Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500001

జూనియర్ డాక్టర్లకు గంజాయి విక్రయిస్తున్న గంజాయి స్మగ్లర్

Jul 06, 2024 10:24:58
Hyderabad, Telangana

హైదరాబాద్‌లోని కోఠిలోని ఉస్మానియా మెడికల్ కాలేజీలో జూనియర్ డాక్టర్లకు గంజాయి విక్రయిస్తున్న పాత నేరస్థుడిపై తెలంగాణ రాష్ట్ర యాంటీ నార్కోటిక్స్ బ్యూరో, సుల్తాన్ బజార్ పోలీసులు దాడి చేసి రెడ్ హ్యాండెడ్‌గా పట్టుకున్నారు. గతంలో కూడా గంజాయి స్మగ్లర్ సురేష్ సింగ్‌పై ఐదు కేసులు నమోదయ్యాయి. గంజాయి కొనుగోలు చేస్తుండగా అరవింద్‌ పట్టుబడ్డాడు. డాక్టర్‌కి గంజాయి పాజిటివ్‌గా తేలడంతో పోలీసులు జూనియర్‌ వైద్యులపై కేసు నమోదు చేశారు.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
TCTanya chugh
Dec 10, 2025 07:06:34
Delhi, Delhi:दिवाली को आधिकारिक तौर पर यूनेस्को की “अमूर्त सांस्कृतिक विरासत” (Intangible Cultural Heritage) सूची में शामिल कर लिया गया है, जो भारत के लिए एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक उपलब्धि है। यह घोषणा आज दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में हो रहे यूनेस्को की 20वीं अंतर-सरकारी समिति सत्र के दौरान की गई, जिसे भारत पहली बार होस्ट कर रहा है। इस शामिल किए जाने के साथ, दिवाली—जो प्रकाश, सद्भाव और आध्यात्मिक नवजीवन के संदेश के लिए दुनिया भर में मनाई जाती है—अब वैश्विक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता प्राप्त करेगी। यूनेस्को के अधिकारियों, भारत के संस्कृति मन्त्रालय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने इसे “भारत के लिए गर्व का क्षण और जीवित परंपराओं के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम” बताया। इस बीच, दिल्ली सरकार आज शाम दिल्ली हाट–आईएनए में दिवाली उत्सव का आयोजन करेगी।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 10, 2025 07:05:11
Chandigarh, Chandigarh:10 दिसंबर का दिन अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के तौर पर मनाया जाता है मानवाधिकार एक बेहद गंभीर मुद्दा है। ऐसे लोगों की संख्या बहुत बड़ी है। जिनके अधिकारों का हनन किया जाता है या जिन्हें न्याय नहीं मिल पाता। ऐसे में वो लोग मानवाधिकार आयोग का रुख करते हैं। हमने हरियाणा मानव अधिकार आयोग के सदस्य दीप भाटिया से खास बातचीत की। दीप भाटिया ने बताया कि हमारे पास कई तरह के मुद्दे आते हैं। ज्यादातर मुद्दे अपराधों से जुड़े होते हैं हमारे पास हर साल 3000 से ज्यादा मानवाधिकार से जुड़े मामले आते हैं।सबसे ज्यादा मुद्दे पुलिस के खिलाफ आते हैं हमारे पास आने वाले शांत और लोग जो पुलिस के पास जाते हैं उन्हें वहां न्याय नहीं मिल पाटा अंत में वह हमारा रुख करते हैं। या बहुत से ऐसे मामले भी आते हैं जिनमें पुलिस के ऊपर गलत कार्रवाई का आरोप लगाया जाता है। जैसे जब पुलिस किसी व्यक्ति को थाने में डालती है तो उसके कपड़े उतार देती है ताकि वह कपड़ों से फांसी लगाकर आत्महत्या ना कर सके । लेकिन यह सरासर गलत है। हमने इस तरह के बहुत से मुद्दों पर संज्ञान लियाहै। पुलिस कस्टडी में पुलिस द्वारा आरोपी के साथ मारपीट करने के भी बहुत से मामले आते थे। हमने इस पर भी सरकार से और पुलिस प्रशासन से बात की हाल के इस तरह के मामले अब भी सामने आते हैं लेकिन इसमें कमी जरूर आई है। कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं कि पुलिस कस्टडी में कई कैदी आत्महत्या कर लेते हैं या उनकी मौत हो जाती है। इसको लेकर हमने सरकार से बात की और अगर ऐसा हो जाता है तो पीड़ित परिवार को 7:30 लख रुपए तक का मुआवजा तय किया गया है और अगर इसमें कोई पुलिस कर्मी आरोपी है तो उसे पर भी जांच बताई जाती है। दीप भाटिया ने कहा कि मानवाधिकार के पास आने वाले मामलों की संख्या साल दर साल बढ़ रही है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं होना चाहिए कि प्रदेश में ज्यादा लोगों के मालवाधिकारों का हनन हो रहा है। अब लोगों में जागरूकता बढी है । इस वजह से वह मानवाधिकार आयोग के पास आ रहे हैं。
