Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhadradri Kothagudem507101

కొత్తగూడెం నెహ్రూ కాలనీలో గోడపై పాము పిల్ల కనిపించింది.

Jun 21, 2024 10:55:33
Laxmidevipally, Telangana
కొత్తగూడెం నెహ్రు బస్తీలో ఏరియాలో నివాసం ఉంటున్న ఎలక్ట్రిషన్ రాజు అనే ఓ వ్యక్తి ఇంటి గోడలో ఉన్న పాము పిల్లలను గమనించిన కుటుంబ సభ్యులు.. స్నేక్ క్యాచర్ దత్తు బృందానికి సమాచారం ఇచ్చారు.అక్కడికి చేరుకున్న బృందం వారు కొన్ని గంటల పాటు శ్రమించి పెద్ద పాము తో పాటు మొత్తం 32 నాగు పాము పిల్లలను చాకచక్యంగా పట్టుకుని ప్లాస్టిక్ డబ్బాలో బంధించారు.దీంతో కుటుంబ సభ్యులకు పెను ప్రమాదం తప్పింది.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DKDARSHAN KAIT
Dec 19, 2025 10:38:03
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र के शाहाबाद उपमंडल पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा व कांग्रेस पर मिलीभगत का लगाया आरोप, कहा प्रदेश में आज कानून व्यवस्था बदहाल,दुष्यंत बोले प्रदेश सरकार युवाओं की हितकारी नही क्योंकि उनके रोजगार के अवसर हो रहे है समाप्त कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र के शाहाबाद उपमंडल पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा व कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाकर कांग्रेस ने भाजपा को 1 साल के लिए फ्री पास दे दिया है उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इसमें भी भूपेंद्र हुड्डा कोई ना कोई अपना फायदा जरूर साधेगे जजपा नेता ने कहा प्रदेश में आज कानून व्यवस्था बदहाल बादल है और आए दिन हो रही घटनाएं इस बात की गवाही है कि कानून व्यवस्था चरमराई हुई है अपराधी बेखोफ है आए दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है,दुष्यंत बोले प्रदेश सरकार युवाओं के हितकारी नहीं क्योंकि उनके रोजगार के अवसर हो रहे है समाप्त उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता रहा तो युवाओं के पास बरास्ता डोंकी विदेश जाना ही बेहतर लगता है
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 19, 2025 10:37:24
Chittorgarh, Rajasthan:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छग के रायपुर समेत देश के 30 से अधिक ठिकानों पर दबिश. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, महाराष्ट्र के नासिक, कर्नाटक के बेंगलुरु और मुंबई के कई कारोबारियों के ठिकाने शामिल. रायपुर में कारोबारी राकेश सरावगी के आनंदन सोसाइटी में ईडी की दबिश. जानकरी के मुताबिक जांच का केंद्र जय कॉर्प लिमिटेड के निदेशक, उद्योगपति आनंद जयकुमार जैन, उनकी सहयोगी कंपनियां और उनके व्यापारिक साझेदार रेड के दायरे में. सूत्रों की माने तो CBI में दर्ज निवेशकों से रियल एस्टेट निवेश फंड के जरिए धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी मामले से जुड़ी है. 2,434 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच में ED की दबिश. अकेले मुंबई में करीब 20 ठिकानों पर ईडी की टीमें एक साथ कर रही है जांच. रायपुर, नासिक और बेंगलुरु में करीब 10 ठिकानों को खंगाला जा रहा है.
