Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244235

गजरौला में सज रहा आतिशबाजी का बाजार, आज है धनतेरस का त्यौहार

Oct 18, 2025 11:20:05
Gajraula, Uttar Pradesh
आज धनतेरस है। बाजारों में जबरदस्त भीड़ है और दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं। अमरोहा जनपद के गजरौला में रमाबाई आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में पटाखा बाजार लगाया गया है। वहां दुकानदार अपनी-अपनी अस्थाई दुकानें सजाने में लगे हुए हैं। पटाखों की खरीदारी आज शाम से शुरू हो जाएगा। फिलहाल वहां दुकानें लगाई जा रही हैं। आभूषण. स्टील के बर्तन, मिठाई और गिफ्ट आइटमों की भी खूब बिक्री हो रही है। चौपला और इंदिरा चौक पर जाम के हालात बने हुए हैं।
1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 19, 2025 02:15:12
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा में पुलिस मुठभेड़: 2 शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली मथुरा। मथुरा पुलिस की स्वाट टीम और थाना हाईवे पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात एक संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर लुटेरे/चेन स्नैचर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। नवादा से टेकमेन सिटी बिजलीघर जाने वाली सड़क के पास हुई इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, ये बदमाश हाई स्पीड मोटरไซकल पर सवार होकर लोगों से लूटपाट और चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। घायल/गिरफ्तार बदमाशों की पहचान: * गोविंद (उम्र करीब 24 वर्ष), पुत्र महावीर सिंह, निवासी नगला मियां, थाना हसायन, जनपद हाथरस। * अमित (उम्र करीब 22 वर्ष), पुत्र सतेंद्र, निवासी करारमई लोधीपुर, थाना हसायन, जनपद हाथरस। बरामदगी का विवरण: पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की 03 सोने की चैन बरामद की हैं, जो थाना हाईवे और थाना वृन्दावन में दर्ज लूट के मुकदमों से संबंधित हैं। इसके अलावा, उनके पास से 02 अवैध तमंचे (.315 बोर), 04 जिंदा कारतूस, 04 खोखा कारतूस, और वारदात में इस्तेमाल की गई एक मोटरไซकल (HR 29 Y 7345) भी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इन शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में लूट और चेन स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम लगेगी।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Oct 19, 2025 02:02:52
Patna, Bihar:पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित बाजार समिति केला फल मंडी में शनिवार की देर रात आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग देखते ही देखते विकराल हो गई और मंडी के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की चार गाड़ियों के मौके पर पहुँचने के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मंडी के छत पर केले के कार्टून और पैकिंग सामग्री काफी मात्रा में रखे होने से आग तेज़ी से फैली। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राहत की बात है कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने के बाद कारोबारियों में दहशत का माहौल रहा। पुलिस और फायर विभाग आग के वास्तविक कारणों की जांच कर रहे हैं।
1
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 19, 2025 02:02:41
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा में पुलिस मुठभेड़: 2 शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली मथुरा। मथुरा पुलिस की स्वाट टीम और थाना हाईवे पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात एक संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर लुटेरे/चेन स्नैचर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। नवादा से टेकमेन सिटी बिजलीघर जाने वाली सड़क के पास हुई इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशوں के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, ये बदमाश हाई स्पीड मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोगों से लूटपाट और चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। घायल/गिरफ्तार बदमाशों की पहचान: * गोविन्द (उम्र करीब 24 वर्ष), पुत्र महावीर सिंह, निवासी नगला मियां, थाना हसायन, जनपद हाथरस। * अमित (उम्र करीब 22 वर्ष), पुत्र सतेंद्र, निवासी करारमई लोधीपुर, थाना हसायन, जनपद हाथरस। बरामदगी का विवरण: पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की 03 सोने की चैन बरामद की हैं, जो थाना हाईवे और थाना वृन्दावन में दर्ज लूट के मुकदमों से संबंधित हैं। इसके अलावा, उनके पास से 02 अवैध तमंचे (.315 बोर), 04 जिंदा कारतूस, 04 खोखा कारतूस, और वारदात में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल (HR 29 Y 7345) भी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इन शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में लूट और चेन स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम लगेगी। बाइट एसपी सिटी-राजीव सिंह
