Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

BJP to Launch "Ek Ped Maa ke Naam" Drive in Kathua on July 20

Jul 19, 2024 06:11:10
Kathua,

Former MLA and senior BJP leader Rajiv Jasrotia announced that the BJP will organize the "Ek Ped Maa ke Naam" drive in Kathua district on July 20. This initiative is part of the BJP's nationwide efforts to promote sustainable practices. Jasrotia stated that the campaign will reach every village during the monsoon season and urged party workers and locals to participate actively. He also expressed his gratitude for the support.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
YNYogesh Nagarkoti
Dec 16, 2025 06:36:34
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Dec 16, 2025 06:36:19
Banda, Uttar Pradesh:बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र के पड़ूई गांव में एक तेज रफ्तार कार ने रविवार की देर शाम सड़क के किनारे पैदल जा रहे एक अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में अधेड़ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर इसका उपचार चल रहा है। वही कार चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने कार चालक को अपनी हिरासत में लिया है और कार को भी अपने कब्जे में लिया है। घायल का नाम राजेंद्र प्रसाद है इसके पड़ोसी जगदेव ने बताया कि यह शटरिंग का काम करता है और काम करने के बाद अपने घर की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में अचानक एक तेज रफ्तार कार ने इसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गया। और फिर हम इसे जिला अस्पताल लेकर आए और भर्ती कराया।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Dec 16, 2025 06:36:04
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच के कैसरगंज इलाके में भेड़िये ने शिकार का प्रयास किया. कैसरगंज के दनावल गांव में 8 वर्षीय बच्चे पर भेड़िए का हमला हुआ. कैसरगंज थाना क्षेत्र के दानावल गांव का मामला. कैसरगंज बहराइच. कैसरगंज थाना क्षेत्र में सुबह करीब 7:00 बजे ग्राम दानावल में भेड़िए ने 8 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया. मौके पर मौजूद परिवार जनों ने भेड़िए के चंगुल से बच्चे को छुड़ा लिया. दानावल निवासी यशकुमार पुत्र विजय कुमार का बच्चा सुबह घर के बाहर खेल रहा था तभी अचानक भेड़िए ने हमला कर दिया. हमले के दौरान परिवारजन के लोग भी मौजूद थे. भेड़िए की चंगुल से बच्चों को छुड़ाने में सफलता हासिल हुई. घायल बच्चे को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में भर्ती कराया गया. बच्चे की हालत ठीक है. कोई खास चोट ज़ख्म नहीं है. बच्चों का उपचार करने के बाद उसे वापस घर भेज दिया गया है. कैसरगंज मुख्यालय से महज़ 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दानावल गांव में डर भय का माहौल व्याप्त है.
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Dec 16, 2025 06:35:52
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्य्या हिन्दू धाम पहुँचे पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह। राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरा व पूर्व सांसद डॉ रामविलास वेदान्ती को अर्पित किये श्रद्धांजलि। बृज भूषण सिंह ने कहा बहुत बड़ी क्षति है राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रथम पंक्ति के व्यक्ति थे इसी स्थान पर वर्तमान मुख्यमंत्री जी के गुरु जी यहीं पर रुका करते थे राजमाता सिंधिया भी यहां पर रुकती थी देश से जितने लोग इस आंदोलन से जुड़े थे सब महराज जी से जुड़े थे और हमारी पत्नी के साथ में सांसद रहे हमारे साथ भी सांसद रहे हैं सैकड़ो बार हमने महराज जी के साथ मंच साझा किया है। एमपी के रीवा में कल डॉ रामविलास वेदान्ती का हुआ था निधन देर रात्रि लाया गया था अयोध्या हिन्दू धाम। जहाँ पर राजनेताओ के साथ उनके अनुयायियों के लगा है ताता。
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Dec 16, 2025 06:35:33
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े में एक और जापानी संत को महामंडलेश्वर बनाया गया है। अखाड़े में आयोजित पट्टाभिषेक कार्यक्रम में जापानी संत और उनके करीब दो दर्जन अनुयायियों के साथ बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहे। जापानी संत को आदित्यानंदपुरी नाम दिया गया है। आदित्यानंदपुरी ने भारत में रहकर ही योग साधना सीखी है और वे सनातन संस्कृति से बहुत प्रभावित हैं। अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी ने बताया कि संत जापान के टोक्यो में आश्रम चलाते हैं और सनातन का प्रचार करते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में निरंजन अखाड़े के द्वारा जापान के एक और संत ताका युकी का पट्टाभिषेक कर उन्हें महामंडलेश्वर बनाया गया था।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 16, 2025 06:35:16
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा,यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि इसमें कई लोगों की मौत हो गई, और उनके शव बुरी तरह जल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के तत्काल बाद घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है। घायलों की स्थिति पर अभी अधिक जानकारी प्रतीक्षित है। पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे 17 'जले अवशेष' बैग। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मृतकों के जले हुए शवों के अवशेष को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक, करीब 17 थैलियों (बैग) में मृतकों के जले हुए शवों के अवशेष पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे हैं। यह दर्शाता है कि शवों की पहचान करना एक बड़ी चुनौती हो सकता है, जिसके लिए संभवतः डीएनए या अन्य फोरेंसिक तकनीकों का सहारा लिया जाएगा। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम दुर्घटनास्थल पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रही है। हादसे के कारणों, जैसे तेज रफ्तार, घने कोहरे, या किसी अन्य वाहन की टक्कर आदि की विस्तृत जाँच की जा रही है। जिला अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा है, जो अपने परिजनों की कुशलता जानने के लिए व्याकुल हैं।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 16, 2025 06:34:48
