Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

DIC Kathua organizes Bhajan Sandhya for Shri Amarnath Ji Yatris

Jul 09, 2024 09:49:59
Kathua,
District Information Centre Kathua hosted a mesmerizing Bhajan Sandhya for the Shri Amarnath Ji Yatris at the Lakhanpur Facilitation Centre. The event commenced with a soulful rendition of Shri Ganesh Vandana, followed by a series of Shiv Bhajans performed in Hindi, Punjabi, and Dogri. The artists' captivating performances left the audience enthralled and spellbound. Pilgrims from various parts of the country participated in Bhajan sandhya.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Dec 12, 2025 19:01:18
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग पुलिस ने 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है दरअसल आरोपी संतोष कुमार आचार्य जो की एमसीएक्स कंपनी का संचालक था उसने लोगों से प्रतिमाह 3 से 7% लाभांश देने का झांसा देकर फर्जी बॉन्ड पेपर भरवाकर अपने खाते में छलपूर्वक 50 लाख रुपए जमा भी करवा लिए थे इसके पूर्व 25 सितंबर 2025 को आरोपी प्रकाश चंद को इसी मामले में संबलपुर उड़ीसा से दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद से ही वह दुर्ग के केंद्रीय जेल में सजा काट रहा है इसी प्रकरण में प्रकाश की निशानदेही पर संतोष कुमार आचार्य को भी संबलपुर उड़ीसा से ही गिरफ्तार कर दुर्ग लाया गया जहां उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है फिलहाल इस पूरे मामले की ओर भी विवेचना की जा रही है आने वाले समय में और भी लोगों की गिरफ्तार होने की संभावना है.बाइट-पद्म श्री तंवर पुलिस प्रवक्ता एडिशनल एसपी दुर्ग.
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Dec 12, 2025 19:01:05
Khandwa, Madhya Pradesh:रिजवाना बनी आराध्या,शिव की है अनन्य भक्त - एमपी के खंडवा में रिजवाना बनी आराध्या, महादेवगढ़ मंदिर में लिए अतुल संग फेरे लिए... - कहते हैं इश्क में लोग सरहदें पार कर जाते हैं, लेकिन जब प्रेम गहरा हो जाए तो मजहब की दीवारें भी टूट जाती हैं। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को खंडवा जिले के महादेवगढ़ मंदिर में देखने को मिला, जहां हरदा जिले की रहने वाली लड़की रिजवाना ने अपने प्रेमी अतुल के साथ सात फेरे लेते हुए नया जीवन शुरू किया। सामाजिक बंधनों, मजहबी रीतियों और पारिवारिक विरोध के बावजूद दोनों ने एक-दूसरे का साथ निभाने का संकल्प लिया। *रिजवाना से आराध्या बनने तक का सफर* - रिजवाना और अतुल की प्रेम कहानी कोई आज की नहीं, बल्कि बचपन का पनपा हुआ प्यार है। उम्र में एक साल बड़ी होने के बावजूद दोनों के बीच प्रेम का रिश्ता वर्षों से मजबूत होता गया। लेकिन युवती के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। लगातार विरोध और दबाव के बीच रिजवाना ने अपने जीवन का फैसला खुद लेने का साहस जुटाया। *धर्म परिवर्तन के बाद रिजवाना का नया नाम रखा गया आराध्या* - धर्म परिवर्तन के पीछे युवती का स्पष्ट कहना था कि वह पिछले काफी समय से सनातन धर्म की रीति–परंपराओं को समझ रही थी और उन्हें महसूस कर रही थी। उसने इस्लाम धर्म का त्याग कर सनातन को स्वीकार करने का निर्णय अपने मन और विश्वास से लिया। धर्म परिवर्तन से पहले आराध्या ने अपनी आस्था को मजबूत करने के लिए नियमित रूप से पूजन-अर्चना भी की। पिछले 6 महीनों में 16 सोमवार के व्रत रखे। हरदा जिले के कई मंदिरों में जाकर भगवान शिव से आशीर्वाद लिया। नवरात्रि में 9 दिनों तक माता दुर्गा की आराधना की। लगातार सनातन संस्कृति, पूजा-पाठ और जीवन के मूल सिद्धांतों को समझा। इन सभी प्रक्रियाओं के बाद ही युवती ने पूरी निष्ठा से सनातन धर्म में प्रवेश करने का निर्णय लिया। - खंडवा जिले के महादेवगढ़ मंदिर में विधि–विधान से हुआ धर्म परिवर्तन...रिजवाना उर्फ आराध्या ने धर्म परिवर्तन की इच्छा जताते हुए महादेवगढ़ मंदिर के संचालक अशोक पालीवाल से संपर्क किया। उनके मार्गदर्शन में युवती को खंडवा बुलाया गया। अतुल को भी खंडवा बुलाकर दोनों की सहमति सुनिश्चित की गई। इसके बाद धर्मांतरण की पूरी प्रक्रिया वैदिक विधि–विधान के अनुसार सम्पन्न हुई। पूरी प्रक्रिया मंदिर के पुजारी और स्थानीय श्रद्धालु बाराती बने। - शुभ मुहूर्त में सात फेरे, अतुल ने पहनाई वरमाला और मंगलसूत्र...