Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

DIC Kathua organizes Bhajan Sandhya for Shri Amarnath Ji Yatris

Jul 09, 2024 09:49:59
Kathua,
District Information Centre Kathua hosted a mesmerizing Bhajan Sandhya for the Shri Amarnath Ji Yatris at the Lakhanpur Facilitation Centre. The event commenced with a soulful rendition of Shri Ganesh Vandana, followed by a series of Shiv Bhajans performed in Hindi, Punjabi, and Dogri. The artists' captivating performances left the audience enthralled and spellbound. Pilgrims from various parts of the country participated in Bhajan sandhya.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Dec 24, 2025 08:41:35
0
comment0
Report
Dec 24, 2025 08:41:13
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़: जालौन में गौवंशों के साथ क्रूरता, गौशाला बनी 'मौत का घर' ​स्थान:- जालौन मामला: मृत और बीमार गौवंशों को कुत्तों द्वारा नोचे जाने का वीडियो वायरल ​प्रशासनिक लापरवाही: डकोर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली गौशाला में बीमार और मृत गौवंशों को खुले में छोड़ दिया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि आवारा कुत्ते मृत गौवंशों के शवों को नोंच-नोंचकर खा रहे हैं। ​हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश: घटना की जानकारी मिलते ही गौ रक्षा दल और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां की बदहाली को कैमरे में कैद कर प्रशासन की पोल खोल दी।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 24, 2025 08:39:51
Jaipur, Rajasthan:PKC-ERCP में बजट के 90ः10 के अनुपात पर केंद्र लगा सकता मुहर,12 सिंचाई परियोजना भी जुड सकती जयपुर-पार्बती कालीसिंध ईस्टन राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट में फंड की तस्वीर बहुत जल्द साफ हो सकती है.राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण सोसायटी और नदियों के आपसी जोड़ के लिए विशेष समिति की मीटिंग में बजट के अनुपात पर राज्य सरकार ने गुहार लगाई.प्रदेश के जल संसाधन मंत्री ने केंद्रीय शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से आग्रह किया कि ईआरसीपी के लिए केंद्र सरकार बजट का अनुपात केन बेतवा लिंक परियोजना की तर्ज पर 90ः10 करे,ताकि पश्चिमी राजस्थान में जलसंकट दूर हो.जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का कहना है कि केंद्र सरकार ने इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना माना है.अंतरराज्यीय नदी जोड़ो के तहत अभी काम किया जा रहा है. ई-पीएएमएस पोर्टल पर अपलोड डीपीआर- राजस्थान से संबंधित परियोजना घटकों की परियोजना रिपोर्ट केंद्रीय जल आयोग के ई-पीएएमएस पोर्टल पर मूल्यांकन के लिए अपलोड कर दी गई है. तकनीकी और लागत मूल्यांकन अंतिम चरण में हैं. इसके बाद परियोजना को पीआईबी और मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा.इन अतिरिक्त कार्यों को डीपीआर में शामिल कर राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण, केन्द्रीय जल आयोग,मध्य प्रदेश सरकार को जानकारी भेजी जा चुकी हैं.बारां, झालावाड़ और कोटा की स्थानीय मांग के अनुसार सिंचाई आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 12 नई सिंचाई परियोजनाओं को शामिल किया जा सकता है. इससे लगभग 70 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. ERCP कैसे बनेगी जीवनदायिनी- पूर्वी राजस्थान के 17 जिलों को लाभ मिलेगा. इस परियोजना से राज्य को कुल 4102.60 एमसीएम जल उपलब्ध हो सकेगा. इसमें से कुल 4 लाख 3 हजार हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जल उपलब्ध होगा. इनमें 2 लाख 21 हजार हेक्टेयर नवीन सिंचाई क्षेत्र, 1 लाख 52 हजार हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र का पुनर्स्थापन और 30 हजार हेक्टेयर रिसाईकल वाटर से सिंचाई हो सकेगी. जापानी कोरियाई औद्योगिक क्षेत्र भी डीपीआर में शामिल हो- दिल्ली-मुम्बई कॉरिडोर के अंतर्गत कोटपूतली-बहरोड़ जिले के जापानी और कोरियाई औद्योगिक क्षेत्र की पेयजल,औद्योगिक जल की दीर्घकालीन मांग को पूरा किया जाएगा. इसके लिए राजगढ़ ,नीमराना तहसील में लगभग 150 और 13.5 एमसीएम क्षमता वाले अतिरिक्त कृत्रिम जलाशयों के निर्माण कार्य डीपीआर में प्रस्तावित किए गए हैं.
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Dec 24, 2025 08:39:37
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ : विधान परिषद में भारी हंगामा विधान परिषद में आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जवाब देने के दौरान विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी की लेखपाल में आरक्षण की गड़बड़ी को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला किया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली। भारी हंगामे के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- पिछड़ों के हक से खिलवाड़ नहीं होने देंगे आरक्षण में गड़बड़ी नहीं होने देंगे- केशव प्रसाद मौर्य दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई करेंगे- केशव प्रसाद मौर्य सच सुनने का साहस दिखाओ हिम्मत है तो सच सुनिए- केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर विपक्षी सदस्यों ने कहा बीजेपी आरक्षण विरोधी सरकार है।
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Dec 24, 2025 08:37:38
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा के नेशनल हाइवे पर चलते कंटेनर में लगी भीषण आग आग लगने के चलते कंटेनर को रोककर फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया है दिल्ली से बैंगलोर फर्नीचर लेकर कंटेनर जा रहा था,पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है。 इटावा जनपद के थाना फ्रेंड्स कालोनी इलाके के नेशनल हाइवे पर दिल्ली से बैंगलोर की तरफ फर्नीचर लेकर जा रहे कंटेनर में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है बताया गया को कंटेनर फर्नीचर लेकर जा रहा था फर्नीचर के साथ साथ केमिकल भी रखा हुआ था आशंका जताई गई है कि उसी के चलते आग लग गई होगी। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मनीष कुमार - कंटेनर ड्राइवर अभय राय सीओ सिटी
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 24, 2025 08:37:08
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... 2018 में हुए हर्ष फायरिंग वायरल वीडियो के मामले का एसपी ने लिया संज्ञान एसपी आदित्य लाग्हे के निर्देश पर भूपौली चौकी प्रभारी की तहरीर पर मामला दर्ज अलीनगर थाने में वीडियो में फायरिंग करने वाले युवक धीरेन्द्र सिंह उर्फ अंकित सिंह पर मुकदमा दर्ज वीडियो में फायरिंग करती दिखी एक अज्ञात महिला पर भी मुकदमा दर्ज BNS की धारा 125 BNS एवं 30 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज लाइसेंसी शस्त्र रखकर फायरिंग करते वीडियो हुआ था वायरल भाजपा नेता कृपा शंकर सिंह के बेटे हैं धीरेंद्र सिंह उर्फ अंकित दो दिन पहले वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज भाजपा नेता कृपा शंकर सिंह के बेटे हैं अलीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है पूरा मामला.
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top