Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

Youth Congress holds Signature Campaign to demand restoration of Statehood to J&K in Kathua

Jul 23, 2024 06:37:33
Kathua,
Youth Congress holds Signature Campaign to demand restoration of Statehood to J&K in Kathua.To project the demand for the restoration of ‘Statehood to J&K’ and the failure of the Government to contain the recent spurt in terrorist attacks in the Jammu region, the Youth Congress held a Signature Campaign in Kathua. Many youth participated in the campaign organised under the leadership of youth leader Nikhil Sharma.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Dec 05, 2025 08:56:31
Raipur, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को देवेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को देवेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह सरेंडर करने पहुंचे थे, लेकिन सरेंडर के 10 मिनट पहले ही गिरफ्तारी हो गई। बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे थे। कोर्ट और थाने के आस-पास सुरक्षा बढ़ाई गई है। आपत्तिजनक बयानों से जुड़े मामले में करीब 26 दिनों से फरार थे। वहीं शुक्रवार को अमित बघेल की मां का निधन हो गया है। उनके शव को उनके पैतृक गांव पथरी ले जाया गया है, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। बघेल अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बेल के लिए अप्लाई कर सकते हैं,इसके पहले 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अमित बघेल को कड़ी फटकार लगाते हुए उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
0
comment0
Report
Dec 05, 2025 08:55:51
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस शहर के जलेसर रोड पर गांव बलना थाना हाथरस जंक्शन पर एक कैटर ओर महिंद्रा ट्रैक्टर की आमने सामने की जोरदार भिंडत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए। जिसमें ट्रैक्टर चालक दीपू राघव उम्र 44 वर्ष निवासी भोजपुर थाना सकरौली जिला एटा को गंभीर चोट आईं। वही कैंटर चालक राजेश पुत्र मुलायम सिंह निवासी कहेंना थाना बलबन जिला एटा के पैर में चोट लगी। दोनों घायलों को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे के कारण कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते पूरा चौकी प्रभारी यदुनाथ सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया वही यातायात को सुचारू कराया।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Dec 05, 2025 08:53:33
Uttarkashi, Uttarakhand:उत्तरकाशी धराली आपदा को आए हुए साढ़े चार माह का समय बीत चुका है। प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने धराली आपदा पर राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए वहीं कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया और आपदा पीड़ितों से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि जब धराली में आपदा आई उसके बाद कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष करन महरा धराली में आए और सरकार को आपदा पीड़ितों के हितों के लिए जो आवश्यक बातें थी वह बताई लेकिन साढ़े चार बाद भी सरकार उस पर नहीं चेती और अब तो सरकार में बैठे लोग राज्यमंत्री कर्नल कोठियाल भी इस पर प्रश्न खड़े कर रहे कि यह अमानवीय है कि धराली मलबे में 147 लोग दबे हैं लेकिन उनको निकालने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। जिससे राज्य सरकार की एजेंसियों पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि मलबे में दबे लोगों को तलाश करने के बजाय मलबे के ऊपर सड़क बना दी, जिनके परिजन लापता हैं वे लोग काफी परेशान हैं साथ ही धराली आपदा में जिनके मकान, होटल दबे हैं वह लोग परेशान हैं उनको उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है उनके मकानों को कच्चा दिखाकर मुआवजा वितरित किया जा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है। वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1200 करोड़ उत्तराखंड के आपदाग्रस क्षेत्र के लिए दिए हैं लेकिन राज्य सरकार ने उसको कहाँ खर्च किया, धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है, कोई एजेंसी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में दिखाई नहीं दे रही है, धारली के लोगों को शुद्ध पेयजल भी नहीं मिल पा रहा है।
0
comment0
Report
SASAYED AMIR
Dec 05, 2025 08:53:08
