Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
DeegDeeg

झाँसी मंडल के श्री लैमिंग्सटन फ्रांसिस बने माह के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी

Nov 11, 2025 13:07:14
Nagla Khoontela, Rajasthan
झाँसी मंडल के अंतर्गत कार्यरत श्री लैमिंग्सटन फ्रांसिस, मूवमेंट इंस्पेक्टर/आईटी, को उनके उत्कृष्ट एवं नवोन्मेषी कार्य के लिए “एम्प्लोयी ऑफ द मंथ” (Employee of the Month) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।श्री फ्रांसिस द्वारा ऑनलाइन ICMS Caution Order प्रणाली के अंतर्गत सम्पूर्ण झाँसी मंडल के 86 स्टेशनों पर वाई-फाई प्रिंटर के माध्यम से इंस्टेंट, अपडेटेड एवं रियल-टाइम आधारित Caution Order व्यवस्था को सफलतापूर्वक लागू किया गया। यह प्रणाली केवल मोबाइल वाई-फाई के माध्यम से संचालित की जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप रेलवे के लगभग ₹51 लाख मूल्य के आईटी असेट तथा कई करोड़ रुपये के नेटवर्क कनेक्शन खर्च की बचत हुई है।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DSdevendra sharma2
Nov 11, 2025 14:46:28
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने राजसमंद स्थित नौ चौकी पाल का किया निरीक्षण। विकास के नाम पर ऐतिहासिक धरोहर से छेड़छाड़ पर जताई नाराजगी。 राजसमंद. सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने राजसमंद स्थित ऐतिहासिक नौ चौकी पाल और राजसमंद झील का निरीक्षण किया। उन्होंने धरोहर के साथ विकास के नाम पर हुई छेड़छाड़ पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सांसद ने इस दौरान सम्पूर्ण नौ चौकी पाल परिसर, राजसमंद झील क्षेत्र, द्वारकाधीश मंदिर तक झील का एरिया देखा और मौके पर ही झील संरक्षण से लेकर भविष्य में होने वाले विकास कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। तो वहीं नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने भी कहा कि विकास कार्यों के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐतिहासिक स्मारकों, शिलालेख से कभी छेड़छाड़ न हो।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 11, 2025 14:46:13
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में साइबर ठगी के एक ऐसे नए और हैरान कर देने वाले मामले का सामने आया है। जिसने साइबर अपराधों की पड़ताल करने वालों को भी उलझन में डाल दिया है। जहां आबकारी विभाग से रिटायर्ड 66 साल की बुजुर्ग महिला अधिकारी हर्षा आहूजा के बैंक खाते से 2 लाख 99 हजार 701 रुपए 20 पैसे की ठगी हुई हैं। जबकि उन्होंने कोई भी ओटीपी किसी से साझा नहीं किया न किसी लिंक पर क्लिक किया और न ही उनके पास कोई संदिग्ध मैसेज आया। जिसकी शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई हैं। दअरसल ग्वालियर के नागदेवता की गली जीवाजीगंज निवासी हर्षा आहूजा ने क्राइम ब्रांच साइबर सेल से शिकायत कर पुलिस को बताया हैं कि उनका यूनियन बैंक की ब्रांच में उनका खाता है जिसमें करीब 3 लाख रुपए जमा थे। ठगों ने 25 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच 16 दिन में यह सारा पैसा चुरा लिया। खास बात यह है कि खाता खाली होने की जानकारी भी उन्हें बैंक के कॉल से मिली। जिन्होंने न्यूनतम बैलेंस रखने के लिए संपर्क किया था। साइबर ठगों ने चोरी की शुरुआत 25 सितंबर को 1.20 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करके की थी। इसके बाद ठगों ने 50 हजार, 49 हजार और 50 हजार रुपए की बड़ी खेपों में पैसा निकाल लिया। सभी ट्रांजेक्शन यूपीआई के माध्यम से हुए हैं जबकि पीड़ित हर्षा आहूजा का दावा है कि उनकी कोई यूपीआई आइडी नहीं बनाई हुई है। साइबर फ्रॉड का यह तरीका साइबर सेल के लिए भी एक चुनौती बन गया है। CSP नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि महिला के साथ एक ऐप के जरिए ठगी हुई है महिला का मोबाइल ऑटो ऐप डाउनलोड पर लगा हुआ था जिससे ऐप अपने आप डाउनलोड हो गया और उसका फायदा ठगो ने ठग लिया। उन्होंने बताया कि जिन खातों में पैसा ट्रांसफर हुआ है, उनका ब्यौरा निकाला जा रहा है। ठगों के पकड़े जाने पर ही इस नए ‘अदृश्य’ फ्रॉड का पूरा सीन सामने आएगा। फिलहाल साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात ठग आरोपी के खिलाफ जांच मर कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 11, 2025 14:45:53
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - बैतूल जिले से एक बार फिर किसान की लाचारी और बेबसी की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। ग्राम चिचला ढाना में एक किसान ने कर्ज और खराब फसल से परेशान होकर ज़हर खा लिया। परिजनों ने समय रहते उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय किसान कालूराम पिता कुंवरलाल पन्द्रम, निवासी चिचला ढाना थाना झल्लार ने घर में अकेले होने के दौरान कीटनाशक पी लिया। घटना के वक्त घर के बाकी सदस्य खेत पर काम करने गए थे। जब वे लौटे तो कालूराम को बेहोश हालत में पाया और तत्काल निजी वाहन से जिला अस्पताल बैतूल ले आए। किसान कालूराम ने बताया कि उनके ऊपर करीब 70 हजार रुपये का कर्ज है। उन्होंने ठेके पर 17 एकड़ खेत डेढ़ लाख रुपए में लेकर सोयाबीन की फसल बोई थी, लेकिन इस बार पूरी फसल बर्बाद हो गई। लोगों से लिया कर्ज़ लौटाने का दबाव और लगातार बढ़ते आर्थिक तनाव ने उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में कालूराम کا इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर उस हकीकत को सामने लाती है, जहाँ कर्ज़ और फसल की नाकामी किसानों की ज़िंदगी पर भारी पड़ रही है.
