Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

DIC Kathua organizes Bhajan Sandhya for Shri Amarnath Ji Yatris

Jul 09, 2024 09:49:59
Kathua,
District Information Centre Kathua hosted a mesmerizing Bhajan Sandhya for the Shri Amarnath Ji Yatris at the Lakhanpur Facilitation Centre. The event commenced with a soulful rendition of Shri Ganesh Vandana, followed by a series of Shiv Bhajans performed in Hindi, Punjabi, and Dogri. The artists' captivating performances left the audience enthralled and spellbound. Pilgrims from various parts of the country participated in Bhajan sandhya.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 20, 2026 17:59:17
0
comment0
Report
Jan 20, 2026 17:57:11
Mahoba, Uttar Pradesh:महोबा जिले के कबरई विकासखंड में सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है । जहां बरीपुरा मौजा में नहर का पानी छोड़े जाने से एक दर्जन किसानों की कई बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है। आरोप है कि पूर्व प्रधान ने अपने फायदे के लिए नहर को ज्यादा खोल दिया, जिससे खेत तालाब बन गए। फसल डूबने से परेशान किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। ​महोबा के कबरई विकासखंड के बरीपुरा मौजा में सिंचाई विभाग की लापरवाही ने एक दर्जन किसानों को खून के आंसू रुला दिए है। दरअसल बरीपुरा नहर का पानी अनियंत्रित तरीके से छोड़े जाने के कारण किसानों की करीब 12 बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई है । डढ़हत माफ गांव निवासी किसानों का आरोप है कि पूर्व ग्राम प्रधान हरिचरन ने अपने निजी स्वार्थ के लिए नहर के पानी को क्षमता से अधिक खोल दिया। नतीजा यह हुआ कि नहर का पानी खेतों में घुस गया और देखते ही देखते खेत तालाब में तब्दील हो गए। कहीं-कहीं तो पानी का स्तर चार फिट तक पहुंच गया है, जिससे गेहूं की खड़ी फसल डूबकर बर्बाद होने की कगार पर है। हैरानी की बात यह है कि जब खेतों में पानी भरना शुरू हुआ, तो पीड़ित किसानों ने तत्काल सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। किसानों ने गुहार लगाई कि पानी को रोका जाए या कम किया जाए, लेकिन जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और अधिकारियों की उदासीनता एवं पूर्व प्रधान की मनमानी के कारण आशाराम, मनसुख, सुमेरा, लखनलाल, केसरदास और राधारानी जैसे तमाम किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है। आज ये किसान अपने खेतों के किनारे खड़े होकर अपनी डूबी हुई फसल को बेबसी से देख रहे हैं। जिस फसल से इन्हें घर चलाने और कर्ज चुकाने की उम्मीद थी, वह आज सरकारी तंत्र की लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। अब पीड़ित किसान प्रशासन से न्याय की गुहार लगा कर मुआबजा की मांग कर रहे है ।
0
comment0
Report
Jan 20, 2026 17:47:20
Belach, Uttar Pradesh:सोनभद्र. जनपद में सड़क पर चलने के लिए टैक्स देना पड़ता है, टैक्स किसी विभाग को नहीं बल्कि गब्बर टैक्स देना होता है, जी हां, आपने सही सुना । एसपी से मिलने पहुंचे दंपति ने साहब को घटना बताई, कहा कि कोतवाली में तहरीर देने के बाद भी दीवान कहता है कि समझौता करोगे कि क्या करोगे, सड़क पर ऑटो चलाने के लिए तीन लोग पैसा मांगते है, आरोप लगाया कि बीते दिन राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में टैक्स न देने पर मारपीट की गई साथ ही पत्नी को भी बेइज्जत किया, साहब कार्यवाही चाहिए। Vo 1 :- चूर्क स्थित पुलिस लाइन एसपी साहब से मिलने के लिए ऑटो चालक अपनी पत्नी संग पहुंचा, जहां लाव लस्कर के साथ कप्तान साहब ऑफिस से निकल रहे थे इसी बीच ऑटो चालक राजेंद्र भारती अपनी पत्नी संग मिलने पहुंचा, पत्र देकर बताया कि वह कई साल से राबर्ट्सगंज से मधुपुर ऑटो चलाता है, बीते कुछ दिन से छेदी, रवि सोनकर और अवधेश केसरी प्रतिदिन का बीस रुपया मांगते हैं, न देने पर मारपीट करते है मेरे पत्नी संग भी मारपीट की गई, राबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर दिया गया जहां कस्बा चौकी भेज दिया गया, चौकी में दीवान कहते हैं कि समझौता करोगे कि क्या करोगे, अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, ये तीनों अपने को नंबर टेकर बताते है, धमकी देते है कि पुलिस कार्रवाई करा देंगे। मौके पर ही पीड़ित की बात सुनकर एसपी अभिषेक वर्मा ने एप्लीकेशन को फॉरवर्ड करते हुए राबर्ट्सगंज कोतवाल को दे दिया और तंज लहजे में कहा कि छेदी भाई को मेरे पास लेकर आओ, वीडियो में दिख रहा है कि एसपी चाहे की बात को गंभीरता से सुन रहे हैं, उनके आगे पीछे सीओ, थाना प्रभारी समेत भारी सुरक्षा अमला साथ चल रहा था।
0
comment0
Report
Jan 20, 2026 17:43:14
0
comment0
Report
Jan 20, 2026 17:40:59
0
comment0
Report
Jan 20, 2026 17:40:04
