Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

BJP to Launch "Ek Ped Maa ke Naam" Drive in Kathua on July 20

Jul 19, 2024 06:11:10
Kathua,

Former MLA and senior BJP leader Rajiv Jasrotia announced that the BJP will organize the "Ek Ped Maa ke Naam" drive in Kathua district on July 20. This initiative is part of the BJP's nationwide efforts to promote sustainable practices. Jasrotia stated that the campaign will reach every village during the monsoon season and urged party workers and locals to participate actively. He also expressed his gratitude for the support.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
CRCHANDAN RAI
Nov 16, 2025 07:56:11
Barh, Bihar:मोकामा विधानसभा में दुलारचंद यादव के तारतर गांव में बूथ संख्या 224 पर वोटिंग को लेकर चौंकानेवाले नतीजे सामने आए हैं। जहां तारतर गांव में जेडीयू को बूथ पर एक पोलिंग एजेंट भी नहीं मिला था, वहीं राजद और जनसुराज के पोलिंग एजेंट बूथ पर तैनात थे। तारतर गांव में बूथ संख्या 224 पर कुल 473 वोट में सबसे ज्यादा 264 वोट अनंत सिंह को मिला है। इसके बाद राजद प्रत्याशी सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को 174 वोट मिला है। वहीं जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी को मात्र 15 वोट ही मिला है। मुंगेर की पूर्व सांसद वीणा देवी ने 2014 में तारतर गांव को गोद लिया था। वहीं दुलारचंद तारतर गांव में यादवों के सबसे बड़े बाहुबली नेता थे। मोकामा टाल में दबंग की छवि रखनेवाले दुलारचंद के इलाके में अनंत सिंह को सबसे ज्यादा वोट मिलने से स्थानीय लोग भी हैरान हैं। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने एक चुनावी सभा में अनंत सिंह को टाल क्षेत्र का रक्षक भी कहा था। अब यादवों के गढ़ तारतर में, जहां दुलारचंद की मौत के लिए लोग अनंत सिंह को दोषी ठहरा रहे थे, वहां से सबसे अधिक वोट मिलने से लोग हैरान हैं। दुलारचंद की हत्या जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी, जब एक ही समय जेडीयू के बाहुबली प्रत्याशी अनंत सिंह और जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी का काफिला आमने सामने आ गया था। दुलारचंद की हत्या में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया था।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 16, 2025 07:55:38
Barh, Bihar:मोकामा विधानसभा में दुलारचंद यादव के तारतर गांव में बूथ संख्या 224 पर वोटिंग को लेकर चौंकानेवाले नतीजे सामने आए हैं। जहां तारतर गांव में जेडीयू को बूथ पर एक पोलिंग एजेंट भी नहीं मिला था, वहीं राजद और जनसुराज के पोलिंग एजेंट बूथ पर तैनात थे। तारतर गांव में बूथ संख्या 224 पर कुल 473 वोट में सबसे ज्यादा 264 वोट अनंत सिंह को मिला है। इसके बाद राजद प्रत्याशी सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को 174 वोट मिला है। वहीं जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी को मात्र 15 वोट ही मिला है। मुंगेर की पूर्व सांसद वीणा देवी ने 2014 में तारतर गांव को गोद लिया था। वहीं दुलारचंद तारतर गांव में यादवों के सबसे बड़े बाहुबली नेता थे। मोकामा टाल में दबंग की छवि रखनेवाले दुलारचंद के इलाके में अनंत सिंह को सबसे ज्यादा वोट मिलने से स्थानीय लोग भी हैरान हैं। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने एक चुनावी सभा में अनंत सिंह को टाल क्षेत्र का रक्षक भी कहा था। अब यादवों के गढ़ तारतर में, जहां दुलारचंद की मौत के लिए लोग अनंत सिंह को दोषी ठहरा रहे थे, वहां से सबसे अधिक वोट मिलने से लोग हैरान हैं। दुलारचंद की हत्या जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी, जब एक ही समय जेडीयू के बाहुबली प्रत्याशी अनंत सिंह और जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी का काफिला आमने सामने आ गया था। दुलारचंद की हत्या में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया था। बाइट जेपी सिंह, अनंत समर्थक इलेक्शन कमीशन की बूथ वाइस रिपोर्ट (224 नंबर बूथ) पीटीसी
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Nov 16, 2025 07:55:27
