Amethi: महिलाओं ने CHC जामो का घेराव कर की नारेबाजी, CMO को सौंपा ज्ञापन
अमेठी में लाठी-डंडों से लैस महिलाओं ने सीएचसी जामो का घेराव किया और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार और कर्मचारियों की कमी पर ध्यान दिलाया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में दो साल से बंद पड़ी एक्सरे मशीन को चलाने के लिए कोई कर्मचारी नहीं है। महिलाओं ने सीएमओ को 10 दिन का समय दिया जिसके बाद सीएमओ ने ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
Amethi - लखनऊ जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। गाजीपुर से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में करीब 40 यात्री सवार थे,बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे स्थित कम 76 के पास हुआ हादसा।
अमेठीः कांग्रेस यूथ जिलाध्यक्ष शुभम सिंह के साथ पुलिस ने कई और नेताओं को किया हाउस अरेस्ट
अमेठी कांग्रेस यूथ जिलाध्यक्ष शुभम सिंह को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया। हाउस अरेस्ट के दौरान पुलिस से शुभम सिंह हाउस अरेस्ट का कारण पूछते नजर आए। अमेठी के कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है।
अमेठीः जगदीशपुर ट्रामा सेंटर और अस्पताल का सीएमओ ने किया निरीक्षण,अनुपस्थित कर्मचारियों का रोका वेतन
अमेठी के जगदीशपुर ट्रामा सेंटर और अस्पताल का सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी मिले। साफ-सफाई भी नहीं नजर आई। अनुपस्थित कर्मचारियों का सीएमओ ने वेतन रोका। लैब कर्मचारियों को 48 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया और बाहर से दवा और जांच पर पाबंदी लगे। आदेश न मानने वालो पर सख्त कार्रवाई होगी।
अमेठी-कांग्रेसी नेताओं को किया गया हाउस अरेस्ट
अमेठी - अमेठी पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को किया हाउस अरेस्ट, कांग्रेस पार्टी की ओर से 18 दिसम्बर को विधानसभा घेराव करने की घोषणा के बाद पुलिस वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ साथ जिलाध्यक्ष के घर पहुंच कर किया हाउस अरेस्ट,। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि योगी सरकार सच का सामना नहीं करना चाहती, कांग्रेस के कार्यकर्ता कल लखनऊ जाकर सरकार से बेरोजगारी, मंहगाई, समुदाय विशेष के उत्पीड़न, बुलडोजर एक्शन, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और कानून व्यवस्था के बारे में जवाब मांगेगी
अमेठीः कांग्रेस के कई नेताओं के साथ जिलाध्याक्ष को किया गया हाउस अरेस्ट
कांग्रेस पार्टी की ओर से 18 दिसम्बर को विधानसभा घेराव करने की घोषणा के बाद पुलिस वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जिलाध्यक्ष के घर पहुंच कर हाउस अरेस्ट किया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि योगी सरकार इस योजना को हर हाल में विफल करना चाहती है। कांग्रेस के कार्यकर्ता कल लखनऊ जाकर योगी सरकार से बेरोजगारी, महंगाई, समुदाय विशेष के उत्पीड़न, बुलडोजर एक्शन, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और कानून व्यवस्था के बारे में जवाब मांगने जा रहे थे जिसको लेकर आज हम लोगों को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है।
Amethi -सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण,लापरवाही को देख लगायी फटकार
संग्रामपुर सीएचसी की लगातार मिल रही शिकायत को लेकर आज निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ,अस्पताल परिसर में स्थित सभी वार्डों का निरीक्षण, हेल्थकेयर मशीन का भी निरीक्षण किया। जिसमें अबतक 565 मरीजों के रजिस्ट्रेशन हुए मिले और 2500 हजार जांच पायें गये,सीएचसी में बंद पड़े अल्ट्रासाउंड कक्ष को लेकर सीएमओ ने कहां जल्द शुरू होगी सुविधा। वहीं सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक को भी फटकार लगाते हुए कहा कि अस्पताल मे ओपीडी के दौरान मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
तिवारीपुर गांव में चोर की हुई पिटाई का वायरल वीडियो, जानें पूरी कहानी
अमेठी के तिवारीपुर गांव में चोरी के इरादे से एक घर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। चोर को बिजली के खंभे में बांधकर पीटा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। चोर की पहचान सातन पुरवा गांव के महताब के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को ग्रामीणों से बचाकर थाने ले गई। पुलिस अब मामले की जांच और विधिक कार्रवाई में जुटी है।
