Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

ఖైరతాబాద్ రెవెన్యూ ఆఫీస్ లో కాంగ్రెస్, BRS నేతల మధ్య ఘర్షణ

Jun 29, 2024 08:04:14
Hyderabad, Telangana

జూబ్లీహిల్స్ MLA, మాగంటి గోపీనాథ్ ఈరోజు చెక్కుల పంపిణీ కార్యక్రమంలో పాల్గొన్నారు. అయితే స్థానిక కార్పొరేటర్,కాంగ్రెస్ నేత బాబాఫసియుద్దీన్ అనారోగ్యం కారణంగా రాలేకపోవడంతో ఆయన స్థానంలో అతడి భార్య హాజరయ్యారు. ప్రోటోకాల్ ఉల్లంఘించి అలా ఎలా వస్తారని BRSనేతలు ఆమెను ప్రశ్నించారు. దీంతో BRS, కాంగ్రెస్ నేతల మధ్య ఘర్షణ తలెత్తింది.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RMRam Mehta
Dec 06, 2025 02:45:20
Baran, Rajasthan:समरानियां(बारां) बनी घटिया सड़क ओर पुलिया बारिश में बह गई पुलिया ,ग्रामीणों ने खोल दी घटिया निर्माण की पोल , आवागमन में हो रही परेशानी बारां जिले के समरानियां क्षेत्र में मध्यप्रदेश बोर्डर के गांव निकट के गांव हाटरी में मध्यप्रदेश राजस्थान को जोड़ने वाली घटिया सड़क पर घटिया निर्माण से बनी पुलिया पहली ही बारिश में टूट गई जिससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है की पुलिया मध्यप्रदेश से राजस्थान को जोड़ती हैं जो हाटरी गांव होकर कई गाँवों को जोड़ती है लोगों का आवागमन के लिए शोर्ट रास्ता है लेकिन ठेकेदार के भ्रष्टाचार के चलते पुलिया एक ही बारिश में टूट गई जिसके वजह से लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है पुलिया टूटने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं ग्रामीणों ने प्रशासन से ठेकेदार के घटिया निर्माण के जांच की मांग की है
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 06, 2025 02:33:21
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में निजी स्कूलों पर छात्रों पर प्रताड़ना के आरोप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले निजी स्कूल में छात्र द्वारा तीसरी मंजिल से छलांग लगाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब शहर के एक और निजी स्कूल, श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, पर अभिभावकों ने बच्चों को अपमानित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिभावकों के कहना है कि फीस बाकी होने पर बच्चों को बाकी छात्रों से अलग बिठाया जाता है. बुक्स रोक दी जाती हैं और बस में चढ़ने से भी रोका जाता है, ताकि बच्चों में मानसिक दबाव बना रहे। आरोप है कि जब родители बात करने की कोशिश करते हैं तो प्राचार्य फोन तक अटेंड नहीं करते। दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन इन आरोपों को खारिज कर रहा है। स्कूल मैनेजर रक्षित मेहता का कहना है कि किसी भी बच्चे को प्रताड़ित नहीं किया गया है; केवल 74 डिफॉल्टर होने के कारण स्टाफ को वेतन देने में दिक्कत हो रही है, और अभिभावक ही स्कूल में हंगामा कर रहे हैं तथा प्राचार्य के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। प्रशासन से शिकायत की तैयारी चल रही है और देखें आगे मामला कितना तूल पकड़ता है। 2024 में श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल पर प्रशासन ने दबिश दी थी; यूनिफॉर्म और किताबें मनमाने दाम पर दी जा रही थीं, गोदाम से लाखों के यूनिफॉर्म किताबें प्रशासन ने जप्त की थीं।
104
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 06, 2025 02:32:51
62
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 06, 2025 02:31:20
Baran, Rajasthan:अटरू में बोलेरो की टक्कर से दो छात्र घायल प्रसारण निगम के सामने हुआ हादसा, बारां अस्पताल रेफर; टक्कर के बाद बोलेरो भी पलटी बारां के अटरू थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में दो छात्र घायल हो गए। नवोदय स्कूल के आगे प्रसारण निगम के सामने एक बोलेरो कैंपर गाड़ी ने बाइक से स्कूल व कॉलेज जा रहे दो छात्रों को टक्कर मार दी। थाना हेड वीरेंद्र सिंह ने वृहत निरीक्षक अशोक कुमार के हवाले से बताया कि सागोड़ा गांव निवासी अजय मीणा और विजय मीणा बाइक से अटरू स्थित स्कूल और कॉलेज पढ़ने जा रहे थे। पीछे से आ रही बोलेरो कैंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी,जिससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद बोलेरो कैंपर गाड़ी भी पलट गई। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बारां चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में फिलहाल कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है。
29
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 06, 2025 02:30:44