0
comment0
Report
Nov 11, 2025 14:42:45
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 11, 2025 14:35:57
Jaipur, Rajasthan:स्टेट जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की बैठक प्रमुख खान सचिव टी. रविकांत ने ली बैठक कहा राजस्थान में है खनिजों की प्रचुरता क्रिटिकल, स्ट्रेटेजिक, आरआरई खनिजों की प्रचुरता आगामी साल के मिनरल एक्सप्लोरेशन का अनुमोदन विभाग 37 परियोजनाओं पर करेगा कार्य स्टेट जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की बैठक में आगामी वर्ष के मिनरल अन्वेषण कार्यों को अनुमोदित किया गया है। खान एवं भूविज्ञान विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने कहा है कि क्रिटिकल, स्ट्रेटेजिक व रेयर अर्थ एलिमेंट खनिजों की दृष्टि से राजस्थान देश का प्रमुख खनिज संपदा वाला प्रदेश है। ऐसे में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया, एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट, मिनरल एक्सप्लोरेशन, आरएसएमईटी और खान व भू विज्ञान विभाग सहित राज्य में काम कर रही केन्द्र व राज्य की खनिज खोज कार्य में जुटी संस्थाओं को बेहतर समन्वय और सहयोग से कार्य करना होगा। ताकि कार्य में गुणवत्ता के साथ ही ओवरलेपिंग जैसी स्थिति नहीं आए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026-27 में राजस्थान के खान विभाग द्वारा लाइमस्टोन, डेकोरेटिव स्टोन, फैरस मेटल, आरईई, औद्योगिक खनिजों सहित खनिजों की खोज की 37 परियोजनाओं पर एक्सप्लोरेशन का कार्य किया जाएगा। वहीं जीएसआई प्रदेश में खनिज अन्वेषण की 80 परियोजनाओं पर कार्य करेगा। जिसमें 40 से 42 परियोजनाएं क्रिटिकल और स्ट्रेटेजिक मिनरल की परियोजनाएं शामिल की गई हैं। राज्य का सिवाणा रिंग क्षेत्र संभावनाओं से भरा इलाका है। इसके साथ ही सीकर के रोहिला सहित आसपास के क्षेत्र में यूरेनियम के भंडार उपलब्ध हैं। बांसवाड़ा के आसपास के क्षेत्र में एसोसिएटेड आयरन मिनरल सहित गोल्ड के भंडार उपलब्ध हैं। बीकानेर-नागौर बेल्ट में पोटाश के भण्डार हैं।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 11, 2025 14:35:24
Jaipur, Rajasthan:बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में 5 बाघिनों को दूसरे राज्यों से शिफ्ट किया जाएगा. 3 मध्यप्रदेश और 2 महाराष्ट्र से बाघिनों को चरणबद्ध तरीके से राजस्थान लाएंगे. सूत्रों के मुताबिक सबसे खास बात ये है कि इन बाघिनों की राजस्थान में हेलीकॉप्टर से एंट्री हो सकती है. जल्द ही वन विभाग को एयरफोर्स से मंजूरी मिल सकती है. नवंबर के आखिरी में चरणबद्ध तरीके से इन बाघिनों को लाया जा सकता है. रामगढ़ विषधारी में फिलहाल बाघों की संख्या 7 है. लेकिन इन बाघिनों के आने के बाद विषधारी में संख्या बढ़कर 12 होगी. पहले चरण में मध्यप्रदेश और दूसरे चरण में संभवतया महाराष्ट्र से बाघ राजस्थान शिफ्ट हो सकते है. पेंच, कान्हा, माधव टाइगर रिजर्व से बाघिन लाई जा सकती है. राजस्थान में बाघ-बाघिनों और शावकों की संख्या पहली बार 150 पार पहुंच गई है. 24 या 25 नवंबर को इन बाघों को राजस्थान में शिफ्ट किया जा सकता है. किस टाइगर रिजर्व में कितने बाघ,बाघिन,शावक- टाइगर रिजर्व.......... बाघ,बाघिन,शावक संख्या सरिस्का ........... 49 रणथम्भौर ........... 82 मुकंदरा हिल्स ........ 3 करौली-धौलपुर ......... 9 रामगढ़ विषधारी ........ 7 रणथंभौर से रामगढ़ आएंगे बाघ- रणथम्भौर में नर बाघ के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. रणथंभौर में बाघ-बाघिन अनुपात का बिगड़ा हुआ है. विशेषज्ञों के अनुसार एक बाघ पर तीन बाघिन होनी चाहिए. लेकिन वर्तमान में रणथंभौर में बाघ और बाघिनों की संख्या बराबर है. वर्तमान में मेल टाइगर के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. इसलिए अनुपात को ठीक करने के लिए कुछ बाघों को रणथम्भौर से सरिस्का शिफ्ट किया जा सकता है. रणथम्भौर में 15 शावक, करीब 33-33 बाघ बाघिन है. 1019 किलोमीटर बफर क्षेत्र- रामगढ़ विषधारी देश का 52वां और राजस्थान का चौथा बाघ अभयारण्य घोषित किया गया था. यह अभयारण्य रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान के बफर क्षेत्र के रूप में कार्य करता है. इसे मई 2022 में अधिसूचित किया गया था, जिसमें 481.91 वर्ग किमी का कोर क्षेत्र और 1019.98 वर्ग किमी का बफर क्षेत्र शामिल है.
