Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

Youth Congress holds Signature Campaign to demand restoration of Statehood to J&K in Kathua

Jul 23, 2024 06:37:33
Kathua,
Youth Congress holds Signature Campaign to demand restoration of Statehood to J&K in Kathua.To project the demand for the restoration of ‘Statehood to J&K’ and the failure of the Government to contain the recent spurt in terrorist attacks in the Jammu region, the Youth Congress held a Signature Campaign in Kathua. Many youth participated in the campaign organised under the leadership of youth leader Nikhil Sharma.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Dec 24, 2025 03:54:14
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए मानव शक्ति पार्टी ने प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी को जिलाधिकारी जनपद जालौन के माध्यम से दिया ज्ञापन 40 किलोमीटर की दो दिवसीय पदयात्रा कालपी से उरई तक निकाली बुंदेलखंड राज्य बनाने के लिए दृढ़संकल्पित मानव शक्ति पार्टी ने प्रथम चरण में 40 किलोमीटर की दो दिवसीय पदयात्रा कालपी से उरई तक निकाल कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए जिलाधिकारी जनपद जालौन के माध्यम आज 23 दिसंबर 2025 ज्ञापन दिया!! ज्ञापन देते समय मानव शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक यादव ने कहा कि मानव शक्ति पार्टी इस तरह की पदयात्राएं ज्ञापन धरना प्रदर्शन तब तक जारी रखेगी जब तक केंद्र सरकार बुंदेलखंड राज्य का निर्माण नहीं कर देती है ।यात्रा प्रमुख एवं पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव भगवान सिंह तथा यात्रा संयोजक यात्रा मोहित यादव
0
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Dec 24, 2025 03:50:29
Kurustikur, Chhattisgarh:बंद कांकेर जिले के बड़े तेवड़ा गांव और आमाबेड़ा गांव में बीते एक सप्ताह पूर्व हुए आदिवासी समाज और ईसाई समाज के बीच बवाल साथ ही मूलरूप से धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर आज कांकेर बंद का आह्वान जनजातीय सुरक्षा मंच ने किया है। गौरतलब है कि 18 दिसम्बर को बड़े तेवड़ा गांव सरपंच के पिता के मृत्यु के उपरांत शव को गांव में दफन किया गया था जिसका आदिवासी समाज ने जमकर विरोध किया था। बाद में दोनों समुदाय इसी मुद्दे पर आमने सामने हो गए थे। और जमकर मारपीट हुई थी कई लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद दूसरे दिन प्रशासन ने बड़े तेवड़ा गांव में धर्मांतरित व्यक्ति के शव को कब्र से निकाल कर अन्यत्र दफनाया था। इसके बाद ग्रामीणों ने तीन चर्च पर आगजनी की और पत्थर बाजी की थी। बाद में पुलिस ने लाठी चार्ज किया किया जिए डी आई जी कांकेर, एडिशनल एसपी समेत कई ग्रामीण घायल हुए थे। इस मुद्दे पर आज कांकेर बंद का आह्वान जनजातीय सुरक्षा मंच द्वारा किया गया है समूचा कांकेर जिला बंद हो सकता है। कांकेर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है। साथ ही वंदे भारत स्थल से 11 बजे रैली निकाली जाएगी।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Dec 24, 2025 03:50:12
Saiki, Bihar:“हिंदुओं के सम्मान में सर्व समाज मैदान में” अंकर: उत्तर बस्तर के आमाबेड़ा क्षेत्र अंतर्गत बड़े तेवड़ा गांव में 15 दिसंबर 2025 से 18 दिसंबर 2025 के बीच घटित कथित अराजक घटना के विरोध में आज जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़ में सर्व समाज द्वारा प्रतिकात्मक रूप से सारंगढ़ बंद का आयोजन किया गया। आमाबेड़ा, कांकेर में हुई घटना के विरोध में दिनांक 24 दिसंबर 2025, बुधवार को सर्व समाज जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़ के तत्वावधान में यह बंद आहूत किया गया। इस बंद को सर्व हिंदू समाज एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का पूर्ण समर्थन प्राप्त रहा। बंद के दौरान सुबह से ही