Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Medchal-Malkajgiri500072

జేఎన్టీయూ వర్సిటీ విద్యార్థులు తినే ఆహారంలో పురుగులు

Jun 15, 2024 13:19:48
Hyderabad, Telangana

కూకట్ పల్లి జేఎన్‌టీయూ యూనివర్శిటీలోని మంజీరా హాస్టల్‌లో ఆహారంలో పురుగులు కనిపించడంతో విద్యార్థులు నిరసనకు దిగారు. విద్యార్థులు పగటి పూట తినే ఆహారంలో క్రిములు కనిపిస్తున్నా యూనివర్సిటీ పాలకవర్గం పట్టించుకోవడం లేదన్న ఆరోపణలు వినిపిస్తున్నాయి. ఇప్పటికైనా అధికారులు స్పందించి నాణ్యమైన ఆహారం అందించాలని డిమాండ్‌ చేశారు. ఆహారంలో పురుగులు రావడం పై హాస్టల్ వార్డెన్ విద్యార్థులు నిలదీయడంతో వారిపైనే విచక్షణ కోల్పోయి అరెస్టు విద్యార్థులను బెదిరించడం పట్ల విద్యార్థులు ఆగ్రహం వ్యక్తం చేశారు.

1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
BSBhanu Sharma
Oct 24, 2025 10:47:17
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर। डीएसटी धौलपुर और थाना निहालगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का गैंग के सक्रिय ईनामी सदस्य तहसीला उर्फ तहसीलदार गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं。 गिरफ्तार बदमाश पर राजस्थान और मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से कुल 40 हजार रुपये का इनाम घोषित था। जिसमें धौलपुर एसपी द्वारा 20 हजार, ग्वालियर एसपी द्वारा 10 हजार, मुरैना और श्योपुर एसपी द्वारा 5-5 हजार रुपये की इनामी राशि शामिल है。 थानाधिकारी निहालगंज प्रमेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि 24 अक्टूबर को डीएसटी के कॉन्स्टेबल चरनसिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी बदमाश तहसीला ऑडेला रोड स्थित प्रकाश कॉलेज के आगे खाली प्लॉटों के पास मौजूद है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी तहसीला उर्फ तहसीलदार पुत्र सोनेराम उम्र 30 वर्ष निवासी देवकापुरा मौरोली थाना कोतवाली धौलपुर है। उसके खिलाफ धौलपुर व मध्यप्रदेश के कई थानों सरायछोला (मुरैना), तिघरा (ग्वालियर), सेसईपुरा (श्योपुर) में लूट, अपहरण, हत्या का प्रयास, फिरौती और पुलिस मुठभेड़ जैसे गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। इस सफलता में डीएसटी के कानि. चरनसिंह, गजेन्द्र सिंह और ललित किशोर की विशेष भूमिका रही।
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Oct 24, 2025 10:46:52
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा में नई कृषि उपज मंडी, मिर्जापुर में भावांतर योजना का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश टंडन, एसडीएम क्षितिज शर्मा और अनाज-तिलहन व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी भी उपस्थित रहे। शासन की इस योजना के तहत सोयाबीन की समर्थित खरीदी दर ₹5,300 प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है। अगर मंडी में किसानों को तय दर से कम दाम मिलते हैं तो उस कमी की भरपाई शासन द्वारा सीधे किसानों के खातों में की जाएगी। आज की खरीदी प्रक्रिया विधायक मुकेश टंडन द्वारा उद्घाटन बोली से आरम्भ हुई और किसानों व व्यापारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। किसानों ने योजना को लाभदायक बताया और उम्मीद व्यक्त की कि यह उनकी आमदनी में स्थिरता लाने में सहायक होगी।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 24, 2025 10:46:16
