Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029

హైదరాబాద్ ఇస్కాన్ టెంపుల్ ఆధ్వర్యంలో ఇందిరాపార్క్ నుంచి ఎన్టీఆర్ స్టేడియం వరకు పూరీ జగన్నాథ రథయాత్ర

Jul 07, 2024 14:56:36
Hyderabad, Telangana

హైదరాబాద్ అబిడ్స్ ఇస్కాన్ టెంపుల్ ఆధ్వర్యంలో ఇందిరాపార్క్ ఎన్టీఆర్ స్టేడియం నుంచి ఏర్పాటు చేసిన పూరీ జగన్నాథ రథయాత్రను సీఎం రేవంత్ రెడ్డి ముఖ్య అతిథిగా హాజరై ప్రారంభించారు. ఈ సందర్భంగా పూరీ జగన్నాథుని రథయాత్రలో ఇస్కాన్ ఆలయ అర్చకులతో కలిసి సీఎం రేవంత్ రెడ్డి ప్రత్యేక పూజలు చేశారు. రథయాత్రకు ముందు దిష్టిగుమ్మ డి కాయను చంపి రథయాత్రకు శ్రీకారం చుట్టారు. ఈ సందర్భంగా రేవంత్ రెడ్డి మాట్లాడుతూ జగన్నాథ రథయాత్ర కార్యక్రమంలో పాల్గొనడం చాలా సంతోషంగా ఉందన్నారు. 

