Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500016

Congress Leader Jeevan Reddy Criticizes Telangana Leadership Over BRS MLA's Joining

Jun 25, 2024 11:50:45
Hyderabad, Telangana

Senior Congress leader and MLC Jeevan Reddy from Karimnagar has expressed his anger towards the Telangana Congress leadership and CM Revanth Reddy. He is unhappy about the inclusion of BRS MLA Dr. Sanjay Kumar into the Congress without consulting senior party leaders.

3
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
NMNitesh Mishra
Nov 20, 2025 09:16:47
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद भूली वासेपुर न्यू आजाद नगर में रहने वाला मैकेनिकल इंजीनियर मो शाहजेब रहमान को म्यांमार में बंधक बना लिया गया है। बेंगलोर में रहते एजेंट ने ऊंची सैलरी पर डेटा इंट्री का जॉब दिलाने का झांसा देकर थाईलैंड ले जाने की बात कहा था।जिसके बाद टूरिस्ट वीजा बनाया गया।एजेंट शाहजेब को थाईलैंड न ले जाकर गलत तरीके से म्यांमार पहुँचा दिया।चीनी साइबर अपराधियों को सौप दिया।जहां साइबर ठगी काम करने का दवाब उसपर बनाया गया।लेकिन बंधक बने युवक ने गलत काम करने से इनकार कर दिया।परिजन को म्यांमार से अपराधियों ने फिरौती की रकम माँगी।युवक की माँ ने ऑनलाइन 5 हजार डॉलर,इंडियन करेंसी 4 लाख 60 हजार रुपये अपराधियो को भेजा।लेकिन फिरौती रकम मिलने के बाद भी युवक म्यांमार में ही फंसा है।युवक की माँ ने एंबेसी ,होम मिनिस्टर समेत उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से बेटे की रिहाई की मांग की है।मां को सरकार पर पूरा भरोसा है।वह बेटे के वापस लौटने का इंतजार कर रही है। बंधक बने युवक की माँ ने बताया कि 2024 में वह बैंगलोर गया था,आईटी सेक्टर में उसे जॉब मिली थी।करीब 6 महीने बाद वापस घर लौट आया।सितम्बर के पहले सप्ताह फिर से वह बैंगलोर चला गया।बैंगलोर से बाहर गया,लेकिन उसकी सूचना मुझे नहीं दी।तीन महीने बाद दिसंबर में वह बताया कि बैंगलोर से बाहर चला गया है।लेकिन उसने यह नहीं बताया कि वह कहां गया।शायद उसे लगा होगा मां डांट फटकार करेगी।जनवरी फरवरी महीने में उसने मुझे म्यांमार में रहने की जानकारी दी।पूछने पर उसने बताया कि मार्केटिंग की नौकरी है।वह अपना काम टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए बताता था।सब कुछ ठीक चल रहा था।म्यांमार में नौकरी करते हुए वह पैसा भी भेजता था। 8 अक्टूबर को उसने फोन किया।कहा कि मुझे म्यांमार से निकलना है।निकलने के लिए यहां के लोगों को ढाई लाख रुपए देने होंगे। मां ने बताया कि एक दिन पूरी शांत रही।किसी को कोई बात नहीं बताई।उसके बाद फिर अपने रिश्तेदारों को पूरी बात की जानकारी दी।उसी दिन इंडियन एंबेसी ,गृह मंत्री समेत अन्य उच्च अधिकारियों को उसकी रिहाई के लिए आवेदन देकर मांग की।आवेदन के बाद कार्रवाई होनी शुरू हो गई।लेकिन एक सप्ताह तक बेटे ने कोई कॉल नहीं किया।एक सप्ताह के बाद टेलीग्राम के माध्यम से मैसेज किया।उसने बताया कि अपोलो पार्क 403 फोर्थ फ्लोर बी वन में रह रहें हैं।उसका फोन उसके बॉस ने ले लिया था।दूसरे के फोन से उसने मैसेज किया था।बेटे ने बताया कि गैर कानूनी काम उनके द्वारा कराया जा रहा है।और वह गैर कानूनी काम नहीं करना चाहता है।उसे बंधक बना लिया गया था।बेटे ने बताया कि ढाई लाख से फिरौती की राशि बढ़ाकर 3 लाख 60 हजार रुपए कर दिया है।बेटे का मोबाइल लैपटॉप सभी उन लोगों ने रख लिया।बेटे ने कहा कि 5 हजार डॉलर भेजने पर ये लोग उसे छोड़ देंगे।जो इंडियन करेंसी के हिसाब 4 लाख 60 हजार रुपये होता है। मां ने बताया कि कुछ गहने पड़े थे,उसे बेच दिया।कुछ उधार लिए और कुछ बेटे ने भेजा था। सभी मिलाकर 4 हजार डॉलर अकाउंट में भेजें। एक हजार डॉलर बाकी रह गया।फिर 7 नवम्बर को एक हजार डॉलर अकाउंट में भेजा।इंडियन करेंसी के हिसाब से 4 लाख 65 हजार रुपए अकाउंट में ट्रांसफर किया।पैसे मिलने के बाद बेटे ने कहा दो तीन में निकलने की बात कही।