अमेठी में ग्रामीणों ने अजगर से नीलगाय को बचाया
अमेठी के तेतारपुर गांव में धान के खेत में एक विशालकाय अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। अजगर ने एक नीलगाय को अपना निवाला बना लिया था। स्थानीय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए नीलगाय को अजगर के चंगुल से छुड़ाया। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अमेठी में सीआरपीएफ जवान ने सर्विस राइफल से ली खुद की जान
अमेठी के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में तैनात 35 वर्षीय सिपाही ने अपनी सर्विस राइफल से खुद की जान ले ली। घायल सिपाही को साथी जवान इलाज के लिए सुल्तानपुर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रामगंज थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में ड्यूटी पर तैनात सिपाही की इस घटना से हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लापरवाही पूर्वक पुराने जर्जर खंभे और पेड़ में एंगल के सहारे चलाई जा रही लाइन
अमेठी में विद्युत विभाग की लापरवाही से 1 पशु की करंट लगने से जान चली गई। प्राथमिक विद्यालय के सामने एक जर्जर पोल से उतर रहा करंट कभी भी बड़ा हादसा कर सकता है, जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी प्रभावित हो सकते हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि 2 साल पहले नया पोल लगाया गया था, लेकिन उससे बिजली की सप्लाई नहीं शुरू की गई। मामला थाना संग्रामपुर के टीकरमाफी चौकी अंतर्गत अमटाही गांव का है। इस स्थिति से स्थानीय लोगों में चिंता और नाराजगी का माहौल है।
अमेठी में ब्लूटूथ ईयरफोन की वजह से ट्रेन की चपेट में आए दो मजदूर
अमेठी के बनी रेलवे स्टेशन के पास दो मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से जान चली गई। दोनों मजदूर सुबह चहल-कदमी कर रहे थे और कान में ब्लूटूथ ईयरफोन लगाए हुए थे। हादसा सीतापुर और लखीमपुर जनपद के रहने वाले मजदूरों के साथ हुआ, जो ऐंधी गांव में निर्माणाधीन अनाज गोदाम में काम कर रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
बारिश के चलते गिरी दीवार, गृहस्थी का सामान हुआ क्षतिग्रस्त
अमेठी के कटारी गांव में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण एक व्यक्ति की पक्की दीवार और एक अन्य की कच्ची छत गिर गई। छत गिरने से गृहस्थी का सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मदद की अपील की है।
अमेठी में दुकान पर बैठकर अखबार पढ़ना दुकानदार को पड़ा महंगा
अमेठी में संगम आयरन स्टोर पर बैठे एक दुकानदार के लिए अखबार पढ़ना महंगा पड़ गया। दुकान पर पहुंचे चोर ने पलक झपकते ही दुकानदार का मोबाइल चुरा लिया और फरार हो गया। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात कैद हो गई है। यह मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है।
अमेठी में सीएम के निर्देश का पूरी तरह से हो रहा अनुपालन- DM
अमेठी में ढाबों और रेस्टोरेंट को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। सीएम के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। डीएम ने होटल और ढाबों में काम करने वाले लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने का कार्य शुरू किया है। संचालकों को सीसीटीवी और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए जा रहे हैं, और कुछ होटलों को इस संबंध में निर्देश भी दिए गए हैं।
अमेठी में भरा पानी, पानी को पार करने के लिए विभागीय और अन्य लोग मजबूर
अमेठी में देर रात हुई बारिश ने सरकारी कार्यालयों को प्रभावित किया है, जिसमें तहसील दफ्तर, कोतवाली व निबंधन कार्यालय शामिल हैं। जलभराव के चलते सरकारी संस्थानों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है। रजिस्ट्रार दफ्तर के सामने पानी घुटने तक भर आया है, जिससे आवाजाही में अड़चन आ रही है। कोतवाली व CO दफ्तर में भी पानी भरा है, जबकि तहसील परिसर में पेड़ गिरने से आवागमन बाधित पड़ा है। नगरपालिका व पंचायतों के दावों की पोल खुल गई है, लाखों रुपये खर्चने के बावजूद सरकारी महकमा व आम लोग सुरक्षित नहीं हैं।
बारिश के चलते DM ने सभी विद्यालयों को दिए हैं बंद करने के निर्देश
अमेठी जिले में हो रही बारिश के चलते DM ने सभी विद्यालयों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। DM के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी विद्यालयों को आज एक दिन का अवकाश घोषित करने के लिए निर्देश दिए। डीएम और बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश के बावजूद भी जिले के अधिकतर विद्यालय खुले है।
