Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

Youth Congress holds Signature Campaign to demand restoration of Statehood to J&K in Kathua

Jul 23, 2024 06:37:33
Kathua,
Youth Congress holds Signature Campaign to demand restoration of Statehood to J&K in Kathua.To project the demand for the restoration of ‘Statehood to J&K’ and the failure of the Government to contain the recent spurt in terrorist attacks in the Jammu region, the Youth Congress held a Signature Campaign in Kathua. Many youth participated in the campaign organised under the leadership of youth leader Nikhil Sharma.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
NSNAVEEN SHARMA
Dec 22, 2025 03:36:57
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Dec 22, 2025 03:34:35
Chatra, Jharkhand:चतरा में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। बीती रात पत्थलगड़ा और सिमरिया प्रखंड के सीमाने पर स्थित शीलहटी गांव में जंगली हाथी ने जमकर उत्पाद मचाया है। देर रात को गांव में घुस आए हाथियों ने नारायण दांगी का घर को तोड़ दिया और घर के अंदर रखे करीब 4 क्विंटल चावल, एक क्विंटल दाल को चट कर गये। गनीमत रही कि जब हाथी घर को तोड़कर घर के अंदर घुसे तब घर के सभी लोग खाना खा रहे थे। हाथी के हमले से भयभीत लोग खाना छोड़कर छत पर भागे और पीछे की सीढ़ी से उतरकर और भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान हाथियों के उत्पात से घर के बाहर जल रहे अलाव की आग से पुआल के मचान में आग लग गई, जिससे पूरा मचान जलकर राख हो गया। हाथियों ने गांव में करीब दो से तीन एकड़ में लगे सरसों, कतारी, आलू व अन्य फसल को क्षति पहुंचाई। पीड़ितों ने वन विभाग से हुवे क्षति का मुवावजा की मांग की है। बाइट : नारायण दांगी, भुक्तभोगी।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 22, 2025 03:34:16
Bihar:घर से भागकर शादी करने का बढ़ता ट्रेंड, समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र से दो अलग-अलग लड़कियों ने वीडियो जारी कर मर्जी से शादी का किया दावा। रोसड़ा थाना क्षेत्र से दो अलग-अलग लड़कियों के घर से भागकर शादी करने का मामला सामने आया है। दोनों लड़कियों ने शादी के बाद अलग-अलग वीडियो जारी कर यह दावा किया कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है और उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं डाला गया है। वीडियो में दोनों लड़कियां साफ तौर पर कहती नजर आ रही हैं कि वे बालिग हैं और अपनी पसंद से जीवनसाथी चुना है। साथ ही उन्होंने अपने परिवार वालों से अपील की है कि वे उनकी शादी को स्वीकार करें और उन्हें किसी भी तरह से परेशान न करें। बताया जा रहा है कि दोनों मामलों में परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी की आशंका जताई जा चुकी थी और पुलिस दोनों मामले में तलाश में जुटी हुई थी लेकिन इस मामले में लड़कियों ने पहले ही वीडियो जारी कर अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही है। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने एक बार फिर समाज और परिवारों के बीच संवाद की कमी और बदलते सामाजिक ट्रेंड पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Dec 22, 2025 03:34:04
Bhagalpur, Bihar:भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार बाँका जिले में अत्यधिक ठंड, विशेषकर प्रातः एवं संध्या के समय तापमान में भारी गिरावट तथा घने कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित है। खासकर ठंडी में किसान मजदूरों को काफी परेशानी होती है। उक्त परिस्थिति में जिला दण्डाधिकारी, बाँका द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत एक एहतियाती आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार बाँका जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आँगनबाड़ी केंद्रों एवं कोचिंग संस्थानों सहित) में सभी कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रातः 10:00 बजे से पूर्व तथा अपराह्न 04:00 बजे के पश्चात् संचालित नहीं की जाएँगी। विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों का समय पुनर्निर्धारित करें। हालाँकि, प्री-बोर्ड एवं बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित विशेष कक्षाएं तथा परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी। यह आदेश दिनांक 21.12.2025 से 25.12.2025 तक सम्पूर्ण बाँका जिला में प्रभावी रहेगा।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 22, 2025 03:33:36