Rampur, Uttar Pradesh:पासपोर्ट मामले में पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म को 7 साल की सज़ा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई पेशी अदालत ने पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म को सात वर्ष की सज़ा दी गई। अदालत में उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराई गई। इस मामले में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना द्वारा सिविल लाइंस कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि अब्दुल्ला ने अलग-अलग जन्मतिथि का उपयोग कर दो पासपोर्ट बनवाए, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया था कि असत्य एवं कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी कराया गया और इन दस्तावेज़ों का उपयोग भी किया गया, जो पासपोर्ट अधिनियम के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Dec 05, 2025 08:52:28
Greater Noida, Uttar Pradesh:नोएडा STF ने एक बड़े बैंक धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में गिरोह के सरगना सहित कुल आठ आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। यह गिरोह कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर होम लोन और पर्सनल लोन लेकर कई बैंकों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुका था। एसटीएफ एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि यह संगठित गिरोह फर्जी आधार, पैन और अन्य कागजात तैयार करता था। इन नकली दस्तावेजों का उपयोग कर वे फर्जी नामों से फ्लैटों और मकानों पर होम लोन कराते थे और फिर गायब हो जाते थे। गिरोह चंडीगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बिल्डरों के साथ सांठगांठ कर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी से प्रोफाइल फंडिंग भी करा रहा था। अब तक की जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने करीब 10 बैंकों से 100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने गिरोह से जुड़े 220 बैंक खातों को फ्रीज करने के लिए संबंधित विभागों को पत्राचार किया है। एसटीएफ के द्वारा अभी इस गिरोह के अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो में रामकुमार (गाजियाबाद), नितिन जैन (दिल्ली), मो. वसी (झारखंड, हाल नोएडा), शमशाद आलम (बिहार), इंद्रकुमार कर्माकर (गुरुग्राम), अनुज यादव (गाजियाबाद), अशोक कुमार उर्फ दीपक जैन उर्फ रिंकी (दिल्ली) और ताहिर हुसैन (संभल) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियो के पास से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। इसमें 126 पासबुक और चेकबुक, 170 डेबिट कार्ड, 45 आधार कार्ड, 27 पैन कार्ड, 15 आईडी कार्ड और निर्वाचन आयोग के 5 पहचान पत्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 26 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 3 गाड़ियां और विभिन्न व्यक्तियों के होम लोन व पर्सनल लोन से संबंधित दस्तावेज तथा रजिस्ट्रियां भी बरामद की गई हैं।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Dec 05, 2025 08:52:08
Delhi, Delhi:दिल्ली में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर तेज रफ्तार कार ने बस में मारी जबरदस्त टक्कर टक्कर के बाद लगी भीषण आग बीच सड़क पर मची अफरातफरी पश्चिमी जिला के वीरेंद्र नगर इलाके में आज रफ्तार का कहर देखने को मिला एक तेज रफ्तार कार ने पहले बस स्टैंड और फिर वहां खड़ी बस में मारी जबरदस्त टक्कर उसके बाद टक्कर लगते ही कार में लगी भीषण आग और उसके कर बस भी आग की चपेट में आ गई वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस और दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग भीषण थी इसलिए कार धू धू करके जलने लगी दमकल विभाग दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
0
comment0
Report
JPJai Pal
Dec 05, 2025 08:51:46
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 05, 2025 08:51:32