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Nov 11, 2025 14:35:10
Navi Mumbai, Maharashtra:-मुंबई महानगरपालिका चुनाव: वार्ड आरक्षण लॉटरी घोषित, कई नेताओं के भविष्य पर टिकी निगाहें नगरपालिकाओं के वार्ड आरक्षण की लॉटरी आज घोषित की गई। इस आरक्षण लॉटरी पर कई नेताओं का राजनीतिक भविष्य निर्भर होने के कारण सभी की निगाहें इस पर टिकी रहीं。 मुंबई नगर निगम का चुनाव इस बार भी राज्य की राजनीति के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। कुल 227 सदस्यीय मुंबई महानगरपालिका में आरक्षण की घोषणा के बाद अब राजनीतिक हलचलों में तेजी आना तय है。 नगर निगम में कुल 227 सीटों में से 114 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं。 इसके अलावा विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण इस प्रकार तय किया गया है — अनुसूचित जाति (SC): 15 वार्ड (जिनमें से 8 महिलाओं के लिए आरक्षित) अनुसूचित जनजाति (ST): 2 वार्ड (जिनमें से 1 महिलाओं के लिए आरक्षित) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 61 वार्ड (जिनमें से 31 महिलाओं के लिए आरक्षित) सामान्य वर्ग (General): 149 वार्ड (जिनमें से 74 महिलाओं के लिए आरक्षित) राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, इस बार का आरक्षण वितरण कई दिग्गज नेताओं की रणनीति और क्षेत्रीय समीकरणों को प्रभावित करेगा。 मुंबई नगर निगम चुनाव के लिए सभी प्रमुख दलों ने अब अपनी तैयारी तेज कर दी है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 11, 2025 14:35:02
Tonk, Rajasthan:मालपुरा (टोंक) जिला कलेक्टर टोंक कल्पना अग्रवाल मालपुरा क्षेत्र के दौरे पर रही। इस दौरान जिला कलेक्टर ने मालपुरा क्षेत्र के लावा, डिग्गी सहित मालपुरा मुख्यालय पर मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत अभियान में कार्य कर रहे बूथ लेवल अधिकारियों से वार्ता की तथा बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। लावा पहुंचने पर सरपंच कमल कुमार जैन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का स्वागत किया। इस दौरान किसानों ने जिला कलेक्टर को फसल खराबे का मुआवजा दिलाने की भी मांग की। इस दौरान उपखंड अधिकारी मालपुरा कपिल शर्मा व तहसीलदार पवन मातवा भी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Nov 11, 2025 14:34:50
Jaipur, Rajasthan:जयपुर जिला ग्रामीण और कोटपूतली बहरोड जिले में NH–48 पर लेन ड्राइविंग सिस्टम लागू करवाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी राजीव कुमार शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। जयपुर आईजी कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में डीजीपी ने 74 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि अब पूरे प्रदेश में लेन ड्राइविंग सिस्टम लागू करने की कवायद शुरू कर दी गई है और पुलिस मुख्यालय से इस सिस्टम की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने प्रदेश में यह नवाचार करने वाले आईजी राहुल प्रकाश की प्रशंसा करते हुए पीठ थपथपाई। साथ ही डीजीपी ने कहा की लेन ड्राइविंग सिस्टम लागू होने के बाद सड़क हादसों में कमी दर्ज की गई है और साथ ही पहले की तुलना में सफर काफी सुरक्षित व सुगम हुआ है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top