Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500001

ఎన్నికల్లో కోఠిలో ఆశా వర్కర్లకు జీతాలు పెంచారు

Jun 15, 2024 09:21:55
Hyderabad, Telangana

కోఠిలోని డీఎం కార్యాలయాన్ని ముట్టడించిన ఆశావర్కర్లకు కాంగ్రెస్ ప్రభుత్వం ఎన్నికల్లో ఇచ్చిన హామీని నెరవేర్చింది. ఇప్పుడు ఆశా వర్కర్ల జీతం రూ.18 వేలు పెంచారు.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RVRaunak Vyas
Nov 28, 2025 02:45:32
Bikaner, Rajasthan:राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में कड़ाके की ठंड का असर तेज बीकानेर सहित कई जिलों में तापमान लगातार गिरा, सुबह-शाम बढ़ा सर्दी का असर, सर्दी-जुकाम के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ने लगी, मौसमानुसार अगले दिनों तक शीतलहर जारी रहने की चेतावनी दी गई। राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में इन दिनों ठंड ने पूरी तरह दस्तक दे दी है। तापमान लगातार नीचे जा रहा है और सर्द हवाओं ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। बीकानेर सहित पश्चिमी रेगिस्तान के जिलों में सुबह और देर शाम गलन बढ़ गई है। आलम यह है कि सड़कें सुबह-सुबह खाली नजर आने लगी हैं और लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक शीतलहर जारी रहने की संभावना जताई है ठंड बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीज भी बढ़ने लगे हैं। डॉक्टरों ने बुजुर्गों और छोटे बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है वहीं आम लोगों से भी अपील की गई है कि सुबह और रात के समय गर्म कपड़ों का उपयोग जरूर करें और शरीर को ठंड से बचाने के लिए गर्म पेय पदार्थों का सेवन बढ़ाएं
0
comment0
Report
Nov 28, 2025 02:37:15
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा । वृंदावन में आज दो महान संतों का अद्भुत मिलन देखने को मिला। जब श्री राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत श्री नृत्य गोपाल दास वृंदावन पहुंचे। जिनके स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाया गया था। फूलों की बारिश के बीच श्री प्रेमानंद महाराज ने महंत श्री नृत्य गोपाल दास को दंडवत प्रणाम किया, पैरों को धोया और विधिवत पूजा अर्चना की। इस मौके पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। यह दृश्य देखकर लोगों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। इसके पहले भी कई महान संत केली कुंज पहुंचकर श्री प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर चुके हैं। महंत श्री नृत्य गोपाल दास के लिए बिछाया गया रेड कारपेट उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन का केली कुंज आश्रम एक बार फिर दो महान संतों के मिलन का गवाह बना।
37
comment0
Report
Nov 28, 2025 02:32:54
79
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 28, 2025 02:32:20
Harda, Madhya Pradesh:हरदा पुलिस ने बीती रात रायसेन की घटना के बाद जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए चार थानों की संयुक्त टीम गठित की गई, जिसने मुख्य मार्गों, चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच की। पुलिस ने कारों, दोपहिया वाहनों और अन्य परिवहन साधनों की तलाशी लेते हुए दस्तावेजों की जांच की और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी। अधिकारियों के अनुसार यह अभियान जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी संभावित आपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए चलाया गया। देर रात तक चली इस कार्रवाई से शहर में सुरक्षा का माहौल और अधिक मजबूत हुआ।
64
comment0
Report
Nov 28, 2025 02:27:17