Chittorgarh, Rajasthan:राज्योत्सव में देश के प्रख्यात कलाकार बाबा रघुवंशी, उदित नारायण समेत कैलाश खैर बांधेंगे समां.. रायपुर. छत्तीसगढ़ 1 नवंबर को 25 वर्ष का होने जा रहा है. रजत जयंती वर्ष होने की वजह से राज्य सरकार उत्सव ही नहीं बल्कि गर्व और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है. 5 दिनों तक होने वाले राज्योत्सव में देश के प्रख्यात कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति होने वाली है. जिसमें प्रख्यात सिंगर बाबा रघुवंशी, भूमि त्रिवेदी, आदित्य नारायण, अंकित तिवारी और कैलाश खेर शामिल है, जो राज्योत्सव में समां बांधते आएंगे नजर. राज्योत्सव के पहले दिन प्रसिद्ध गायक बाबा रघुवंशी की प्रस्तुति होगी.. 1 नवंबर की रात बाबा रघुवंशी भक्ति भरे सांग से छत्तीसगढ़वासियों को भगवान शिव के भक्ति में सराबोर करेंगे. इसके बाद दूसरे दिन प्रख्यात सिंगर भूमि त्रिवेदी की प्रस्तुति होगी. राज्योत्सव के तीसरे दिन उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण समां बांधेंगे. इसी तरह चौथे दिन अंकित तिवारी की प्रस्तुति होगी. वहीं राज्योत्सव के समापन सत्र मे कैलाश खेर रायपुर पहुंचेगें. समापन में कैलाश खेर की प्रस्तुति होगी. छत्तीसगढ़ी संस्कृति की बिखरेगी छटा राज्योत्सव में पूरे 5 दिन छत्तीसगढ़ की छटा बिखरेगी. राज्य अलंकरण से सम्मानित और पद्मश्री-पद्म भूषण कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी. इसके अलावा बस्तर से लेकर सरगुजा की पारंपरिक लोकनृत्य भी रंगारंग प्रस्तुतियां होगी. इसे लेकर संस्कृति विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. पीएम का स्वागत 12 चौराहों पर अलग अलग थीम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को रायपुर आएंगे. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा. पीएम मोदी के स्वागत के लिए 12 अलग-अलग चौराहों पर सरगुजा से लेकर बस्तर तक की संस्कृति और परंपरा की 12 थीम पर स्वागत किया जाएगा.. इन जगहों पर कलाकारों के द्वारा प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और परम्परा को समेटे हुए प्रस्तुति दी जाएगी. पीएम मोदी जब राज्योत्सव में शामिल होंगे. वहां भी अनोखे अंदाज में लोककलाकार प्रस्तुतियां देंगे.. पीएम मोदी के स्वागत के लिए एक परिक्रमा पथ बनाया गया है. यहां पर 11 अलग अलग मंचों पर लोक कलाकर प्रस्तुति देते नजर आएंगे. संस्कृति विभाग के सचिव विवेक आचार्य ने बताया कि पीएम मोदी के स्वागत और राज्योत्सव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है.
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 24, 2025 10:45:50
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर। शहर के प्रतिष्ठित एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। कॉलेज की फर्स्ट ईयर की एक छात्रा ने अपने सीनियर छात्रों पर मानसिक उत्पीड़न और धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा ने ईमेल के माध्यम से राष्ट्रीय एंटी रैगिंग कमेटी, दिल्ली को शिकायत भेजी, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है। शिकायत में छात्रा ने बताया कि कॉलेज के कुछ सीनियर छात्र उसे डरा-धमका रहे हैं, और करियर खराब करने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं, उसे ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में काम करने से भी रोका जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि लगातार मानसिक तनाव के कारण वह कक्षाओं और प्रैक्टिकल्स में नियमित रूप से भाग नहीं ले पा रही है। शिकायत की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। कॉलेज प्रबंधन ने कहा है कि आरोपों को गंभीरता से लिया गया है, और एक जांच समिति गठित कर दी गई है, जो छात्रा के आरोपों की पुष्टि और साक्ष्य जुटाने का काम कर रही है। कॉलेज प्रबंधक के अनुसार, यदि जांच में सीनियर छात्रों की संलिप्ता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एंटी रैगिंग कमेटी, दिल्ली ने भी कॉलेज प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। समिति ने कहा है कि रैगिंग के मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाती है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल, जांच टीम छात्रा का बयान दर्ज कर रही है और जल्द ही रिपोर्ट एंटी रैगिंग कमेटी को भेजी जाएगी।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Oct 24, 2025 10:34:05
