Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabadcode 500003

రాంగోపాల్ పేట: స్థానిక సమస్యలపై ఆరా తీసిన కార్పొరేటర్

Jun 28, 2024 10:06:35
Secunderabad, Telangana
రాంగోపాల్ పేట డివిజన్ పరిధిలో డివిజన్ బిజెపి కార్పొరేటర్ చీర సుచిత్ర డిప్యూటీ కమిషనర్ సోమయ్య తో కలిసి పర్యటించారు. ఈ సందర్భంగా బస్తి ప్రాంతాల్లో ఉన్న సమస్యలపై ఆరా తీశారు. బోనాల జాతరలోగా సమస్యలన్నీ పరిష్కరించాలని సంబంధిత అధికారులను ఆదేశించారు. వీలైనంత త్వరగా తగిన చర్యలు తీసుకోవాలని అన్నారు. అలాగే పెండింగ్ అభివృద్ధి పనులను కూడా త్వరగా ప్రారంభించి గడువులోగా పూర్తి చేయాలని సూచించారు. ప్రజలకు ఎటువంటి ఇబ్బందులు తలెత్తకుండా చూడాలని అన్నారు.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DRDamodar Raigar
Oct 14, 2025 04:53:26
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी झीलों की नगरी उदयपुर पहुँची। उदयपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय पर्यटन कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगी। सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। कॉन्फ्रेंस में देशभर के पर्यटन क्षेत्र के विकास का रोडमैप तैयार किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन मंत्री, विभिन्न राज्यों के पर्यटन मंत्री, अधिकारी और विशेषज्ञ भाग लेंगे और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा। दिया कुमारी के उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने उनका स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं पर सकारात्मक चर्चा की उम्मीद जताई।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 14, 2025 04:51:39
Ranchi, Jharkhand:बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान जहां बढ़ा हुआ है तो वहीं घाटशिला उपचुनाव का प्रेशर भी झारखंड के राजनीतिक दलों पर कम नहीं है। घाटशिला उपचुनाव के लिए भी नामांकन की अधिसूचना के साथ ही दलों की रफ्तार तेज हो चुकी है। हर दल के अपने अपने जीत के दावों के बीच जनता की अदालत में जनता के होने निर्णय पर टिकी है निगाहें! भारतीय जनता पार्टी का यह दावा है कि बिहार चुनाव में बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए पर ही भरोसा करेगी। और इंडिया गठबंधन को फिर बाहर का रास्ता दिखाएंगे। बाइट....शिवपूजन पाठक,बीजेपी बीजेपी के इस दावे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलटवार किया है झारखंड मुक्ति मोर्चा को यह भरोसा है कि जिस तरीके से झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार है घाटशिला में जीत का सिलसिला दोहराया जाएगा और बिहार भी एनडीए के शासन से मुक्त होगा। बाइट....तनुज खत्री,जेएमएम बिहार जीतने के बीजेपी के दावे को कांग्रेस ने खुली आंखों से देखी जाने वाला सपना बताया है। कांग्रेस का यह आरोप है कि अब बिहार की जनता वोट चोरों को मौका नहीं देगी रही बात घाटशिला की तो हमारे काम पर घाटशिला की जनता मोहर लगाने जा रही। बाइट...राकेश सिन्हा,कांग्रेस
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Oct 14, 2025 04:50:54
Delhi, Delhi:अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के डायरेक्टर ने बताया बदलते मौसम में खुद को कैसे मौसमी बीमारियों से बचा सकते हैं राजधानी दिल्ली में मौसम बदल रहा है और बदलते मौसम में लोगों की तबीयत भी खूब खराब हो रही है; किसी को डेंगू, किसी को मलेरिया, किसी को पीलिया और वायरल फीवर का प्रकोप लोगों पर ज्यादा चढ़ा हुआ है. यह सभी बीमारी मौसम में हुए बदलाव और लोगों के अपने दिनचर्या में बदलाव न किए जाने का नतीजा है. वही इस पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति से जी मीडिया की टीम ने जब बात किया तो उन्होंने बताया कि मौसम बदल रहा है वैसे में लोग बीमार भी खूब पर रहे; लोगों को अपने इस बदलते मौसम में खाने-पीने पर ध्यान देना चाहिए साथ ही अपने आसपास साफ सफाई पर भी ध्यान देनी चाहिए. अभी जो हम लोग खाना खा रहे हैं उसमें 70% मिलावट देखा जाता है जिसमें ना तो पनीर स्वच्छ होता है और ना ही जो हम लोग सब्जियों का रहे हैं उसमें ऑर्गेनिक होता है. जैसे में कुछ बदलाव करके बीमारियों से बच सकते हैं जैसे सुबह गर्म पानी पीना रात को सोने से पहले गर्म पानी पीना, भोजन गर्म खाये, बासी भोजन से परहेज करें, बाहर का फास्ट फूड परहेज करें अगर बुखार होता है तो तुलसी पत्ता का गर्म पानी में डालकर काढ़ा बनाकर पी सकते हैं इससे आराम मिलेगा अगर इससे आराम नहीं मिलता है तब जाकर आप डॉक्टर से दिखाएं, अभी दिवाली है और दिवाली पर बाजार में मिठाइयां नकली मिलता है तो उससे बचाव करें.
