Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500457

నాంపల్లి గాంధీభవన్‌లో మంత్రి ఉత్తమ్‌ పుట్టినరోజు

Jun 20, 2024 13:13:41
Hyderabad, Telangana
నీటి పారుదల శాఖ మంత్రి ఉత్తమ్ కుమార్ రెడ్డి జన్మదినోత్సవం సందర్భంగా గురువారం కాంగ్రెస్ నాయకులు బిజ్జి శత్రు ఆధ్వర్యంలో గాంధీ భవన్ లో ఘనంగా వేడుకలు జరిగాయి. ఈ కార్యక్రమంలో టీపీసీసీ సీనియర్ ఉపాధ్యక్షులు నిరంజన్, కుమార్ రావ్, లీగల్ సెల్ జాతీయ నాయకులు దామోదర్ రెడ్డి, జి.రాజ్‌కుమార్ యాది, విషు, నాని, శ్రీనివాస్ తదితరులు పాల్గొన్నారు
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
VRVIJAY RANA
Oct 19, 2025 07:48:28
Chandigarh, Chandigarh:हरियाणा सरकार ने राज्य की सभी ग्राम पंचायतों के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की है। अब हर ग्राम सभा की बैठक में पंचायतें चाय-नाश्ते के लिए 4,000 रुपये तक का खर्च कर सकेंगी ।सरकार का कहना है कि इससे ग्राम सभा बैठकों में सहभागिता बढ़ेगी और ग्राम स्तर पर शासन अधिक सक्रिय और प्रभावी बनेगा। विकास एवं पंचायत विभाग के उप निदेशक ने सभी उपायुक्तों को इस संबंध में पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि यह राशि हर ग्राम पंचायत को अधिकतम सीमा के रूप में दी जाएगी। विभाग के पत्र के अनुसार, राज्य सरकार ने हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 44 के तहत यह निर्णय लिया है कि ग्राम सभा की बैठकों के दौरान पंचायतें चाय-नाश्ते की व्यवस्था पर अधिकतम 4,000 रुपये तक व्यय कर सकेंगी। यह राशि ग्राम निधि से खर्च की जाएगी और इसका उद्देश्य ग्राम सभा की बैठकों को अधिक सहभागी और सहज बनाना है। यह निर्देश सभी जिला परिषदों के कार्यकारी अधिकारियों, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारियों, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को भेजा गया है ताकि निर्णय का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 19, 2025 07:48:21
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान होने वाली गढ़बड़ियो और साफ सफाई पर अब सख्त रोक लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने इस बार पूरी प्रक्रिया को हाईटेक बनाने का फैसला किया है। राज्य सरकार के निर्देश पर मार्कफेड मुख्यालय में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया जा रहा है, जिससे जिले के सभी खरीदी केंद्रों की रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी।खरीफ सीजन 2025-26 के लिए धान खरीदी की तारीख 15 नवंबर तय कर दी गई है। इस बार खरीदी, परिवहन और भंडारण की हर गतिविधि पर डिजिटल नजर रखी जाएगी। व्यापार विहार स्थित जिला विपणन कार्यालय में बनाए जा रहे इस अत्याधुनिक सेंटर से धान की आवक-जावक, तौल और भंडारण की पूरी जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।अधिकारियों के मुताबिक, इसमें सीसीटीवी कैमरे, स्मार्ट मॉनिटरिंग टूल्स और जीपीएस बेस्ड ट्रैकिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। इससे बिचौलियों की चालाकी और अवैध धान की आवक तुरंत पकड़ी जा सकेगी।पिछले साल जिले के 140 खरीदी केंद्रों में कैमरे लगाए गए थे, जिनकी मॉनिटरिंग तत्कालीन कलेक्टर अवनीश शरण ने खुद की थी। परिणामस्वरूप उस साल किसी भी प्रकार की बड़ी शिकायत सामने नहीं आई थी। इस बार तकनीक को और मजबूत करते हुए निगरानी प्रणाली को पूरी तरह डिजिटल बनाया जा रहा है।नई व्यवस्था से खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता, त्वरित कार्रवाई और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा。
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Oct 19, 2025 07:47:29
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में एक नर्स के पति ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला चोपन थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन का है। यह घटना शनिवार और रविवार की देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम शक्ति सिंह, उम्र लगभग 35 वर्ष बताया जा रहा है, जो नर्स पूजा के पति थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद शक्ति सिंह ने यह दर्दनाक कदम उठा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं डॉ. शिवकुमार ने मृतक के मृत होने की पुष्टि की। इस घटना से अस्पताल परिसर में मातम छा गया है। सहकर्मियों और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश और दुख है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आत्महत्या की असली वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 19, 2025 07:47:20
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री ने दो समोसे खरीदे लेकिन यूपीआई पेमेंट फेल हो गया। इससे नाराज होकर समोसा बेचने वाले ने यात्री की कॉलर पकड़कर धमकाया फिर थप्पड़ जड़ दिए उसकी घड़ी भी छीन ली। पूरी वारदात का वीडियो स्टेशन पर मौजूद एक अन्य यात्री ने रिकॉर्ड कर रेल मंत्रालय को टैग कर एक्स हैंडल पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर डीआरएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वेंडर का लाइसेंस निरस्त कर दिया और आरपीएफ को उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। बताया जा रहा कि वीडियो 17 अक्टूबर का है घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच की है जानकारी के अनुसार यात्री ने वेंडर से समोसे खरीदे थे और यूपीआई पेमेंट फेल हो गया था।
