
Amethi: महिलाओं ने CHC जामो का घेराव कर की नारेबाजी, CMO को सौंपा ज्ञापन
अमेठी में लाठी-डंडों से लैस महिलाओं ने सीएचसी जामो का घेराव किया और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार और कर्मचारियों की कमी पर ध्यान दिलाया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में दो साल से बंद पड़ी एक्सरे मशीन को चलाने के लिए कोई कर्मचारी नहीं है। महिलाओं ने सीएमओ को 10 दिन का समय दिया जिसके बाद सीएमओ ने ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
Amethi - लखनऊ जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। गाजीपुर से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में करीब 40 यात्री सवार थे,बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे स्थित कम 76 के पास हुआ हादसा।
अमेठीः कांग्रेस यूथ जिलाध्यक्ष शुभम सिंह के साथ पुलिस ने कई और नेताओं को किया हाउस अरेस्ट
अमेठी कांग्रेस यूथ जिलाध्यक्ष शुभम सिंह को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया। हाउस अरेस्ट के दौरान पुलिस से शुभम सिंह हाउस अरेस्ट का कारण पूछते नजर आए। अमेठी के कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है।
अमेठीः जगदीशपुर ट्रामा सेंटर और अस्पताल का सीएमओ ने किया निरीक्षण,अनुपस्थित कर्मचारियों का रोका वेतन
अमेठी के जगदीशपुर ट्रामा सेंटर और अस्पताल का सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी मिले। साफ-सफाई भी नहीं नजर आई। अनुपस्थित कर्मचारियों का सीएमओ ने वेतन रोका। लैब कर्मचारियों को 48 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया और बाहर से दवा और जांच पर पाबंदी लगे। आदेश न मानने वालो पर सख्त कार्रवाई होगी।
अमेठी-कांग्रेसी नेताओं को किया गया हाउस अरेस्ट
अमेठी - अमेठी पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को किया हाउस अरेस्ट, कांग्रेस पार्टी की ओर से 18 दिसम्बर को विधानसभा घेराव करने की घोषणा के बाद पुलिस वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ साथ जिलाध्यक्ष के घर पहुंच कर किया हाउस अरेस्ट,। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि योगी सरकार सच का सामना नहीं करना चाहती, कांग्रेस के कार्यकर्ता कल लखनऊ जाकर सरकार से बेरोजगारी, मंहगाई, समुदाय विशेष के उत्पीड़न, बुलडोजर एक्शन, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और कानून व्यवस्था के बारे में जवाब मांगेगी