित करने के प्रयोग मे लाकर संपत्ती का संवर्धन करे l
0
comment0
Report
Aug 22, 2025 11:12:06
Dhuri, Punjab:
2027 ਦੀਆ ਚੋਣਾ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਹਲਚਲ ਹੋਈ ਸੁਰੂ ...... ਵੱਖੋ ਵੱਖ ਪਾਰਟੀਆ ਵੱਲੋ ਵਰਕਰਾ ਨਾਲ ਮੀਟਿੰਗਾ ਦਾ ਦੋਰ ਹੋਇਆ ਸੁਰੂ 2027 ਦੀਆਂ ਚੋਣਾਂ। ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋਂ ਧੂਰੀ ਵਿੱਚ ਕੀਤੀ ਗਈ ਇੱਕ ਮੀਟਿੰਗ ਇਸ ਮੀਟਿੰਗ ਵਿੱਚ ਵਿੱਚ ਰਵਿੰਦਰ ਡਾਲਵੀ ਸੈਕਟਰੀ ਆਲ ਇੰਡੀਆ ਕਾਂਗਰਸ ਕਮੇਟੀ ਨੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਸੰਬੋਧਨ...... ਰਵਿੰਦਰ ਡਾਲਵੀ ਸੈਕਟਰੀ ਆਲ ਇੰਡੀਆ ਕਾਂਗਰਸ ਕਮੇਟੀ 2027 ਦੀਆ ਚੋਣਾ ਨੂੰ ਲੈ ਪੰਜਾਬ ਚ ਹਲਚਲ ਹੋਣੀ ਸੁਰੂ ਹੋ ਗਈ ਹੈ ਵੱਕੋ ਵੱਖ ਪਾਰਟੀਆ ਵੱਲੋ ਵਰਕਰਾ ਨੂੰ ਆਪਣੇ ਨਾਲ ਜੋੜਣ ਲਈ ਮੀਟਿੰਗਾ ਦਾ ਦੋਰ ਸੁਰੂ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਹੈ : ਜਿਸ ਦੇ ਤਹਿਤ ਧੂਰੀ ਵਿਖੇ ਰਵਿੰਦਰ ਡਾਲਵੀ ਸੈਕਟ
0
comment0
Report
Aug 22, 2025 11:07:44
Sikandarpur, Uttar Pradesh:
सिकंदरपुर (बलिया)। तहसील परिसर में शुक्रवार को एक अनोखी पहल देखने को मिली। परंपरा से हटकर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) चैंबर के रिनोवेशन का लोकार्पण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रमाशंकर राम के हाथों कराया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार यादव, तहसीलदार विपिन कुमार सिंह सहित तहसील के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। एसडीएम सुनील कुमार ने कहा कि “तहसील कार्यालय का नवीनीकरण आमजन की सुविधा और पारदर्शी कार्यप्रणाली के लिए किया गया है। हमारा प्रयास है कि यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को त्वरित सेवाएं उपलब्ध हों।” वहीं क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार यादव ने कहा कि “सफाई कर्मी से फीता कटवाना इस बात का प्रतीक है कि समाज का हर वर्ग सम्मान और आदर का हकदार है।
2
comment0
Report
Aug 22, 2025 11:01:51
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ। भंगवा चुंगी चौराहे से नया माल गोदाम रोड पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही एवं रास्ता ब्लॉक होने से हो रही आम जन मानस को परेशानी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉक्टर नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में एकत्रित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी को ज्ञापन सौंप इस गंभीर समस्या के शीघ्र समाधान की उनसे मांग की।कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉक्टर नीरज त्रिपाठी ने सेतु निगम के ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।
0
comment0
Report
Aug 22, 2025 10:32:10
Risali, Chhattisgarh:
गणेश चतुर्थी मुहूर्त 2025 में 26 अगस्त दोपहर 2:55 पर शुरू होकर 27 अगस्त 2025 दोपहर 3:45 तक रहेगा इसलिए इस वर्ष गणेश चतुर्थी 27 अगस्त 2025 में मनाई जाएगी l यह दृश्य आप देख रहे हैं गणेश चतुर्थी की तैयारी शुरू हो गई है सेक्टर 2 भिलाई छत्तीसगढ़ l यहां गणपति जी आ चुके हैँ और परदे में है l इनका गणेश चतुर्थी के मुहूर्त के समय ें अनावरण किया जाएगा l
0
comment0
Report
Aug 22, 2025 10:04:37
Bishunpur Tantanwa, Uttar Pradesh:
बलरामपुर की सोनगढा समिति में धांधली का आरोप लगा है। आरोप है कि समिति के अध्यक्ष साध्वी उदासी देवी बाई जी हैं, लेकिन समिति का संचालन फर्जी तरीके से किया जा रहा है। थारू समुदाय के लोगों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है, जबकि फर्जी नामों पर उर्वरक बेचा जा रहा है। *आरोपों के मुख्य बिंदु:* - *फर्जी समिति*: सोनगढा मुतेहरा की सहकारिता समिति के नाम से सहकारिता भवन कुशहवा में बना है, लेकिन समिति का संचालन फर्जी तरीके से किया जा रहा है। - *यूरिया खाद की कालाबाजारी*: थारू समुदाय के लोगों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है, जबकि फर्जी नामों पर उर्वरक बेचा जा रहा है। - *सचिव की भूमिका संदिग्ध*: सचिव को जब फोन लगाया जाता है, तो वह फोन नहीं उठाते हैं। ग्राम प्रधान कमला देवी थारू, विश्राम चौधरी समेत सैकड़ों लोगों ने कारवाई की मांग की है।
2
comment0
Report
Aug 22, 2025 09:34:32