दो तीन दिन विलंब होने कारण पूछने पर उसने बताया कि कुछ पेपर वर्क कराकर ये लोग छोड़ देंगे।यह बात पिछले शुक्रवार को हुई थी।उसके बाद कोई बात बेटे से नहीं हुई है।बेटे ने बताया था कि उसके साथ नेपाल का भी एक लड़का है,वह भी साथ में निकलेगा।उसने सिर्फ इतना कहा कि खाना बनाकर रखना।उसके बाद से फोन बंद है।रविवार को उसका फिर फोन आया।उसने बताया कि याताई स्थित डिटेंशन सेंटर में उसे छोड़कर गया है।उसने बताया कि उन लोगों के द्वारा पासपोर्ट दे दिया गया है।बेटे ने कहा कि अब इन लोगों का काम नहीं है,अब एंबेसी यहां से निकलेंगी।उसने बताया कि खाने के लिए तकलीफ हो रही है।कभी मिलता है तो कभी नहीं भी मिलता है।इंडियन करेंसी के रूप में बेटे ने 20 हजार भेजने को कहा।किसी तरह से जुगाड़कर उसे 20 हजार रुपए भेजा।पैसे भेजे जाने के बाद फिर उसका कोई फोन नहीं आया।उसका मोबाइल भी उसे नहीं दिया था।वह किसी दूसरे के मोबाइल से संपर्क कर रहा था। मां ने कहा दिल घबरा रहा है,लेकिन धैर्य रखे हुए हैं।लोग भी सांत्वना दे रहें कि बेटा वापस आ जाएगा। म्यांमार एंबेसी से लगातार बात हो रही है।वह कह रहे है कि हमलोग एक्शन में है।लेबर ऑफ मिनिस्ट्री से भी फोन आ रहा है।उनके द्वारा भी सांत्वना दिया जा रहा है।सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि मेरे बेटे की सकुशल घर वापसी करा दें।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Nov 20, 2025 09:15:32
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा - लोहरदगा जिला के उमरी गांव में राज्य स्तरीय वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया गया गया। इसका उद्घाटन झारखंड की ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने किया। इस मौके पर इन्होंने कहा की जल संरक्षण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। जल की कमी जीवन का अंत है ऐसे में जीवन को बचाने के लिए हमें इस दिशा कदम उठाना चाहिए। मंत्री ने कहा कहां की इस वक्त राज्य को आवश्यक है जल संचय करने का और इसी संकल्प के साथ हम लोगों ने वाटरशेड महोत्सव के माध्यम से पूरे राज्य में इस योजना को चलाकर बंजर जमीन पर भी खेती योग्य व्यवस्था लागू करना चाहते हैं। मौके पर किसानों को सम्मानित भी किया गया। मंत्री ने अमृत सरोवर का उद्घाटन करते हुए मौके पर पौधारोपण भी किया।
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 09:11:34
Kullu, Himachal Pradesh:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जिला कुल्लू सहकार दिवस की अध्यक्षता करते हुए कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश में बुनकर समिति के बाद दुग्ध समिति काफी अच्छा कार्य कर रही है और प्रदेश सरकार भी लगातार इन सोसाइटियों की मदद कर रही है। हिमाचल प्रदेश की अगर बात करें तो जिला कुल्लू में सबसे अधिक दुग्ध समितियां कर रही है। इससे जहां ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन बढ़ रहा है तो वहीं दूध के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी आर्थिक रूप से लाभ मिल रहा है। विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू के कुछ इलाकों में ईको टूरिज्म सोसाइटियों का गठन किया गया है।
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Nov 20, 2025 09:11:15
Shravasti, Uttar Pradesh:ए यूपी के श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र से कुछ दूरी पर स्थित एक सर्विस सेंटर की दुकान में बीती देर रात अचानक तेज धमाका हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि दुकान का शटर उखड़कर बाहर जा गिरा। धमाके के तुरंत बाद दुकान में आग भड़क उठी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकान के पीछे किराए पर रह रहे बाहरी कपड़े बेचने वाले फेरीवालों ने शोर सुनते ही भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आग लगने से उनके कुछ कपड़े भी जल गए। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया。 आग और धमाके के कारण दुकान में भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। विस्फोट के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Nov 20, 2025 09:10:44