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 19, 2025 10:37:09
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची के टाटीसिल्वे रेलवे स्टेशन में खड़ी सेना की स्पेशल ट्रेन वेगन में गुरुवार की रात एक ऐसी घटना को अंजाम दिया गया जिसने सेना को शर्मसार कर दिया। दरअसल एक जवान ने अपनी हवस बुझाने के लिए एक मासूम युवती की इज्जत तार तार कर दी। जानकारी के अनुसार सेना का विशेष ट्रेन यानी वेगन कुछ दिन पूर्व टाटा सिल्वर पहुंचा था और उसकी देखरेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी इसी जवान सहित अन्य को थी। सेना के जवान ने रात के अंधेरे में उसे ट्रेन के बगल से गुजरती एक युवती को देखा और इसी मौके का फायदा उठाते हुए युवती को अपने बोगी के अंदर खींच लिया और फिर उसके साथ दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 19, 2025 10:36:07
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में फायर भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े को लेकर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने बड़ी कार्रवाई की है...साल 2021 की फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा में घोटाले का खुलासा करते हुए एसओजी ने असिस्टेंट फायर ऑफिसर को गिरफ्तार किया है...आरोप है कि फर्जी डॉक्यूमेंट, संदिग्ध डिग्री और पैसों के दम पर सोबिया फायर भर्ती परीक्षा देकर अभ्यर्थियों ने सरकारी नौकरी हासिल की.. खास बात यह है कि फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा में SOG की पहली गिरफ्तारी है.. साल 2021 की फायर भर्ती परीक्षा…जहां कागजों पर योग्यता और मैदान में ताकत के दम पर नौकरी मिलनी थी…लेकिन असल में यहां चला नोटों और फर्जीवाड़ा का खेल.. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप राजस्थान ने फायर भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा के उसी खेल का भंडाफोड़ करते हुए असिस्टेंट फायर ऑफिसर सोबिया सैयद को गिरफ्तार किया है... सोबिया जयपुर के मालवीय नगर में तैनात है..आरोप है कि सोबिया सैयद ने साल 2021 की फायर भर्ती परीक्षा फर्जी तरीके से पास की थी....जांच में सामने आया है कि सोबिया सैयद ने एक ही समय पर अलग-अलग डिग्रियां और सर्टिफिकेट हासिल करने का दावा किया, जो नियमों के विपरीत था..इन फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर न सिर्फ लिखित परीक्षा पास की...बल्कि फिजिकल टेस्ट में भी नियमों से ज्यादा मार्क्स हासिल किए गए... बाइट -विशाल बंसल, ADG, SOG एसओजी की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि फिजिकल टेस्ट में लाखों रुपए का लेन-देन हुआ और भर्ती परीक्षा कमेटी के कुछ सदस्यों ने पैसों के बदले ज्यादा मार्क्स दिए...योग्यता के अनुसार जितने अंक मिलने चाहिए थे, उससे कहीं अधिक अंक दिए जाने पर संदेह गहराया..स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को इस पूरे घोटाले को लेकर शिकायत मिली थी,..जिसमें फर्जी डॉक्यूमेंट, फिजिकल में धांधली और अवैध लाभ देने के आरोप शामिल थे...शिकायत की पुष्टि के बाद एसओजी ने दस्तावेजों की जांच की और फिर गिरफ्तारी की कार्रवाई की....जांच के दायरे में अब अन्य असिस्टेंट फायर ऑफिसर और दमकल कर्मी भी हैं...एसओजी को आशंका है कि फायर भर्ती परीक्षा में एक संगठित नेटवर्क काम कर रहा था..जिसमें दलाल, परीक्षा कमेटी के सदस्य और अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं.... बाइट -विशाल बंसल, ADG, SOG SOG का अनुमान है कि फिजिकल टेस्ट में लाखों रुपए देकर धांधली की गई..भर्ती कमेटी के कुछ लोगों ने मिलकर मार्क्स बढ़ाने का सौदा किया..यानी…सरकारी नौकरी खुलेआम बिकती रही और सिस्टम आंख मूंदे बैठा रहा...फायर भर्ती परीक्षा में हुई इस पहली गिरफ्तारी ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं..एसओजी की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, और भी बड़े नाम सामने आने की संभावना है।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Dec 19, 2025 10:35:28