Noida, Uttar Pradesh:गुरुचरण यात्रा का स्वागत मेरे लिए अत्यंत गौरव एवं सौभाग्य का क्षण है। आज हरियाणा की पवित्र धरती एक गौरवशाली क्षण की साक्षी बन रही है। दिल्ली से यह महान यात्रा गुरु जी के जन्मस्थान पटना साहिब, बिहार तक जाएगी। फरीदाबाद इस यात्रा के माध्यम से पवित्र जोड़ा साहिब की धूल को अपने मस्तक पर धारण कर रहा है, यह हम सबके लिए परम सौभाग्य की बात है। इस पावन अवसर पर मैं आदरणीय श्री गुरु गोबिंद सिंह जी केवल सिखों के ही नहीं, बल्कि समूचे राष्ट्र के मार्गदर्शक हैं। इस यात्रा में माता साहिब कौर जी का पवित्र जोड़ा साहिब भी शामिल है, जो इसे और अधिक पवित्र बनाता है। यात्रा में शामिल सभी संत गणों, आयोजकों और देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का मैं हृदय से अभिनंदन और स्वागत करता हूँ। गुरुओं की कृपा सभी पर बनी रहे। वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह
2
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 24, 2025 10:33:55
Delhi, Delhi:संजीव झा आप नेता पर्यावरण मंत्री ने मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया की क्लाउड सीडिंग की है और यह सफल रहा है क्लाउड सीडिंग करा रहे है तो इसका प्रोसेस होता है यह छुपकर कराने की चीज़ नहीं है क्लाउड सीडिंग का ट्रायल चुप चाप क्यो हो रहा था इनको मीडिया को बुलाना चाहिए था यह रील बनाने वाली सरकार है मंत्री सिरसा जहाँ की बात कर रहे है वहाँ का में विधायक था मुझे भी बता देते, किसी को कोई जानकारी नहीं मिली यह कैसा क्लाउड सीडिंग था क्लाउड सीडिंग कराना है तो जहाँ होगा वहाँ के लोगो को अलर्ट करेंगे, उसमे को कैमिकल उपयोग होता है वो आप की स्किन के लिए ठीक नहीं है जहाँ कहीं भी क्लाउड सीडिंग हुई वहाँ के लोगो को अलर्ट किया गया, यह बात क्यो छुपाई गई ख़ुद ट्वीट कर रहे मीडिया को भी जानकारी नहीं दी गई बुराड़ी में क्यो की गई आप की नज़र में दोयम दर्जे के नागरिक होगे, यह बताए की क्या यहाँ क्लाउड सीडिंग करने से प्रदूषण खत्म हो जाएगा क्या इसका दूरगामी परिणाम हो सकते है सरकार को जानकारी देनी चाहिए विस्तार से यह बताए। सरकार से माग है की उसकी पूरी जानकारी दी जाए इन्होंने छुपकर क्यो कराई, इसको ग्रैंड कराना चाहिए था क्या इसका सीरियस इंपैक्ट होगा क्या इनको कुछ और डर था, घाट का हाल बुरा है यह नौका में घूम रहे है फिर यह क्यो छुपाया गया हमारी माग कल की क्लाउड सीडिंग हुई इसकी विस्तार में जानकारी दे, कहा की गई, कैमिकल क्या लोगो को दिक्कत कर सकता है क्यो नहीं लोगो को इसकी जानकारी दी गई नार्थ ईस्ट को चुना इन्होंने यह भी बताए क्लाउड सीडिंग से पहले एसओपी है उसका पालन होना चाहिए सारी जानकारी दी जानी चाहिए कोई भी कैमिकल उपयोग करते है तो उसका क्या असर होगा उसकी जानकारी देनी होती है。 दिल्ली का प्रदूषण खत्म हो उसके लिए सरकार गंभीर नहीं है। दिल्ली की जनता का बुरा हाल है और अपने घर में एयर प्यूरीफायर लगा रहे है
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 24, 2025 10:33:45
