Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sangareddy502307

ఇస్నాపూర్ తేజ కాలనీలో 620 గ్రాముల ఎండు గంజాయి స్వాధీనం ఒక్కరి అరెస్ట్

Jun 15, 2024 10:13:48
Hyderabad, Telangana
సంగారెడ్డి జిల్లా పటాన్ చెరు మండలం ఇస్నాపూర్ తేజ కాలనీ ఎండు గంజాయిని అమ్ముతున్న జార్ఖండ్ రాష్ట్రానికి చెందిన సాజిద్ ఇక్బాల్ ను పట్టుకున్న మెదక్ డివిజన్ ఎక్సైజ్ ఎన్ఫోర్స్ మెంట్ అధికారులు 620 గ్రాముల ఎండు గంజాయి స్వాధీనం చేసుకుని కేసు దర్యాప్తు చేస్తున్న ప్రోహిబిషన్, ఎక్సైజ్ ఎన్ఫోర్స్మెంట్ అధికారులు
1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASAJEET SINGH
Nov 09, 2025 11:18:59
Jaunpur, Uttar Pradesh:कोर्ट के आदेश के अनुपालन में रविवार को पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए. पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना करते हुए इसे उचित बताया. पूर्व में भी अदालत के निर्देश पर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए थे, लेकिन कुछ दिनों से दोबारा मानक के विपरीत उच्च ध्वनि स्तर पर लाउडस्पीकर बजाए जा रहे थे. इसके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं. एसपी कौस्तुभ के आदेश पर थाना जफराबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जोगीबीर बाबा मंदिर गठिया नाला, इमलो मस्जिद, जफराबाद कस्बे के शिवाला मंदिर, हाजी हरमैन दरगाह तथा कस्बे की एक अन्य मस्जिद सहित कई स्थानों से लाउडस्पीकर हटवाए. थानाध्यक्ष ने बताया कि टीम गठित कर अन्य धार्मिक स्थलों पर भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी ताकि कोर्ट के निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया सके।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 09, 2025 11:18:17
Noida, Uttar Pradesh:अलवर में प्याज के गिरते दामों पर गरमाई राजनीति, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सरकार पर साधा निशाना अलवर जिले की प्याज मंडी में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों और व्यापारियों से मुलाकात कर प्याज के लगातार गिरते दामों पर चर्चा की। इस दौरान किसानों ने अपनी पीड़ा मंत्री के सामने खुलकर रखी। उन्होंने कहा कि प्याज के दाम इतने नीचे आ गए हैं कि अब लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है। खेतों में दिन-रात मेहनत करने के बावजूद फसल का उचित मूल्य न मिल पाने से किसानों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। किसानों ने कहा कि “प्याज अब हमें रुला रही है”, क्योंकि उत्पादन लागत भी पूरी नहीं हो रही। वहीं, जितेंद्र सिंह ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि अलवर में दो-दो मंत्री (एक केंद्रीय और एक राज्य स्तर के) होने के बावजूद किसान और व्यापारी बेहाल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये मंत्री किसानों की आवाज केंद्र तक नहीं पहुंचा पा रहे और न ही प्याज उत्पादकों को राहत या सब्सिडी दिलाने की दिशा में कोई कदम उठा रहे हैं। जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंचों से किसानों की आमदनी दोगुनी करने का दावा करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि किसानों को अपने उत्पाद का वाजिब दाम भी नहीं मिल रहा। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि प्याज उत्पादकों के लिए तत्काल राहत पैकेज की घोषणा की जाए। चर्चा के दौरान किसानों और व्यापारियों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि वे जयपुर कूच कर धरना प्रदर्शन करेंगे, ताकि सरकार से अपने सवालों के जवाब मांग सकें। इस मौके पर विधायक ललित यादव, किसान नेता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। बाइट – जितेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 09, 2025 11:18:08
Jaipur, Rajasthan:बानसूर (कोटपूतली-बहरोड़) के नारायणपुर रोड पर गिरुड़ी बस स्टैंड के पास एक ट्रैक्टर और बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बानसूर उप जिल अस्पताल ले जाया गया। बानसूर से नारायणपुर की ओर जा रही बाइक की सामने से आ रहे ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल युवकों की पहचान नारायणपुर निवासी दीपक और उसके एक साथी के रूप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। 108 एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को बानसूर उप जिला अस्पताल लाया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कोटपुतली रेफर कर दिया गया।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 09, 2025 11:17:53