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Dec 10, 2025 07:04:59
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 10, 2025 07:04:44
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रो वॉटर सप्लाई की मुख्य पाइपलाइन में लीकेज आने से आज दुर्ग शहर की पांच टंकियो को जल आपूर्ति नहीं की जाएगी जिसके कारण पांच वार्डो में पानी सप्लाई नहीं की सकेगी दरअसल गंजपारा के पास पाइप लाइन में पिछले कुछ दिनों से लीकेज आ गया था लीकेज के कारण लगातार पानी की बर्बादी हो रही थी जिसके बाद आज उस लीकेज हुई पाइपलाइन का संधारण किया जा रहा है लीकेज हुई पाइपलाइन को खोलकर उस भाग की कटिंग कर उसे जॉइंट करने के बाद कंप्रेशन फिटिंग का कार्य किया जाएगा और उसके बाद पाइपलाइन को टेस्टिंग के लिए चालू किया जाएगा जिसमें 24 घंटे का वक्त लगेगा जिसमें शंकर नगर शक्ति नगर पद्मनाभपुर हनुमान नगर और गिरधारी नगर में जल आपूर्ति बाधित रहेगी उक्त इलाकों में नगर निगम द्वारा टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई की जाएगी.
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Dec 10, 2025 07:04:35
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर-नहर में ट्रेक्टर गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,ट्रैक्टर से धान बेच कर लौट रहे था किसान परिवार। एंकर-हादसा भिण्ड जिले के लहार थाना अंतर्गत आनेवाले नानपुरा गांव के पास बीती मंगलवार देर रात हुआ पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया और हॉस्पिटल भिजवाया है, मृतकों में रावतपुरा सानी गांव निवासी झींगुरी सिंह राजपूत बलवीर सिंह राजपूत और शिब्बू उर्फ शिवेंद्र सिंह राजपूत है। ये तीनों धान बेचने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे,मंगलवार देर शाम वापस लौट रहे थे,देर रात 10 बजे नानपुरा गांव के पास टूटी पुलिया से गुजरते वक्त अंधेरे में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सीधे नहर में पलट गया,खेतों में पानी दे रहे कुछ किसानों की नजर नहर में उल्टे पड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पड़ी। पास जाकर देखा तो तीनों किसान ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए थे,ग्रामीणों ने लहार पुलिस को सूचना दी,खबर मिलते ही टीआई शिवसिंह यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस और ग्रामीणों की मदद से नहर के पानी में फंसे ट्रैक्टर को हटाया गया। इसके नीचे दबे तीनों किसानों के शव बाहर निकाले गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने और पानी में डूबने से तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी,नहर की पुलिया लंबे समय से टूटी हुई है,इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। इसी कारण आए दिन ग्रामीण जान जोखिम में डालकर यहां से गुजरते हैं। प्राथमिक जांच में हादसा पुलिया क्षतिग्रस्त होने और अंधेरे के कारण हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बाइट-पंचम सिंह,मृतकों के परिजन।
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Dec 10, 2025 07:04:13