2
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 19, 2025 02:02:21
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Oct 19, 2025 02:01:05
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:औरंगाबाद पहुंचे यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि किसी भी सूरत में जंगल राज वापस नहीं आने दिया जायेगा और सूबे में इस बार भी बिहार में नीतीश जी और पीएम मोदीजी के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए के नारा है कि सबका साथ और सबका विकास वहीं महागठबंधन के दल सबका साथ अपना और अपने परिवार के विकास में जुटे हुए हैं। आनेवाले बंगाल और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी एनडीए सरकार बनने की भी बात कही। गौरतलब है कि औरंगाबाद से एनडीए के बीजेपी उम्मीदवार त्रिविक्रम नारायण सिंह के नॉमिनेशन कार्यक्रम में यूपी के डिप्युटी सीएम यहां शामिल होने पहुंचे थे
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Oct 19, 2025 02:00:29
Sitamarhi, Bihar:सीतामढ़ी पुलिस ने दोहरे हत्या कांड का कुख्यात अपराधी मणिभूषण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था। सीतामढ़ी स्पी अमित रंजन ने बताया कि मणिभूषण कुमार के पिता की हत्या 2013 में कर दी गई थी, जिसकी वजह से वो अपराध की दुनिया में कदम रखा था। उसके बाद से ही बदला लेने के लिए पिता की हत्या करने वालों को टार्गेट किया था। महिंदवारा में 2025 जून महीने में कन्हाई मंडल और दिनेश मंडल की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा कि उसने अपना बदला पूरा कर लिया। इससे पूर्व भी कई अपराधिक कांडों को अंजाम दे चुका था मणिभूषण कुमार ने।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 19, 2025 01:45:59
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली पुलिस ने 28 छात्रों को रात भर डिटेन किया है और अभी भी उन्हें छोड़ नहीं रहा है. नितीश कुमार, लेफ्ट अध्यक्ष JNU, ने सोशल मीडिया वीडियो जारी कर 6 छात्रों पर FIR होने की बात कर रहे हैं. रात भर कपासहेड़ा थाने में 28 छात्रों को डिटेन कर के रखा हुआ है. कपासहेड़ा थाने के अंदर JNU लेफ्ट छात्रों ने रात भर नारेबाजी की. मनीषा महासचिव JNU ने भी वीडियो जारी किया है. थाने के अंदर से जेएनयूएसयू अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जीएस और कई छात्राओं सहित 28 छात्रों को दिल्लीPolice द्वारा पश्चिमाबाद गेट से पकड़ कर लाया गया है, 12 घंटे से ज़्यादा हो चुके हैं. छात्रों पर FIR दर्ज की गईं हैं. ये कहना है लेफ्ट छात्रों ka लेकिन अभी तक पुलिस ki तरफ से मीडिया को कोई सूचना नहीं दी गई है; पुलिस ki तरफ से जानकारी आना बाकि है.
4
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 19, 2025 01:45:40
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली पुलिस ने 28 छात्रों को अभी नहीं छोडा है रात भर बैठकर रखा है डिटेन किया हुआ है नितीश कुमार लेफ्ट अध्यक्ष JNU ने सोशल मीडिया वीडिया जारी कर 6 छात्रों पर FIR होने की बात कर रहे है रात भर कापसहेडा थाने मे 28 छात्रों को डिटेन कर के रखा हुआ है कापस हेडा थाने के अन्दर JNU लेफ्ट छात्रों ने रात भर नारे बाजी की मनीषा महासचिव JNU ने भी वीडियो जारी किया है थाने के अन्दर से जेएनयूएसयू अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जीएस और कई छात्राओं सहित 28 छात्रों को दिल्ली पुलिस द्वारा पश्चिमाबाद गेट से पकड कर ले कर आई है 12 घंटे से ज़्यादा होने जा रहे है छात्रों पर FIR दर्ज की गयीं है. ये कहना है लेफ्ट छात्रों का लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से मीडिया को कोई सुचना नहीं दी गयीं है अभी पुलिस की तरफ से जानकारी आना बाकि है
2
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 19, 2025 01:45:14
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात इलाके में नेशनल हाईवे-34 पर एक बस में आग लगी。 CFO प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा, "हमें रात करीब 9:15 बजे एक बस में आग लगने की सूचना मिली। यह बस दिल्ली से हाथरस की ओर जा रही थी। आग को बुझा दिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है..."बस में अलीगढ़, हाथरस व अन्य जनपदों में जाने वाले यात्री थे। चालक के अनुसार जब नेशनल हाइवे 34 पर धरपा कट के पास पहुंचे तो अचानक इंजन में से धुंआ उठने लगा तो उन्होंने बस को सड़क किनारे पर को रोक लिया। इसके बाद सभी लोगों को नीचे उतरने को बोल दिया। कुछ देर में इंजन में आग की लपटेंं बाहर उठने लगीं तो चालक बाहर कूद गया और यात्रियों को उतारने में जुट गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top