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 14, 2025 04:49:54
Delhi, Delhi:सिंडिकेट बैंक घोटाले से जुड़ा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने निर्दोष होमबायर्स को फ्लैट लौटाने के ED के कदम की सराहना की सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक बड़े बैंक घोटाले से जुड़े मामले में निर्दोष होमबायर्स को राहत दी है। कोर्ट ने एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) के उस कदम की सराहना की है, जिसके तहत जांच एजेंसी ने “Royal Rajvilas” हाउसिंग प्रोजेक्ट में फंसे खरीदारों को उनके फ्लैट लौटाने का फैसला लिया है। यह मामला सिंडिकेट बैंक (अब केनरा बैंक) से करीब ₹1267 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है। मामला क्या है? CBI ने भारत बोंब और उनके साथियों के खिलाफ 2011 से 2016 के बीच बैंक से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया था। जांच में पता चला कि इस घोटाले के पैसे को कई कंपनियों के जरिए रियल एस्टेट प्रोजेक्ट Royal Rajvilas में लगाया गया। यानी, गैरकानूनी पैसे से बनाई गई कंपनी ने यह हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलप किया। ED की कार्रवाई CBI की चार्जशीट के बाद ED ने 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की और 2019 में 365 फ्लैट्स, 17 कमर्शियल यूनिट्स और 2 प्लॉट्स को जब्त कर लिया। बाद में PMLA की एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी ने इस कार्रवाई को सही ठहराया। दिवालिया प्रक्रिया और विवाद 2021 में NCLT मुंबई ने इस प्रोजेक्ट की डेवलपर कंपनी को CIRP (कॉरपोरेट दिवालिया प्रक्रिया) में डाल दिया। फरवरी 2022 में NCLT ने कंपनी की Resolution Plan मंजूर की और साथ ही ED की संपत्ति जब्ती (Attachment) का आदेश भी रद्द कर दिया। ED ने इस आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि NCLT को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में फैसला देने का अधिकार नहीं है। यह मामला राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचा, जहाँ कई आदेश हुए – पहले NCLT के आदेश पर रोक, फिर रोक हटाई गई, और अंततः मामला डिवीजन बेंच तक पहुंचा। हाईकोर्ट का रुख राजस्थान हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने मार्च 2025 में ED के पक्ष में फैसला दिया, यह कहते हुए कि NCLT ने ED को सुने बिना उसका आदेश रद्द कर दिया, जो कि प्रक्रिया के खिलाफ था। कोर्ट ने कहा कि अगर अटैचमेंट हट गया तो यह मनी लॉन्ड्रिंग केस में चल रही अपीलों को प्रभावी करेगा। सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला इसके बाद डेवलपर कंपनी M/s Udaipur World Entertainment Pvt. Ltd. ने सुप्रीम कोर्ट में SLP (स्पेशल लीव पिटीशन) दायर की। सुप्रीम कोर्ट ने निर्दोष होमबायर्स के हित को देखते हुए निर्देश दिया कि ED इन खरीदारों को उनके फ्लैट लौटाए। ED ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जांच में यह तय हुआ है कि सिर्फ 8 आरोपियों से जुड़े 11 फ्लैट्स को छोड़कर बाकी सभी संपत्तियाँ निर्दोष खरीदारों और SRA (Slum Rehabilitation Authority) को लौटाई जाएंगी। hहालांकि, अगर भविष्य में जांच में किसी खरीदार का पैसा घोटाले के पैसे से जुड़ा पाया गया, तो ED उस पर कार्रवाई कर सकेगी। कोर्ट ने ED की सराहना की 10 अक्टूबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने केस का निपटारा करते हुए कहा कि ED ने सही कदम उठाया है, जिससे निर्दोष होमबायर्स को राहत मिली और अपराध से जुड़ी संपत्ति की बर्बादी रोकी जा सकी।
2
comment0
Report
Oct 14, 2025 04:49:51