सारंगढ़ नगर की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। व्यापारियों एवं आम नागरिकों ने स्वेच्छा से बंद में सहभागिता करते हुए एकजुटता का परिचय दिया। आयोजकों की ओर से बंद को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी व्यापारियों एवं नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बाइट – महेंद्र अग्रवाल (छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स): “यह बंद समाज की एकता और सम्मान की आवाज़ है। हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।” बाइट – देवेंद्र रात्रे: “घटना के विरोध में सर्व समाज एकजुट है और न्याय की मांग करता है।”
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 24, 2025 03:48:11
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 24, 2025 03:47:47
Sikar, Rajasthan:रींगस, सीकर: 7वें रोल बॉल विश्व कप 2025 में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले महिपाल महला का रींगस पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. दुबई में तिरंगा लहराकर स्वर्ण पदक जीतने वाले महिपाल महला के सम्मान में क्षेत्रवासियों में उत्साह देखने को मिला. महिपाल के रींगस आगमन पर भैरुजी मोड़ से दादिया रामपुरा तक विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा कर, डीजे की देशभक्ति धुनों के साथ विश्व विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया गया. सरगोट, रींगस, खाटू रोड और दादिया रामपुरा सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों ने माला पहनाकर, साफा बांधकर और मिठाइयां खिलाकर सम्मान किया. इस अवसर पर भारतीय टीम के कोच नवीराज सिंह दूजोद, वर्ल्ड कप के तकनीकी अधिकारी विक्रम सिंह एवं प्रशिक्षक पिंटू दयाल शर्मा का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उपस्थित वक्ताओं ने महिपाल महला की इस उपलब्धि को पूरे क्षेत्र और प्रदेश के लिए गौरव का विषय बताया.
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Dec 24, 2025 03:47:29
Jammu, :ड्रोन–डॉग्स की डबल मार: आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों का हाई-टेक ऑपरेशन जंगल, नाले और पहाड़ घेराबंदी में: आतंकियों को खोजने उतरे कमांडोज़ नए साल से पहले आतंकियों की हर साजिश नाकाम करने के लिए सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में महा अभियान तेज कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल पूर्ण अलर्ट मोड पर हैं, क्योंकि इनपुट मिले हैं कि पाकिस्तानी आतंकी लगातार घुसपैठ कर बड़े हमलों की साजिशें रचने की कोशिश में हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीमें जम्मू से सटे जंगलों, पहाड़ी रास्तों और संभावित घुसपैठ रूट की गहन तलाशी ले रही हैं। जानकारी के मुताबिक, आतंकी अक्सर घुसपैठ के लिए नदी-नालों का इस्तेमाल करते हैं। इसी वजह से सूखे पड़े नालों, जंगलों और उन क्षेत्रों को भी खंगाला जा रहा है, जहां स्थानीय आबादी रहती है और जहां आतंकियों के छिपने की आशंका रहती है। सुरक्षा बल खाली पड़े, धोखनुमा मकानों की भी तलाशी ले रहे हैं ताकि जंगल, नाले और पहाड़ी इलाके जो आतंकी गतिविधियों के लिए 'सेफ हेवन' बनते रहे हैं, उन्हें पूरी तरह असुरक्षित कर दिया जाए। सुरक्षा बलों का लक्ष्य है कि ये इलाके आतंकियों के लिए सुरक्षित नहीं बल्कि खतरनाक साबित हों, ताकि किसी भी छिपे आतंकी को मौके पर ही ढेर किया जा सके। ऑपरेशन में अत्याधुनिक उपकरणों का भी इस्तेमाल हो रहा है। ड्रोन की मदद से जंगलों और आस-पास के इलाकों की निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। वहीं, स्निफर डॉग्स की टीम भी लगातार तलाशी में जुटी हुई है। इसके अलावा, इन क्षेत्रों में रह रही स्थानीय आबादी के घरों की भी चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा बल पहचान पत्रों की जांच कर रहे हैं और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। अक्सर आतंकी ग्रामीण इलाकों में डराकर भोजन और छिपने की जगह मांगते हैं, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां लोगों को जागरूक कर रही हैं कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। सुरक्षा बलों का कहना है कि नए साल पर किसी भी आतंकी मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा और हर प्रकार की साजिश को समय रहते नाकाम किया जाएगा।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Dec 24, 2025 03:47:10
