Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244235

गजरौला इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने गांव मोहरका पट्टी में किया फ्लैग मार्च

Sept 27, 2025 05:16:16
Stiotion, Gajraula, Uttar Pradesh
अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर जनपद भर में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को गजरौला इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने भी फ्लैग मार्च निकाला।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
HNHEMKANT NAUTIYAL
Sept 27, 2025 07:01:05
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सुबह से छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में दिख रहा उत्साह रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज सुबह से मतदान जारी है। जिला मुख्यालय में जनपद के सबसे बड़े रामचंद्र महाविद्यालय में सुबह से छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह भारी उत्साह देखा जा रहा है।छात्र सुबह से लाइनों में लगाकर शांति पूर्वक मतदान कर रहे है महाविद्यालय में 2597 छात्र मतदाता आज विभिन्न पदों के कुल 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। महाविद्यालय में आर्यन,ॐ,एवीबीपी ग्रुप में सीधी टक्कर देखी जा रही है। सभी संगठन से जुड़े नेता अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है। इसके अलावा बडकोट, पुरोला,मोरी महाविधालय में छात्र सुबह से मतदान कर रहे है।वंही जनपद के चिन्यालीसौड़,बरहमखाल महाविद्यालय में निर्विरोध सभी प्रत्याशी विजय हुए है। बाइट-01,2 छात्र मतदाता बाइट-03 महाविद्यालय चुनाव प्रभारी
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 27, 2025 06:48:23
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2709ZRJ_PRTP_AAYO_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : जूना मंदिर में णमोकार महामंत्र महार्चना, श्रद्धालु हुए भावविभोर एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जूना मंदिर में श्री सहस्रनाम एवं महामंत्र णमोकार महार्चना का आयोजन भक्तिभाव के साथ संपन्न हो रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाप और पूजन में लीन होकर आत्मकल्याण का संकल्प ले रहे हैं। परम पूज्य गणिन आर्यिका 105 विषिष्ठ श्री माताजी ने कहा कि निरंतर स्तुति और जाप से पाप क्षय होकर मनोवांछित सिद्धि मिलती है। उन्होंने बताया कि अंगुलियों से जप की विभिन्न विधियां अलग-अलग फल देती हैं। माला जप से मंदिर परिसर भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 27, 2025 06:45:51
Srinagar, :CBK’s Special Crime Wing Launches Raids in Srinagar and Budgam in Cheating and Forgery Case Srinagar, Sept 27, : The Special Crime Wing of Crime Branch Kashmir (CBK) on Saturday morning launched coordinated raids at several locations in Srinagar and Budgam districts as part of an investigation into a major cheating and forgery case. The operation, which involved multiple teams, targeted the premises of individuals suspected to be linked with an organized fraud racket. According to officials, the searches were carried out in connection with FIR No. 05/2025 registered at the Special Crime Wing. The case has been booked under sections 420 (cheating), 468 (forgery for the purpose of cheating), 471 (using as genuine a forged document), and 120B (criminal conspiracy) of the Indian Penal Code. The FIR, registered earlier this year, pertains to allegations of large-scale forgery of documents for financial and business gains. Teams from CBK’s Special Crime Wing executed search warrants at multiple sites after obtaining clearance from a competent court. Locations raided fall under the jurisdiction of Bemina, Saddar, Karan Nagar, and Kralkhud police stations in Srinagar, along with several places in Budgam district. One of the houses searched was the residence of Farooq Ahmad Bhat, at Owaisabad Bemina. Officials confirmed that documents and materials suspected to be incriminating were recovered from the premises. In Karan Nagar, a house belonging to Shahid Khanyari, was also searched. Khanyari, a handicraft businessman by profession and owner of a Hotel in the area, was among those under investigation. A team, executed the warrant in Karan Nagar. Local police, provided assistance during the search. Officials said the exercise was conducted lawfully and without disturbance to the public. “The raids are part of our broader effort to uncover the full extent of the fraud. We are examining the seized documents and materials to establish their evidentiary value,” a senior CBK official told . The officer added that such cases often involve multiple actors working in coordination, which is why searches at different locations were necessary. Sources said the searches are still ongoing at several sites and more premises could come under scrutiny in the coming days. The operation has been described as one of the most extensive in recent months, with multiple police station jurisdictions in Srinagar and adjoining areas of Budgam covered simultaneously. Locals in Bemina and Karan Nagar reported seeing teams of CBK personnel arriving in the morning hours and conducting thorough checks inside the targeted houses. Some locals described the presence of officers as unusual for a Saturday morning but said the operation was carried out peacefully and in an organized manner. Crime Branch Kashmir has, over the years, handled a series of high-profile cases involving fraud, forgery, and financial irregularities. Officials said the agency has been under instructions to intensify its focus on white-collar crimes, which often cause serious economic harm and erode public trust in institutions.
