Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500016

Congress Leader Jeevan Reddy Criticizes Telangana Leadership Over BRS MLA's Joining

Jun 25, 2024 11:50:45
Hyderabad, Telangana

Senior Congress leader and MLC Jeevan Reddy from Karimnagar has expressed his anger towards the Telangana Congress leadership and CM Revanth Reddy. He is unhappy about the inclusion of BRS MLA Dr. Sanjay Kumar into the Congress without consulting senior party leaders.

3
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Nov 18, 2025 05:18:10
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 18, 2025 05:17:44
Etawah, Uttar Pradesh:मां पीतांबरा महायज्ञ के बाद आयोजित होने वाले भंडारे से पहले खाद्य विभाग द्वारा भंडारे के प्रसाद का नमूना लेने के चलते हंगामा मच गया मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले को शांत कराया है वहीं लोगों ने प्रसाद का नमूना भरने से लोगो में आक्रोश दिखाई दिया है। इटावा जनपद के हिन्दू हॉस्टल ग्राउंड में 1108 कुंडीय मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ की पूर्णाहुतिके बाद यज्ञशाला परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा था भंडारे से पहले खाद्य विभाग की टीम भंडारे की सामग्री के नमूने लेने के लिए पहुंच गई थी जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ है वहीं लोगों की आस्था से खिलवाड़ को लेकर सनातनी लोगों में आक्रोश दिखाई दिया है। सनातनी का कहना है कि शादी समारोह में आप लोगों के द्वारा चेकिंग नहीं की जाती है और इस भंडारे में आप लोगों ने भोग लगाने से पहले नमूने लिए है यह बहुत गलत है। जिसको लेकर जमकर बहस हुई है मामले को बढ़ता देख अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया है।
0
comment0
Report

VAVishnupriya Arora
Nov 18, 2025 05:16:06
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 18, 2025 05:16:01
Noida, Uttar Pradesh:लाल किला विस्फोट से पहले रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में, डॉ. उमर उन नबी ने आत्मघाती बम विस्फोट की अवधारणा की अपनी कट्टरपंथी व्याख्या पर चर्चा की, और "शहादत अभियान" को इस प्रकार वर्णित किया कि जब किसी व्यक्ति को किसी विशेष परिस्थिति में अपनी मृत्यु का निश्चय हो जाता है। यह वीडियो और उससे जुड़े बयान उसके कट्टरपंथी विचारों को उजागर करते हैं। वह कथित "मानवता के विरुद्ध अपराधों" के प्रति आक्रामक प्रतिक्रिया की वकालत करते हैं, और कहते हैं कि अपराधी "केवल सत्ता की भाषा समझते हैं"। वह अपने कार्यों को उचित ठहराने के लिए कुरान की एक आयत का हवाला देते हैं, जिसमें सुझाव दिया गया है कि "आतंक का जवाब 100 गुना आतंक से दिया जाना चाहिए"। वह दावा करते हैं कि आत्मघाती बम विस्फोट के विचार के विरुद्ध तर्क और विरोधाभास हैं, लेकिन अपने कट्टरपंथी संदर्भ में वह उन्हें खारिज कर देते हैं। ऐसा माना जाता है कि यह वीडियो उमर ने विस्फोट करने से पहले खुद बनाया था। अधिकारी इसे उसके गहरे प्रशिक्षण और आतंकी मॉड्यूल के "सबसे कट्टरपंथी" सदस्य के रूप में उसकी भूमिका का एक और सबूत मानते हैं। वह वीडियो जिसमें डॉ. उमर उन नबी आत्मघाती बम विस्फोट की अपनी कट्टरपंथी व्याख্যা पर चर्चा कर रहे हैं, कथित तौर पर जाँचकर्ताओं को डॉ. उमर के फ़ोन से मिला था, जो जसीर के पास था। जाँच ​​से पता चला कि उमर कई फ़ोन इस्तेमाल करता था, जिनमें से एक फ़ोन का इस्तेमाल संभवतः अपने आकाओं के साथ ऑपरेशनल मैसेजिंग के लिए करता था। फ़ोरेंसिक टीमों ने बरामद फ़ोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को डिलीट किए गए संदेशों और ईमेल को पुनः प्राप्त करने के लिए विश्लेषण के लिए भेज दिया है। इस विशिष्ट वीडियो को एक महत्वपूर्ण सबूत माना जा रहा है, जो उसके गहरे कट्टरपंथ और हमले की लंबे समय से चली आ रही योजना को दर्शाता है।
0
comment0
Report