धर्म परिवर्तन के बाद महादेवगढ़ मंदिर में सैकड़ों की उपस्थिति में विवाह की तैयारी की गई। शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रों के साथ पवित्र अग्नि के साक्षी सात फेरे लिए गए। अतुल ने आराध्या को वरमाला पहनाई, फिर मंगलसूत्र बांधकर जीवनभर साथ निभाने का वचन दिया। विवाह समारोह में मंदिर के पुजारी और स्थानीय श्रद्धालु बाराती बने। *परिवार का विरोध, लेकिन प्रेम की जीत* - आराध्या ने साफ कहा कि उसका परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। दबाव, ताने और रुकावटों के बावजूद उसने अपने जीवन के फैसले खुद करने का संकल्प लिया। उसने कहा- “मैंने अपनी इच्छा और विश्वास से धर्म बदला है। किसी के दबाव में नहीं। मैंने अपने प्यार के साथ नई शुरुआत की है।” (वीडियो) बाइट - आज की आराध्या कल की रिजवाना
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 12, 2025 18:46:23
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर की झुग्गियों में छिपे अनजान चेहरों से असम के आधार कार्ड मिले… योगी पुलिस का सर्च ऑपरेशन तेज। गोरखपुर से बड़ी खबर… जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनपद में योगी की पुलिस के द्वारा गोरखपुर जनपद के विभिन्न स्थानों पर झुग्गियों में रहने वाले लोगों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए ब्यापक तौर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। राजघाट थाना क्षेत्र के हार्बर्ट बंधे किनारे बनी झुग्गियों में रह रहे दर्जनों संदिग्ध लोगों के पास असम के बरपेटा जिले के आधार कार्ड मिले हैं। पुलिस ने सभी आधार कार्ड कब्जे में ले लिए हैं और इलाके में सघन चेकिंग अभियान जारी है। राजघाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस का सर्च ऑपरेशन सुबह से देर शाम तक चला। लगभग 15 से 25 झुग्गी परिवारों के सत्यापन में ऐसे कई चेहरे सामने आए जिनकी पहचान अब तक स्पष्ट नहीं है। ये सभी लोग टूटी-फूटी हिंदी बोलते हैं शहर में कबाड़ बीनने का काम करते हैं और लंबे समय से यहाँ रह रहे हैं। लेकिन पहचान पत्र मांगे जाने पर हर व्यक्ति के पास असम के बरपेटा जिले का आधार कार्ड मिला। संदेह बढ़ा तो पुलिस ने सभी आधार कार्ड अपने कब्जे में ले लिए। स्थानीय ‘बूढ़ऊ’—यानी इनके मूल स्थान के प्रधान से भी गोरखपुर पुलिस संपर्क में है, ताकि इनकी पहचान की पुष्टि की जा सके। जनपद की कई झुग्गियों और प्रमुख चौराहों पर संदिग्ध अनजान लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं। स्थानीय स्तर पर कुछ लोग इन्हें जगह देते हैं और 1,000 से 4,000 रुपये महीने तक इनसे किराया वसूलते हैं साथ ही बिजली और अन्य सुविधाएं भी इन्हें देते हैं। एसएसपी ने जनपद के सभी थानों को झुग्गियों में रहने वालों संदिग्ध लोगों की सूची तैयार कर सत्यापन तेज करने के आदेश दिए हैं। इसी कड़ी में राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ने आज 15 परिवारों की गहन जांच कर रिपोर्ट तैयार की है। सभी दस्तावेज़ असम के बरपेटा जिले के ही मिले। अब इनकी पूरी सूची बनाकर रिपोर्ट गृह जनपद भेजी जाएगी तभी इनकी वास्तविक पहचान सामने आ पाएगी। फिलहाल पुलिस इन सभी पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है। आने वाले दिनों में शहर की सुरक्षा को देखते हुए बड़ी छापेमारी भी संभव है।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Dec 12, 2025 18:45:52
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच से बड़ी खबर: “नेपाल भागने से पहले STF ने दबोचा—फर्जी आधार बनाने वाला हाई-टेक गिरोह” उत्तर प्रदेश STF ने बहराइच–नेपाल बॉर्डर पर बड़े फर्जी आधार कार्ड रैकेट का पर्दाफाश करते हुए इसके मास्टरमाइंड Pramod Kumar Nishad को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पोर्टल के माध्यम से कूटरचित जन्म और निवास प्रमाण पत्र तैयार कर रहा था और इन्हीं दस्तावेजों का उपयोग कर नेपाल सीमा के आसपास बड़े पैमाने पर फर्जी आधार कार्ड एवं आधार अपडेट का अवैध नेटवर्क चलाता था। गिरफ्तारी मुर्तिहा थाना क्षेत्र के रजनवा नेपाल बॉर्डर पर सुबह लगभग 4:30 बजे की गई। STF की साइबर टीम द्वारा की गई तकनीकी जांच में सामने आया कि प्रमोद ने दर्जनों लोगों को अवैध आधार बनाने के लिए पोर्टल, यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराए थे। आरोपी 2021 से जनसेवा केंद्र चलाने के बाद 2022 में “Nishad Computer Centre” के नाम से सेंटर संचालित कर रहा था। