Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Medchal-Malkajgiri500076

తెలంగాణ నూతన డీజీపీగా బాధ్యత చేపట్టిన ఐపీఎస్ జితేందర్

Jul 11, 2024 11:56:50
Hyderabad, Telangana
డీజీపీ కార్యాలయానికి చేరుకున్న నూతన డీజీపీ జితేందర్ ఘనంగా స్వాగతం పలికిన పోలీస్ అధికారులు వేద పండితుల సమక్షంలో ప్రత్యేక పూజలు చేసిన డీజీపీ జితేందర్ పూజల అనంతరం తెలంగాణ కొత్త డీజీపీగా బాధ్యతలు చేపట్టిన ఐపిఎస్ జితేందర్
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
YSYatnesh Sen
Dec 15, 2025 16:35:27
Indore, Madhya Pradesh:एंकर- इन्दौर के गौतमपुरा क्षेत्र में समय पर खाद उपलब्ध न होने से क्षेत्र के किसान भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। गुरुवार को गौतमपुरा स्थित सरकारी वेयरहाउस पर यूरिया खाद को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नही गौतमपुरा देपालपुर मुख्य मार्ग पर रास्ता बंद कर किसानों ने प्रदर्शन भी किया। इस दौरान क्षेत्रीय किसान नेता मोती सिंह पटेल भी किसानों के बीच मौके पर पहुच गए। वही किसानों और नेता मोतीसिंह पटेल ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के साथ खुलेआम धोखाधड़ी की जा रही है और कालाबाजारी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। वीओ- मोती सिंह पटेल ने बताया कि अब तक सोसायटी में जितनी मात्रा में खाद आने का दावा किया गया है, उसका पूरा लेखा-जोखा सार्वजनिक नहीं किया गया, जिससे संदेह गहराता जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि खाद आई है तो वह आख़िर गई कहां? इसकी स्पष्ट जानकारी प्रशासन को देनी चाहिए। किसान नेता ने आरोप लगाया कि जहां एक ओर सरकारी वेयरहाउस पर किसानों को खाद नहीं मिल रही है, वहीं दूसरी ओर निजी दुकानों पर यूरिया 400 से 450 रुपये प्रति बोری में बेची जा रही है, जो साफ तौर पर कालाबाजारी का प्रमाण है। वहीं मौजूद कहीं किसान और किस बेटी ने कहा कि वह घंटे से यहां लाइन में लगे हैं लेकिन खाद नहीं मिल रही कुछ किसानों ने तो कहा कि वह रात से ही वेयरहाउस के बाहर पहुंच गए लेकिन खाद नहीं मिल रही है ऐसे में अब जिम्मेदारों पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं किसानाओं ने प्रशासन से जल्द से जल्द खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Dec 15, 2025 16:33:32
Hapur, Uttar Pradesh:हापुड़ की थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की देर शाम फुलेड़ी नहर के पास एक बाइक सवार गौकश बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. फायरिंग में पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में लगी है, जिससे वह घायल हुआ है. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के पास से पुलिस ने एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर वरूण मिश्रा ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस फुलेड़ी नहर पर चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक बाइक पर सवार युवक आता हुआ दिखाई दिया. जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो उक्त युवक ने पुलिस पर फायरिंग की. आत्मरक्षार्थ पुलिस की फायरिंग में एक गोली युवक के पैर में लगी. जिस पर उसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया. पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम इरफान उर्फ अलकान पुत्र रहीسुद्दीन कुरैशी उर्फ छोटे निवासी ग्राम दौताई थाना गढ़मुक्तेश्वर बताया. सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश गढ़मुक्तेश्वर थाने से चोरी के मुकद्दमे में वांछित चल रहा था. इतना ही नहीं उस पर गौकशी के कई मुकद्दमे भी दर्ज हैं. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. साथ ही उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बाइट- वरूण मिश्रा, सीओ गढ़मुक्तेश्वर
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 15, 2025 16:33:13
Noida, Uttar Pradesh:भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती श्रद्धाभाव से मनाई जाएगी। 24 दिसंबर को जयंती समारोह की पूर्व संध्या पर युग कवि डॉ. कुमार विश्वास द्वारा एकल काव्य पाठ का आयोजन किया जाएगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर अहम बैठक की। अटल बिहारी बाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन की तरफ से होगा एकल काव्यांजलि और श्रद्धांजलि समारोह। लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती समारोह की तैयारी के लिए KGMU के अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में शाम पांच बजे भव्य आयोजन होगा। एकल काव्यांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास काव्य पाठ करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ठ अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, संगठन मंत्री धर्मपाल, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महापौर सुषमा खаркवाल, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, सांसद बृजलाल, सांसद संजय सेठ, पूर्व सांसद अशोक वाजपेई आदि मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 15, 2025 16:33:03
Sawai Madhopur, Rajasthan:एंकर- प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन आज पूरे जिले भर में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह पर केक काटे गए और मिठाई वितरित की गई कई जगह पर गौशाला में गायों को चारा डाला गया। इसी कड़ी में रणथंबोर सर्किल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का जन्मदिन बहुत ही जोश के साथ मनाया। कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया और जबरदस्त आतिशबाजी की गई। भाजपा पदाधिकारीयों ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में 2 वर्षों में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं और आज भजनलाल सरकार जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतर रही है और प्रदेश सरकार ने 2 वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। मंडल के सभी कार्यकर्ताओं में भजनलाल सरकार की कार्य कुशलता और नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री जगदीश अग्रवाल, उप जिला अध्यक्ष पंडित लालचंद गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष भरत लाल मथुरिया, जिला प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा, बजरिया मंडल अध्यक्ष रितेश भारद्वाज, मंडल प्रवक्ता ओम शर्मा सहित संजय सिकरवार गुरचरण सिंह, संतोष मथुरिया, सावित्री शर्मा, लक्ष्मी, मीरा मीना,सुमन, कनकलता व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top