Serwa, Alisaron Ki Basti, Rajasthan:ओ पी यादव की रिपोर्ट एसडीएम पहुंचे सीमांत गांव लालपुर, कोली, भील और देवासी समाज के लोगों से गणना प्रपत्र भरवाने की कर रहे हैं लगातार अपील, बीएलओ का डोर टू डोर अभियान 4 दिसम्बर तक ,तीसरी बार भी मतदाता घर पर नहीं मिला तो कट सकता है वोटर लिस्ट से नाम, एसडीएम सेड़वा ने सीमांत क्षेत्र के दो दर्जन गांवों का फील्ड भ्रमण कर, बीएलओ को शत प्रतिशत प्रगति लाने के दिए सख़्त निर्देश निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों को भरने का कार्य कर रहे हैं । यह कार्य 4 नवंबर को शुरू हुआ था और 4 दिसंबर तक चलेगा । उसके बाद 9 दिसंबर को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन होगा। जिस पर 9 दिसम्बर से 8 जनवरी 2026 की अवधि के दौरान मतदा
115
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 28, 2025 02:18:07
Jamui, Bihar:जमुई:सोनो प्रखंड क्षेत्र में निर्माणाधीन बरनार जलाशय परियोजना का मंगलवार को जमुई की विधायक सावित्री देवी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ तय समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री की घोषणा अब जमीन पर उतरी गौरतलब है कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस परियोजना को जमुई के किसानों के लिए प्राथमिकता पर पूरा कराने की बात कही थी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि बरनार जलाशय परियोजना जमुई के किसानों के लिए पानी की स्थायी व्यवस्था करेगी। अब उस घोषणा के परिणाम जमीन पर दिखने लगे हैं और परियोजना तेजी से आकार ले रही है। बरनार जलाशय परियोजना की कुल लागत ₹2579 करोड़ है। इसमें 285 मीटर लंबा एवं 74.76 मीटर ऊँचा बांध, 42 किलोमीटर से अधिक लंबी नहर प्रणाली और 147 किलोमीटर पाइपलाइन वितरण नेटवर्क का निर्माण शामिल है। यह परियोजना सोनो, झाझा, खैरा और गिद्धौर प्रखंडों के 22,226 हेक्टेयर से अधिक कृषि क्षेत्र को सिंचाई उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखती है। 50 साल पुराना सपना पूरा होने की ओर निरीक्षण के दौरान विधायक सावित्री देवी ने कहा, “यह योजना लगभग 50 वर्षों से लंबित थी। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल और सरकार की प्रतिबद्धता के कारण यह परियोजना पूरी होने की ओर बढ़ रही है। यह सिर्फ पानी की परियोजना नहीं, बल्कि पूरे इलाके की अर्थव्यवस्था, रोजगार और पर्यटन के लिए नई उम्मीद है।” उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि यह योजना उनके पति स्वर्गीय पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव का सपना था, जो अब पूरा होने जा रहा है। स्थानीय लोगों में उम्मीद की नई किरण स्थानीय ग्रामीणों ने भी कहा कि जलाशय बनने से क्षेत्र में खेती को नया जीवन मिलेगा और पानी की किल्लत दूर होगी। किसान समुदाय इस परियोजना को अपने भविष्य की रीढ़ मान रहा है। अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश विधायक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि— काम की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो, सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया जाए, और सभी शेष कार्य निर्धारित समय के भीतर पूरे किए जाएँ।
119
comment0
Report
Nov 28, 2025 02:13:28
Sawaizpur, Uttar Pradesh:हरदोई की सवायजपुर तहसील में एसडीएम मयंक कुंडू ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि विधानसभा की मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के लिए सभी 467 बूथों पर बीएलओ की तैनाती है। राजनीतिक दल सभी जगह अपने प्रतिनिधियों (बीएलए) तैनात कर सकते हैं। जो बीएलओ द्वारा मतदाताओं को दिए गए गणना पत्र को भराने में सहयोग करें। एसडीएम ने बताया अब तक विधानसभा क्षेत्र के 4 लाख 17,380 मतदाता सूची में दर्ज नामो के सापेक्ष 1 लाख 82 हजार 129 लगभग 43.64% मतदाताओं के नामो की फीडिंग की जा चुकी है। बताया 13240 मत गलत नाम, मृतक ,बाहर के निवासी है जिनका सत्यापन कराया जा रहा है बताया कि सभी बीएलओ रिसीविंग रसीद दें न देने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।अमित गुप्ता ,विजय बाबू बाजपेई, हेमराज मौजूद रहे।
167
comment0
Report
Advertisement
Back to top