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 21, 2026 10:28:47
Lodha, Uttar Pradesh:अतरौली के दादों थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं।कि वे रात ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी भर का खनन कर रहे हैं। इस अवैध गतिविधि के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार, यह अवैध खनन जेएस धर्म कांटे के पास, हैबतपुर कोटरा और दादों जैसे इलाकों में चल रहा है। रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों की मदद से बड़े पैमाने पर मिट्टी निकाली जा रही है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की कथित खामोशी के कारण खनन माफियाओं के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस की गश्त के बावजूद रात भर अवैध खनन जारी रहता है, जिससे प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 21, 2026 10:23:55
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Jan 21, 2026 10:23:41
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर जिले के एक बड़ा कद रखने वाले राजनीतिक परिवार का घर का आपसी विवाद अब सड़को पर आ गया भाजपा की पूर्व प्रत्याशी और राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री रहे स्वर्गीय बनवारीलाल शर्मा की पुत्रवधू नीरजा अशोक शर्मा तथा उनके पुत्र- पुत्री के बीच चल रहा पारिवारिक विवाद थाने तक पहुंच गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट सहित अन्य आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद मामले ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का रूप ले लिया है। मां द्वारा कराई एफआईआर: भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा उम्र 60 साल जो वर्ष 2023 में भाजपा की टिकट पर राजाखेड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी हैं, उनके द्वारा पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके बेटे दुष्यंत और बेटी मालविका ने उनके साथ मारपीट की। नीरजा के अनुसार 20 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे जब वह घर के कामकाज में व्यस्त थीं, तभी बेटा-बेटी वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए घर खाली करने का दबाव बनाने लगे। समझाने पर दोनों ने उन्हें जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसे मारे। शोर सुनकर उनकी बहन वारिजा शर्मा और घरेलू नौकर ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया बेटी द्वारा एफआईआर: वहीं दूसरी ओर बेटी मालविका मुद्गल उम्र 36 साल और बेटे दुष्यंत उम्र 33 साल ने भी मां नीरजा शर्मा और अपनी मौसी वारिजा शर्मा के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। मालविका का आरोप है कि 20 जनवरी को सुबह करीब 11:30 बजे जब वह ऑफिस जाने के लिए घर से निकल रही थीं तब रसोई के पास मौसी ने उनके साथ गाली-गलौज की। वीडियो Record करने पर मां नीरजा ने उनका मोबाइल फोन गिरा दिया और तोड़ने का प्रयास किया। इसके बाद मां और मौसी ने उनके साथ मारपीट की। मालविका ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें पिछले साढ़े तीन वर्षों से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, कमरे से बाहर कर दिया गया है और भोजन तक बंद कर दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज की: कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा के अनुसार मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। गौरत है कि नीरजा शर्मा के पति अशोक शर्मा पूर्व में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रह चुके थे। वर्ष 2018 में उन्होंने भाजपा की टिकट पर राजाखेड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अगस्त 2022 में दिल का दौरा पड़ने से अशोक शर्मा का निधन हो गया था。 वहीं, वर्ष 2023 में नीरजा शर्मा ने भाजपा के टिकट पर राजाखेड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ा, जहां उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी रोहित बोहरा ने 15,230 वोटों से पराजित किया। नीरजा शर्मा के ससुर बनवारीलाल शर्मा धौलपुर से कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री रहे हैं। वे पांच बार विधायक और एक बार राज्य मंत्री रहे। वर्ष 1967 में पहली बार विधायक बने बनवारीलाल शर्मा ने 1980 में वसुंधरा राजे को हराया था और 1990 में भैरोंसिंह शेखावत को कड़ी टक्कर दी थी। ‘एमएलए साहब’ के नाम से मशहूर बनवारीलाल शर्मा का अक्टूबर 2024 में 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा का एक बेटा और एक बेटी हैं, जो मिलकर एक एनजीओ का संचालन करते हैं। एनजीओ के माध्यम से स्कूलों में सैनिटरी पैड वितरण और बच्चों की शिक्षा को लेकर सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। अब बेटी द्वारा मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद यह मामला राजनीतिक के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है फिलहाल इस झगड़े के बाद ह झगड़ा थाने पर पहुंचने के बाद आगे की तस्वीर क्या बनेगी क्या दिखेगी वह अब देखने वाली बात होगी!
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Jan 21, 2026 10:23:20
Baghpat, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बागपत पहुंचकर विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली गई। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य बागपत जिले को विकास के मामले में प्रदेश में नंबर एक पर ले जाना है और इसके लिए सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करें। डिप्टी सीएम ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर जिलाधिकारी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बागपत में सराहनीय प्रयास किए गए हैं, जिससे बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण को मजबूती मिली है। सरकार की मंशा है कि हर बेटी को समान अवसर मिले और समाज में उसका सम्मान बढ़े। मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने संभल में जज के तबादले को लेकर कहा कि यह पूरी तरह अदालत से जुड़ा मामला है, इस पर सरकार की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती। वहीं नोएडा इंजीनियर प्रकरण पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। जांच चल रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर डिप्टी सीएम ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और प्रत्येक किसान का गन्ना भुगतान समय से कराया जाएगा। जो एक-दो चीनी मिलें तय समय पर भुगतान नहीं कर रही हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। डिप्टी सीएम ने भरोसा दिलाया कि किसानों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने अंत में कहा कि सरकार पारदर्शिता, विकास और जनहित के एजेंडे पर लगातार काम कर रही है。
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Jan 21, 2026 10:22:45
0
comment0
Report
Jan 21, 2026 10:22:24
Asansol, West Bengal:आसनसोल के जमुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फाड़ी क्षेत्र के परिहारपुर का है,जहाँ एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है।एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।डीसीपी ध्रुव दास ने प्रेस मीट कर बताया कि मृतक संजीव बाउरी की पत्नी मौसमी बाउरी का प्रेमी अभिराम बाउरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।अभिराम बाउरी संजीव बाउरी को रास्ते से हटाना चाहता था,ताकि वह मौसमी के साथ ज़िंदगी बिता सके।दोनों ने मिलकर संजीव बाउरी की हत्या कर दी।दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है और दोनों आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा,जहाँ उन्हें अपने किए की कीमत चुकानी होगी और न्याय की तख्ती पर उनकी कहानी का फैसला लिखा जाएगा।
1
comment0
Report
Jan 21, 2026 10:22:21
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में उधार के रुपये मांगने पर हुई मारपीट का मामला अब हत्या में तब्दील हो गया है।गंभीर रूप से घायल राहुल की इलाज के दौरान मौत हो गई,जिससे पूरे इलाके में शोक का माहौल है। राहुल की मौत ने न सिर्फ एक परिवार का सहारा छीन लिया, बल्कि उसके तीन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया।राहुल के परिवार में माता-पिता, दो भाई—राहुल और गौतम—और एक बहन हैं। राहुल की शादी हो चुकी थी और उसके तीन छोटे बच्चे हैं। सबसे दुखद पहलू यह है कि उसके सबसे छोटे बच्चे का जन्म महज 13 दिन पहले हुआ था। नवजात को अभी पिता की गोद भी नसीब नहीं हो सकी। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, माता-पिता सदमे में हैं और पत्नी बच्चों को सीने से लगाकर बिलख रही है।परिजनों के मुताबिक राहुल बेहद मेहनती और होनहार युवक था।वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था और ईमानदारी से जीवन यापन कर रहा था।14 जनवरी को वह अपने मामा हरेंद्र की अस्पताल से छुट्टी कराने के लिए 30 हजार रुपये लेकर निकला था। इसी दौरान उधार के रुपये मांगने पर भीमा,लक्की लभेड़ा, आकाश ठाकुर और उनके अन्य साथियों द्वारा बेरहमी से मारपीट किए जाने का आरोप है।गंभीर हालत में राहुल को नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पीड़ित परिवार ने पुलिस पर तहरीर में हेरफेर का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि आरोपी दबंग किस्म के हैं और पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इस मामले में इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि राहुल की मौत के बाद मुकदमे में हत्या से संबंधित धाराएं बढ़ाई जाएंगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Jan 21, 2026 10:22:13
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Jan 21, 2026 10:21:19
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी, कोटा जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया ने किया कथा स्थल का निरीक्षण 23 से 25 जनवरी तक रामगंजमंडी में होगी धीरेंद्र शास्त्री की कथा मंच, पंडाल, पार्किंग, सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं का लिया जायजा सभी विभागों को दिए आवश्यक निर्देश, जिला कलेक्टर कोटा पीयूष सामरिया ने आज कथा स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने मंच, पंडाल, यातायात, पार्किंग, सुरक्षा, पेयजल और स्वच्छता सहित सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कथा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एक-एक व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाएगा। प्रशासन, पुलिस और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर ने आयोजन समिति से भी समन्वय बनाकर काम करने की बात कही।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 21, 2026 10:21:03
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर में सर्दी के सीजन में फीणी की बिक्री बढ़ जाती है। लोग इन्हें बड़े चाव से खाते हैं, लेकिन जोधपुर शहर का एक शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। एक दुकान पर मैदा को पैरों से गूंथा जा रहा है, इसका एक वीडियो सामने आया है। शहर में वीडियो तेजी से शेयर होने पर सीएमएचओ की टीम ने एक्शन लिया। मौके पर पहुंचकर 110 किलो फीणी को नष्ट कराया। मामला जोधपुर के जालोरी गेट स्थित सालासर बालाजी फीणी उद्योग का है। जो वीडियो सामने आया है उसमें एक कर्मचारी अपने पैरों से मैदा को गूंथते दिखाई दे रहा है। इसी मैंदे से फीणी बनाई गई, लेकिन वीडियो शेयर होने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने मौके से 110 किलो फीणी को नष्ट कराया गया। CMHO सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मामले में सालासर बालाजी फीणी उद्योग के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शिकायत मिली थी कि सालासर फीणी उद्योग में पैरों से मैदा गूंथने के बाद फीणी बनाई जा रही है। जिस पर विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top