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Oct 19, 2025 07:47:08
Hamirpur, Himachal Pradesh:देशी शराब के ठेके के पास बुजुर्ग का मिला शव। यूपी के हमीरपुर जिले में देशी शराब के ठेके के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति का पानी भरे गड्ढे में शव मिला है, जिसे देखकर ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला बिवांर थाना क्षेत्र के निवादा गांव का है, जहां गांव निवासी 60 वर्षीय झंडू कुशवाहा का बस स्टैंड के पास संचालित देशी शराब के ठेके के निकट पानी भरे गड्ढे में शव मिला है, जिसे देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय پولیس फील्ड यूनिट टीम और सीओ मौदहा घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ मौदहा विनीता पहल ने बताया कि मृतक के शरीर में किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं। मृत्यु का कारण शराब पीने के आदि होना बताया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है साथ ही मामले की जांच शुरू की गई है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 19, 2025 07:46:30
Noida, Uttar Pradesh:फ़्लैश : मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बिहार जाने वाली ट्रेन से गिरे तीन युवक; दो की मौत एक की हालत गंभीर。 प्राथमिक जानकारी के मुताबिक नाशिक रोड रेलवे स्टेशन के पास तीन लोग ट्रेन से गिरे जिसमें दो की मौत, और एक शख्स घायल, कर्मभूमि एक्सप्रेस में हुआ हादसा。 शनिवार रात नाशिक रोड रेलवे स्टेशन के पास मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रक्सौल (बिहार) जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से तीन युवक गिरने की खबर मिली । इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है。 शनिवार रात ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रक्सौल (बिहार) के लिए नासिक रोड रेलवे स्टेशन से होकर निकली...उस वक्त ओढ़ा की रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक आकाश ने नाशिक रोड रेलवे विभाग से संपर्क कर बताया कि ट्रेन छूटने के कुछ देर बाद जेल रोड हनुमान मंदिर के पास ढिकले नगर इलाके में तीन युवक ट्रेन से नीचे गिर गए。 घटना की सूचना मिलने पर नाशिक रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सपकाले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक माली, पुलिस कांस्टेबल भोले और एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। भुसावल की ओर जाने वाले ट्रैक पर किमी 190/1 और 190/3 के बीच 30 से 35 वर्ष की आयु के दो युवक मृत पाए गए। एक युवक गंभीर रूप से घायल पाया गया। गंभीर हालत में युवक को तुरंत एम्बुलेंस से जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यात्रियों की पहचान अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। प्राथमिक रूप से पुलिस को ऐसा अनुमान है कि छठ के चलते उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ होती है。 फिलहाल बिहार चुनाव और दीपावली तथा छठ के त्यौहार को देखते हुए उत्तर भारत की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है。
0
comment0
Report
RSRanajoy Singha
Oct 19, 2025 07:46:17
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 19, 2025 07:46:10
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मोबाइल हैक कर शातिर ठगों ने क्रेडिट कार्ड से डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए इसके बाद पीड़ित ने कुर्सी पार थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई है शिकायत मिलते हैं पुलिस में मामला साइबर थाने को सौंप दिया है जिसकी विवेचना की जा रही है दरअसल कुर्सी पार बालाजी नगर के रहने वाले राजकुमार चौहान ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी वह एक प्राइवेट कंपनी मैं बतौर मैनेजर का कार्य करते हैं स्कैमर ने उनके नंबर पर एपीके फाइल भेजी थी फाइल को जैसे ही राजकुमार ने डाउनलोड किया उनका मोबाइल हैक हो गया और उनके क्रेडिट कार्ड को हैक कर डेढ़ लाख रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली गई जिसके बाद राजकुमार को जैसे ही क्रेडिट कार्ड से डेढ़ लाख रुपए निकालने का मैसेज आया वह समझ गए कि उनके साथ ठगी हो गई है तत्काल लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई शिकायत मिलते हैं या पुलिस साइबर एक्सपर्ट की टीम के साथ मामले की जांच कर रही है.
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Oct 19, 2025 07:45:59
Delhi, Delhi:दिल्ली वासियों को लंबे इंतजार के बाद ग्रीन क्रैकर जलने की परमिशन मिल गई है। इसके साथ ही दिवाली से पहले ही दिल्ली की आवोहवा में जहर घुलने लगा है। ओवरऑल AQI 300 के करीब है, तो वहीं कुछ इलाकों में यह 400 तक पहुंचने वाला है। एक ओर पटाखों की दुकान के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोगों का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण सिर्फ पटाखे जलाने से नहीं होता है, बल्कि साल भर ही प्रदूषण बड़ा रहता है। ऐसे में हिंदुओं के त्योहार पर प्रहार क्यों? पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए लोगों का यह भी कहना है कि पहले प्रदूषण कम करने की कोशिश तो नहीं की जाती थी लेकिन हिंदुओं के त्योहार पर अंकुश जरूर लगा दिया जाता था।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top