Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001
मथुरा मुठभेड़ में चेन स्नैचर दो गिरफ्तार, सोने की चैनें बरामद
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 19, 2025 02:15:12
Mathura, Uttar Pradesh
मथुरा में पुलिस मुठभेड़: 2 शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली मथुरा। मथुरा पुलिस की स्वाट टीम और थाना हाईवे पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात एक संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर लुटेरे/चेन स्नैचर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। नवादा से टेकमेन सिटी बिजलीघर जाने वाली सड़क के पास हुई इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, ये बदमाश हाई स्पीड मोटरไซकल पर सवार होकर लोगों से लूटपाट और चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। घायल/गिरफ्तार बदमाशों की पहचान: * गोविंद (उम्र करीब 24 वर्ष), पुत्र महावीर सिंह, निवासी नगला मियां, थाना हसायन, जनपद हाथरस। * अमित (उम्र करीब 22 वर्ष), पुत्र सतेंद्र, निवासी करारमई लोधीपुर, थाना हसायन, जनपद हाथरस। बरामदगी का विवरण: पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की 03 सोने की चैन बरामद की हैं, जो थाना हाईवे और थाना वृन्दावन में दर्ज लूट के मुकदमों से संबंधित हैं। इसके अलावा, उनके पास से 02 अवैध तमंचे (.315 बोर), 04 जिंदा कारतूस, 04 खोखा कारतूस, और वारदात में इस्तेमाल की गई एक मोटरไซकल (HR 29 Y 7345) भी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इन शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में लूट और चेन स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम लगेगी।
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSatya Prakash
Oct 19, 2025 04:33:23
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Oct 19, 2025 04:31:41
Washim, Maharashtra:वाशीम: अतिवृष्टीमुळे खरीप पिकांसह फुलशेतीचेही मोठ्या प्रमाणात नुकसान झाले होते.मात्र, यातून वाचलेली झेंडू फुलशेती दिवाळीच्या मुहूर्तावर शेतकऱ्यांसाठी दिलासादायक ठरली आहे.सध्या झेंडूच्या फुलांना ठोक बाजारात २५ ते ३० रुपये किलो, तर किरकोळ बाजारात ३५ ते ४० रुपये किलो दर मिळत आहे.त्यामुळे नुकसान झालेल्या खरीप पिकांनंतर उरलेल्या फुलशेतीतून शेतकऱ्यांना काहीसा आर्थिक दिलासा मिळाला आहे.वाशिम जिल्ह्यातील मंगरळपीर तालुक्यात मोठ्या प्रमाणावर फुलशेती केली जाते.सध्या हैद्राबाद येथील व्यापारी थेट शेतांच्या बांधावरून फुले खरेदी करत असून, ठोक भावाने झेंडूची फुले विक्री होत आहेत. त्यामुळे यंदा शेतकऱ्यांना फुलशेतीतून काही प्रमाणात उत्पन्न मिळत असल्याचे चित्र दिसून येत आहे.
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Oct 19, 2025 04:30:47
Azamgarh, Uttar Pradesh:पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया अपराधी घायल हुआ गिरफ्तार, अभियुक्त पर पूर्वांचल के आधा दर्जन जिलों में लूट, चोरी व ठगी के 21 संगीन मामले हैं दर्ज। जनपद आजमगढ़ के शहर कोतवाली पुलिस ने एक मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय 25,000 रुपये के इनामिया अपराधी सुरेंद्र कुमार को घायल कर गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। सुरेंद्र पर जनपद गोरखपुर, वाराणसी, महराजगंज, संतकबीर नगर, कुशीनगर और आजमगढ़ में लूट, चोरी और ठगी के 21 संगीन मामले दर्ज हैं। जनपद में लगातार ताबड़तोड़ लंगड़ा अभियान में चौथी मुठभेड़ हुई। पुलिस के अनुसार सुरेंद्र कुमार एक मोटरसाइकिल लेकर जीयनपुर से वाराणसी की ओर जा रहा था, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहा है। सूचना पर शहर कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करतालपुर रोड पर कुंदीगढ़ के पास घेराबंदी की। अभियुक्त ने जहां पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई। इस मुठभेड़ में सुरेंद्र के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे हिरासत में लिया गया। उसके कब्जे से तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल, ठगी तथा चोरी की 3 पीली धातु की चेन, दो अंगूठियां, रिंग और 39,000 रुपये नकद बरामद किये गये। इसके अलावा मोबाइल और अभियुक्त का आधार कार्ड भी जब्त किया गया। सुरेंद्र कुमार (40 वर्षीय) ग्राम सहजूपार, थाना खजनी सहजनवा, जिला गोरखपुर का रहने वाला है। वह हाल ही में 11 अक्टूबर 2025 को आजमगढ़ के सिविल लाइन ICICI बैंक के सामने एक महिला से चेन और कंगन की ठगी, 11 अक्टूबर को ही अम्बेडकरनगर जिले में महिला के साथ ठगी तथा 17 अक्टूबर को मनकापुर गोंडा में अंगूठी व रिंग चोरी की घटनाओं में शामिल था। उसके खिलाफ विभिन्न जिलों में 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, ठगी, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट शामिल हैं। एसपी सिटी ने बताया कि थाना कोतवाली नगर द्वारा इस संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है。