Biswan, Uttar Pradesh:संघ के विजयादशमी उत्सव में साधना बाजपेयी ने दिया भारत वैभव का संदेश बिसवां सेठ जय दयाल इंटर कॉलेज में आर.एस.एस. के विजयादशमी उत्सव पर पंच कैलाशी शिव साधिका साधना बाजपेयी ने कहा कि पंच परिवर्तन के बल पर भारत विश्व गुरु और विश्व शक्ति बनेगा। उन्होंने संघ को राष्ट्र वैभव की ऊँचाइयों तक ले जाने की शुभकामनाएँ दीं। सह जिला प्रचारक विकल्प ने कहा कि संघ विश्व का सबसे बड़ा आत्मनिर्भर स्वयंसेवी संगठन है, जो शाखा पद्धति से देशभक्ति व अनुशासन का संस्कार जगाता है। कार्यक्रम में भव्य पथ संचलन निकाला गया, जिसका नगर में पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ। प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 14, 2025 04:49:43
Dholpur, Rajasthan:बसेड़ी कस्बे में आवारा सांडों की लड़ाई आम लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। लाइट तस्वीरों में साफ दिख रहा है किस तरह सांडो का आतंक बाजार में बना हुआ है आए दिन प्रमुख सड़कों, चौराहों और बाजारों में इन सांडों की भिड़ंत से राहगीर चोटिल हो रहे हैं और यातायात बाधित हो रहा है हाल में दो सांड लड़ते लड़ते दो बाइक सवारों के ऊपर गिर पड़े जिससे एक बाइक सवार नीचे आकर गंभीर घायल हो गया बसेड़ी कस्बे में स्थिति यह हो गई है कि कस्बे का हर मुख्य मार्ग जैसे अखाड़ा बन गया है, जहां सांडों और बैलों का जमावड़ा देखा जा सकता है। जिसके कारण पैदल चलने वाले सुरक्षित नहीं महिलाएं, बच्चे और दोपहिया वाहन चालक सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं इन पशुओं की आक्रामकता के कारण दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। आए दिन ये सांड एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं और उनकी लड़ाई की चपेट में आकर लोग घायल हो जाते हैं। वाहनों को भी नुकसान हो रहा है, वहीं पैदल चलने वाले भी सुरक्षित नहीं हैं। जिम्मेदारों का ध्यान नहीं इस ओर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर नहीं है, जिससे इन पशुओं का जमावड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं और आमजन की परेशानी को देखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि बसेड़ी नगरपालिका और संबंधित विभाग इस दिशा में तत्काल ठोस कार्ययोजना बनाएं। शहरवासियों की मांग है कि आवारा गोवंश को नियंत्रित करने ठोस कदम उठाए जाएं।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 14, 2025 04:49:30
Jalore, Rajasthan:जालोर। शुद्ध आहार–मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1043 लीटर संदिग्ध घी जब्त किया। घी हरियाणा से ईजी डेयरी देशी घी ब्रांड नाम से जालोर, सिरोही और स्वरूपगंज के लिए भेजा जा रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवंत सिंह ने बताया कि मोकलसर रोड पर बालवाड़ा फांटे के पास पुलिस गश्त के दौरान बिशनगढ़ की ओर जा रहे वाहन की जांच की गई। वाहन से विभिन्न पैकिंग में घी के बॉक्स मिले। ड्राइवर सविन कुमार ने बताया कि घी प्रथम ट्रेडिंग कंपनी, भवानीखेड़ा रोड, तोसम (भिवानी, हरियाणा) से भेजा गया था। प्रारंभिक जांच में घी की गुणवत्ता संदिग्ध पाए जाने पर टीम ने 3 नमूने लेकर 64 बॉक्स में भरे 1043 लीटर घी को सीज कर दिया। सैंपल जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला जोधपुर भेजे गए हैं। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. भैराराम जाणी ने बताया कि जिले में नियमित निरीक्षण व सैंपलिंग अभियान जारी है। अमानक व अवधि पार खाद्य सामग्री को जब्त कर नष्ट किया जा रहा है। हाल ही में उम्मेदाबाद स्थित विष्णु किराणा स्टोर और जसवंतपुरा के महालक्ष्मी किराणा स्टोर पर मिली अवैध सामग्री भी नष्ट करवाई गई। जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले में अब तक 247 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 13 असुरक्षित पाए गए हैं। विभाग ने बताया कि मिलावटखोरी पर रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 14, 2025 04:49:21