मकान के ऊपर पेड़ गिरने से दो मकान व घर गृहस्थी व बाइक हुई क्षतिग्रस्त
अमेठी में कल देर शाम से शुरू हुई रूक-रूक कर बारिश के चलते सैकड़ों साल पुराना पीपल का पेड़ गिरा। पीपल का पेड़ गिरने से दो मकान चपेट में आया, मकान के ऊपर पेड़ गिरने से दो मकान व घर गृहस्थी व बाइक क्षतिग्रस्त हुई। बाल-बाल बचे लोग, सूचना पर पहुंचे ग्रामीण व स्थानीय पुलिस ने पेड़ को हटवाया, रामगंज थाना क्षेत्र के मंगरा गांव का मामला है।
अमेठी के मोहनगंज पुलिस ने 5 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
अमेठी के मोहनगंज कोतवाली पुलिस ने रास्ते के विवाद को लेकर एक दिन पूर्व हुई मारपीट के मामले में 5 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मारपीट के दौरान युवकों ने महिला पर धारदार हथियार से हमला किया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
युवक की मौत से परिजनों में मचा हड़कंप
अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के पुरे लोधन हरगांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक सोने से पहले घर का दरवाजा बंद करने गया, तभी करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
अमेठी में दबंगों ने गर्भवती महिला को सरेआम पीटा
अमेठी जिले में जामों थाना क्षेत्र के शिवपुर से सरेआम पिटाई व दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । दबंगों ने किसी बात को लेकर एक गर्भवती महिला को घसीट-घसीट कर पीटा। दबंगों के पिटाई से महिला गंभीर रूप से हुई घायल परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी जामों लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने महिला को जिला अस्पताल रेफर किया।
अमेठी में बुजुर्ग की जान जाने पर हुआ हंगामा
अमेठी के गाजनपुर गांव में दबंगों की पिटाई से घायल बुजुर्ग की जान जाने के बाद परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया। भारी भीड़ को देख कई थानों की फोर्स और सर्किल सीओ मौके पर पहुंचे। पुलिस और परिजनों के बीच नोंकझोंक हुई। परिजनों का कहना है कि एसपी से शिकायत के बावजूद पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया, इसलिए वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
अमेठी के अस्पताल परिसर में दबंगों ने की तोड़फोड़ और हवाई फायरिंग
अमेठी के फुरसतगंज सीएचसी परिसर में एक गंभीर घटना सामने आई है। एक दिन पहले हुई मारपीट के बाद, पीड़ित पक्ष मेडिकल जांच के लिए अस्पताल पहुंचा था। इसी दौरान कुछ दबंग युवक वहां आए और पीड़ित की खड़ी कार की तोड़फोड़ की। उन्होंने हवाई फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि पिछली मारपीट की सूचना पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
SBI फ्रेंचाइजी संचालक से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
अमेठी में 3 दिन पहले SBI फ्रेंचाइजी संचालक से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। 3 दिन पूर्व फ्रेंचाइजी संचालक के दोस्त ने ही रूपए की लालच में अपने ही दोस्तों के संग मिलकर संचालक पर हमला कर 3 लाख 80 हजार की लूट कर फरार हो गए थे। जहां मामले की जानकारी पर IG रेंज अयोध्या भी जांच-पड़ताल के लिए मौजूद थे। वहीं आज जगदीशपुर पुलिस व स्वाट टीम ने फरार चल रहे 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही अभियुक्तों से लूटे गए 1 लाख 42 हजार नगद, वे खरीदें गए इलैक्ट्रोनिक उपकरण व 2 कार बरामद की।
संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे से मिला युवती का शव
अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर से युवती का शव मिला है। जहां शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर पूरी घटना की जांच पड़ताल जारी है। बता दें मामला अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के नदियांवा गांव का है।
अमेठी में 3.80 लाख की लूट की जांच के चलते आईजी ने कहा - घटना संदिग्ध
अमेठी में कल देर शाम हुई 3.80 लाख रुपये की लूट की घटना का निरीक्षण करने आईजी रेंज अयोध्या पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है, क्योंकि पीड़ित और आरोपी एक-दूसरे को जानते हैं। पुलिस घटना के पीछे के मकसद की जांच कर रही है। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के पास अभियुक्तों ने एसबीआई के फ्रेंचाइजी चल संचालक के साथ यह घटना की थी। आईजी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।