Mandla, Madhya Pradesh:कलेक्टर ओर जिला प्रशासन के खिलाफ लामबंद हुए जिले के पटवारी। जिला कलेक्टर पर लगाये गंभीर आरोप। कहा कलेक्टर ने अपने चहेते व्यापारी को लाभ पहुंचाने एक पटवारी को किया प्रताड़ित ओर निलंबित। पीड़ित पटवारी का हुआ मानसिक संतुलन खराब, इलाज के लिए भेजा गया नागपुर। पटवारी दे रहे आंदोलन की चेतावनी。 मण्डला - जिले के पटवारी, जिला प्रशासन, एसडीएम ओर नगर के कुछ व्यापारियों के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। पटवारियों ने कलेक्टर ओर एक कथित व्यापारी, समाजसेवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए साथी पटवारी के बचाव में खड़े हो गए हैं और एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। पटवारियों ने आरोप लगाए है कि कलेक्टर ने नगर के एक कथित व्यापारी ओर समाजसेवी को लाभ पहुंचाने न केवल उनके साथी पटवारी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है बल्कि पटवारी पर दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही करते हुए पटवारी को निलंबित किया है। दरअसल मामला नगर के समीपी ग्राम सेमरखापा की जमीन का है जो पीड़ित पटवारी संदीप कुशवाहा के परिजनों की है जिसे कथित व्यापारी संजय तिवारी को ओने पौने दाम में दिलवाने पटवारी पर जिला प्रशासन द्वारा दबाव बनाने के आरोप है। जिला पटवारी संघ ने तो सीधे तौर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा पर आरोप लगाए है कि कलेक्टर ने अपने चहेते व्यापारी संजय तिवारी को उक्त जमीन दिलाने उनके साथी पटवारी को प्रताड़ित कर निलंबित किया है। कलेक्टर पर लगे सीधे तौर पर इन आरोपों के बाद कलेक्टर मामले से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे वही अपर कलेक्टर राजेन्द्र सिंह का कहना है कि पटवारियों ने मौखिक तौर पर उनके समक्ष प्रस्तुत होकर ये आरोप लगाए है। जहाँ पटवारियों के आरोपों की जांच की जाएगी वहीं कथित तौर पर पीड़ित पटवारी के कामों की भी जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी दूसरी तरफ पटवारी संघ के अध्यक्ष गितेंद्र बैरागी ने कहा है कि इस मामले को लेकर सोमवार को सीधे तौर पर कलेक्टर से चर्चा की जाएगी। और फिर मामले पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। मामला जो भी हो पर कलेक्टर पर सीधे तौर पर लगे पटवारियों के आरोपों ने मामले को गंभीर बना दिया है वहीं पटवारी अब कलेक्टर व जिला प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Dec 19, 2025 10:34:39
Guwahati, Assam:असम में मुसलमान पर जुल्म जो हो रहे हैं, मुख्यमंत्री असम के मुसलमान पर युद्ध ऐलान करने के बाद असम के मुस्लिम ORGANIZATION मुस्लिम लीडर नाराजगी व्यक्त करते आ रहे थे परंतु अभी मुख्यमंत्री के जुल्म से निजात पाने के लिए असम के मुख्यमंत्री को अपील कर रहे हैं कि मुसलमान पर जुल्म करना छोड़ दे। असम के मुस्लिम आर्गेनाइजेशन के वरिष्ठ लीडर इतिहद फ्रंट के प्रमुख नुरुल इस्लाम ने ऐलान किया है कि असम के मुख्यमंत्री अगर मुसलमान पर जुल्म छोड़ देंगे तो मुसलमान भी असम के मुख्यमंत्री को प्यार करेंगे मोहब्बत करेंगे क्योंकि असम के मुख्यमंत्री जब कांग्रेस में थे वहां मुसलमान पूरी तरह से मुख्यमंत्री को मोहब्बत करते थे चुनाव में मतदान भी किया और अभी भी कोई मुसलमान भारतीय जनता पार्टी को हिंदू का पार्टी नहीं कहता है कि। हम लोग भी मुख्यमंत्री को फिर से मोहब्बत करेंगे अगर मुसलमान पर जुल्म करना छोड़ दें आने वाले चुनाव भी आ रहे हैं इसी बात पर इतिहद फ्रंट के प्रमुख नुरुल इस्लाम से खास बातचीत कि हमने इस दौरान नुरुल इस्लाम ने हमसे कहा कि हम ही कहते हैं कि असम के मुख्यमंत्री मुसलमान पर जो जुल्म कर रहे हैं कभी बुलडोजर एक्शन और