Noida, Uttar Pradesh:पटना, बिहार: #BiharElections2025 पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "पहला चरण बहुत अच्छा रहा और दूसरा चरण और भी बेहतर होगा। बिहार में महागठबंधन बिखर गया है और उसका पर्दा हट गया है। 14 तारीख को नतीजे घोषित होने के बाद, नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगा और बिहार का और विकास करने का लक्ष्य रखेगा..." लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर लगे वोट चोरी के आरोपों पर उन्होंने कहा, "राहुल गांधी मानसिक रूप से अस्थिर हैं और तेजस्वी यादव भी खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं। वे बेबुनियाद आरोप लगाएँगे। वोट चोरी बिहार या देश के लिए चिंता का विषय नहीं है। जिस चीज़ की सराहना की जानी चाहिए, उसका विरोध करके वे एक गंभीर पाप और अपराध कर रहे हैं। यह अलोकतांत्रिक है... उनका उद्देश्य घुसपैठियों को मतदाता बनाना और उनकी रक्षा करना है। हालाँकि, वे सफल नहीं होंगे..."
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Nov 09, 2025 11:17:31
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Nov 09, 2025 11:17:13
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 09, 2025 11:16:55
Azamgarh, Uttar Pradesh:जिले में गो-तस्करों ने पुलिस को खुली चुनौती, दो गौवंश काट कर शव छोड़ दिए गए। जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के गोरथानी गांव में देर रात दो गौवंश के सर काट कर अलग कर दिए गए और मांस उठा कर ले गए। गृह स्वामी का लड़का चारा देने पहुंचा तो गायों के सर कटे हुए पड़े थे। घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई और परिवार का लड़का रोने लगा। आसपास के लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी छानबीन में जुट गए। आक्रोशित ग्रामिणों ने आरोपियों का एनकाउंटर किए जाने की मांग की। हरिराम यादव ग्राम गोरथानी नेशनल हाईवे से लगे लिंक रोड पर अपने मकान में रहते थे। शनिवार दोपहर वरदौल में बंधी दो गायों को चारा पानी डालकर गांव चले गए थे। रात में अज्ञात लोगों ने ताला काट कर अंदर घुसे और बन्धी गायों को टुकड़े-टुकड़े में काट कर हत्या कर दी। क्षेत्र में आक्रोश फैल गया; गौ-तस्कर वाकिफ के एनकाउंटर से जुड़े मामले को लेकर भी चर्चा है। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे; ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। सीओ बुढ़नपुर ने बताया कि गोरथानी ग्राम निवासी हरिराम यादव के परिसर में बंधी दो गोवंश कटे पड़े हैं और मीट गायब है; आगे की कार्रवाई जारी है।
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Nov 09, 2025 11:16:39
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर में उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं शासनादेशों के अनुपालन में जनपद बलरामपुर में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में रविवार 09 नवम्बर 2025 को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में यह कार्रवाई एक साथ संचालित की गई। कई मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाया गया है. अभियान के तहत धर्मस्थलों, सार्वजनिक स्थलों एवं निजी प्रतिष्ठानों पर लगाए गए मानक सीमा से अधिक ध्वनि उत्पन्न करने वाले लाउडस्पीकरों की जांच की गई। पुलिस एवं प्रशासनिक टीमों ने मौके पर पहुंचकर कई स्थानों पर लाउडस्पीकरों की ध्वनि को मानक के अनुरूप कम कराया, जबकि अनावश्यक रूप से लगाए गए लाउडस्पीकरों को पूरी तरह से हटवा दिया गया। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान तीन दिनों तक जनपद में चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य सार्वजनिक शांति, सामाजिक सौहार्द तथा पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित करना है। अभियान के पहले दिन जिले के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक व उपनिरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय दिखे और लोगों को न्यायालय द्वारा निर्धारित ध्वनि स्तर एवं समय सीमा का पालन करने के लिए जागरूक किया। अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे किसी भी धार्मिक, सामाजिक या निजी कार्यक्रम में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करते समय निर्धारित मानक का पालन करें। अधिक ध्वनि न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि इससे समाज में असंतोष और पर्यावरणीय असंतुलन भी उत्पन्न होता है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण संबंधी उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अभियान के दौरान सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जिले में शांति और सौहार्द का वातावरण कायम रहे.