Chandigarh, Chandigarh:दो दिवसीय कार्यशाला जनस्वास्थ्य विभाग की आयोजित की गई थी इस दो दिन की कार्यशाला में 16 जेई ,16 एसडीओ औऱ एक्सईन समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे है कार्यशाला में सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखें है ताकि लोगोंको को बेहतर सुविधाएं मिल सकें कार्यशाला में IIT रुड़की से तीन विशेषज्ञ भी शामिल हुए है जिन्होंने अपनी बात रखी है-- रणबीर सिंह गंगवा जलघरों में जो बारिश के सीजन में पानी भरता है उसका समाधान कैसे किया जाए इस पर चर्चा हुई है-- रणबीर सिंह गंगवा रणबीर सिंह गंगवा ने कहा प्रधानमंत्री का संकल्प है हर घर नल से स्वच्छ जल के तहत विभाग काम कर रहा इस कार्यशाला में जो चर्चा हुई है उसका फ़ायदा विभाग को मिलेगा-- रणबीर सिंह गंगवा सीवरेज की मेनवल सफाई में कई बार घटनाएं होती है ऐसी घटना नहीं हो इसको लेकर भी चर्चा की गई है पानी व्यर्थ नही हो इसके लिए एक्ट बनाने जा रहे है जिसको आगामी विधानसभा सत्र में लाया जाएगा-- रणबीर सिंह गंगवा प्रदेश में एसटीपी 124 वर्किंग है और 2 अंडर कंस्ट्रक्शन है-- रणबीर सिंह गंगवा प्रदेश के बड़े गांवों में शहरी तर्ज़ पर काम किया जा रहा है इसके लिए 148 गांव चिन्हित है इनमें 17 गांवों में कार्य कम्प्लीट हो चुका है 30 गांवों में काम जारी है-- रणबीर सिंह गंगवा गांव में पीने के पानी के बिल के मीटर अभी नही लगें लेकिन रिकवरी कम है जबकि शहरी क्षेत्र मे मीटर लगें हुए है-- रणबीर सिंह गंगवा गांवों में अब पेजजल सप्लाई में लोगों के घरों में मीटर लगाए जाएंगे-- रणबीर सिंह गंगवा ने कहा लोगों से अपील पानी को व्यर्थ नही बहाएं और जल को बचाना जरूरी है शहरी क्षेत्र का 55 फ़ीसदी ट्यूबवेल और 45 फीसदी कैनाल आधारित पेजयल आपूर्ति की जा रही है जिसमें 2445 शहरी क्षेत्र और कैनाल 2854 गांवों के जलघर है-- रणबीर सिंह गंगवा
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 24, 2025 10:33:17
Kurukshetra, Haryana:थानेसर अनाज मंडी में अब तक 17 लाख क्विंटल धान की खरीद, लगभग 14 लाख क्विंटल धान का उठान हो चुका है। कुरुक्षेत्र: थानेसर अनाज मंडी में अब तक 17 लाख क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है। और लगभग 14 लाख क्विंटल धान का उठान का कार्य पूरा किया जा चुका है। थानेसर मार्केट कमेटी के सचिव हरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को इस बार किसी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं आने दी गई है। पानी व गेट पास की सुविधा 24 घंटे जारी रही। उन्होंने कहा कि अब तक 17 लाख क्विंटल धान की खरीद किए जा चुकी है और लगभग 14 लाख क्विंटल धान का उठान का काम पूरा कर लिया गया है। और लगातार उठान का काम चल रहा है। अबकी बार मंडी में कोई भी किसानों को समस्या नहीं आई है और हरियाणा सरकार ने धान रेट भी अच्छा दिया है। थानेसर की मंडी अबकी बार धान उठान साथ के साथ होता रहा है
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Oct 24, 2025 10:32:09
Harda, Madhya Pradesh:हरदा में सोयाबीन किसानों को मिला भावांतर योजना का लाभ मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण भावांतर भुगतान योजना के तहत हरदा जिले के किसानों को इस बार सोयाबीन फसल पर विशेष लाभ मिला है। किसानों को फसल के उचित मूल्य की गारंटी देने के उद्देश्य से शासन द्वारा जिले की सभी मंडियों में विशेष व्यवस्था की गई है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हरदा जिले के 31 हजार 875 किसानों ने भावांतर योजना के तहत अपना पंजीयन करवाया है। योजना के तहत किसानों को बाजार भाव और समर्थन मूल्य के अंतर की राशि सीधे उनके खातों में जमा की जा रही है। जिला प्रशासन के मुताबिक, इस योजना से किसानों को न केवल आर्थिक राहत मिली है, बल्कि उन्हें अपनी उपज का उचित दाम भी सुनिश्चित हुआ है। शासन ने मंडियों में हेल्पडेस्क और सूचना केंद्र भी स्थापित किए हैं ताकि किसान आसानी से योजना का लाभ उठा सकें।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Oct 24, 2025 10:31:48