कभी push back इसी कारण से अभी असम में मुसलमान का जीना दुश्वार हो चुका है एक महिला तो बांग्लादेश में रह रही है बहुत मुश्किलों के बीच और लगातार बुलडोजर एक्शन भी चल रहा है मेरा यही कहना है कि असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा असम के मुसलमान समुदाय के ऊपर जुल्म करना बंद कर दे ऐसा करने से हमारे जो मिया मुसलमान समुदाय के लोग है वह लोग शांति में रह सकेंगे और भारतीय जनता पार्टी को फिर से मोहब्बत करेंगे मुख्यमंत्री को आगे भी मोहब्बत करते थे और अभी अगर सुन बंद कर देते हैं तो ज्यादा से ज्यादा असम का मुख्यमंत्री को मोहब्बत करेंगे और आने वाले चुनाव में फिर से मुसलमान समुदाय का समर्थन भारतीय जनता पार्टी पर ही रहेगा परंतु जैसा अभी असम में हालत है मुसलमान का इस समय में असम के मुसलमान परेशान है। Etihad फ्रंट के प्रमुख नुरुल इस्लाम ने हाल ही में बिहार में जो mob lyching हुई थी उस पर भी नाराजगी व्यक्त की है
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 19, 2025 10:34:24
Srinagar, :*श्रीनगर एयरपोर्ट पर नकली टिकट पर यात्रा करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया* श्रीनगर, 19 दिसंबर शुक्रवार को श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को नकली एयर टिकट पर यात्रा करते हुए पाए जाने के बाद हिरासत में लिया गया, अधिकारियों ने बताया। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह एयरपोर्ट के ड्रॉप गेट पर हुई, जहां उस व्यक्ति को श्रीनगर से दिल्ली जाते समय रोका गया। वेरिफिकेशन के दौरान टिकट नकली पाया गया। आगे की पूछताछ में, यात्री ने कबूल किया कि टिकट जाली था। इसके बाद, उसे उसके मोबाइल फोन के साथ हिरासत में ले लिया गया। उसके साथियों के साथ एक गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JK-04A-9887 (टाटा सूमो) था, उसे भी जब्त कर लिया गया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति और जब्त किए गए सामान को आगे की जांच के लिए पुलिस पोस्ट हुमहामा को सौंप दिया गया है। अधिकारियों ने नकली टिकट के सोर्स और इस मामले में दूसरों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Dec 19, 2025 10:33:39
Pithoragarh, Uttarakhand:पार्षद और व्यापार संघ के विरोध के बीच पिथौरागढ़ नगर में निर्माणधीन बहुमंजिला हाईटेक शौचालय के आगे चल रहा विवाद जारी है। कमिश्नर दीपक रावत ने इस मुद्दे को संज्ञान में लिया है और निर्माणधीन स्थल का निरीक्षण किया गया। व्यापार संघ का कहना है कि नगर निगम द्वारा पार्किंग बेसमेंट के लिए जगह छोड़े बिना आगे सेटबैक और पीछे की ओर मार्ग नहीं छोड़ा गया है, जिससे गाड़ियाँ ऊपर-नीचे जाने में दिक्कत होंगी। वे चाहते हैं कि पार्किंग बेसमेंट न बनाकर सड़क स्तर पर ही पार्किंग हो ताकि अधिक गाड़ियाँ रुक सकें और व्यापारियों को फायदा हो। वहीं पीछे से एक ब्लाइंड-जो़न बनने की आशंका के कारण एक्सीडेंट का खतरा भी है। स्थानीय निवासी मयूर नागि ने भी समान विचार व्यक्त किए कि प्राधिकरण के नियमों का पालन नहीं किया गया है और बिना जगह छोड़े पार्किंग बन रही है, जिससे यातायात समस्या बढ़ेगी। कमिश्नर दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान बताया कि यह जगह प्राइम लोकेशन पर है और भविष्य में इसे कॉमर्शियल यूज़ में भी लिया जा सकता है, परन्तु पक्षकारों के अनुसार पीछे से रास्ता संकरा है और ब्लाइंड जोन बनने का खतरा है, जिसे प्रशासन द्वारा जाँच की जा रही है। बाइट रोहित चौहान (व्यापार संघ महासचिव), बाइट मयूर नागि (स्थानीय निवासी) और बाइट दीपक रावत (कुमाऊं कमिश्नर) सम्बोधन दे रहे हैं और इस विषय पर ठोस निष्कर्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Dec 19, 2025 10:33:17
