Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500064

కిషన్ బాగ్ లో విద్యుత్ సరఫరా సమస్యలు లేకుండా చర్యలు :ఎమ్మెల్యే

Jul 11, 2024 06:46:40
Hyderabad, Telangana
కిషన్ బాగ్ డివిజన్ పరిధిలోని అసద్ బాబా నగర్, నజం నగర్ లో నూతన విద్యుత్ ట్రాన్స్ఫార్మర్ లను బహదూర్ పుర ఎమ్మెల్యే మహమ్మద్ ముబీన్ ప్రారంభించారు. అనంతరం మాట్లాడుతూ.. డివిజన్ పరిధిలో విద్యుత్ సరఫరా సమస్యలను లేకుండా చూసేందుకు చర్యలు తీసుకుంటున్నామన్నారు. త్వరలో నూతన విద్యుత్ స్తంభాలు, విద్యుత్ కేబుల్స్ ఏర్పాటు చేస్తామని తెలిపారు. కార్యక్రమంలో కార్పొరేటర్ హుస్సేని పాషా, అధికారులు పాల్గొన్నారు.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
NKNished Kumar
Dec 25, 2025 06:31:42
Patna, Bihar:पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण दिन है…. आज हम लोगों ने अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके बताए गए रास्ते पर हम लोग चल रहे हैं और आगे भी उनके द्वारा बताए गए मार्गदर्शन का लगातार पालन करेंगे। वही बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक संजय सरावगी ने अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने बिहार को बहुत कुछ दिया , हमेशा बिहार के प्रति उनका स्नेह प्यार बना रहा। बाइट : सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम , बिहार बाइट : संजय सरावगी, अध्यक्ष , बिहार बीजेपी
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Dec 25, 2025 06:30:54
Sirsa, Haryana:सिरसा में बदमाशों के पीछे लगी पुलिस की गाड़ी भिड़ी; रोड़ी में एक बदमाश दबोचा गया, नशा केस में थे भगौड़े. CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें पुलिस की गाड़ी बदमाशों का पीछा करती दिख रही है. टक्कर के बाद बदमाशों की गाड़ी रुक गई और वे भागने लगे, पर पुलिस ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया. लोगों ने हादसे के बाद जमा भीड़ देखी. पुलिस बदमाशों को लेकर रवाना हो गई. आरोपी नशा संबंधित केस में भगौड़े थे. घटना रोड़ी क्षेत्र, मत्तड़ रोड की बताई जा रही है. नारकोटिक्स एवं रोड़ी पुलिस उनके पकड़ने के लिए पीछे थीं. बदमाश पुलिस से बचकर भाग रहे थे. मेन रोड पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण टक्कर हुई. हादसे में कोई चोट नहीं आई. सिरसा और डबवाली पुलिस पिछले दिनों भगोड़ों को पकड़ने और नशा तस्करों पर अंकुश लगाने का अभियान चला रही है; रोज दो-तीन तस्कर व भगौड़े गिरफ्तार किए जाते हैं.
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 25, 2025 06:30:41
Bhilwara, Rajasthan:माण्डलगढ़: माण्डलगढ़ के बीगोद कस्बे में 3 दिन पहले सदर बाजार की आधा दर्जन दुकानों में हुई लाखों की चोरी की वारदात में पुलिस ने तत्प्रता दिखाते हुए खुलासा किया हैं, अज्ञात बदमाशों ने दुकानों के शटर तोड़े ओर नकदी ओर अन्य सामग्री चोरी ले उड़े थे, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी, बीगोद थानाधिकारी जय सुल्तान ने बताया कि बीगोद कस्बे में लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर एक पुलिस टीम गठित की गई, ओर तकनीकी अनुसन्धान कर वारदात में शामिल कोटा निवासी रवि बैरागी ओर राजू भील को गिरफ्तार किया गया हैं, आरोपियों से चोरी का माल ओर वारदात में प्रयुक्त एक कार को भी जब्त किया गया हैं, पुलिस ने बताया कि आरोपियों से कई वारदातें खुलने की संभावना हैं।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 25, 2025 06:30:30
Bhilwara, Rajasthan:मंगरोप। हमीरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र की आमलीगढ़ ग्राम पंचायत के काबरा गांव में स्थित चारागाह(गौचर) भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण का मामला सामने आया है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं गौसेवकों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर उक्त मामले पर त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया है। गांव के ही कुछ लोगों द्वारा जबरन गौचर भूमि पर कब्जा कर पक्के निर्माण और बाड़े बना लिए गए हैं, जिससे पशुपालकों में भारी रोष व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झांतला माता मंदिर के पीछे स्थित गौचर भूमि पर अतिक्रमण कर खेतों को लगभग डेढ़-डेढ़ बीघा तक आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं बालाजी मंदिर के पास स्थित करीब ढाई बीघा गौचर भूमि पर भी पक्के बाड़े बनाकर कब्जा कर लिया गया है।