Back
DIC Kathua organizes Bhajan Sandhya for Shri Amarnath Ji Yatris
Kathua,
District Information Centre Kathua hosted a mesmerizing Bhajan Sandhya for the Shri Amarnath Ji Yatris at the Lakhanpur Facilitation Centre. The event commenced with a soulful rendition of Shri Ganesh Vandana, followed by a series of Shiv Bhajans performed in Hindi, Punjabi, and Dogri. The artists' captivating performances left the audience enthralled and spellbound. Pilgrims from various parts of the country participated in Bhajan sandhya.
0
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव जनपद के अजगैन थाना क्षेत्र के कुसुम्भी गांव स्थित एक देशी शराब ठेके पर मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। शराब पीने आए एक युवक की मौत हो गई, लेकिन जिस क्रूरता से उसका शव ठेके के कर्मचारियों ने सड़क पर फेंका, उसने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया है।
📹 CCTV में कैद हुआ क्रूरता का दृश्य, वीडियो वायरल
शराब ठेके में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
➡️ वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कर्मचारी मृत युवक को दुकान से खींचते हुए बाहर लाते हैं, फिर उसे सड़क किनारे फेंक देते हैं — जैसे कोई फालतू सामान हो।
👉 न एंबुलेंस बुलाई गई, न प्राथमिक इलाज की कोशिश
0
Share
Report
Pakri, Uttar Pradesh:
निचलौल विकासखंड के पकड़ी भारत खंड मे विशाल ताजिया का मीनारा लगकर तैयार
देखने के लिए लोगो की लगी भीड़
हजरत इमाम हुसैन के शहादत की याद में मनाया जाने वाले मोहर्रम की तैयारी पकड़ी भारत 6 जुलाई को रात्रि में तथा 7 जुलाई की दोपहर ताजिया जुलूस निकाला जाएगा। ताजिया जुलूस निकलने को लेकर युवा उत्साहित नजर आ रहे हैं। आज ताजिया का मिनार लगने से ताजिए में चार चांद लग गया है जिसको लेकर अगल-बगल के ग्रामीण देखने के लिए भीड़ लग गई इसहाक मंसूरी,सागीर ने बताया कि ताजिया की लंबाई 50 फिट, चौडाई 60,उचाई 35 फिट होगी।
0
Share
Report
Stiotion, Gajraula, Uttar Pradesh:
शनिवार की सुबह सवेरे हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर जा पहुंची और आग पर काबू पाया। वही मंडी धनोरा की पुलिस क्षेत्राधिकार अंजलि कटारिया एवं गजरौला इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान भी मौके पर आ गए। पुलिस मृतक के संबंध में जानकारी करने में जुटी हुई है।
0
Share
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया--DDM पब्लिक स्कूल के प्रबंधक की हत्या का मामला
मृतक के सौतेला बेटे ने 50 हज़ार रुपये की सुपारी देकर कराई थी अपने सौतेले पिता की हत्या
संपत्ति और जमीन के बंटवारे को लेकर हुयी थी हत्या
पुलिस ने मामले का किया खुलासा
एक अभियुक्त गिरफ्तार 03 फरार
तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही है दबिश
बीते 28 जून को गला काटकर प्रबंधक धनंजय पाल की हुई थी निर्मम हत्या
रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर का मामला
0
Share
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद। कोर्ट के आदेश पर क्षेत्र के एक गांव की महिला ने कोतवाली सादाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने तीन नामजनों को नामजत किया है उसने बताया कि 10 में को शाम 5:30 बजे वह घर पर अकेली थी उसके पति मजदूरी करने गए थे आरोपी मानवेंद्र और उसके साथी धर्मवीर गौतम मनीष ने सीने पर चाकू रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी । पीड़िता ने यह भी बताया कि घटना के बाद वह थाने गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी प्रेमनगर नगरा वार्ड नंबर 12, इस्लामगंज मोहल्ला, पावर हाउस वाली गली में स्थित मिनी मार्केट के पास आर.सी.सी. रोड का निर्माण कार्य ठेकेदार जगदीश गुप्ता द्वारा कराया जा रहा है। परंतु निर्माण कार्य में बिना पुराने लेवल को हटाए सीधे नया लेवल डाला जा रहा है, जिससे रोड की ऊँचाई पहले की तुलना में काफी बढ़ गई है। हम सभी दुकानदारों की दुकानों की ज़मीन रोड की अपेक्षा नीचे हो गई है, जिससे जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी और बारिश में दुकानों में पानी घुसने की पूरी संभावना है।आपसे विनम्र निवेदन है कि जनहित में उक्त आर.सी.सी. रोड को पहले समतल रूप से उखाड़कर पुनः उसी पुराने स्तर पर नियम अनुसार निर्माण कराया जाए, जिससे जलभराव और अन्य समस्याओं से बचा जा सके।
0
Share
Report
Kasia Bazaar, Uttar Pradesh:
कुशीनगर कसया,पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ कसया के नेतृत्व में गोवंशो के तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 04.07.2025 को थाना कसया पुलिस द्वारा क्षेत्र से एक मिनी ट्रक वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 02 राशि गोवंश के साथ एक पशुतस्कर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कसया पर मु0अ0सं0 460/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
0
Share
Report
Murarpur, Bihar:
पारू विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अशोक कुमार सिंह के आवास पर शुक्रवार को एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित हुए और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समारोह में कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विधायक अशोक कुमार ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उपस्थित जनसमूह ने जोश और उत्साह के साथ अपने जनप्रतिनिधि का स्वागत किया। वैशाली सांसद वीणा देवी भी शामिल हुई। और सभा को संबोधित की।
0
Share
Report
Shah, Uttar Pradesh:
ललौली थाना क्षेत्र के परेठी गाँव का मामला आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 बच्चियां झुलसी, एक कि हालात नाजुक आम बीनने के दौरान बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली
सभी बच्चियों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
सगी चार बहनों सहित 6 बच्चियां झुलसी
0
Share
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस मैं बारिश होने के कारण नालें और नालियां बारिश के पानी से लबालब होकर भर रही हैं जिनका गंदा पानी सड़कों पर एकत्रित हो रहा है जिससे स्थानीय जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसको गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर ने शहर के लगभग 14 नालों की साफ सफाई के लिए आदेश देते हुए टीम गठित की है जहां नालों की सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है आज नगर पालिका अध्यक्ष ने नालों की हुई साफ सफाई को देखने के लिए औचक निरीक्षण किया और नालों में से निकले मालवे को उठाने के लिए आदेश दिए साथ ही नालों की साफ सफाई करने वाली टीम की भी प्रशंसा की नगर पालिका अध्यक्ष ने जनता से भी अपील की है कि वह कूड़े को एक ही जगह एकत्रित रखें जिससे कूड़ा सड़कों पर न फैले
0
Share
Report