Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182204

DEO Kishtwar Urges Voter Registration in Press Briefing

Jun 30, 2024 02:37:10
Pochal,

DEO Kishtwar Dr. Devansh Yadav, IAS, held a press briefing on the Second Special Summary Revision of Electoral Rolls. He urged all citizens, especially those above 18 years, to enroll themselves. Your vote counts! Register today and be a part of the democratic process, he emphasized.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASANIMESH SINGH
Dec 12, 2025 18:17:06
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। शहर में गुरुवार शाम एक मामला सामने आया, जहां आगर जिले का डॉ. शाकिर, एक हिंदू महिला को अपने साथ होटल में ठहराने आया और पहचान छिपाने के लिए अपनी पत्नी का आधार कार्ड होटल में जमा कराकर कमरा बुक करा लिया। मामला हिंदूवादी संगठनों को पता चलते ही उनके कार्यकर्ता होटल पहुंचे और महिला एवं पुरुष दोनों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। महाकाल थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर पर IPC की धारा 319(2) में केस दर्ज कर लिया है। पूरा मामला इस प्रकार है की उज्जैन के गधा पुलिया के पास स्थित होटल में शाम करीब 5.30 बजे एक पुरुष और महिला पहुंचे। पुरुष, जिसकी पहचान डॉ. शाकिर निवासी बड़ोद, जिला आगर मालवा के रूप में हुई, ने साथ आई महिला को अपनी पत्नी बताया और होटल बुकिंग के लिए अपनी वास्तविक पत्नी का आधार कार्ड दिया। होटल संचालक ने औपचारिकताएँ पूरी कर रूम नंबर 153 दिया। जब कुछ देर बाद संचालक को महिला के चेहरे और आधार कार्ड की फोटो में अंतर नजर आया। संदेह होने पर उसने यह जानकारी आसपास मौजूद लोगों को दी, जिसके बाद सूचना हिंदूवादी संगठनों तक पहुँची। इसके बाद हिंदू संगठन के लोग होटल पहुंचे और पुलिस की मदद से महिला को रूम से बाहर लाए। पूछताछ में महिला ने अपना असली नाम बताया जो की हिन्दू निकाला यानि महिला हिन्दू थी...जबकि आधार कार्ड किसी अन्य महिलाजो शाकिर की पत्नी है का था। यानी आरोपी डॉ. शाकिर अपनी पत्नी का आधार कार्ड देकर एक हिंदू महिला को ठहराने आया था। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता रितेश माहेश्वरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जिले का एक मुस्लिम डॉक्टर हिंदू महिला को पत्नी बताकर होटल में ठहरा रहा है और पहचान छुपाने के लिए अपनी पत्नी की आईडी दे रहा रहा था। सूचना मिलते ही कार्यकर्ता होटल पहुंचे और महिला एवं पुरुष दोनों को पकड़ा इसके बाद उन्हें महाकाल थाना के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी डॉ. शाकिर के खिलाफ IPC की धारा 319(2) का प्रकरण दर्ज किया है। महिला का बयान लेकर आगे की कार्रवाई जारी है। FIR की कॉपी अटैच है
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Dec 12, 2025 18:16:46
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना अंतर्गत रासबाग गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी लोग नशे की हालत में थे। सत्यम केवट आजाद नगर से अपने मौसेरे भाई मनोज के साथ बाइक से जा रहे थे। दोनों पास के गांव में मछली मारने के लिए तालाब पर जा रहे थे। तभी रासबाग गांव के पास सकसोहरा मोड़ पर दूसरी तरफ से आ रहे एक बाइक से उनकी आमने सामने की टक्कर हो गई। शशि कुमार अपने एक मित्र के साथ बाजार से मार्केटिंग कर बाघाटीला लौट रहे थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक सड़क पर ही काफी दूर जा गिरी। आस पास स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने सभी घायलों को तुरंत सड़क से किनारे हटाया। सत्यम केवट की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिरे थे। लोगों ने तत्काल बेलछी थाने को इसकी सूचना दी। बेलछी थाने की पुलिस सभी गंभीर रूप से घायल लोगों को लेकर बाढ़ अनुमंडल अस्पताल पहुंची। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी एक युवक को तुरंत पटना रेफर कर दिया। दोनों घायल युवकों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। बाइट मृतक और घायलों के परिजन
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Dec 12, 2025 18:00:15
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडोरी कलेक्टर अंजुपवन भदौरिया ने बीती रात कड़ाके की ठंड को देखते हुए शहर में संचालित रैन बसेरों और धर्मशालाओं का औचक निरीक्षण किया। देर रात किए गए इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठहरने की व्यवस्था, साफ–सफाई, गर्म कपड़ों एवं आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का बारीकी से जायज़ा लिया। कलेक्टर भदौरिया ने परिक्रमा वासियों से भी मुलाकात की और ठंड से राहत दिलाने के लिए उन्हें कंबल वितरित किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति को ठंड से असहाय न रहने दें तथा रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएँ निरंतर उपलब्ध रहें। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद को शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि अलाव समय पर जलाकर रखे जाएँ और उनकी नियमित निगरानी की जाए, ताकि आम नागरिकों को ठंड से राहत मिल सके। प्रशासन द्वारा की जा रही इस सक्रिय पहल से स्थानीय लोगों और परिक्रमा वासियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 17:57:45
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Dec 12, 2025 17:45:25
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Dec 12, 2025 17:34:35
Aligarh, Uttar Pradesh:शराब के नशे में धुत पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल। शराब के नशे में धुत पुलिस कर्मियों ने अपनी सरकारी गाड़ी सूखे नाले में पलटाई। क्रेन वाले को बुलाया, ₹500 महनताना और किराया माँगा तो चालक को पीट दिया। शराबी पुलिस कर्मियों द्वारा क्रेन चालक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल। एसएसपी नीरज जादौन ने दो सिपाहियों और मॉनिटरिंग में लापरवाही पर दो दरोगाओं को निलंबित किया। एसएसपी ने PRV पर तैनात दो सिपाहियों मनोज और कृष्ण बिहारी को किया निलंबित। PRV की मॉनिटरिंग में लापरवाही पर करने वाले दो दरोगाओं मुकेश कुमार व उदयवीर सिंह को भी किया निलंबित। अलीगढ़ के गाँधी पार्क थाने पर लगी PRV-0732 का मामला।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top