Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500016

Congress Leader Jeevan Reddy Criticizes Telangana Leadership Over BRS MLA's Joining

Jun 25, 2024 11:50:45
Hyderabad, Telangana

Senior Congress leader and MLC Jeevan Reddy from Karimnagar has expressed his anger towards the Telangana Congress leadership and CM Revanth Reddy. He is unhappy about the inclusion of BRS MLA Dr. Sanjay Kumar into the Congress without consulting senior party leaders.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
NZNaveen Zee
Dec 07, 2025 06:05:32
Rewari, Haryana:रेवाड़ी के रैन बसेरे का हाल बदहाल, टूटी छत, झड़ी सफेदी, कंबल तक नहीं..... रैन बसेरे के नाम पर केवल खाना पूर्ति..... रियलिटी चेक में रेवाड़ी का रैन बसेरा फेल.... एंकर - हरियाणा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसका असर जरूरतमंद लोगों पर ज्यादा पड़ रहा है। दरअसल रेवाड़ी में रैन बसेरे खस्ता हाल हैं। जिला प्रशासन की तरफ से शहर में रैन बसेरे तो बना दिए गए, लेकिन ज्यादातर पर अभी तक ना कम्बल है और ना कोई व्यवस्था।रेवाड़ी के बस अड्डे पर बने रैन बसेरे पर इस वक्त हालात बेहद खराब है। जब वहां पर रियलिटी चेक करने के लिए जी मीडिया की टीम पहुंची तो देखा की दीवारों पर सीलन, कमरे में बदबू और गंदगी का आलम है।छठ टूटी हुई है तो दीवारों पर सफेदी झड़ी हुई। कमरे में ना तो कंबल है और अगर गद्दा है तो वह भी खराब और गंदा। अब देखना होगा कि रेवाड़ी जिला प्रशासन कब तक इस रैन बसेरे को सुधार करता है क्योंकि लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और तापमान गिरता जा रहा है। ऐसे में बाहर सोकर किसी को अपनी जान ना गंवानी पड़े उसको लेकर कितने प्रबंध यहां किए जाएंगे।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Dec 07, 2025 06:04:04
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सर्किट हाउस में 'कैंपस अरेस्ट' कर लिया गया। ये कार्यकर्ता शहर में 'जन आक्रोश सभा' का आयोजन करने और एक बड़ी विरोध रैली निकालने की तैयारी कर रहे थे।\n\nयूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की योजना कचहरी से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक विरोध रैली निकालने की थी। इस आयोजन से ठीक पहले सर्किट हाउस में ठहरे यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष समेत प्रमुख कार्यकर्ताओं को परिसर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई, जिसे कार्यकर्ताओं ने 'कैंपस अरेस्ट' करार दिया है।\n\nकानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सर्किट हाउस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस घेराबंदी के चलते फिलहाल यूथ कांग्रेस की जन आक्रोश सभा और प्रस्तावित रैली का आयोजन रुक गया है। कार्यकर्ताओं ने इसे लोकतंत्र में विरोध के अधिकार का हनन बताया है。
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 07, 2025 06:03:54
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा में VHP और बजरंग दल की 'शौर्य यात्रा': पुलिस हाई अलर्ट पर मथुरा,– विश्व हिन्दू परिषद (VHP) और बजरंग दल द्वारा आज मथुरा में एक 'शौर्य यात्रा' निकाली जा रही है, जिसके मद्देनज़र ज़िले में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। यह यात्रा सुबह मसानी स्थित वेद मंदिर से शुरू होगी। यह संवेदनशील माने जाने वाले छत्ता बाजार और होली गेट जैसे प्रमुख मार्गों से होकर गुज़रेगी。 मुख्य आकर्षण और संदेश * भारी उपस्थिति: यात्रा में VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की भारी मात्रा में मौजूदगी की उम्मीद है, जो इस आयोजन को शक्ति प्रदान करेगी。 * कार्यक्रम की शुरुआत: शौर्य यात्रा की शुरुआत वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार वैदिक हवन के साथ की जाएगी。 * प्रमुख हस्तियाँ: कथावाचक और हिंदू धर्मगुरु ठाकुर देवकीनंदन के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की प्रबल संभावना है, जिससे कार्यकर्ताओं का उत्साह और बढ़ेगा。 * विरोध प्रदर्शन: यात्रा मार्ग और प्रमुख स्थानों पर "अयोध्या हुई हमारी अब मथुरा की बारी" संदेश वाले बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। ये होर्डिंग कार्यकर्ताओं के बीच अगले बड़े धार्मिक आंदोलन की भावना को दर्शाते हैं और ज़िले में धार्मिक माहौल को गर्म कर रहे हैं。 पुलिस प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है。
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Dec 07, 2025 06:03:41
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 07, 2025 06:03:19
Karauli, Rajasthan:करौली की धरोहर संरक्षण पर इंटैक चैप्टर की बैठक का आयोजन, करौली। भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटैक) करौली चैप्टर की बैठक चैप्टर कन्वीनर एवं पूर्व नरेश कृष्ण चन्द्र पाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का एजेंडा राव शिवराज सिंह ने प्रस्तुत किया। शुरुआत में कैलादेवी ट्रस्ट द्वारा करौली रियासत के पूर्व महाराज गोपाल सिंह की भव्य अश्वारोही प्रतिमा स्थापना के निर्णय का स्वागत किया गया तथा ट्रस्ट के सोल ट्रस्टी कृष्ण चन्द्र पाल के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बैठक में करौली की ऐतिहासिक धरोहरों, मंदिरों, हवेलियों, परकोटे और प्राकृतिक स्थलों के संरक्षण पर चिंता व्यक्त की गई।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 07, 2025 06:02:56
Karauli, Rajasthan:टोडाभीम कस्बे मे जलदाय विभाग कार्मिकों ने सांपों को हटाकर करवाई पेयजल आपूर्ति सुचारू, टोडाभीम। टोडाभीम कस्बे में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से परेशान कस्बे वासियों की समस्या को देखते हुए जलदाय विभाग कार्मिकों ने जान जोखिम में डालकर पेयजल आपूर्ति शुरू की। लीकेज पाइप लाइन के आसपास कई सांपों के होने के बावजूद कार्मिकों ने जान जोखिम में डालकर सांपों को हटाया और लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति शुरू की। सहायक अभियंता जितेश कुमार मीणा के निर्देश पर जलदाय विभाग कार्मिकों ने लीकेज पाइपलाइन के पास बैठे 6 सांपों को पकड़ा और उन्हें सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया । सांपों को छोड़ने के बाद कार्मिकों ने लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत की और पेयजल आपूर्ति सुचारू की।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 07, 2025 06:02:41
Bhilwara, Rajasthan:बड़लियास थाना क्षेत्र में सनसनी: बनास नदी में खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीषण आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई। आकोला बनास नदी नाके के पास बनास नदी में खड़े एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में अचानक भीषण आग लगने से उसका इंजन समेत अन्य सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना बड़लियास थाना क्षेत्र की है। आग की लपटें उठती देख आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बड़लियास थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर यह हादसा माना जा रहा है, लेकिन आग अपने आप लगी या किसी ने जानबूझकर लगाई—इस पहलू की भी गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top