Bagaha, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शुक्रवार को बगहा के बथवरिया स्थित शेरा बाज़ार में भारतीय जनता पार्टी की विशाल जनसभा कों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री औऱ स्टार प्रचारक मोहन यादव ने संबोधित किया जहाँ यादव वोटरों कों उन्होंने साधने की कोशिश की । मंच पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही, बेतिया के सांसद डॉ. संजय जायसवाल और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राजेश सिंह मौजूद रहे। सभा में भारी जनसमूह उमड़ा, जहां नेताओं ने एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिहार में फ़िर से एनडीए की सरकार बनने का दावा किया।एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बिहार ने 2005 के पहले गुंडा राज़ का दौर देखा है, जब विकास ठप था और अपराध चरम पर था। तब लालू राबड़ी की सरकार में न कोई विकास हुआ औऱ ना हीं कोई सुरक्षित था वहीं कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है जहाँ गांधी परिवार की महता है जबकि बीजेपी सबका साथ औऱ सबके विकास की पार्टी है तभी तो मेरे जैसे आम कार्यकर्त्ता कों मोदी ज़ी ने मुख्यमंत्री बनाया। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी RJD सांसद मीसा भारती के नाम पर कटाक्ष करते हुए कहा की जिसका नाम हीं अंधकार में हो वह परिवार किसका भला करेगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि दुबारा जंगल राज़ वालें हालात न लौटने दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार को मज़बूत करें। उन्होंने चम्पारण के साथ साथ बिहार की धरती का नमन किया औऱ राष्ट्रपिता बापू, महात्मा बुद्ध की कर्मभूमि से फिर एक बार अच्छे शासन का संदेश देश को जाना चाहिए लिहाजा एनडीए सरकार बनाने कों लेकर समर्थन माँगा ।” केंद्रीय मंत्री सतीश दूबे ने कहा कि एनडीए सरकार ने सीमांचल और पश्चिम चम्पारण में सड़कों, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है। यूपी के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को केंद्र की प्राथमिकता बताया । बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पहुँच रहा है। वहीं, पूर्व मंत्री राजेश सिंह ने बगहा के मतदाताओं से अपील किया कि वे राम सिंह को जिताकर विकास की रफ्तार बनाए रखें । क्योंकि जैसे मेरा अपहरण हुआ था उस दौर कों याद कर उसमें वापस नहीं जाने की शपथ लीजिये । सभा के समापन में बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह ने कहा कि बगहा की जनता का उत्साह बताता है कि 2025 में पुनः एनडीए की जीत तय है ।
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Oct 24, 2025 10:31:28
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के गोट गाँव में मृत्यु भोज के दौरान दूषित भोजन खाने से पाँच लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 ग्रामीण उल्टी-दस्त की शिकायत से पीड़ित हैं। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत गाँव पहुँची और इलाज व जांच का कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, 13 अक्टूबर से गाँव में लोगों के बीमार पड़ने का सिलसिला शुरू हुआ था। पाँच दिनों के भीतर पाँच ग्रामीणों की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल सभी पीड़ितों का इलाज स्वास्थ्य अमले की देखरेख में किया जा रहा है। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गाँव में चिकित्सा दल तैनात कर दिया गया है। टीम लगातार स्थिति पर नज़र रखे हुए है और पीड़ितों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। डॉक्टरों ने ग्रामीणों को उबला पानी पीने और गर्म ताज़ा भोजन करने की सलाह दी है। गाँव की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने भोजन के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं और घटना के कारणों की पड़ताल जारी है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top