Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

Youth Congress holds Signature Campaign to demand restoration of Statehood to J&K in Kathua

Jul 23, 2024 06:37:33
Kathua,
Youth Congress holds Signature Campaign to demand restoration of Statehood to J&K in Kathua.To project the demand for the restoration of ‘Statehood to J&K’ and the failure of the Government to contain the recent spurt in terrorist attacks in the Jammu region, the Youth Congress held a Signature Campaign in Kathua. Many youth participated in the campaign organised under the leadership of youth leader Nikhil Sharma.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Dec 12, 2025 14:22:36
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली दिन दहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या हुई है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। घटना डीह थाना इलाके के सीएचसी के पास नसीराबाद मार्ग की है। यहाँ डीह कस्बे में ब्याही अपनी पुत्री इशरत को लेकर 45 वर्षीय मूर्तजा नसीराबाद थाना इलाके के पाठकपुर गांव में स्थित अपने घर जा रहा था। तभी बाइक सवार उसी के गांव पाठकपुर निवासी अय्यूब, नईम व तीन अन्य लोगों ने मुर्तज़ा को घेर कर उसके ऊपर फायर कर दिया। गोली लगने से मूर्तजा की मौके पर ही मौत हो गई। मूर्तजा की बेटी इशरत ने गांव के अय्यूब और नईम को पहचान लिया है जबकि उनके साथ रहे तीन अन्य को नहीं जानती है। बताया जा रहा है कि मूर्तजा गांव स्थित मदरसे में पढ़ाता है और उसकी अय्यूब से पुरानी दुश्मनी है। अय्यूब को दो साल पहले मृतक मूर्तजा ने बहुत मारा भी था जिसमे उसका पैर टूट गया था। बताया जा रहा है कि अय्यूब ने तभी कसम खाई थी कि वह मूर्तजा को मार देगा। घटना की सूचना पर पुलिस की टीमें बना दी गई हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी होगी
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Dec 12, 2025 14:22:00
Gonda, Uttar Pradesh:गोंडा- निलंबित बीएसए अतुल तिवारी को लखनऊ हाईकोर्ट से बड़ा झटका, सरकार को निर्देश देते हुए हाईकोर्ट ने अतुल तिवारी की याचिका को किया खारिज, सरकार और जांच कमेटी को जस्टिस मनीष माथुर ने दिया निर्देश,दो सप्ताह में अतुल तिवारी को दिया जाए आरोप पत्र, आरोप पत्र मिलने के बाद 15 दिन का जवाब दाखिल करने का भी दिया जाए समय, अतुल तिवाली के अधिवक्ता ने कोर्ट में दी थी दलील कमेटी में मेंबर थे निलंबित बीएसए अध्यक्ष ने लिया निर्णय, सरकार के अधिवक्ता ने अतुल तिवाली के अधिवक्ता के आरोपों को किया खारिज, कहां कमेटी ने जिन दस्तावेजों पर लिया निर्णय उन्हें बीएसए द्वारा कराया गया था उपलब्ध, मेरिट के आधार पर सरकार को निर्देश देकर जस्टिस मनीष माथुर ने याचिका किया खारिज।
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Dec 12, 2025 14:20:38
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्थित जिला मेडिकल कॉलेज में पिछले तीन सालों से हृदय विशेषज्ञ के पद पर एक फर्जी डॉक्टर की तैनाती का मामला सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है । वहीं अपने जीजा की डिग्रियों पर फर्जी डॉक्टर बनकर मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले आरोपी अभिनव सिंह के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी को जेल भेज दिया गया है । पुर्राया मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का है । प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ललितपुर मोहम्मद मुश्ताक द्वारा बताया गया कि जिला मेडिकल कॉलेज में अपने जीजा डॉ राजीव गुप्ता के नाम से फर्जी डॉक्टर बनकर कॉर्डियोलॉजिस्ट के पद पर पिछले तीन साल से काम कर रहे आरोपी अभिनव सिंह को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है । आरोपी अभिनव सिंह एक इंजीनियर है जिसने अपने जीजा डॉ राजीव गुप्ता जो कि अमरीका में है उनके नाम से सारे फर्जी प्रपत्र बनाकर फर्जी डॉक्टर बना था । आरोपी अभिनव सिंह ने मथुरा में भी डॉ राजीव गुप्ता के नाम से फर्जी डॉक्टर बनकर काम किया है , यही नहीं यह मुम्बई में कस्टम डिपार्टमेंट में पदस्थ था । जिसको एक भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । जिस मामले में आरोपी अभिनव को 16 महीने की सजा भी हो चुकी है । फिलहाल पुलिस टीम पूरे मामले में जांच कर रही है कि किसके द्वारा ये फर्जी प्रपत्र बनवाये गये थे । Byte - मोहम्मद मुश्ताक (SP ललितपुर) फिलहाल यह हैरान करने वाला मामला तब सामने आया जब आरोपी की बहन ने जिला मेडिकल कॉलेज पहुँचकर फर्जी डॉक्टर का खुलासा किया था । वहीं सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आखिर बिना किसी स्वास्थ्य विभाग के अधीकारियों के जानकारी के बिना यह कैसे संभव हो सकता है ?
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 12, 2025 14:19:35
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 12, 2025 14:19:17
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी के बड़ागांव थाना से 100 मीटर दूर कानपुर हाइवे पर एक ई-रिक्शा पलटने से पत्नी की मौके पर मौत हो गई जबकि पति और बेटा घायल हो गए, झांसी के प्रेमनगर निवासी घनश्याम यादव पत्नी और बच्चे के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने मध्यप्रदेश के भांडेर गए थे, शादी कार्यक्रम के बाद घनश्याम परिवार के साथ ई रिक्शा में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे, जैसे ही ई रिक्शा बड़ागांव थाना के पास पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन सामने आने से ई रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया और वह गड्ढे में जाकर पलट गया, इस घटना में खिल्लन नाम की महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और पति व बेटा घायल हो गए, दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top