Noida, Uttar Pradesh:फायरिंग के आरोपी का पुलिस ने जुलूस निकाला कठूमर थाना क्षेत्र में चार दिनों के भीतर दो अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग कर दो लोगों को घायल करने वाले आरोपी रामनिवास गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कठूमर कस्बे में उसे हथियार सहित जुलूस के रूप में घुमाया गया, जहां वह बार-बार माफी मांगता नजर आया। थानाधिकारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि आरोपी रामनिवास गुर्जर, निवासी गांव इसरौता, ने 6 अक्टूबर को गांव इसरौता में श्रीराम गुर्जर पर फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। श्रीराम का इलाज फिलहाल सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर में चल रहा है。 इसके बाद 10 अक्टूबर को आरोपी ने गांव इसरौती में कुंवर सिंह जाट पर भी फायरिंग की, जिससे वह घायल हो गया। उसका इलाज अलवर में चल रहा है。 पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान आरोपी को पनाह देने वाले मनीराम मीणा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद रविवार को मुख्य आरोपी रामनिवास गुर्जर को हथियार सहित दबोच लिया गया。 आज कठूमर थानाधिकारी महेश तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी रामनिवास गुर्जर का कस्बे में जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान आरोपी खुलेआम लोगों से अपने किए की माफी मांगता रहा।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 14, 2025 04:49:03
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले के मुलताई में सरेराह युवती की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी सानिफ मलिक को कोर्ट ने उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए आरोपी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। घटना 3 मई 2023 की है,जब आरोपी सानिफ ने बीच सड़क पर युवती सिमरन पर चाकू से 26 वार किए और उसका गला काट दिया था। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, जिसका वीडियो सामने आने के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी। करीब डेढ़ साल चली सुनवाई के बाद अब कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद की सजा देकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाया है। पुलिस जांच में सामने आया था कि सानिफ और सिमरन के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन सानिफ की सगाई किसी और लड़की से हो चुकी थी और दो महीने बाद उसकी शादी तय थी। इस बात से परेशान सिमरन उसकी शादी तुड़वाने की कोशिश में लगी थी और सानिफ को ब्लैकमेल करने की बात भी सामने आई थी। इसी तनाव में नाराज़ होकर सानिफ ने यह खौफनाक कदम उठाया। हालांकि पुलिस की मदद लेने के बजाय उसने सिमरन की हत्या कर दी और अब अपने किए की सज़ा के तौर पर उम्रभर जेल में रहने को मजबूर होगा।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 14, 2025 04:48:47
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 14, 2025 04:48:37
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ की छोटीसादड़ी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे तीन स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक वारंटी तो बीते 15 सालों से फरार चल रहा था जो मध्य प्रदेश के सुहागपुर ओसीजेएम कोर्ट का वारंटी है। छोटीसादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि जिले में एसपी बी आदित्य के निर्देशन में ऑपरेशन सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है। इसी के तहत फरार स्थाई वारंटीयों की गिरफ्तारी की जा रही है। आज पुलिस ने मध्य प्रदेश के सुहागपुर ऐसीजेएम कोर्ट के वांछित केसुंदा निवासी मनोहर लाल धानका को गिरफ्तार किया है पुलिस को इसकी 15 सालों से तलाश थी। इसी तरह अपर सेशन कोर्ट प्रतापगढ़ के एक मामले में बीते 1 साल से फरार बंबोरा निवासी भारत बावरी और NDPS कोर्ट के स्थाई वारंटी पल्थान निवासी पंकज को गिरफ्तार किया गया। जिन्हे अदालत में पेश किया जाएगा।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 14, 2025 04:48:25