इतना ही नहीं, तालाब के समीप स्थित चारागाह भूमि पर भी अवैध निर्माण कर बाड़े बना दिए गए हैं। स्थानीय गौसेवकों ने बताया कि इस संबंध में 181 राष्ट्रीय हेल्पलाइन पर करीब छह बार शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। कार्रवाई के अभाव में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं और गौचर भूमि लगातार सिमटती जा रही है। ग्रामीणों और पशुपालकों का कहना है कि गौचर भूमि पर अतिक्रमण से पशुओं के लिए चारे की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने हमीरगढ़ उपखण्ड अधिकारी से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर तत्काल अतिक्रमण हटवाया जाए और गौचर भूमि को सुरक्षित कराया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 25, 2025 06:30:19
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। राजस्थान नर्सेज यूनियन महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट के निर्देश पर भीलवाड़ा संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष मनोज जोशी के नेतृत्व मे आगामी नर्सेज भर्ती मे संविदा नर्सेज को प्राथमिकता देते हुवे 10-20-30 के वार्षिक बोनस के आधार पर भर्ती की जावे के लिए मुखर्जी उद्यान मे एक समीक्षा बैठक की गई और आगामी समय मे चरण बद्ध तरीके से नर्सेज भर्ती मे संविदा नर्सेज को न्याय मिले इसकी मांग की गई। जिला प्रवक्ता गिरिराज लड्ढा ने बताया की राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर सौगात स्वरुप कहा की जल्द राजस्थान मे 10,000 से 15,000 नई नर्सेज भर्ती की जाएगी जिस से पुरे वर्ग मे खुशी की लहर है साथ ही उन्होंने बताया की पिछले कई वर्षो से अल्प वेतन पर कार्य कर रहे ये नर्सेज केवल 7000 रूपये मे अपना परिवार पाल रहे है क्यूंकि पूर्व की भर्तीया 10-20-30 बोनस अंक के ही आधार पर हुई थी, इसलिए इनमे कार्य कर रहे कई की उम्र तो 50 पार भी हो गई है ऐसे मे सरकार को नर्सेज भर्ती बोनस अंको के आधार पर की जावे इसकी पुरजोर मांग की गई। जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा ने बताया कि सरकार अगर इनकी मांग नही मानती है तो प्रदेश के हजारों नर्सेज सड़को पर आंदोलन करेंगे, इसकी ज़िम्मेदारी सरकार की होगी साथ ही भीलवाड़ा संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष मनोज जोशी ने मांग की है की आगामी भर्ती संविदा कर्मचारियों के साथ न्याय संगत होते हुवे वर्षो से संविदा के माध्यम से अल्प वेतन पर चिकित्सालयो मे, 108 मे और प्लेसमेंट एजेंसी, जनता क्लीनिक पर संविदा निविदा नर्सेज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो मे, सेटेलाइट मे, उप एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो मे अपनी सेवाए दे रहे है जिनको 10-20-30 परसेंट से बोनस अंको के साथ ध्यान केंद्रित बैठक कर जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया एवं जिला कलेक्टरी के बाहर नारे लगाकर अपनी मांग रखी गई। इस अवसर पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष ललित जीनगर,महेंद्र शर्मा, नीतीश मीणा, लखन राव,बाबू लाल प्रजापति,मधु, इंद्रा गाडरी,जितेंद्र, सोहित कहार, मोहम्मद इकबाल,अंकित बिलाल, सुरेश गुर्जर, ओम प्रकाश शर्मा तरुण,सचिन,अरविंद,विशाल सुवालका,दीपक शर्मा, आदि प्लेसमेंट एजेंसी,108, जनता क्लीनिक, और समस्त पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 25, 2025 06:20:29
Rajgarh, Rajasthan:राजगढ़ (अलवर)-राजगढ़ आवाज मंच के बैनर तले राजगढ़ के लिए स्वीकृत हुए केंद्रीय विद्यालय को बाहर खोले जाने के विरोध में दूसरे दिन भी राजगढ़ कस्बा के सम्पूर्ण बाजार शान्तिपूर्ण पूर्णतया बंद रहे। केंद्रीय विद्यालय को राजगढ़ में खोले जाने की मांग तेजी से जोर पकड़ती जा रही है। सुबह करीब 8 बजे से ही व्यापारी, सामाजिक संगठन के लोग पण्डित भवानी सहाय चौक पर एकत्रित होने लग गए। देखते ही देखते काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गये। राजगढ़ आवाज मंच के मुकेश जैमन सहित कस्बे के अन्य व्यापारी पण्डित भवानी सहाय चौक से नारेबाजी