Delhi, Delhi:दिल्ली सचिवालय में दिल्ली सरकार के PWD डिपार्टमेंट और GMR के बीच, इंद्रलोक से आजादपुर की सड़क के रीडिवेलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए MoU साइन हुआ प्रदूषण के विरुद्ध दिल्ली का युद्ध जिस तरीके की अलार्मिंग सिचुएशन है दिल्ली शहर में चल रही है ऐसा लगता है कि सबको मिलकर के यदि हम सब इस प्रदूषण के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ेंगे और उसमें अपना सहयोग देंगे तो और बेहतर तरीके से हम उसमें रिजल्ट लेकर आ पाएंगे और आज इस दिशा में हमने कोशिश की है की अनेकों बड़ी कंपनियां जो दिल्ली में कार्यरत है उन सबको भी इस प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में सजी किया जाए और आज हमें जीएमआर के साथ में एक एमओयू साइन किया जिसमें एक स्ट्रेच जो है आजाद मार्केट से लेकर इंद्रलोक तक हमने जीएमआर को दिया है मेंटेनेंस के लिए क्लीनिंग और प्लांटेशन के लिए और उन्होंने 3 साल के लिए स्ट्रेट हमसे लिया है और जिस पर उनका काम शुरू हो चुका है प्लांटेशन लगाने का उसको मेंटेन करने का वहां ड्रिपिंग करने का पानी इत्यादि की व्यवस्था करने का सोलर पंप भी वहां लगाया गया है 6 करोड़ की लागत से जीएमआर यह काम करेगा इसी तरह अलग-अलग कंपनियों से जिसमें हमने आइओसीएल से मधुबन चौक से लेकर मुकरबा चौक तक काम दिया है चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का काम दिया है पंचशील क्लब फ्लावर का काम दिया है आईआईटी फ्लाईओवर का दिया है पंजाबी बाग का और अरबिंदो मार्ग आईजीएल को हमने मुनिरका फ्लाईओवर का काम दिया है CSR में करने के लिए वेदांत को हमने पंजाबी बाग फ्लाईओवर राम मंदिर साइड और आउटर रिंग रोड पर शालीमार बाग साइड न्यू राव तुला मार्ग जो फ्लावर है वह दिया है गोदरेज को हमने नेताजी सुभाष पैलेस वाला फ्लावर दिया है डालमिया को हमने ओबेरॉय और लोधी रोड और वह फ्लावर दिया है मांगे फ्लावर डीएलएफ को हमने करमपुरा फ्लाईओवर दिया है और ऐसे ही अलग-अलग बाकी और भी कंपनियों से दिल्ली सरकार की बातचीत हो रही है सर के माध्यम से सभी लोग यह रिस्पांसिबिलिटी को शेयर करेंगे दिल्ली को साफ रखने के लिए दिल्ली को इस समय प्रदूषण की इतनी बड़ी मां है दिल्ली पर तो सब लोग मिलकर के अपने एफर्ट करेंगे मेरा दिल्ली की जनता से निवेदन है कि पर्यावरण रक्षण बैंक हम सब में लोग भी अब इस शहर के लिए अपने-अपने काम को करें अपने-अपनी रिस्पांसिबिलिटी को शेयर करें कर पूल करके अपने ऑफिस तक जा सकते हैं जिससे सड़कों पर ट्रैफिक भी काम हो क्योंकि हर काम कहीं ना कहीं पॉल्यूशन का कारण बनती है हमने बायोमास बर्निंग जो यहां वहां लकड़ी जलते हैं कोयला जलते हैं वह लोग हमारे ही सर्कल में दिखाई देते हैं उनको पूरे तरीके से हटाना होगा मना करना होगा और सरकार भी इस पर बहुत शक्ति से अपने काम कार्यवाही कर रही है अगर जरूरत पड़ी तो हम ऐसे लोगों को बहुत शक्ति से और भी लेंगे और चाहे तो दिल्ली के लोग वर्क फ्रॉम होम भी जो हमने रिक्वेस्ट की है वह कर सकते हैं वह भी एक सहयोग होगा दिल्ली के प्रदूषण में मदद करने का और दस्त मिशन हमारे आसपास जहां भी डस्ट दिखती है उसे पर हमें छिड़काव करके प्लांट लगाकर उसे पर भी काम करना है जब दिल्ली साथ होगी तो दिल्ली साफ होगी दिल्ली पर्यावरण की अपनी लड़ाई भी लड़ सकेंगी सरकार हर क्षण दिल्ली के पर्यावरण के लिए सजक है पूरे तरीके से कम कर रही है और दिल्ली को हरा भरा रखने के लिए जो जो भी स्टेप्स है बहुत ही शक्ति से हम कर रहे हैं और दिल्ली का सहयोग हो साथ में होने से यह काम और बैटरी से होगा कल का दिन पूरी दिल्ली रिंग रोड पर की धुलाई रिंग रोड की वॉशिंग उन पर पानी डालना और पेड़ों को और सारी जगह को साफ करना ताकि धूल मिट्टी का प्रकोप वहां से हटे उसके लिए एक विस्तृत काम कल होगा दिल्ली की सड़कों पर दिल्ली की रिंग रोड पर विशेष रूप से जो इस प्रदूषण की लड़ाई में एक और अगला महत्वपूर्ण कदम होगा
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 05, 2025 08:51:04
Chandigarh, Chandigarh:सोनीपत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 'आधुनिक खेल प्रबंधन का भारतीय मॉडल' विषय पर दो दिवसीय कांफ्रेंस का किया शुभारंभ हरियाणा खेल मॉडल वैश्विक नेतृत्व का बनेगा आधार-मुख्यमंत्री यह कॉन्फ्रेंस आने वाली पीढियां के लिए भारत के खेल क्षेत्र का एक मजबूत रोड मैप करेगी तैयार- मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के संकल्प के साथ बढ़ रहा है आगे इस लक्ष्य में खेल क्षेत्र की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण - मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने पिछले 11 वर्षों में खेल क्षेत्र में 989 करोड रुपए से अधिक का किया निवेश इस वित्त वर्ष के बजट में 589 करोड़ 69 लाख रुपए का किया गया प्रावधान आज राज्य में 3 राज्य स्तरीय खेल परिसर, 21 जिला स्तरीय स्टेडियम, 163 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर, 245 ग्रामीण स्टेडियम और 9 बहुउद्देशीय हाल किया जा चुके हैं विकसित प्रवेश के हर जिले में हाई परफार्मेंस केंद्र और पंचायत स्तर पर मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स किए जाएंगे स्थापित
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top