Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Faridabad121006

Rise of PINEWZ in digital era, here are insights from recent Faridabad's PINEWZ workshop

Aug 07, 2024 07:35:36
Faridabad, Haryana

In today's evolving landscape, media is reinventing itself, with people rapidly shifting from traditional orthodox media to digital platforms. At the PINEWZ workshop, participants shared unique insights with our team. Pawan Singh, Chairperson of the Y.M.C.A Media Department, stated that PINEWZ offers a new direction and perspective that meets the demands of modern media. Emerging journalists also noted that PINEWZ is essential for adapting to the changing times.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RSRajkumar Singh
Nov 28, 2025 01:34:13
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस अब शराब माफिया के खिलाफ एक्शन में नजर आ रही है. बेलसर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार को गुप्त सूचना मिली कि शराब माफिया शराब की तस्करी के लिए साइन बाजार स्थित आम के बगीचे में पहुंचे हुए. तभी पुलिस ने टीम बनाकर साइन बाजार स्थित आम की बगीचे पहुंचा पुलिस की गाड़ी देखकर शराब माफिया फरार हो गये. इसके बाद दो लग्जरी गाड़ी से पुलिस ने 35 कार्टून शराब बरामद की है. वहीं पुलिस ने अपने साथ दोनों लग्जरी गाड़ी को भी थाने लाई है.पुलिस अब दोनों गाड़ी मालिक की पहचान करने में जुट गई है. बेलसर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि साइन बाजार स्थित आम की गाछी में शराब माफिया शराब की बड़ी खेब डील कर रहे हैं. जिसके बाद हमने एक टीम बनाई और जैसे ही साइन बाजार के पास पुलिस की गाड़ी पहुंच शराब माफिया दो लग्जरी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. जब गाड़ी की तलाश ली गई तो दोनों गाड़ी में 35 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ. गाड़ी मालिक की पहचान कर fir दर्ज किया जाएगा.
32
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 28, 2025 01:33:43
31
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 28, 2025 01:33:30
Korba, Chhattisgarh:कोरबा में सस्ता कपड़ा दिलवाने व बेचने की आड़ में लगभग चार दर्जन से अधिक लोगों के साथ 5 लाख रुपए से अधिक की ठगी का नया मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत लेकर कोरबा कोतवाली थाना पहुंचे लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी बस्ती कोरबा में विगत छः माह से विजय खुशलानी, पिता जयराम दास खुशलानी द्वारा एक दुकान किराये में लेकर कपड़ो का सेल लगाया गया करता था. कपड़ो का कम रेट में विक्रय करने से इनकी बहुत ग्राहकें थे; सुबह से दोपहर तक दुकान में कपड़ा लेने वालों का भीड़ लगा रहा था. छः माह से दुकान चलाने के कारण लोगों का विश्वास इस दुकान पे जम गया था. जिसका फायदा उठाते हुए विजय खुशलानी लोगों को बाहर से कम रेट पर कपड़ा लाकर दिलवाने की बात कहकर एडवांस में किसी से 40 हजार तो किसी से 30 हजार, 10 हज़ार, 5 हजार करके लगभग 40 से अधिक लोगों से लगभग 5 लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए हैं. जब लोगों के द्वारा कपड़ा देने की बात कही गई थी, विजय फोन नहीं उठा रहा है; वहीं अन्य महिला द्वारा फोन उठाया गया. उस महिला को कपड़ा या पैसा देने की बात कहने पर वह महिला धमकी दे रही थी कि तुम जो करना है कर लो, हम थाना पुलिस से नहीं डरते. विजय खुशलानी अपने दीदी जीजा के यहां रानी रोड कोरबा में रहता था. विजय खुशलानी लगभो 60 लोगों से धोखाधड़ी कर पैसा लिया गया है. यहां तक कि उसके द्वारा अपने सेल में कार्य करने के लिए 15 लड़कियों को रखा गया था उनका भी पेमेन्ट नहीं दिया गया. साथ 5 से 10 बड़े कपड़ा व्यापारियों से उधर में लाखों के कपड़ा लिया है उन्हें भी पैसा नहीं दिया है. पीड़ितों ने जानकारी देते हुए बताया विजय रायगढ़ में भी लगभग 40 लाख रुपए का ठगी कर फरार हुआ है जिसका रायगढ़ पुलिस में अपराध पंजीबद्ध है.
22
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 28, 2025 01:32:30