Panipat, Haryana:डंकी रूट मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अहम खुलासे 18.12.25 को जालंधर ईडी द्वारा पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के 13 ठिकानों पर की गई छापेमारी में डंकी रूट मामले से जुड़े अहम सबूत और महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं。 दिल्ली स्थित एक ट्रैवल एजेंट के ठिकानों से 4.62 करोड़ रुपये नकद, 313 किलोग्राम चांदी और 6 किलोग्राम सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं। जब्त की गई संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत करीब 19.13 करोड़ रुपये बताई जा रही है। साथ ही, डंकी कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के साथ की गई चैट और अन्य आपत्तिजनक सबूत भी मिले हैं。 हरियाणा में डंकी नेटवर्क के एक मुख्य आरोपी के ठिकानों से डंकी कारोबार से जुड़े रिकॉर्ड और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी अमेरिका भेजने के लिए मैक्सिको डंकी रूट के जरिए जाने वाले लोगों से भुगतान की गारंटी के तौर पर उनकी संपत्ति के कागजात अपने पास रखता था। सर्च ऑपरेशन के दौरान अन्य आरोपियों के ठिकानों से भी आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं。 बता दे कि भारतीयों को डंकी रूट से अमेरिका और रूस भेजने वाले वीजा एजेंटों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में छापेमारी की। ईडी की जालंधर जोन की 14 टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पानीपत, सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में एक साथ कार्रवाई की गई। पानीपत के गांव अहर-कुराना के बलवान, प्रवीण और प्रदीप के आवास और ऑफिस पर टीम ने तलाशी ली। टीम ने तलाशी ली और वहां से रिकॉर्ड, दस्तावेज और लैपटॉप साथ ले गई। एजेंटों से नकदी के साथ सोना और चांदी भी बरामद हुई। ईडी के अधिकारियों ने फिलहाल अधिकृत जानकारी नहीं दी है।
0
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Dec 19, 2025 10:33:02
Indore, Madhya Pradesh:इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक बस के नीचे कंडक्टर کا शव मिला। शुरुआत में पुलिस को यह मामला हादसा प्रतीत हुआ, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद सच्चाई ने सबको चौंका दिया। रिपोर्ट में शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले को हत्या में तब्दील कर दिया है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय सचिन मंडलोई पिता सुखदेख मंडलोई निवासी डाबरी, जिला खरगोन के रूप में हुई है। सचिन निजी बस में कंडक्टर के पद पर कार्यरत था। पुलिस जांच में सामने आया कि घटना की रात बस में सचिन और ड्राइवर रतलाल उर्फ रतन पिता दुलेसिंह गुर्जर निवासी मानपुर, जिला धार के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ था। शुरुआत में ड्राइवर रतन ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने दावा किया था कि सचिन अत्यधिक शराब पीने के कारण बस में सोने नहीं आ रहा था और जबरन बस में लाने के दौरान वह गिर पड़ा। उसके अनुसार, बस से गिरकर पास बने सीमेंट के ओटले से सिर टकराने और ठंड में खुले में पड़े रहने के कारण सचिन की मौत हो गई। हालांकि, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो हादसे की कहानी झूठी साबित हो गई। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सचिन के शरीर पर कई जगह मारपीट के गंभीर निशान थे, जो हादसे नहीं बल्कि जानबूझकर की गई पिटाई की ओर इशारा कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर रतन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में रतन ने कबूल किया कि शराब के नशे में सचिन ने उसके साथ गाली-गलौज की थी, जिससे विवाद बढ़ गया और उसने बस के अंदर ही सचिन के साथ मारपीट की। मारपीट इतनी गंभीर थी कि सचिन की मौत हो गई। फिलहाल एमआईजी थाना पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की गहन जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top