VAVishnupriya Arora
Nov 18, 2025 05:15:45
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 18, 2025 05:15:40
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड के रहने वाले अजय गर्ग ने चित्रकारी करके महात्मा गांधी परिवार की वंशावली का एक वंश वृक्ष तैयार किया है महात्मा गांधी वंशावली वंश वृक्ष बनने में 3 से 4 साल का समय लगा था चित्रकारी के माध्यम से महात्मा गांधी जी के 12 पीढ़ीओ को इस वंशावली वंश वृक्ष में दर्शाया गया है टिकट संग्रहकर्ता अजय गर्ग बताते हैं जब उन्होंने महात्मा गांधी जी की वंशावली का वंश वृक्ष बनाना शुरू किया था तब लोगों ने उनके मनोबल को गिराने की बहुत कोशिश की पर उनका मनोबल गिरने की बजाय और बढ़ गया वंशावली वृक्ष को बनाने से पहले कई साल तो महात्मा गांधी पर अनेक किताबो का अध्ययन किया उनके परिवार के बारे में पूरी जानकारी ली तब इस वंशावली वंश वृक्ष को बनाना शुरू किया अजय गर्ग बताते हैं इस वंशावली वंश वृक्ष में गांधी जी के परदादा के परदादा से शुरुआत की है अजय गर्ग पूरे वंश को क्रमबार से इस वंश वृक्ष में रेखांकित करते हैं सबसे पहले लालजी गांधी रामजी गांधी- रहिदास गाँधी - हरजीवन गाँधी - उत्तम गांधी - करमचंद गांधी- महात्मा गांधी इस क्रम से महात्मा गांधी के पूरे वंश को इस वंश वृक्ष में रेखांकित किया है प्रत्येक दिन इस वंश वृक्ष को तीन से चार घंटे बनाते थे जो पूरा 3 से 4 वर्ष की मेहनत से हुआ महात्मा गांधी के इस वंशवृक्ष को महात्मा गांधी जी के परपुत्र तुषार गाँधी और परपुत्री तारा गाँधी को भी भेंट कर चुके हैं उन्होंने इस वंश वृक्ष को बनाने में बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ा रोज-रोज गलतियां होती फिर उन्हें सुधारना पड़ता पूरा विश्व के अंदर एक मात्र अजय गर्ग ही एक ऐसे इंसान है जिसने महात्मा गांधी वंशावली का वंश वृक्ष बनाया है महात्मा गांधी के इस वंश वृक्ष को बनाने के लिए अजय गर्ग को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है 2019 में भारत सरकार से भी इस वंश वृक्ष को वेरीफाई करवा लिया है और भारत सरकार से कॉपीराइट भी ले लिया है अब महात्मा गांधी वंश वृक्ष को पुरे विश्व मे कोई और नही बना पाएगा सबसे पहले अपने परिवार का ही वंश वृक्ष बनाया था वहीं से महात्मा गांधी वंश वृक्ष बनाने की प्रेरणा मिली थी.
0
comment0
Report
Nov 18, 2025 05:12:29
127
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 18, 2025 05:12:27
Aligarh, Uttar Pradesh:दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने मदरसे, मस्जिद और AMU को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उनके बयान में कहा गया है कि इस यूनिवर्सिटी की जांच होनी चाहिए; यहां से बुरहान बानी जैसे आतंकवादी निकले हैं. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भी आतंकवादियों का अड्डा है. देश में कोई भी अल्पसंख्यक संस्थान नहीं होना चाहिए; यह अल्पसंख्यक के नाम पर अत्याचार, बलात्कार जैसी घटनाएं करते हैं; मस्जिद, मदरसों पर ताले लग जाने चाहिए. मंत्री रघुराज सिंह का दिल्ली बम ब्लास्ट पर कहना है कि जितने भी आतंकवादी निकलते हैं मदरसे और मस्जिद से निकलते हैं इसलिए इनको बंद कर देना चाहिए जिससे कि आतंकवादियों का फन कुचला जा सके. भारत के किसी भी मौलवी व मुल्ला ने दिल्ली बम ब्लास्ट का अभी तक विरोध नहीं किया है; जितना पढ़ा लिखा मुसलमान है उतना ही बड़ा आतंकवादी है. फारूक अब्दुल्ला के टाइम पर ही आतंकवादी पनपे थे; इस देश का कानून थोड़ा लचीला है वरना फारूक अब्दुल्ला को फांसी दे देनी चाहिए थी.
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 18, 2025 05:12:05
Kanpur, Uttar Pradesh:SLUG-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस पलटने से तीन की मौत,2 दर्जन यात्री घायल अरौल थाना क्षेत्र में हुआ हादसा -दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर स्लीपर बस एंकर- कानपुर के आरौल थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अचानक एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया कि बस तेज रफ्तार में डिवाइडर पर चढ़ी और पलट गई। कुछ ही सेकंड में बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई। टूटे शीशों, बिखरे सामान और घायल यात्रियों की चीखों के बीच रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक चुका था। भीषण दुर्घटना में एक मासूम बच्चे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी मिले। घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती कई यात्री सीटों में फंसे थे जिन्हें तोड़कर निकाला गया। यात्रियों ने बताया कि हादसे से ठीक पहले चालक को झपकी आती महसूस हुई थी। हादसे के बाद चालक और क्लीनर मौके से भाग निकले। पुलिस ने बस को हटवाकर जांच शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Nov 18, 2025 05:11:46
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top