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने एक व्यक्ति Akeel Saifi से 35,000 रुपये देकर कूटरचित प्रमाण पत्र बनाने का डिजिटल पोर्टल और आधार बनाने का पोर्टल हासिल किया। आरोपी ने सिर्फ तीन महीनों (जनवरी–मार्च 2025) में 2,000–2,500 फर्जी आधार कार्ड बनाए। इसके अलावा उसने दर्जनों अन्य लोगों के सिस्टम पर भी यही पोर्टल डाउनलोड करवाए और एक आईडी के लिए 45,000 रुपये वसूलता था। STF के अनुसार प्रमोद के नेटवर्क ने मिलकर अब तक 18,000 से 19,000 फर्जी आधार अपडेट/निर्माण किए हैं। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन STF ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान STF को लैपटॉप, मोबाइल फोन, ATM कार्ड, बायोमैट्रिक स्कैनर, रेटिना स्कैनर, वेबकैम, फर्जी दस्तावेजों के स्क्रीनशॉट, एक वरना कार और अन्य डिजिटल सामग्री मिली है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का फॉरेंसिक परीक्षण कराया जाएगा और पोर्टल डेवलपर तथा रैकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की खोज जारी है। आरोपी को कूटरचना और फर्जी दस्तावेज तैयार करने से जुड़े गंभीर अपराधों में बीएनएस की धाराओं 318(4), 319(2), 336(3), 338 के तहत दर्ज मुकदमे में जेल भेजा जा रहा है। STF इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर चुकी है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Dec 12, 2025 18:45:35
Kishanganj, Bihar:किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के खाड़ी बस्ती गांव स्थित ओबीसी आवासीय विद्यालय में विषाक्त भोजन खाने से पंद्रह छात्राएं फूड पॉइजनिंग की शिकार हो गयी और सभी छात्राएं मौके पर उल्टी करने लगी। स्कूल प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन को सूचना मिलने के बाद बीमार सभी छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहाँ सभी छात्राओं का इलाज चल रहा है।कल्याण विभाग द्वारा संचालित पिछड़ा अति पिछड़ा आवासीय बालिका विद्यालय में हलुआ खाने के कुछ देर बाद 15 से अधिक छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी थी। बीमार सभी बच्चियों की उम्र 11 से 14 वर्ष के बीच बतायी जाती है। बीमार बच्चियों में नंदनी कुमारी, राज प्रिया, स्वीटी, लक्ष्मी, राखी, सलोनी, शिवानी, शारदा, प्रिति प्रिया, बर्षा रानी, शिवानी भारती, सोनाक्षी प्रिया और अन्य बच्चियां शामिल हैं। सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी चिकित्सक गौरव कुमार से इस मामले में पूछने पर उन्होंने कहा की इलाजरत बच्चियां फूड पॉइजनिंग की शिकार हैं। सभी का इलाज चल रहा है। उन्होंने बीमार बच्चियों को खतरे से बाहर बताया है। सूचना मिलने के बाद एसडीएम अनिकेत कुमार सदर अस्पताल में पहुँचे उन्होंने बताया कि बीमार सभी बच्चियों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज विद्यालय में सभी छात्राओं का मेडिकल चेकअप भी किया गया था जहां सभी छात्राएं स्वस्थ पायी गयी थीं। एसडीएम ने कहा कि बीमार बच्ची स्वास्थ्य होने के बाद मामले की जांच होगी, की आखिर बच्ची क्यों बीमार पड़ी। उन्होंने बताया कि जांच में जो भी शिक्षक या स्कूल कर्मी दोषी पाए जायेंगे उसपर कार्रवाई की जायेगी।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 12, 2025 18:17:06