Farrukhabad, Uttar Pradesh:झूठी शान के चक्कर में एक और युवक ने अपनी जान गंवा दी। कमालगंज थाना क्षेत्र के उमराव नगला गांव में फौजी अंजुल यादव के बेटे के नामकरण संस्कार के दौरान प्रधान के पौत्र ने लाइसेंसी दो नाली बंदूक से हर्ष फायरिंग की, जिसमें 25 वर्षीय अंशू यादव के सीने में गोली लग गई और वह मौके पर ही दम तोड़ दिय। शुक्रवार देर रात गांव में डीजे पर नाच-गाना चल रहा था। खुशी के अतिरेक में प्रधान के पौत्र ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी गोली अंशू के सीने में धंस गई। अफरा-तफरी मच गई, लोग भागने लगे और पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। प्रधान व उसके पौत्र की तलाश जारी है, जबकि घटनास्थल पर खून साफ करने वालों की भी जांच हो रही है। शस्त्र लाइसेंस आवेदन के समय अपनी जान-माल की सुरक्षा का हवाला देकर मिलते हैं, लेकिन ये दूसरों पर मौत का साया बन जाते हैं। कमालगंज पुलिस मामला की जांच कर रही है और सीओ संजय वर्मा ने कार्रवाई की पुष्टि की है। क्या हथियार से फायरिंग ही सामाजिक शान का प्रतीक है? फर्रुखाबाद में हर्ष फायरिंग से मौतें
29
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Dec 06, 2025 02:19:45
Korba, Chhattisgarh:कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के तुमान गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, यहां गुरुवार की देर रात घरेलू विवाद ने उस वक्त खौफनाक रूप ले लिया जब शराब के नशे में धुत पति मनहरण यादव और पत्नी कविता के बीच हुए झगड़े ने देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया और तमतमाए पत्नी ने पति से आत्मरक्षा में आटा पीसने के लिए इस्तेमाल पत्थर की चक्की (जाता) से पति के सिर पर जोरदार हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. रातभर कमरे में मृतक की लाश पड़ी रही. शुक्रवार सुबह गांव वालों को घटना की जानकारी मिली. जिन्होंने कटघोरा थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है शराब की लत और पत्नी के चरित्र पर शक करने के कारण पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था, पति शराब के नशे में आते दिन विवाद करता था. बीती रात भी उसने पत्नी पर हमला किया था. सिर पर चोट लगने के बाद बचाव में पत्नी ने पत्थर का जता उठाकर पति पर वार कर दिया.
172
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Dec 06, 2025 02:19:12
Bhind, Madhya Pradesh:होटल डिमांड पर फायरिंग करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने 21 दिन बाद किया गिरफ्तार, होटल संचालक द्वारा फ्री में रूम ना देने पर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना सीसीटीवी में हुई थी कैद। भिंड शहर के बाईपास से स्थित होटल डिमांड पर बीते महीने 12 नवंबर की रात फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीनों इनामी बदमाशों को पुलिस ने अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर सालाखों के पीछे पहुंचा दिया है, जानकारी के अनुसार बीती 12 नवंबर को शहर की बाईपास रोड स्थित होटल डिमांड पर पहुंचे तीन युवकों द्वारा फ्री में शराब पीने के लिए रूम न देने पर होटल संचालक द्वारा मना किए जाने के उपरांत बदमाशों द्वारा होटल मालिक के साथ पहले मारपीट फिर एक दर्जन से अधिक गोलियां चलाकर दहशत फैलाने वाले युवकों की करतूत होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी, पुलिस ने तीनों बदमाशों गोलू अकोडा रमन भदोरिया और बब्बू श्रीवास के खिलाफ मामला दर्ज कर इनाम घोषित किया गया था, बीती देर रात्रि पुलिस ने मुखविर की सूचना पर तीनों बदमासों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है
107
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 06, 2025 02:18:46
Begusarai, Bihar:बेगूसराय में जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई के बाद अतिक्रमण हटाने के नाम पर सैकड़ों आशियाने ढहा दिए गए। लेकिन इन मलबों के बीच सबसे बड़ी तस्वीर है—खुले आसमान के नीचे ठंड से ठिठुरते छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग, जो मजबूरी में सड़क किनारे अपनी रातें काट रहे हैं। आपको बताते चले कि बेगूसराय के लोहिया नगर ओवरब्रिज के नीचे कल तक जिनके पास सिर छुपाने की एक छोटी-सी घर थी… आज वही लोग ठंडे ज़मीन और खुले आसमान के भरोसे हैं। जिला प्रशासन और नगर निगम की बुलडोज़र कार्रवाई ने सैकड़ों परिवारों को बेघर कर दिया है। इस दौरान हमारे संवाददाता ने लोगों से बातचीत की और लोगों ने बताया कि कड़ाके की ठंड है। तापमान गिर रहा है… और इसी बीच इन परिवारों पर टूटा सबसे बड़ा कहर। इस कार्रवाई के बाद जो कुछ बचा है वो सिर्फ टूटी टीन की चादरें और बिखरे हुए सपने। हमारा बच्चा है। रात भर ठंड में ही रहने को मजबूर। लोग घर तोड़ दिये गए, लेकिन अब हम कहाँ जाईं। कहाँ रहेंगे? कई परिवार यहां सालों से रह रहे थे। दावा है कि बिना ठोस व्यवस्था के अचानक बुलडोजर चला दिया गया। न कोई वैकल्पिक व्यवस्था… और न ही ठंड से बचने का कोई इंतज़ाम है। लोहिया नगर ओवरब्रिज के नीचे रहने वाले इन लोगों का कहना है कि प्रशासन ने कार्रवाई तेज़ी से कर दी, लेकिन इनके लिए कोई ठोस विकल्प सामने नहीं रखा गया। नतीजा—बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सब खुले आसमान के नीचे ठिठुरने को मजबूर हैं। रात के समय में अलाव जलाते हैं लोग। बुलडोज़र चली… अतिक्रमण हट गया… लेकिन सवाल अब भी वहीं खड़ा है—इन लोगों का ठिकाना आखिर कहाँ? यह मानवीय संकट बना रहेगा。
110
comment0
Report
Advertisement
Back to top