Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

Youth Congress holds Signature Campaign to demand restoration of Statehood to J&K in Kathua

Jul 23, 2024 06:37:33
Kathua,
Youth Congress holds Signature Campaign to demand restoration of Statehood to J&K in Kathua.To project the demand for the restoration of ‘Statehood to J&K’ and the failure of the Government to contain the recent spurt in terrorist attacks in the Jammu region, the Youth Congress held a Signature Campaign in Kathua. Many youth participated in the campaign organised under the leadership of youth leader Nikhil Sharma.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRAJESH KUMAR
Dec 12, 2025 07:02:03
Noida, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी लगातार विधानसभा से लेकर मीडिया तक यह झूठ फैलाते रहते हैं कि केंद्र सरकार ने झारखंड का पैसा रोका हुआ है। जबकि हम बार-बार कहते आए हैं कि यदि झारखंड की प्राकृतिक संपदाओं का सही तरीके से प्रबंधन किया जाए, तो इस राज्य में धन की कभी कमी नहीं होगी। लेकिन हेमंत सरकार का पूरा ध्यान वैध खनन और सरकारी राजस्व बढ़ाने पर नहीं, बल्कि अवैध खनन और उससे होने वाली काली कमाई पर टिका हुआ है। अब तो आम ग्रामीण भी इस काले साम्राज्य के खिलाफ आवाज़ उठाने लगे हैं। इस पत्र में भी साफ लिखा है कि साहिबगंज–पाकुड़ क्षेत्र में किस तरह पत्थर का बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार चल रहा है। और यह तो सिर्फ एक पत्र है—ऐसे हजारों पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय और एसीबी में धूल खा रहे हैं। यह पूरा खेल “बाबा” के इशारों पर चलता है। इलाके में डीसी और एसपी भी मानो बाबा के निजी घरेलू स्टाफ की तरह काम करते हों। इन जिलों में वही अधिकारी भेजा जाता है जो बाबा के सामने नतमस्तक होने की कसमें खा ले। और यदि कोई युवक या आम ग्रामीण विरोध करता है, तो उस पर झूठे केस लादकर जेल भेज दिया जाता है, यहाँ तक कि एनकाउंटर भी कर दिए जाते हैं। हेमंत जी, आखिर यह “बाबा” कौन है, जो आपके निजी एवं आवासीय अंगरक्षकों की पूरी फौज को लेकर खुलेआम इलाके का निरीक्षण करता फिरता है, अधिकारियों को निर्देश देता है। सुना है सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवैध खनन मामले में जॉंच और करवाई जारी रखने के आदेश के बाद प्रशासन ने आनन-फ़ानन में भयवश आपके उन आवासीय गार्डों को “बाबा” के आवास से वापस हटा लिया है जो नाम के तो आपके लिये थे लेकिन काम “बाबा” के साथ रहकर “बाबा” के लिये ही करते थे। सीबीआई को यह ज़रूर देखना चाहिए कि मुख्यमंत्री के निजी आवास के लिये एलाटेड पुलिस की पूरी फौज किसके कहने पर वहाँ बाबा के आवास पर रहकर और बाबा के साथ घूम कर काम कर रही थी? खैर, एक बात याद रखिएगा: जिस दिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी, उसी दिन ऐसे बाबा और आपके गुर्गों का आतंक चौबीस घंटे के भीतर खत्म कर दिया जाएगा। वैसे अभी उस इलाके में अवैध पत्थर खनन मामले में सीबीआई की कार्रवाई का परिणाम भी जल्दी ही सामने आने वाला है.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 12, 2025 07:01:46
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। आज उज्जैन में हनुमान अष्टमी का महापर्व बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। प्राचीन श्री गेबी हनुमानजी महाराज मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है। दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं。 मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह मंदिर बेहद प्राचीन है और इसकी स्थापना 1137 में हुई थी। उन्होंने बताया कि उस समय यहाँ एक बावड़ी हुआ करती थी। मंदिर के पूर्वज श्री रामदास जी महाराज को स्वप्न में भगवान ने स्वयं प्रकट होकर दर्शन दिए और यहाँ स्थापना का निर्देश दिया। तब यह पूरा क्षेत्र श्मशान भूमि था, जहाँ शिप्रा नदी भी पास से बहती थी। स्वप्न के बाद विधि-विधान से भगवान की स्थापना की गई。 हनुमान अष्टमी की प्राचीन कथा पुजारी ने बताया कि पौष मास की अष्टमी का यह पर्व इसलिए महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इसी दिन हनुमानजी महाराज ने पाताल लोक में जाकर भगवान राम और लक्ष्मण को बंधन मुक्त कराया था। राक्षसी अहिरावण और महिरावण का वध करके हनुमानजी उन्हें कंधे पर बैठाकर अवंतिका (उज्जैन) लेकर आए और यहाँ विश्राम कराया। उसी समय भगवान राम ने हनुमानजी को वरदान दिया कि इस दिन का पर्व सदियों तक मनाया जाएगा। गेबी हनुमान मंदिर की विशेषता पुजारी के अनुसार उज्जैन का गेबी हनुमान मंदिर अपनी अद्भुत शक्ति और मान्यता के लिए जाना जाता है। गेबी का अर्थ ही होता है — स्वयं प्रकट हुई चमत्कारी शक्ति, उन्होंने बताया। मान्यता है कि यहाँ दर्शन मात्र से सभी संकट दूर होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। यहाँ साल में सिर्फ दो बार लघु रुद्र से अभिषेक किया जाता है और दो बार हवन होता है। आज के दिन सुबह से ही हवन शुरू हो चुका है, जिसकी पूर्णाहुति दोपहर तक होगी। इसके बाद पूरे दिन मुक्ति का चूरमा प्रसाद बांटा जाएगा。 आज का विशेष श्रृंगार आज भगवान को कमल के फूलों पर विराजमान कर ब्रह्म स्वरूप में सजाया गया है। मंदिर में शुरुआत से ही से विशेष “हिंगलु ” श्रृंगार मंगाया जाता है, जो यहाँ की अनूठी परंपरा का हिस्सा है。 रात 10:30 बजे भगवान की महाआरती होगी जो करीब 12 बजे तक चलेगी। पुजारी ने बताया कि यहाँ श्रद्धालु जीवन के संकटों से मुक्ति और मनोकामना पूर्ण होने की कामना लेकर आते हैं। उन्होंने बताया कि कई प्रसिद्ध भक्त भी यहाँ की मान्यता से जुड़े हैं。
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Dec 12, 2025 07:01:03
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 12, 2025 06:49:12
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग के शनिचरा बाजार में देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां स्कार्पियो चालक ने तीन लोगों को टक्कर मार कर उन्हें घायल कर दिया सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई आपको बता दे की शनिचरी बाजार में अचानक एक स्कॉर्पियो रफ्तार से आ रही थी और अनियंत्रित होकर तीन लोगों को ठोकर मार दी इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस कों दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्कार्पियो चालक को हिरासत में लिया गया जब गाड़ी की छानबीन की गई तो गाड़ी में शराब की बोतल और अन्य सामग्री पड़ी हुई थी जांच करने पर पता चला कि वाहन चालक शराब के नशे में था इसके बाद दुर्ग पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Dec 12, 2025 06:48:34
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top