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 20, 2025 09:10:21
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले में एक बार फिर से बदमाशों के हौसले बुलंद नज़र आए। सराय अकील थाना क्षेत्र में बोलेरो सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से लाखों की ज्वैलरी लूट ली। घटना से इलाके के कारोबारियों में दहशत का माहौल है। सरायअकील थाना क्षेत्र के बिंनोई मोड़ के पास बुधवार शाम एक सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट की वारदात सामने आई है। बोलेरो कार में सवार 5 से 6 बदमाशों ने तमंचा दिखाकर व्यापारी को रोक लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित अंशु सोनी, जो कि सराय अकील कस्बे के रहने वाले हैं और इसीपुर गांव में ज्वैलरी की दुकान चलाते हैं, रोज की तरह दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बिंनोई मोड़ के पास पहुंचे, बदमाशों ने उनके कंधे पर लटका बैग तमंचा दिखाकर छीन लिया और फरार हो गए। बैग में करीब 4 किलो चांदी और 23 ग्राम सोने की ज्वैलरी थी। घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल डायल 112 और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस अधिकारी, एसओजी टीम और दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस इलाके में कॉम्बिंग कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। टीम बोलेरो कार और बदमाशों के संभावित रूट की तलाश कर रही है। घटना से स्थानीय सर्राफा व्यापारियों में भारी नाराजगी है और पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। लाखों की इस लूट ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस टीम दावा कर रही है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा。
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 09:10:02
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 20, 2025 09:09:45
40
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 20, 2025 09:09:28
70
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Nov 20, 2025 09:08:28
Delhi, Delhi:आम आदमी पार्टी के झाग वाली वीडियो का हकीकत जानने Zee मीडिया की टीम पहुंची यमुना आम आदमी पार्टी के द्वारा लगातार यमुना में जाग होने का दावा किया जा रहा है और उसके कई वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर डाला है जिसको लेकर Zee मीडिया की टीम एक बार फिर कालिंदी कुंज यमुना नदी पर पहुंची जहां ग्राउंड रिपोर्ट देखने पर पता चला कि यमुना पहले से बहुत साफ हो चुकी है लगातार वहां जल बोर्ड के कर्मचारी नाव के जरिए यमुना में झाग ना हो उसको लेकर कार्य करते दिखाई दिए जिसके वजह से यमुना बहुत साफ दिखाई दी और दूर-दूर तक पानी में झाग कहीं भी देखने को नहीं मिला और ना ही पानी से कोई दुर्गंध आ रहा था जिससे यह पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दिल्ली के यमुना की सफाई पर कार्य किया जा रहा है. जो पिछली सरकार में इस मौसम में यमुना में सफेद झाग पानी में तैरता हुआ दिखाई देता था लेकिन इस बार पानी पूरी तरह साफ है और पानी में किसी भी प्रकार का कोई दुर्गंध नहीं. वही हम आपको बता दें यमुना में झाग तब उत्पन्न होता है जब यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ जाती है वही दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि जो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट है उसमें जो अपनी ट्वीट हो रहा है वह सही से नहीं हो पा रहा है जिससे सल्फ्यूरिक की मात्रा बढ़ रही है और वह पानी जब यमुना में प्रवाहित हो रही तो झाग बन रहा है.
79
comment0
Report
Advertisement
Back to top