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 09, 2025 11:16:27
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत बागपत में बेखौफ बदमाशों का आतंक है जहां बदमाश एक के बाद एक हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे है ओर पुलिस खुलासा तो दूर कि बाट बदमाशों का सुराग नहीं लगा पा रही है शहर कोतवाली क्षेत्र में लूट पाट का विरोध करने पर बदमाशों ने विप्रो कम्पनी में कार्यरत इंजीनियर की हत्या कर हाइवे किनारे फेंक दिया ओर फरार हो गए फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज तफतीश में जुटी है दरअसल आपको बता दें कि मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां निरोजपुर गांव के रहने वाले युवक अनुज नैन दिल्ली में विप्रो कम्पनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था ओर खून से लथ पथ उसका शव आज दिल्ली सहारनपुर हाइवे के किनारे गुफा वाले मंदिर के पास पड़ा हुआ मिला जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजदिया ओर तफतीश में जुटी है वहींमृतक के परिजनों का कहना है कि अनुज ड्यूटी से अपनी कार से घर लौट रहा था कि अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया ओर विरोध करने पर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया ओर उसकी कार, सोने चैन, मोबाइल ओर कुछ नगदी भी लूटकर फरार हो गए | हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए है जो मृतक की कार को ले जाते हुए दिख रहे हैं आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र में हत्या की ये दूसरी वारदात है जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है ओर पुलिस हत्या का खुलासा तो दूर की बाट है बदमाशों का सुराग तक नहीं लगा पा रही है
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 09, 2025 11:15:39
Pratapgarh, Rajasthan:जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ हेडर/हेडलाईन : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जनसभा कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संगठनात्मक बैठक जिला कार्यालय पर हुई आयोजित एंकर/इंट्रो : भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आगामी 15 नवंबर को डूंगरपुर में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जनसभा कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी, प्रतापगढ़ की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत ने बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि “भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह कार्यक्रम जनभावनाओं से जुड़ा आयोजन है। हमें इसे ऐतिहासिक बनाना है। प्रतापगढ़ जिला संगठन पूरी निष्ठा से जुटे, ताकि जिले की उपस्थिति इस आयोजन में सबसे प्रभावशाली रहे। बैठक में जिले के सभी प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, प्रधान, सभापति, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य, पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे。 बाइट : हेमंत मीणा, राजस्व मंत्री
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 09, 2025 11:15:16
Bhilwara, Rajasthan:खबर लोकेशन – शाहपुरा विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा बजरंग दल के संस्कार सप्ताह के निमित्त बजरंग दल का रन फॉर हेल्थ का कार्यक्रम महलों के चौक से प्रारंभ होकर रामद्वारा में समापन हुआ। रन फॉर हेल्थ में शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश बिश्नोई एवं सीताराम बाबा द्वारा भग्वा पताका दिखाकर शुभारम्भ किया। शाहपुरा नगर एवं आसपास के क्षेत्र के युवाओं ने उत्साह से भाग लिया तथा भविष्य में किसी भी प्रकार का नशा ना करने का संकल्प लिया। बजरंग दल विभाग