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 27, 2025 06:45:26
Bhilwara, Rajasthan:LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। ज़ी मीडिया के एक्सक्लूसिव खुलासे के बाद बजरी माफिया से सांठ-गांठ को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बड़ा एक्शन लेते हुए मांडल एसएचओ विक्रम सेवावत, एएसआई नंदलाल गुर्जर और हैड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है। बजरी खनन को लेकर की गई कार्रवाई में जेसीबी और अन्य वाहन बदलने की शिकायत सामने आई थी, जिसकी एसपी ने मांडल डिप्टी मेघा गोयल से जांच करवाई थी। थाने के सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए। इसमें जो जेसीबी दिखी और ई-साक्ष्य पर जो एसीबी की तस्वीर अपलोड की गई। दोनों में अंतर था। इस बीच, दो दिन पहले बजरी माफिया से भी रिश्वत मांगने की शिकायत पर एसीबी ट्रैप करने पहुंची, लेकिन एसएचओ के थाने में नहीं मिलने से ट्रैप नहीं हो पाया। जानकारी के अनुसार मांडल थाना क्षेत्र में गत दिनों पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। पुलिस ने तीन-चार वाहन जब्त कर बजरी माफिया पर मामला भी दर्ज किया था। इस कार्रवाई के बाद शिकायत मिली कि मौके से जो नई जेसीबी पकड़ी गई। वह थाने पहुंचते-पहुंचते बदल गई। जब्ती में थाने में नई की जगह रखी पुरानी जेसीबी। दिखाई गई पुरानी जेसीबी मौके से पकड़ी गई नई जेसीबी से अलग थी। इस संबंध में एसपी धर्मेंद्र सिंह तक शिकायत पहुंची तो उन्होंने डीएसपी मेघा गोयल से पूरे मामले की जांच करवाई। जांच में ई-साक्ष्य सहित अन्य दस्तावेज खंगाले गए और गवाहों से बयान भी लिए गए। इसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद एसपी धर्मेंद्रसिंह ने शुक्रवार को एसएचओ विक्रम सेवावत, एएसआई नंदलाल गुर्जर और हैड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। ट्रैप चूकी एसीबी, कोठारी नदी में बजरी खनन के तोड़-बट्टे में मामला बिगड़ा : सूत्रों के अनुसार एक-दो दिन पहले मांडल थाना इलाके में सरस डेयरी के पीछे स्थित कोठारी नदी में से बजरी माफिया को अवैध खनन करते पकड़ा गया। बजरी भरा वाहन पकड़ने के बाद उसे छोड़ने की एवज में थानाधिकारी के नाम पर अवैध रूप से करीब 50 हजार रुपए की राशि मांगी गई। बताया गया कि कुछ राशि दे भी दी गई, लेकिन राशि पूरी नहीं मिलने पर तोड़-बट्टा चलता रहा। इस बीच इसकी शिकायत एसीबी तक भी पहुंच गई। अवैध बजरी खनन करने वाला तोड़ बट्टे के बाद तय की गई राशि लेकर एसीबी के इशारे पर थाने पहुंच गया और किसी सिपाही के लिए थाने में पूछने लगा। ये सिपाही कुछ समय पहले ही थाने से रवाना हो चुका था। वहीं एसएचओ भी इस दिन जिले से बाहर थे, जिससे ट्रैप की कार्रवाई नहीं हो सकी और एसीबी को बैरंग लौटना पड़ गया। दूसरी ओर, मामला जब जी मीडिया ने उजागर किया तो एसपी धर्मेंद्र सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए विभागीय स्तर पर जांच करवाई, प्रारंभिक जांच के बाद एसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिली कि अवैध बजरी खनन करने वाले को पक्ष में करने की भी कवायद चल रही है। Exclusive
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top