Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227801

अमेठी के काशीराम कॉलोनी में मिला बुजुर्ग का संदिग्ध शव

Jun 24, 2024 01:58:46
Bhikhipur, Uttar Pradesh

अमेठी के जायस थाना क्षेत्र स्थित काशीराम कॉलोनी में एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के सम्बंध में       अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान और जान जाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

3
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
KSKAMARJEET SINGH
Nov 03, 2025 01:47:30
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल जिले की सड़कों का बुरा हाल करनाल में जिला परिषद द्वारा बनाई जा रही लगभग दो दर्जन सड़के जिन पर पत्थर डाल दिया गया है लेकिन आज तक भी उनको कंप्लीट नहीं किया गया जिससे राहगीरों को काफी परेशानियां हो रही हैं । सड़कों से उड़ने वाली धूल और पत्थर से पैदल चलने वाली महिला राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पत्थर लगने से कई महिलाएं घायल हो चुकी हैं , मगर धान का सीजन चल रहा है सड़क से ट्रैफिक ज्यादा है राहगीरों का कहना है कि यह सड़के काफी लंबे समय से ऐसे ही पड़ी हुई हैं , कई सड़के तो ऐसी है जिसमें एक साल से ऊपर का समय निकल चुका है जिस पर पत्थर डाला हुआ है उसको कंप्लीट नहीं किया गया यह तस्वीर आप देख रहे हैं करनाल के नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव रमाना से सांभी के बीच की सड़क है इस सड़क पर 1 साल पहले पत्थर डाला गया था लेकिन आज तक भी यह सड़क नहीं बनी राहगीरों का कहना है कि यहाँ पर हर दिन एक्सीडेंट होते हैं काफी लोगों को चोटे आ चुकी हैं बार-बार अधिकारियों और विधायक से मिलने के बाद भी यह सड़क का काम नहीं हुआ सड़क पर निकल रहे राहगीरों का कहना था यह सड़क निसिंग से कुरुक्षेत्र की ओर जाती है लेकिन इतनी व्यस्त सड़क होने के बाद भी इसका यह हाल है हर दिन यहाँ पर दुर्घटना हो रही हैं मगर इसकी सुध किसी ने नहीं ली। पत्थर कई बार महिलाओं को भी लग जाता है इससे भी डर लगता है कहीं कोई गलत ना कह दे मगर यह पत्थर तो टायर के नीचे आने के बाद जाकर महिलाओं को भी लग जाता है हमें डर बना रहता है इस और सरकार को ध्यान देना चाहिए सड़क बनाने के बाद ठेकेदार की 3 वर्ष की गारंटी होती है लेकिन ठेकेदार 2 साल तक सड़क को नहीं बनता आखिरी वर्ष में सड़क पर काम चलता है इसके बनने के तुरंत बाद यह सड़के टूट जाती है。
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Nov 03, 2025 01:46:52
Raipur, Chhattisgarh:रायपुर हैदराबाद के हुसैन सागर झील में दो दिन तक चले पहले राष्ट्रीय आदिवासी कायाकिंग एंड कैनोइंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ ने शानदार प्रदर्शन किया। सब जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगरी की महिला और पुरुष स्पर्धाओं में राज्य के खिलाड़ियों ने कुल 18 पदक अपने नाम किए। पहले दिन जहां खिलाड़ियों ने 10 पदक जीते। वहीं दूसरे दिन भी दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 8 पदक हासिल किया। इस तरह कुल 18 मेडल के साथ छत्तीसगढ़ ने पानी पर अपनी ताकत साबित कर दी। इनमें दो मेडल मिक्स डबल में आए हैं। इन 18 में से 16 मेडल बस्तर के खिलाड़ियों ने जीते। पूरे प्रदेश से 14 खिलाड़ियों ने इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया था।
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Nov 03, 2025 01:45:33
Raipur, Chhattisgarh:नया विधानसभा भवन हैंड ओवर अभी नहीं, दो हफ्ते बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र नवंबर के तीसरे सप्ताह में विधानसभा का शीतकालीन सत्र होने की संभावना है। तीन से पाँच दिन के होने वाले इस सत्र का पहला दिन पुराने भवन में विदाई सत्र के रूप में आयोजित करने की तैयारी है। जबकि सत्र के शेष दो से चार दिन की कार्यवाही नए भवन में करने की योजना है। शीतकालीन सत्र के साथ ही नए भवन में विधानसभा का कामकाज भी शुरू हो जाएगा। दरअसल, दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों विधानसभा के नए भवन का नवा रायपुर में लोकार्पण किया गया है, लेकिन अभी भी यह बिल्डिंग पीडब्ल्यूडी के अधीन है। इसे विधानसभा कार्यालय को हैंडओवर नहीं किया गया है। थोड़ा-बहुत काम बचा हुआ है, उसे पूरा करने के बाद ही नए भवन में शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Nov 03, 2025 01:45:15
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की इलाके में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुमावाला गांव के पास सड़क पर चलती एक कार अचानक आग का गोला बन गई। मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने बेकाबू लपटों पर काबू पाते हुए कार के डीजल टैंक को फटने से बचाया और एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया। जानकारी के अनुसार फायर स्टेशन को सूचना मिली कि ग्राम गुमावाला थाना कलियर क्षेत्र में एक कार में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर यूनिट तत्काल मौके पर पहुंची और हाई प्रेशर होज रील से पंपिंग कर आग पर नियंत्रण पाया। आग इतनी भीषण थी कि पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई थी, लेकिन फायर कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग पर काबू पा लिया। वही आग लगने का कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top