संयोजक धनराज वैष्णव ने बताया कि पूरे चितौड़ प्रांत में नशा मुक्त युवा विकसित भारत के ध्येय के साथ एक ही दिन में एक साथ कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत, सह जिला मंत्री कैलाश धाकड़, प्रांत सह गोरक्षा प्रमुख रामेश्वर लाल धाकड़, जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख विनोद सनाढ्य, प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह राणावत, प्रखंड उपाध्यक्ष नरेश व्यास, मंत्री महावीर कहार, प्रखंड सह मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, प्रखंड संयोजक विष्णु सुखवाल, सह संयोजक सुरेश कुमावत, गोरक्षा प्रमुख प्रकाश कहार, नगर सह संयोजक अजय विक्रम सिंह, बजरंग दल खंड संयोजक किशन वैष्णव, कमलेश, पूर्व प्रखंड संयोजक महेंद्र रायका, पूर्व प्रखंड मंत्री मुकेश सेन, पूर्व जिला संयोजक ललित गुजर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सुगंधी, राजेंद्र बोहरा, खुशीराम आचार्य, पार्षद मोहन गुजर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे。
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 09, 2025 11:14:55
Shahdol, Madhya Pradesh:कोयले की काली कमाई… और प्रशासन की सफेद चुप्पी! शहडोल जिले में कोयले का अवैध उत्खनन अपने चरम पर है।हर दिन करोड़ों रुपए का कोयला अवैध रूप से खनन कर ट्रकों में भरकर भेजा जा रहा है, लेकिन प्रशासन खामोश है।अब बड़ा सवाल उठ रहा है आखिर किसकी शह पर चल रहा है ये कोयला माफियाओं का खेल? शहडोल जिले के अमलाई, बुढार और केसवाही थाना क्षेत्रों में अवैध खदानें खुलेआम संचालित हैं। अमलाई थाना क्षेत्र के बटूरा और बिछिया गांव, बुढार क्षेत्र के नरगडा नाला, रूंगटा और चाका, वहीं केसवाही चौकी के मारखी माता मंदिर के पीछे इन इलाकों में दिन-रात कोयले की अवैध खुदाई जारी है। ना किसी का डर, ना प्रशासन का खौफ कोयला माफिया खुलेआम सक्रिय हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस अवैध धंधे से सरकार को हर दिन 2 से 3 करोड़ रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है। महीनेभर में यह आंकड़ा करीब 100 करोड़ रुपए तक पहुंच जाता है। लेकिन प्रशासनिक अमला पूरी तरह मौन है। सवाल यही आखिर प्रशासन की ये चुप्पी क्यों? कोयला माफिया इतने बेखौफ हैं कि जो भी पत्रकार या सामाजिक कार्यकर्ता इस मुद्दे पर आवाज उठाता है, उस पर दबाव बनाया जाता है या डराने-धमकाने की कोशिश की जाती है। सूत्रों के अनुसार, इस पूरे खेल में स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है। हमने जब इस मामले पर कलेक्टर शहडोल से बात करनी चाही,तो उन्होंने इस पर कोई जवाब देने से इंकार कर दिया। हालांकि जिला खनिज अधिकारी राहुल सानिडा ने माना कि बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है, और उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सवाल ये है जब कोयले का काला कारोबार इतने बड़े स्तर पर चल रहा है, तो प्रशासन की आंखें आखिर कब खुलेंगी? इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने भी बड़ा हमला बोला है।कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एक तरफ मोदी सरकार और प्रदेश की सरकार माफियाओं पर नकेल कसने की बात करती है, लेकिन दूसरी तरफ शहडोल में खुलेआम अवैध खनन जारी है। कांग्रेस का आरोप है कि इतने बड़े पैमाने पर खनन भाजपा के संरक्षण के बिना संभव ही नहीं। अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा, तो साफ है कि इसमें बड़े नेताओं की मिलीभगत है。 करोड़ों का कोयला, प्रशासन की खामोशी और माफियाओं की मनमानी शहडोल में जारी इस कोयले के काले कारोबार पर आखिर कब लगेगी लगाम? अब जिले के जिम्मेदार अफसरों के जवाब का इंतज़ार है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top