Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Faridabad121006

Rise of PINEWZ in digital era, here are insights from recent Faridabad's PINEWZ workshop

Aug 07, 2024 07:35:36
Faridabad, Haryana

In today's evolving landscape, media is reinventing itself, with people rapidly shifting from traditional orthodox media to digital platforms. At the PINEWZ workshop, participants shared unique insights with our team. Pawan Singh, Chairperson of the Y.M.C.A Media Department, stated that PINEWZ offers a new direction and perspective that meets the demands of modern media. Emerging journalists also noted that PINEWZ is essential for adapting to the changing times.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 12, 2026 15:56:51
Khajani, Uttar Pradesh:खजनी तहसील क्षेत्र के नेवसा माफी गांव के प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगाकर 800 से अधिक जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह ने कंबल वितरण का शुभारंभ किया तथा विशिष्ट अतिथि राजस्व निरीक्षक जगरनाथ मिश्रा एवं समाजसेवी बैजनाथ जायसवाल ने कंबल वितरण कराया।इस दौरान नेवसा माफी,खजुरी,चौतरवां, झकहीं,ऐनवां और गिदहां इन 6गांवों से 800 से अधिक लोगों को कंबल दिया गया।कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए कंबल मिलने पर सभी जरूरतमंद लोगों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे,मौजूद जरूरतमंद लोगों ने तहसीलदार ध्रुवेश सिंह समाजसेवी बैजनाथ जायसवाल ग्रामप्रधान अमित जायसवाल के प्रति आभार जताया।सामूहिक कंबल वितरण समारोह में लेखपालों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्होंने सभी पात्र लाभार्थियों के आधार कार्डों से कंबल वितरण सुनिश्चित कराया।
1
comment0
Report
Jan 12, 2026 15:42:47
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद में गोपाल आश्रम में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा, भव्य कलश यात्रा के साथ होगा शुभारंभ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन विगत तीन वर्षों से श्री किशोरी कृपा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में फिरोजाबाद शहर में किया जा रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष यह दिव्य कथा 17 जनवरी 2026 से श्री गोपाल आश्रम प्रांगण में आयोजित की जाएगी। कथा का मुख्य उद्देश्य संस्था का विस्तार, समाज में धर्म की स्थापना तथा जनमानस में आध्यात्मिक चेतना का संचार करना है। कथा का शुभारंभ 17 जनवरी मंगलमय कलश यात्रा के साथ होगा। यह यात्रा श्री राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए गोपाल आश्रम पहुंचेगी। कलश यात्रा में श्रद्धालु महिलाओं एवं भक्तों की भव्य सहभागिता रहेगी।
0
comment0
Report
Jan 12, 2026 15:41:13
0
comment0
Report
Jan 12, 2026 15:39:12
Jhansi, Uttar Pradesh:आज महिन्द्रा नटराज मोबाइल्स झाँसी में मुख्य अतिथि बबीना विधायक माननीय श्री राजीव सिंह पारीछा जी ने महिन्द्रा की नई गाड़ियों XUV 7x0 और XEV 95 (इलेक्ट्रिक) का लॉन्च किया।इस दौरान महिन्द्रा के एरिया सेल्स मैनेजर श्री अभिषेक त्रिपाठी जी ने बताया की दोनों ही गाड़ियों में बेहतरीन फीचर्स दिये गये हैं, जैसे की ट्रिपल सुपर c to c स्क्रीन, डॉल्बी एटमॉस के साथ डॉल्बी विजन, आरामदायक पहली और दूसरी रो में Ventilated seats, जो इस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 7 एयरबैग्स दिया गया है। इस मौके पर नटराज मोबाइल के डायरेक्टर श्री संजय खन्ना जी, श्री वैभव खन्ना, श्री पवित्र खन्ना जी, श्री शुभ खन्ना जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इवेंट के दौरान महिन्द्रा के जनरल मैनेजर श्री सर्विंद पांडेय, श्री विश्वजीत द्विवेदी, सेल्स मैनेजर श्री संजीव जड़िया, आदि सभी उपस्थित रहे।
74
comment0
Report
Jan 12, 2026 15:35:21
Pali Razapur, Uttar Pradesh:अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र में 20 दिसंबर 2025 को हुई गौमांस से जुड़ी घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने आज अचल ताल स्थित श्री वार्ष्णेय मंदिर में प्रेस वार्ता की परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि इस मामले में जिन वीडियो और साक्ष्यों के आधार पर जांच हुई, उनमें मथुरा लैब की रिपोर्ट से गौवंश की पुष्टि हुई है,विश्व हिंदू परिषद ने मांग की कि जिन लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन मामलों की निष्पक्ष समीक्षा की जाए साथ ही अवैध रूप से खुले में मांस ढोने, बिक्री करने और बिना अनुमति संचालित दुकानों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए परिषद ने कहा कि मांस फैक्ट्री से निकलने वाले मांस की पूरी ट्रैकिंग होनी चाहिए। जिस भी वाहन से मांस ले जाया जाए, उस पर लॉट नंबर, संबंधित दस्तावेज और ये स्पष्ट होना चाहिए कि मांस कहां से कहां ले जाया जा रहा है परिषद ने अलीगढ़ में लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन को संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। चेतावनी दी गई कि यदि प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो विश्व हिंदू परिषद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा और जरूरत पड़ी तो धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।
0
comment0
Report
Jan 12, 2026 15:28:22
0
comment0
Report
Jan 12, 2026 15:23:37
Churai Dalpatpur, Uttar Pradesh:मीरगंज। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। रात्रि के समय कोहरे का फायदा उठाकर चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय गूला में रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। सोमवार सुबह विद्यालय पहुंचे प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सिंह ने देखा कि खिड़की की सरिया कटी हुई थी और किचन का ताला टूटा पड़ा था। चोरों ने किचन के साथ-साथ शौचालय और स्टोर रूम में रखे बक्से का ताला भी तोड़ दिया। रसोई से पानी की मोटर, गैस सिलेंडर व चूल्हा, 15 किलो का भगोना, भोजन थाल, दो जग, खाना बनाने के बर्तन, राशन और मसाले चोरी कर लिए गए। चोरी के बाद विद्यालय परिसर में सामान बिखरा पड़ा मिला। प्रधानाध्यापक ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर अज्ञात चोरों की तलाश तेज कर दी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top