Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

District Congress Committee Kathua Condemns Terrorist Attack on Army

Jul 10, 2024 16:00:01
Kathua,

Workers and leaders of the District Congress Committee Kathua condemned the terrorist attack on the Army in the Billawar area of the district, where a JCO and 5 jawans made the supreme sacrifice, and 5 others were injured. They urged the Government to take stern action against the perpetrators of the attack.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 27, 2026 15:37:53
0
comment0
Report
Jan 27, 2026 15:36:24
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Jan 27, 2026 15:34:35
Durg, Chhattisgarh:एंकर- दुर्ग ज़िले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए निगरानी बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया मामूली विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया यह पूरी घटना पेप्सी डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम के पास की बताई जा रही है जहां गोदाम से सटे इलाके में कुछ निगरानी बदमाश शराब पार्टी कर रहे थे।वहीं मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वी/ओ-दरअसल पूरी घटना 25 जनवरी की रात शांति नगर में गोदाम में काम कर रहे कर्मचारियों ने जब आसपास की लाइट बंद की तो आरोपी भड़क गए गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में हिंसक हो गया बदमाशों ने पेप्सी कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर समेत तीन अन्य लोगों पर लाठी-डंडों ईंटों और कुर्सियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया हमला इतना भयावह था कि जान बचाने के लिए एरिया सेल्स मैनेजर और उनके साथी डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस के अंदर भागे और खुद को अंदर से बंद कर लिया पूरी घटना गोदाम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई घटना के करीब दो दिन बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिससे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है पुलिस मामले की जांच में जुटी है.बाइट-सत्यप्रकाश तिवारी पुलिस प्रवक्ता
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Jan 27, 2026 15:34:15
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर से बड़ी खबर। ड्राई-डे के मौके पर नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली, गंज, मौदहापारा, खरोरा, गोबरा नवापारा, तेलीबांधा और खमतराई थाना क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध शराब और नशीली टैबलेट बेचते हुए कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गंज इलाके में नशीली टैबलेट के साथ शुभम साहू को पकड़ा गया, वहीं प्रद्युम्न तांडी, सुरेश बंजारे, अमजद खान और धीरज दरयानी को भी गिरफ्तार किया गया। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा बेचते विशाल उर्फ गंगा यादव को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से साढ़े 4 किलो गांजा, जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई जा रही है, जब्त किया गया। वहीं खरोरा थाना क्षेत्र में 20 पेटी अवैध शराब के साथ हालेश्वर कुमार साहू, चन्द्रशेखर साहू और अजय धीवर को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Jan 27, 2026 15:33:56
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Jan 27, 2026 15:33:40
Jasa, Bihar:ससुराल पक्ष का दावा- इंजेक्शन के बाद तबीयत बिगड़ी, मौत हुई; मायके पक्ष ने जहर देने का संदेह जताया, पुलिस जांच में जुटी वियो - कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत गोबरछ गांव में एक गर्भवती विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका की पहचान 24 वर्षीय खुशबू कुमार के रूप में हुई, जो गांव निवासी कामेंद्र साह की पत्नी थी। उसका पति कर्मेंद्र शाह कमाने के लिए बाहर गया हुआ था फोन पर सूचना मिलने के बाद वह भी घर के लिए चल दिया है ससुराल पक्ष के अनुसार, सोमवार सुबह खुशबू भभुआ इलाज के लिए दवा लेने गई थी। वापसी पर शाम को उसने बगल के डॉक्टर से इंजेक्शन लगवाया। रात में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और सुबह होते-होते उसकी मौत हो गई। ससुर विषेसर साह ने बताया कि यह अचानक बीमारी से हुई मौत थी। वहीं, मायके पक्ष के पिता शिवनाथ साह (नावाडीह गांव, इंद्रपुरी थाना क्षेत्र) ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को मार दिया गया है। उन्होंने संदेह जताया कि जहर देकर हत्या की गई। पिता ने कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी। यदि हत्या साबित हुई तो ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे।" मंगलवार को परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। ग्रामीण क्षेत्र में यह घटना सनसनी फैला रही है। आगे की जांच से मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। बाइट - शिवनाथ शाह - मृत विवाहिता के पिता बाइट -विशेसर शाह मृत विवाहिता के ससुर
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Jan 27, 2026 15:33:08
Bettiah, Bihar:बेतिया से खबर है जहां यूजीसी एक्ट का छात्रों ने विरोध किया है एमजेके कॉलेज में छात्रों ने यूजीसी एक्ट के खिलाफ नारेबाजी किया पुतला दहन किया छात्र नेताओं ने कहा की यूजीसी एक्ट काला कानून है जेनरल कैटोगरी के छात्रों का भविष्य अधर में लटक जायेगा शिक्षण संस्थानों में सरकार जातिगत भेदभाव लाना चाहती है सवर्णों के लिए यह काला कानून है शिकायत होते ही छात्र को अपराधी साबित कर दिया जाएगा यह यूजीसी एक्ट से सवर्ण के वजूद पर हमला बोला गया है शिक्षण संस्थानों में सरकार इस तरह का एक्ट लागू कर सवर्णों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है सरकार समानता लाना नही चाहती है बल्कि समाज में विषमता लानी चाहती है chhatra नेता अभिमन्यु राव सोनू चौबे आलोक चौबे आदि मौजूद रहे
0
comment0
Report
Jan 27, 2026 15:33:07
Jamin Manauli, Uttar Pradesh:मधुबन। फतेहपुर मंडाव ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा लखनौर के ग्राम प्रधान आनंद कुमार मल्ल (सन्नी) को पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 28 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित समारोह में उन्हें यह सम्मान मिलेगा। मंगलवार को ग्राम प्रधान दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस उपलब्धि से लखनौर ग्रामसभा सहित पूरे तहसील क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोगों ने ग्राम प्रधान को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बताया गया कि यह पुरस्कार गांव में कराए गए विकास कार्यों के आधार पर दिया जाता है। मऊ जनपद से केवल दो ग्रामसभाओं का चयन हुआ है, जिनमें लखनौर के अलावा मुहम्मदाबाद ब्लॉक की ग्रामसभा अलाउद्दीनपुर की महिला ग्राम प्रधान शमा परवीन का नाम शामिल है। गौरतलब है कि लखनौर ग्रामसभा बीते दो वर्षों से लगातार मॉडल यूथ ग्रामसभा के रूप में चयनित हो रही है। गांव में खेल मैदान, अमृत सरोवर, पंचायत भवन, इंटरलॉकिंग सड़कें, पक्की नालियां व बेहतर साफ-सफाई इसकी पहचान हैं। इन कार्यों के लिए लगातार कई बार सम्मानित हुए हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top