करते हुए कस्बे के मुख्य मार्ग से जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान स्थानीय नेताओं के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। मुकेश जैमन ने बताया कि वर्ष 2021 में राजगढ़ के लिए केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत हुआ था। लेकिन स्थानीय नेताओं के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हमारे साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने राजगढ़ में केंद्रीय विद्यालय की भूमि के अभाव को लेकर रैणी उपखंड के दलालपुरा में आवंटन करवा दिया है, जिसे लेकर राजगढ़ कस्बे के सम्पूर्ण लोगों में आक्रोश है और आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन को उस हद तक लेकर जाएंगे जब तक केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ को नहीं मिल जाए और दलालपुरा के आवंटन निरस्त नहीं हो जाए तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि ये सम्पूर्ण राजगढ़ की आवाज है जिसे कोई दबा नहीं सकता। हम सीधा पड़कर राम बन सकते हैं तो उल्टा पड़कर मरा भी पड़ सकते हैं। जैमन ने बताया कि कल से अब तक उन्हें आस-पास के गांवों का समर्थन मिल चुका है। वही मेडिकल एसोसिएशन ने चिकित्सालय समय में खोलने तक की समर्थन दी है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री व भूपेंद्र यादव से केंद्रीय विद्यालय को राजगढ़ में खोलने की पुरजोर मांग की है। इस मौके पर सभी व्यापारी व विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 25, 2025 06:20:11
Dholpur, Rajasthan:एनडीपीएस एक्ट के 16 प्रकरणो में जब्त माल का नष्टीकरण किया जाकर किया गया निस्तारण 5 क्विंटल 39 किलो 120 ग्राम अवैध गांजा को जलाकर किया नष्ट, एसपी विकास सांगवान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की उपस्थिति में पुलिस लाइन में कार्रवाई को दिया गया अंजाम जिले के विभिन्न पुलिस थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त मादक पदार्थो का न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक धौलपुर विकास सांगवान की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा नष्ट करने योग्य मादक पदार्थो का गठित कमेठी की निगरानी में पुलिस लाइन धौलपुर परिसर में जलाकर नष्ट किया गया अवैध मादक पदार्थ जब्ती के पुलिस थाना कोतवाली धौलपुर के 03, थाना निहालगंज के 01, सदर धौलपुर के 01, थाना सैंपऊ के 01, थाना मनियां के 03, दिहोली के 02, थाना कौलीरी के 01, थाना बाड़ी कोतवाली के 02, थाना कंचनपुर के 01, थाना आंगई के 01 इस प्रकार कुल 16 प्रकरणों में जब्त 5 क्विंटल 39 किलो 120 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा को गठित कमेटी की निगरानी में इलेक्ट्रिक कांटे से वजन करवाया जाकर गांजा को तेल व लकडीयों की सहायता से जलाकर नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि थानो के मालखानो मे लम्बे समय से रखे माल का निस्तारण होने से मालखाना मे पर्याप्त जगह होने से जब्त शुदा अन्य माल को सुरक्षित रखा जा सकेगा। कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, संतोष कुमार उप निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 06:20:11
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 25, 2025 06:17:57
Damoh, Madhya Pradesh:भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर पंचायत मंत्री ने दमोह में दी श्रद्धांजलि, याद किए संस्मरण. देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 101 जयंती के मौके पर प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने दमोह में अटल उद्यान स्थित अटल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मंत्री पटेल ने वार्षिक पंचांग का लोकार्पण करने के साथ अटल उद्यान में टीम उम्मीद के सदस्यों को हेलमेट भी वितरित किए। मंत्री पटेल अटल बिहारी बाजपेई के मंत्रिमंडल में कोयला राज्य मंत्री रहे है और उन्होंने लम्बा वक्त अटल जी के साथ गुजारा है तो उन्होंने अटल जी के साथ के संस्मरण भी साझा किए उन्होंने कहा कि सदियों बाद भी अटल जी प्रासंगिक रहेंगे उनका व्यक्तित्व न सिर्फ उनके दल के लोगों पर बल्कि विपक्षियों को भी सदैव याद आता रहेगा।
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top