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। शहर में गुरुवार शाम एक मामला सामने आया, जहां आगर जिले का डॉ. शाकिर, एक हिंदू महिला को अपने साथ होटल में ठहराने आया और पहचान छिपाने के लिए अपनी पत्नी का आधार कार्ड होटल में जमा कराकर कमरा बुक करा लिया। मामला हिंदूवादी संगठनों को पता चलते ही उनके कार्यकर्ता होटल पहुंचे और महिला एवं पुरुष दोनों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। महाकाल थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर पर IPC की धारा 319(2) में केस दर्ज कर लिया है। पूरा मामला इस प्रकार है की उज्जैन के गधा पुलिया के पास स्थित होटल में शाम करीब 5.30 बजे एक पुरुष और महिला पहुंचे। पुरुष, जिसकी पहचान डॉ. शाकिर निवासी बड़ोद, जिला आगर मालवा के रूप में हुई, ने साथ आई महिला को अपनी पत्नी बताया और होटल बुकिंग के लिए अपनी वास्तविक पत्नी का आधार कार्ड दिया। होटल संचालक ने औपचारिकताएँ पूरी कर रूम नंबर 153 दिया। जब कुछ देर बाद संचालक को महिला के चेहरे और आधार कार्ड की फोटो में अंतर नजर आया। संदेह होने पर उसने यह जानकारी आसपास मौजूद लोगों को दी, जिसके बाद सूचना हिंदूवादी संगठनों तक पहुँची। इसके बाद हिंदू संगठन के लोग होटल पहुंचे और पुलिस की मदद से महिला को रूम से बाहर लाए। पूछताछ में महिला ने अपना असली नाम बताया जो की हिन्दू निकाला यानि महिला हिन्दू थी...जबकि आधार कार्ड किसी अन्य महिलाजो शाकिर की पत्नी है का था। यानी आरोपी डॉ. शाकिर अपनी पत्नी का आधार कार्ड देकर एक हिंदू महिला को ठहराने आया था। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता रितेश माहेश्वरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जिले का एक मुस्लिम डॉक्टर हिंदू महिला को पत्नी बताकर होटल में ठहरा रहा है और पहचान छुपाने के लिए अपनी पत्नी की आईडी दे रहा रहा था। सूचना मिलते ही कार्यकर्ता होटल पहुंचे और महिला एवं पुरुष दोनों को पकड़ा इसके बाद उन्हें महाकाल थाना के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी डॉ. शाकिर के खिलाफ IPC की धारा 319(2) का प्रकरण दर्ज किया है। महिला का बयान लेकर आगे की कार्रवाई जारी है। FIR की कॉपी अटैच है
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Dec 12, 2025 18:16:46
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना अंतर्गत रासबाग गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी लोग नशे की हालत में थे। सत्यम केवट आजाद नगर से अपने मौसेरे भाई मनोज के साथ बाइक से जा रहे थे। दोनों पास के गांव में मछली मारने के लिए तालाब पर जा रहे थे। तभी रासबाग गांव के पास सकसोहरा मोड़ पर दूसरी तरफ से आ रहे एक बाइक से उनकी आमने सामने की टक्कर हो गई। शशि कुमार अपने एक मित्र के साथ बाजार से मार्केटिंग कर बाघाटीला लौट रहे थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक सड़क पर ही काफी दूर जा गिरी। आस पास स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने सभी घायलों को तुरंत सड़क से किनारे हटाया। सत्यम केवट की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिरे थे। लोगों ने तत्काल बेलछी थाने को इसकी सूचना दी। बेलछी थाने की पुलिस सभी गंभीर रूप से घायल लोगों को लेकर बाढ़ अनुमंडल अस्पताल पहुंची। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी एक युवक को तुरंत पटना रेफर कर दिया। दोनों घायल युवकों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। बाइट मृतक और घायलों के परिजन
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Dec 12, 2025 18:00:15
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडोरी कलेक्टर अंजुपवन भदौरिया ने बीती रात कड़ाके की ठंड को देखते हुए शहर में संचालित रैन बसेरों और धर्मशालाओं का औचक निरीक्षण किया। देर रात किए गए इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठहरने की व्यवस्था, साफ–सफाई, गर्म कपड़ों एवं आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का बारीकी से जायज़ा लिया। कलेक्टर भदौरिया ने परिक्रमा वासियों से भी मुलाकात की और ठंड से राहत दिलाने के लिए उन्हें कंबल वितरित किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति को ठंड से असहाय न रहने दें तथा रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएँ निरंतर उपलब्ध रहें। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद को शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि अलाव समय पर जलाकर रखे जाएँ और उनकी नियमित निगरानी की जाए, ताकि आम नागरिकों को ठंड से राहत मिल सके। प्रशासन द्वारा की जा रही इस सक्रिय पहल से स्थानीय लोगों और परिक्रमा वासियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top