Madhubani, Bihar:मधुबनी पुलिस ने पिकप ट्रक से भारी मात्रा में शराब किया बरामद, झंझारपुर थाना पुलिस ने सिमरा गांव के पास एनएच 27 पर की कार्रवाई। गुप्त सूचना के आधार पर एसपी योगेंद्र कुमार द्वारा गठित विशेष टीम ने की कार्रवाई। डीएसपी सुबोध कुमार सिन्हा ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर NH 27 पर शराब से लदे ट्रक का पुलिस द्वारा पीछा किया जा रहा था इस दौरान ट्रक चालक चलते ट्रक से कूदकर भाग निकला। सिमरा गांव के पास ट्रक NH किनारे पलट गया ट्रक में भारी मात्रा में शराब पाया गया। पिकप ट्रक से कुल 1600 लीटर शराब बरामद किया गया है। ट्रक फुलपरास से दरभंगा जिला की ओर जा रही थी। ट्रक मालिक, चालक और अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा शराब तस्करों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है साथ ही ट्रक पर शराब कहां लोड किया गया और कहां पहूंचाया जाना था जांच की जा रही है。
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Dec 10, 2025 07:03:57
Pendra, Chhattisgarh:पेंड्रा प्रसव के लिए जिला अस्पताल पहुची प्रसूता के जच्चा बच्चा की मौत होने का मामला सामने आया है, जच्चा बच्चा की मौत के बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, और लापरवाह डॉक्टर पर कार्यवाही के साथ मुआवजे और न्याय की मांग कर रहा है, तो दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रसूता के परिजनों के द्वारा लापरवाही और देरी के कारण जच्चा बच्चा की मौत की वजह बता रहे हैं.. मामला गौरेला विकाशखण्ड के जोगीसार गांव के तरैयापारा में मैं रहने वाली 30 वर्षीय अनीता बाई को प्रसव पीड़ा से पीड़ित होने के बाद प्रसव के लिए जिला अस्पताल लाया गया था जहाँ लगभग 8 घंटे रखने के बाद उसे जिला अस्पताल से बिलासपुर सिम्स के लिए रेफर कर दिया गया था रेफर के बाद बिलासपुर पहुंचने के पहले एंबुलेंस में ही प्रसूता की मौत हो गई, प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने इसे समय पर अस्पताल में भर्ती न होने से जुड़ी जागरूकता की कमी करार दिया है। जानकारी के अनुसार अनिता बाई चौथी बार गर्भवती थी और गांव की मितानिन की निगरानी में उसकी प्रसव पूर्व देखभाल जारी थी। 29 नवंबर को जब प्रसव पीड़ा बढ़ी, तो सुबह 10 बजे मितानिन की मदद से एंबुलेंस द्वारा उसे जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों का आरोप है कि सुबह से शाम तक ऑपरेशन नहीं किया गया, न ही समय पर उचित उपचार मिला, जिससे प्रसूता की स्थिति लगातार बिगड़ती गई। शाम तक हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया। बताया जाता है कि सिम्स ले जाते समय ही रास्ते में जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उनका कहना है कि यदि समय पर रेफर किया जाता या फिर ऑपरेशन किया जाता और डॉक्टर सक्रिय रहते, तो दोनों की जान बच सकती थी। वहीं मृतिका के पति शंकर यादव ने आरोप लगाया कि अस्पताल में दवा और दूसरे खर्चों के नाम पर पैसा मांगने के साथ-साथ नर्स को 4,000 रुपये भी देने पड़े, फिर भी उपचार में लापरवाही बरती गई। वहीं मामले में गांव की मितानिन क्रांति पैकरा ने भी अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रसूता को भर्ती तो कर लिया गया, लेकिन पूरे दिन उचित देखभाल नहीं की गई, जिसके कारण स्थिति बिगड़ती चली गई मामले पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि प्रसूता को तीन दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई थी, लेकिन परिजनों ने उसे भर्ती नहीं कराया, अधिकारी ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने पूर्ण प्रयास किया, पर हालत गंभीर होने पर रेफर करना पड़ा। विभाग ने इसे जनजागरूकता की कमी बताते हुए कहा है कि समय पर अस्पताल पहुंचने से ऐसी परिस्थितियों से बचा सकता है。 इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। अनिता बाई के तीन छोटे बच्चे अब बेसहारा हो गए हैं। परिजनों के अनुसार मासूम बच्चे बार-बार अपनी मां के बारे में पूछते हैं उन्हें अब भी लगता है कि उनकी मां इलाज कराने अस्पताल गई है, जबकि उन्हें यह नहीं पता कि उनकी मां अब कभी वापस नहीं आ पाएगी。 घटना के बाद क्षेत्र में गहरा रोष है। ग्रामीण और परिजन अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top