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 19, 2025 04:30:33
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 19, 2025 04:30:22
Baghpat, Uttar Pradesh:खाद्य विभाग की टीम ने त्योहारों से पहले बागपत के काठा गांव के पास स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में बड़ी छापेमारी की। इस कार्रवाई में करीब 8200 किलो मावा बरामद किया गया है, जिसे जनपद के विभिन्न इलाकों में सप्लाई किया जा रहा था। मावे के नमूने लैब में भेजे गए हैं ताकि यह पता चले कि बरामद मावा शुद्ध है या मिलावटी। सहायक खाद्य आयुक्त बागपत के निर्देशन और असिस्टेंट कमिश्नर फूड डीपी सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और छापा मारा। यह स्पष्ट किया गया कि इस कोल्ड स्टोरेज से जनपद के कई इलाकों में मावे की सप्लाई की जा रही थी। त्योहारों के समय मिलावटखोरों के खिलाफ यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है, क्योंकि मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है। असिस्टेंट कमिश्नर फूड बागपत डीपी सिंह ने कहा कि मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और लैब रिपोर्ट आने के बाद कोल्ड स्टोरेज संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग लगातार जनपद में ऐसी छापेमारी अभियान चला रहा है ताकि केवल शुद्ध खाद्य सामग्री ही पहुँच सके।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 19, 2025 04:15:29
Jalore, Rajasthan:जालोर रामसीन से भीनमाल रोड स्थित टोल प्लाजा पर शुक्रवार रात हंगामा हो गया। देर रात कुछ बदमाशों ने टोल नहीं चुकाने की बात को लेकर कहासुनी पर तोड़फोड़ की। टोल कर्मियों को पीटने का आरोप है। देर रात मुडतरा-सिली रोड स्थित टोल प्लाजा पर कुछ लोग एक गाड़ी में आए और खुद को लोकल बताते हुए टोल नहीं चुकाने की बात कही। काफी देर बहस चली। उसके बाद वे लोग वहां से बिना टोल चुकाए ही वापस चले गए। करीब 20 मिनट बाद करीब 10-12 लोग लाठी और सरिए लेकर वापस आए और टोल कर्मियों को पीटा व तोड़फोड़ करने लगे। सभी आरोपी मुंह बांध कर पहुंचे थे। सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम की एलईडी स्क्रीन तोड़ दीं। आरोप है कि हमलावरों ने पिस्तौल भी लहराई। टोलकर्मी अपनी जान बचाने के लिए मौके से भाग गए। घटना में दो टोलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन अन्य को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त किए। आरोप है कि कुछ हमलावर पिस्तौल लहराते और कर्मचारियों पर हमला करते हुए दिखे। थानाधिकारी मोहनलाल ने बताया कि टोलकर्मियों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में शामिल आरोपियों में भरुडी निवासी नरपतसिंह की पहचान मुख्य आरोपी के रूप में की गई है। अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Oct 19, 2025 04:15:16
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:अस्पताल में बेटे की मौत की खबर सुनकर माँ की भी मौत, रोशनी के पर्व पर छा गया मातम कौशांबी जिले में माँ और बेटे की मौत ने सब को झकझोर कर रख दिया है। बेटे के मौत का ग़म माँ बर्दाशत नही कर सकी, और एक चीख़ के साथ उसने भी दुनिया छोड़ दिया। जहा एक ओर माँ की लाश घर पर पड़ी है, तो वही बेटे के शव का परिवार इंतेज़र कर रहा है। दिवाली से ठीक एक दिन पहले, देवीगंज कस्बे में नंदकिशोर अग्रहरि के घर मातम पसरा है। पेशा से बीज और अनाज के व्यापारी नंदकिशोर के बेटे हरिश्चंद्र अग्रहरि को दस दिन पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था। उन्हें प्रयागराज के फिनिक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। धनतेरस के दिन इलाज के दौरान हरिश्चंद्र की मौत हो गई। हरिश्चंद्र की मौत की खबर जब देवीगंज पहुँची, तो घर में कयामत टूट पड़ी। माँ दहाड़े मारकर रोने लगीं, चीखते हुए ज़मीन पर गिर पड़ी, परिवार वालों ने तुरंत डॉक्टर को दिखाया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक ही दिन में दो लोगो की मौत से घर मे मातम छा गया। एक ओर बेटे का शव प्रयागराज से आने वाला है, तो दूसरी ओर पत्नी का शव घर में ही तैयार किया जा रहा है। रोशनी के इस पर्व पर परिवार के लिए चारों ओर सिर्फ अंधेरा है।
0
comment0
Report
Oct 19, 2025 04:12:37
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top