Ajmer, Rajasthan:लोकेशन- बिजयनगर,अजमेर विधानसभा- मसूदा , ब्यावर अलसुबह से ही बिजयनगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में घना कोहरा छाया, हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी हुई बिजयनगर ( अजमेर) आज सोमवार को क्षेत्र में घना कोहरे ओर शीत लहर के चलते सर्दी का असर बढ़ गया , बिजयनगर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में घना कोहरा छाया देखने को मिल रहा है अलसुबह से ही किशनगढ़ भीलवाड़ा नेशनल हाईवे सहित बिजयनगर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे की विजिबिलिटी इतनी है कि 10 फीट दूर भी कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। कोहरे के कारण शहर से लगते हुए नेशनल हाईवे सहित शहर वासियों को वाहन चलाना में भी काफी परेशानी हो रही है । वाहन चालक हेड लाईट चलाकर रेंग रेंग कर चल रहे है अचानक घने कोहरे के चलते सर्दी की ठिठुरन बढ़ गई है और स्कूली बच्चों के साथ आमजन को परेशानी हो रही है। फसलों को फायदा होगा ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की बोई गई रबी की फसल में ओंस से फायदा होगा जहां वर्तमान समय कोहरे व ओस के कारण सरसों, चने ,गेहूं व जौ की फसल व सब्जियों में अच्छा उत्पादन होने की संभावना है।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Dec 22, 2025 03:33:20
Jalore, Rajasthan:सायला उपखंड के दादाल गांव में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई और ऐतिहासिक मिसाल कायम हुई है। सात करोड़ रुपए की लागत से निर्मित, पुराने संसद भवन की तर्ज पर बने अत्याधुनिक सरकारी विद्यालय का आज 11 बजे भव्य होगा. लोकार्पण को लेकर गांव में उत्सव का माहौल है. लोकार्पण समारोह तारातारा मठ के पूजनीय महंत प्रतापपुरी महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग होंगे. विशिष्ट अतिथियों में सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई तथा जालौर–सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी शामिल होंगे. जिले के सभी विधायक एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी समारोह में उपस्थित रहेंगे. करीब 38 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में निर्मित यह विद्यालय भवन सात करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है. इसकी बनावट पुराने संसद भवन से प्रेरित है. विद्यालय में 22 भव्य कक्ष, आधुनिक किचन व डाइनिंग एरिया तथा एक बड़ा मंच बनाया गया है. यहां कक्षा एक से बारहवीं तक अध्ययन की व्यवस्था के साथ प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर और गारमेंट जैसे कौशल प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे, जिससे विद्यार्थी आत्मनिर्भर बन सकें. विद्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल और बास्केटबॉल कोर्ट, एथलेटिक्स ट्रैक की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही 15 बीघा भूमि पर 120 ताड़ के पौधे एवं 300 फल-फूलदार पेड़ लगाए गए हैं, जिससे परिसर हरियाली से भर गया है. भामाशाह डॉ. अशोक कुमार जैन ने बताया कि उन्होंने वर्ष 1982 में इसी विद्यालय में खेजड़ी के पेड़ के नीचे बैठकर तीसरी कक्षा तक पढ़ाई की थी. वर्ष 2022 में अमेरिका से लौटने पर विद्यालय की स्थिति देखकर उन्होंने इसे राजस्थान का सबसे आधुनिक सरकारी स्कूल बनाने का संकल्प लिया. इस कार्य में उनकी पत्नी वरखा जैन एवं हिमतानी श्रीश्रीश्रीमल परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. विद्यालय निर्माण के लिए गांव के भामाशाह मल सिंह, देवी सिंह और पहाड़ सिंह राजपूत द्वारा तीन बीघा भूमि भी दान की गई।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 22, 2025 03:32:03
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top