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन में शादी–विवाह का सीज़न शुरू होते ही पुलिस ने शहरभर में सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान शुरू कर दिया है। विवाह स्थलों पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है और आयोजकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शादी के दौरान बाहर से कुछ विशेष गैंग्स शहर में सक्रिय हो जाते हैं। इनमें कई बार ट्रेन्ड बच्चे भी शामिल होते हैं, जो शादी के मुताबिक कपड़े पहनकर भीड़ में घुल-मिल जाते हैं और मौका पाकर गिफ़्ट लिफाफ़े, नकदी या दुल्हन के गहनों पर हाथ साफ कर देते हैं। इसे देखते हुए पुलिस की चीता टीमें और थाना प्रभारी रोजाना विवाह स्थलों पर जाकर लोगों को जरूरी सावधानियां बता रहे हैं। सभी मैरिज गार्डन, होटल, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल को निर्देशित किया गया है कि वे अपने यहां सीसीटीवी कैमरे चालू रखें, सुरक्षा गार्ड तैनात करें और रिकॉर्डिंग सिस्टम ठीक रखें। पुलिस ने यह भी अपील की है कि जिनके घर में शादी है, वे उसी विवाह स्थल का चयन करें जहां कैमरे और सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था हो। साथ ही मेहमानों को सलाह दी गई है कि गहने, मोबाइल और पर्स जैसी कीमती वस्तुएं खुली जगह पर न छोड़ें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत 112 पर दें। उज्जैन पुलिस का यह अभियान शादी के पूरे सीज़न में जारी रहेगा ताकि शहर में होने वाले सभी विवाह समारोह सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सकें।
87
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 28, 2025 01:32:10
Ujjain, Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश का पहला और उज्जैन पुलिसिंग में अब एक बड़ा और रोचक बदलाव शुरू हुआ है, इसकी शुरुआत एसपी प्रदीप शर्मा ने की है। अक्सर पुलिसकर्मी मौके पर शानदार कार्रवाई करते हैं लेकिन उनकी प्रशंसा फाइलों की धीमी प्रक्रिया में अटक जाती थी। इसी पुराने सिस्टम को तोड़ते हुए एसपी ने नवाचार किया है: अब उत्कृष्ट कार्य पर उसी समय, उसी जगह “स्पॉट अवॉर्ड” दिया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत पुलिसकर्मी को वहीं पर प्रशंसा-पत्र की कार्बन कॉपी दी जाएगी और उसके साथ कार्रवाई का कारण भी तत्काल लिखा जाएगा, ताकि यह प्रविष्टि उनके सर्विस रिकॉर्ड में शामिल हो सके। यह व्यवस्था पुलिस के मनोबल को बढ़ाने और उनकी योग्यता के अनुसार बेहतर ड्यूटी लगाने में मदद करेगी। दो दिन पहले एसपी ने भैरवगढ़ थाने का निरीक्षण किया था। यहाँ गुंडों और संपत्ति अपराधियों की सूची बनाकर लगातार कार्रवाई की जा रही थी। इस मेहनत का परिणाम यह रहा कि स्टाफ ने 80% से अधिक अपराधियों को 50 हजार से 1 लाख रुपये तक के बाउंड ओवर पर पाबंद कराया। इस उत्कृष्ट कार्य पर सब इंस्पेक्टर सिंह और महेश मालवीय को मौके पर ही सम्मानित किया गया। इसी तरह कल शाम चेकिंग के दौरान आरक्षक वीर और उनकी टीम ने एक युवक को धारदार चाकू के साथ पकड़ा। सजगता दिखाने पर उन्हें भी तुरंत मौके पर ही इनाम दिया गया.. बाइट - प्रदीप शर्मा एसपी
99
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Nov 28, 2025 01:31:55
77
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 28, 2025 01:31:40
Raipur, Chhattisgarh:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29-30 नवंबर को 60वें डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे. आज शाम 7 बजे रायपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. नवा रायपुर स्थित एम-1 बंगले में रुकेंगे पीएम. 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का मकसद अब तक की प्रमुख पुलिस चुनौतियों के समाधान में हुई प्रगति की समीक्षा करना और 'विकसित भारत' के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप 'सुरक्षित भारत' के निर्माण के लिए एक दूरदर्शी रोडमैप तैयार करना है. 'विकसित भारत: सुरक्षा आयाम' विषय पर आयोजित है कॉन्फ्रेंस. इस कॉन्फ्रेंस में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद निरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा और पुलिसिंग में फोरेंसिक विज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग जैसे प्रमुख सुरक्षा मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श होगा. प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे.....
78
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 28, 2025 01:31:32
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। कलेक्टर निवास परिसर में आज एक सांप दिखाई देने की सूचना पर सर्पमित्र राहुल मोखरीवाल मौके पर पहुंचे और सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। मिली जानकारी के अनुसार यह सांप चेकर्ड किलबैक प्रजाति का था, जिसे आम भाषा में पानी का सांप कहा जाता है। यह पूरी तरह नॉन-पॉइजनस (बिना ज़हर) प्रजाति है। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे सांप मनुष्यों के लिए जानलेवा नहीं होते, हालांकि इनके काटने पर तेज़ दर्द और खून निकलने की संभावना रहती है। इनका मुख्य आहार मेंढक, छोटी मछलियाँ और पानी में रहने वाले कीड़े-मकोड़े होते हैं। सांप को सावधानीपूर्वक पकड़कर शहर के बाहर स्थित प्राकृतिक पोखर क्षेत्र में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया।
117
comment0
Report
Advertisement
Back to top