Chatra, Jharkhand:कड़ाके की ठंड व शीतलहर से ठिठुर रहे लोग, अलाव की नहीं हुई समुचित व्यवस्था  चतरा : चतरा में पड़ रहे कड़ाके के ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। चल रही शीतलहरी ओर कोहरे से तापमान 8 डिग्री पर पहुंच गया है। आलम यह है कि विजिबिलिटी इतनी कम है कि चंद मीटर की दूरी पर भी देख पाना मुश्किल हो रहा है। गिरते पारे के बीच जहां जनजीवन पूरी तरह ठप सा हो गया है, वहीं जिला प्रशासन की सुस्ती ने आम लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं। सुबह-सुबह चतरा के गलियों में विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालक हेडलाइट जलाकर चलने को मजबूर हैं। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है, जो इस 'सफेद अंधेरे' और कड़ाके की ठंड के बीच स्कूल जाने को मजबूर हैं। इधर पड़ रहे बेतरतीब ठंड से बचने के लिए लोग खुद से लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव तापकर किसी प्रकार ठंड से निजात पाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि हर मुख्य चौक-चौराहों पर अविलंब अलाव जलवाए जाएं ताकि राहगीरों और गरीबों को ठिठुरन से राहत मिल सके। लोगों का कहना है कि ठंड के कारण सुबह 9 बजे तक भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। बाइट 1: शहरवासी बाइट 2 : राजबीर,समाजसेवी।
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Dec 24, 2025 03:46:48
Jamtara, Jharkhand:बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचार को लेकर भाजपा नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है। इस दौरान झारखंड के पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता रणधीर सिंह ने सारठ विधानसभा क्षेत्र में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। रणधीर सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस मुद्दे पर भारत सरकार सख्त रुख अपनाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए। पूर्व मंत्री ने यह भी मांग की कि बांग्लादेश में रह रहे प्रताड़ित हिंदुओं को भारत में शरण दी जाए, जबकि भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाए। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना भारत की नैतिक जिम्मेदारी है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया。
0
comment0
Report
SSANDEEP
Dec 24, 2025 03:46:44
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 24, 2025 03:45:58
New Delhi, Delhi:दिल्ली के वेदर पर इंडिया गेट से लोगों के रिएक्शन के साथ वॉकथ्र आज दिल्ली में कोहरा थोड़ा कम है लेकिन अच्छी खासी ठंड है ठंडी हवा भी चल रही है आज दिल्ली में थोड़ा मौसम साफ लग रहा है और पिछले कुछ दिनों के मुकाबले कोहरा कम है आसमान भी थोड़ा साफ है और कई दिनों के बाद आज इंडिया गेट पर थोड़े लोग घूमने पहुंचे हैं लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें अच्छा लग रहा है और कई दिनों के बाद सुबह मजा आ रहा है कि वह रोज आते थे पर आवाज कहीं दिनों के बाद क्योंकि मौसम साफ है तो आज उन्हें घूमने में मजा आ रहा है अब वह दिल्ली की सर्दी का आनंद ले पा रहे हैं आज इंडिया गेट भी थोड़ा साफ देखा जा सकता है पिछले दिनों के मुकाबले विजिबिलिटी थोड़ी ज्यादा है मौसम विभाग के अनुसार 22 से 27 दिसंबर तक दिल्ली में गहरा कोहरा और काफी ठंड रहेगी
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top