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी महारानी लक्ष्मीबाई स्मारक नेत्र चिकित्सालय में जिला नेत्र सुरक्षा समिति के तत्वाधान में आज निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 22 अगस्त, दिन शुक्रवार प्रातः 10:00 बजे रखा गया स्थान : नेत्र चिकित्सालय (जेल चौराहा), झाँसी आए हुए सभी मरीजों का परीक्षण किया गया।
9
comment0
Report
Aug 22, 2025 07:08:56
Kashinagar, Bihar:
।। मसौढ़ी।। पुनपुन के ब्रिजूबिघा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उनकी मांगे हैं कि केंद्र में बेहतर सुविधा बहाल हो। धरने पर बैठे शैलेश पटेल, रामानुज प्रसाद, दयानंद पासवान जैसे कई लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में न तो इमरजेंसी सुविधा है और न ही समुचित चिकित्सक। ऐसे में केंद्र सिर्फ भवन के रूप में पहचान बना रहा है। सुविधा नदारद है। केंद्र को बेहतर सुविधा देने के ख्याल से बनाया गया है। जिसे बहाल किया जाए।
14
comment0
Report
Aug 22, 2025 06:43:47
Gajraula, Uttar Pradesh:
शुक्रवार को बस्ती स्थित श्री नवदुर्गा चामुंडा मंदिर में पंडित सुखदेव शर्मा शास्त्री ने भूमि पूजन कराया। पालिकाध्यक्ष राजेंद्री उर्फ उमा देवी ने कहा कि शहर में चल रहे विकास कार्यों में यह कार्य मील का पत्थर साबित होगा। पालिका के अधिसासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने बताया कि वंदन योजना के तहत शासन ने नगर में स्थित प्राचीन चामुंडा मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ 85 लाख रुपये की राशि अवमुक्त की है। इससे इस मंदिर में पेयजल सुधार, शेड, टाइल्स, पत्थर, सौर ऊर्जा, बेंच, बाउंड्रीवाल आदि के कार्य कराए जाएंगे।
15
comment0
Report
Aug 22, 2025 06:35:26
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़ में अधिवक्ता पर हमले को लेकर जिले के अधिवक्ता काफी संख्या में अधिवक्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपना विरोध जता रहे हैं अधिवक्ता नहीं है सुरक्षित का नारा लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद हैं।
14
comment0
Report
Aug 22, 2025 06:33:26
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़ से खबर है जहा बेलखारनाथ ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह को पुलिस ने रिमांड पर लिया है, 48 घंटे की पुलिस रिमांड में पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है, पुलिस की रिमांड पूछताछ में पता चला है कि ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ड्रग माफिया है,रिमांड के दौरान ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह को साथ में लेकर पुलिस ने आरोपी प्रमुख के घर, प्लाट पर छापेमारी किया है,छापेमारी के दौरान घर के पास मैरिज हाल के सामने जमीन में गड़ा लाखों रुपए का ड्रग्स पुलिस ने बरामद कर लिया, वही ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ड्रग्स का बड़ा कारोबार करता था, प्रतापगढ़ समेत आसपास के जनपदों में एमडी यानी ड्रग्स की सप्लाई किया करता था
14
comment0
Report
Aug 22, 2025 05:15:36
Basti, Uttar Pradesh:
आज हम आपको एक ऐसे चौंकाने वाले मामले से रूबरू कराएंगे जिसने बस्ती में कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जहाँ खेलने और पढ़ने की उम्र में कुछ बच्चे अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं। शहर के पॉश इलाकों में एक 'बच्चा गैंग' सक्रिय है जो देर रात सड़कों पर खड़ी बाइकों से पेट्रोल चोरी कर रहा है। ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। यह घटना बस्ती की आवास विकास कॉलोनी की है, जिसे शहर का एक शांत और पॉश इलाका माना जाता है। यहां के निवासियों की रातों की नींद हराम हो गई है, क्योंकि एक बच्चा गैंग उनके वाहनों को निशाना बना रहा है। ये बच्चे सिर्फ 8 से 14 साल की उम्र के लगते हैं, लेकिन इनके इरादे और काम किसी पेशेवर चोर से कम नहीं हैं। हाल ही में, एक सीसीटीवी फुटेज सामने
13
comment0
Report
Aug 22, 2025 04:46:25
Gajraula, Uttar Pradesh:
गंगा में आई बाढ़ के कारण इन दिनों गंगा धाम तिगरी में भी जलस्तर बढ़ा हुआ है। शनिवार को अमावस्या है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्नान को आते हैं। ऐसे में पंडित गंगा शरण शर्मा की यह अपील उनके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top