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर: रेप के झूठे केस में छह साल जेल में रहने वाले दो अपीलार्थी बाइज्जत बरी. पटना हाई कोर्ट के निर्णय से ननकू मंडल और चंदन यादव को दोष मुक्त कर जेल से रिहा किया गया. न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद और न्यायमूर्ति सौरवेंद्र पाण्डेय की पीठ ने सिविल कोर्ट भागलपुर के फैसले को पलटते हुए कहा कि अभियोजन आरोप सिद्ध नहीं हुए, सजा रद्द, रिहाई का आदेश जारी. 13 दिसंबर को भागलपुर के शहीद जुब्बा साहनी कारा से रिहा किया गया. अधिवक्ता दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि पोक्सो मामले में पीड़िता के बयान, FIR, धारा 161, 164 CrPC और कोर्ट गवाहियों में मतभेद था, मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि नहीं थी, पुलिस जांच में त्रुटियाँ थीं और मामला किसी दोस्त को बचाने के लिए गढ़ा गया था. यह केस मानव-समाज के लिए एक बड़ा सच उजागर करता है कि कानून के कमजोर पड़ने पर झूठे आरोप लगते हैं और निर्दोष लोगों की जिंदगी प्रभावित होती है.
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Dec 16, 2025 06:33:50
Rewari, Haryana:रेवाड़ी में ड्राइवर को गोली मारकर कार छीनी.... दिल्ली से दो युवकों ने किराये पर ली थी टैक्सी; कैश और मोबाइल भी ले गए.....रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में घायल युवक को कराया भर्ती....अलीगढ़ निवासी संजय ने बताया कि वह दिल्ली में टैक्सी चलाता है। दो युवकों ने दिल्ली से जयपुर के लिए उसकी टैक्सी किराये पर ली। रात को वह युवकों को लेकर जयपुर के लिए निकल पड़ा। जब वह रेवाड़ी के पास पहुंचा तो अचानक युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी। जांघ में गोली लगने से वह घायल हो गया।जानकारी के अनुसार आरोपियों ने लगभग 18 हजार नकदी और मोबाइल भी छीन लिए।उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर टैक्सी ड्राइवर के बयान दर्ज कर लिए है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। अब देखना होगा कि कब तक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 16, 2025 06:32:38
Noida, Uttar Pradesh:नैनीताल में 23 से 25 दिसंबर तक विंटर कार्निवाल, बॉलीवुड और लोक संस्कृति का मिलेगा संगम एंकर- पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक नैनीताल में भव्य विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय इस कार्निवाल में एक ओर बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुतियाँ पर्यटकों को आकर्षित करेंगी, वहीं दूसरी ओर उत्तराखंडी संस्कृति, लोक संगीत और परंपराओं की झलक भी देखने को मिलेगी। वीओ - विंटर कार्निवाल में पर्यटकों के लिए खास तौर पर दो दिवसीय फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखने का अवसर मिलेगा। कार्निवाल को लेकर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि कार्निवाल के मुख्य कार्यक्रम नैनीताल शहर में आयोजित किए जाएंगे, जबकि आसपास के क्षेत्रों में ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, वॉटर स्पोर्ट्स सहित विभिन्न साहसिक गतिविधियाँ आयोजित होंगी। इससे नैनीताल के साथ-साथ आसपास के पर्यटन स्थलों में भी पर्यटक गतिविधियों में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि नए साल के बाद भी पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जनवरी में बर्ड वॉचिंग, फरवरी में एस्ट्रो टूरिज्म और मार्च माह में फ्लावर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन की इन पहलों का अब होटल कारोबारियों ने भी स्वागत किया है और उन्हें उम्मीद है कि इससे पर्यटन कारोबार को नई गति मिलेगी।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Dec 16, 2025 06:31:55
Chaka, :क Kashmir में टेरर इकोसिस्टम को खत्म करने के लिए CIK ने 7 जिलों के 12 ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापे मारी की। मोबाइल फोन, लैपटॉप और डेटा स्टोरेज डिवाइस सहित कई डॉक्युमेंट्स जब्त किए गए। काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने आज कश्मीर में 7 जिलों के 12 ठिकानों पर आतंकवाद की ऑनलाइन ग्लोरिफिकेशन और युवाओं के रेडिकलाइजेशन/भर्ती से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में बड़े पैमाने पर, तालमेल बिठाकर छापे मारे हैं। सात जिलों: श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम, कुलगाम, बारामूला, अनंतनाग और कुपवाड़ा में लगभग 12 जगहों पर छापे मारे मारे गए हैं। यह ऑपरेशन पुलिस स्टेशन CIK में दर्ज FIR नंबर 03/2023 में चल रही जांच का हिस्सा है। यह मामला भारतीय दंड संहिता (IPC) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की कई धाराओं, खासकर IPC की धारा 153-A और 505, और UAPA की धारा 13 और 18 के तहत दर्ज किया गया है। जांच उन लोगों पर केंद्रित है जिन पर सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके आतंकवादी विचारधारा फैलाने, सांप्रदायिक नफरत भड़काने और आतंकी संगठनों में नए सदस्यों की भर्ती करने का शक है। सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने मोबाइल फोन, लैपटॉप और डेटा स्टोरेज डिवाइस सहित कई डॉक्युमेंट्स जब्त किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। ये छापे घाटी में आतंकी नेटवर्क पर चल रही कार्रवाई का हिस्सा हैं। CIK, जो अक्सर स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर काम करती है, तलाशी अभियान जारी रखे हुए है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top