Mirganj, Uttar Pradesh:मीरगंज। डिजिटल क्रांति की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मीरगंज पुलिस ने जनपद का पहला अत्याधुनिक ई-मालखाना शुरू किया है। इसका उद्घाटन एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने मीरगंज कोतवाली के नवनिर्मित भवन में किया। ई-मालखाना प्रणाली का उद्देश्य पुलिस द्वारा जब्त की गई संपत्तियों और सबूतों के रख-रखाव को पूरी तरह डिजिटल, सुरक्षित और पारदर्शी बनाना है। इस अवसर पर एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि ई-मालखाना व्यवस्था लागू होने से विवेचना अधिकारियों को केस से जुड़ी जब्त संपत्तियों का पूरा विवरण तुरंत उपलब्ध हो सकेगा। इससे न केवल जांच प्रक्रिया में तेजी आएगी, बल्कि पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी। यह प्रणाली जनसेवा को अधिक प्रभावी और सशक्त बनाएगी। हर वस्तु पर लगाया जाएगा QR कोड एसपी दक्षिणी ने बताया कि मालखाने में रखी गई प्रत्येक जब्त वस्तु पर एक यूनिक QR कोड लगाया गया है। पुलिस के अधिकृत टैबलेट से इस कोड को स्कैन करते ही संबंधित संपत्ति की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है, जिसमें वह किस मुकदमे से जुड़ी है और किस रैक में सुरक्षित रखी गई है। उन्होंने लाइव डेमो के माध्यम से यह भी दिखाया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर केस प्रॉपर्टी को कुछ ही सेकेंड में सर्च किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पहले जब्त संपत्तियों की कोडिंग व्यवस्था न होने के कारण उन्हें ढूंढने और ट्रायल के दौरान न्यायालय में प्रस्तुत करने में काफी समय लगता था, लेकिन ई-मालखाना से यह प्रक्रिया अब सरल और तेज हो गई है। अन्य थानों में भी लागू होगी व्यवस्था एसपी दक्षिणी ने बताया कि इस पहल की सफलता के बाद जल्द ही जनपद के अन्य थानों में भी ई-मालखाना प्रणाली लागू की जाएगी। इसका उद्देश्य केस प्रॉपर्टी का सुव्यवस्थित और शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करना है, जिससे न्यायिक प्रक्रिया में भी तेजी लाई जा सके। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सीओ अजय कुमार, इंस्पेक्टर संजय तोमर, चौकी प्रभारी पंकज कुमार गौतम सहित पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस की यह पहल तकनीकी दृष्टि से सराहनीय होने के साथ-साथ कानून व्यवस्था को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है।
0
comment0
Report
Jan 20, 2026 17:31:38
Belach, Uttar Pradesh:सोनभद्र. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पिपरी सत्येन्द्र कुमार राय द्वारा थाना पिपरी क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान हाईटेक तिराहा पर मौजूद रहते हुए मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खाड़पाथर, थाना हाथीनाला के जंगल मुख्य मार्ग से होकर एक कंटेनर के माध्यम से झारखण्ड के रास्ते रांची अवैध अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही है। प्राप्त सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त श्रवण कुमार पुत्र चैनाराम निवासी रूपसर बलाड़, तहसील पोखरण, थाना फलसून्ड, जिला जैसलमेर (राजस्थान), उम्र लगभग 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कंटेनर में लदी 1019 पेटी में कुल 23,508 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब (कुल मात्रा 9088.02 लीटर), जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 82 लाख रुपये है, एक अदद कंटेनर जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये, 01 अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन तथा जामा तलाशी से 950 रुपये नगद बरामद किए गए। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना पिपरी जनपद सोनभद्र पर मु0अ0सं0- 13/2026 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस व 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया। शराब की खेप लुधियाना पंजाब से सोनभद्र झारखंड होते हुए बिहार जा रही थी।
0
comment0
Report
Jan 20, 2026 17:27:22
Itauli, Uttar Pradesh:पुवायां,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय केशव कुंज पर विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई।जिसमें हिन्दू समिति के अध्यक्ष राजा नंदा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विराट हिन्दू सम्मेलन 31जनवरी को सूरज मैरिज लॉन,पुवायां में आयोजित किया जाएगा।जिसमें विश्व विख्यात संत एवं शिव भक्त प्रशांत प्रभु जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।वहीं कार्यक्रम में ब्रज प्रान्त के सह प्रान्त प्रचारक विनोद जी बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर विभाग प्रचार प्रमुख नरेंद्र शुक्ल ने बताया कि विभाग के सभी नगरों और खंडों में हिन्दू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे जिनकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top