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले में धोलापानी थाना पुलिस ने अफीम डोडा चूरा की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तस्करी के इस मामले में पुलिस पहले ही तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. धोलापानी थाना अधिकारी रविंद्र पाटीदार ने बताया कि 26 अप्रैल को बरवाड़ा नाका पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 89 किलो 200 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया था, जिसे बारवाड़ा गुर्जर निवासी भगतराम गुर्जर और बड़ी सादड़ी निवासी ललित गर्ग के خلاف NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. बाद में पुलिस ने उसे अफीम डोडा चूरा सप्लाई करने वाले कारूलाल गायरी को भी गिरफ्तार किया था. पूछताछ में पता चला कि बड़ी सादड़ी निवासी मनोहर राजपूत पुलिस की निगरानी कर रहा था ताकि तस्करी आसान हो सके; आज मुखबिर सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Oct 14, 2025 04:48:11
Delhi, Delhi:दिल्ली के नरेला से urv 2 को जोड़ने वाली सड़क के हाल हुए खस्ता न 44 पर flyover बंद होने के कारण सारा ट्राफिक नरेला से इस रोड के जरिए urv 2 को जा रहा है जिसके कारण यहां पर जाम भी लगा रहता है और सड़क की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है कई बार विधायक को भी शिकायत दी गई पर विधायक के कान पर जू तक नहीं रहेंगे यह कहना है यहां के ग्रामीण लोगों का देहाती इलाका होने के कारण विकास तो दूर की बात है विधायक संज्ञान लेने भी नहीं आते रोड की हालत इतनी खराब है इस रोड पर रात को लाइट भी नहीं है जिससे आए दिन हादसे होने की संभावना यहां पर बनी रहती है नरेला की जनता के साथ सरकार लगातार खिलवाड़ करती जा रही है और देहाती इलाका लगातार उभरने की जगह पिछड़ता जा रहा है
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 14, 2025 04:47:38
Ghaziabad, Uttar Pradesh:दीपावली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग गाजियाबाद की कार्रवाई लगातार तेज़ हो गई है। सोमवार को विभाग की टीम ने दो स्थानों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में मिलावटी और अस्वास्थ्यकर खाद्य सामग्री नष्ट कराई। मथुरा निवासी रामनिवास पुत्र रनवीर सिंह द्वारा महिंद्रा पिकअप संख्या DL1LAH8293 से विक्रय हेतु ले जाए जा रहे 240 किलोग्राम पनीर (मूल्य ₹69,120) को सब्जी मंडी गाजियाबाद के निकट पकड़ा गया। जांच में पनीर अस्वास्थ्यकर व अनुचित रूप में पाया गया, जिसे हिंडन श्मशान घाट रोड के निकट विनष्ट कराया गया। विभाग ने मौके से तीन नमूने भी संग्रहित किए। वहीं, कड़कड़ मॉडल स्थित अग्रवाल स्वीट्स के कारखाने से खोये से बनी 110 किलोग्राम मिठाई (अनुमानित मूल्य ₹44,000) को दूषित अवस्था में पाए जाने पर नष्ट कराया गया और दो नमूने संकलित किए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि दीपावली अभियान के तहत अब तक कुल 89 नमूने संकलित कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा चुके हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों के सीजन में मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए खाद्य विभाग की ये मुहिम लगातार जारी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top