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:देश के चारों धाम में से एक भू बैकुंठधाम श्री बद्रीनाथ में इस साल समय से पहले ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अक्टूबर और नवंबर की बर्फबारी के बाद, यहां का तापमान माइनस 10 से माइनस 16 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. आमतौर पर कपाट बंद होने के बाद दिखने वाला यह नजारा अब पहले ही सामने आ गया है. बर्फीली हवाओं के कारण शेषनेत्र झील, ऋषिगंगा के झरने और यहां बहने वाली नदियाँ जमने लगी हैं. स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं को अत्यधिक ठंड का सामना करना पड़ रहा है. बद्रीनाथ यात्रा के कपाट बंद होने में अभी 10 दिन शेष हैं, लेकिन ठंड की बढ़ती तीव्रता ने चिंता बढ़ा दी है. अत्यधिक ठंड के कारण यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए चुनौतियाँ बढ़ गई हैं. प्रशासन ने स्थानीय लोगों और यात्रियों को ठंड से बचने के उपाय अपनाने के लिए सतर्क किया है. श्रद्धालुओं को गर्म कपड़े और अन्य शीतकालीन आवश्यकताएँ सावधानीपूर्वक तैयार करने की सलाह दी जा रही है. स्थानीय प्रशासन यात्रा मार्गों की स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है और पर्यटकों को मौसम के बारे में सही जानकारी दे रहा है. आगामी दिनों में ठंड में और वृद्धि होने की आशंका है, ऐसे में यात्रियों को पूरी सुरक्षा और सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 16, 2025 07:54:37
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा नगर की पॉश कॉलोनी में सनसनी: GGIC प्रिंसिपल की नई क्रेटा कार चोरी, CCTV में कैद बदमाश अमरोहा नगर की आवास विकास कॉलोनी-2 में देर रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आई, जहां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल स्नेहलता की घर के बाहर खड़ी नई क्रेटा कार को चोर उड़ा ले गए। बताया जा रहा है कि चोरों ने पहले इलाके की रेकी की, इसके बाद कार का शीशा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें कार चोरी करते आरोपी साफ नजर आ रहे हैं। परिवार का कहना है कि उन्हें आशंका है कि कार का इस्तेमाल किसी आपराधिक गतिविधि में न किया जाए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर तत्काल कार बरामद करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां चोरी की बढ़ती घटनाओं से स्थानीय निवासियों में भी दहशत है।
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 16, 2025 07:54:02
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 16, 2025 07:52:22
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 16, 2025 07:52:06
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:RSS के पथ संचलन पर फूल बरसाने पर वक्फ बोर्ड के चैयरमैन-डायरेक्टर का सिर कलम करने की धमकी पर मंत्री विश्वास सारंग का बयान मप्र शांति का टापू है किसी भी वर्ग के व्यक्ति को कानून हाथ मे लेने की इजाजत नहीं यदि साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, तो इसमें कुछ गलत नहीं यदि इससे किसी के पेट मे दर्द है और इस तरह की धमकी दी गयी है, तो उसे बक्शा नही जाएगा यह जीरो टॉलरेंस वाली सरकार है सामजिक सद्भाव बिगाड़ने की या साम्प्रदयिक रंग किसी घटना को देने की कोशिश करेगा तो उसे ठीक कर दिया जाएगा उसकी जगह समाज में नहीं सीखचों के पीछे होगी, दोषी को सज़ा जरूर मिलेगी बाइट...विश्वास सारंग, कैबिनेट मंत्री *पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का पलटवार* आपस में चल रही है नूरा कुश्ती खुद ही पूरा माहौल बनाते हैं इन्हीं की चिट और पट है दिल्ली में आतंकी हमला हुआ पुलवामा में आतंकी हमला हुआ जम्मू में थाने में बम फट गया तब इनका इनपुट कुछ नहीं हुआ सिर्फ बातें करते है बाइट..पीसी शर्मा,पूर्व मंत्री, कांग्रेस
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 16, 2025 07:51:52
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल समाज सुधारक राजा राममोहन राय पर दिए विवादित बयान पर उच्च शिक्षा मंत्री ने बताई स्वयं की गलती मुझे दुख है मैं प्रायश्चित करता हूं अपनी गलती स्वीकार की मंत्री परमार ने कहा गलती से हुआ है बिरसा मुंडा की जयंती पर दिया था उन्होंने आगर मालवा में कार्यक्रम में बयान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री से एक्शन लेने की मांग की कुरीतियां खत्म करने के लिए अंग्रेजों के जमाने में काम किया था जो अंग्रेजों से मिले हुए थे उन्होंने उनके खिलाफ बयान दिया इनके लोग जेल से माफी मांग कर आ जाए करते थे मुख्यमंत्री को इस पर एक्शन लेना चाहिए माफी से काम नहीं चलेगा जो समाज सुधारक रहे उनके ऊपर गलत टिप्पणी हो रही तो भगवान मालिक पूर्व मंत्री पीसी शर्मा,पूर्व मंत्री, कांग्रेस
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 16, 2025 07:51:40
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर – तारामंडल क्षेत्र में स्थित वाटर वेज रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट में आज सुबह भीषण आग लग गई। धुआँ इतना घना था कि अंदर फंसे एक कर्मचारी की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की चार टीमों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। घटना तीन मंजिला इमारत में घटी। हर फ्लोर पर धुआँ इतना रहा कि दृश्य दिखाई नहीं दे रहा था। RAMगढ़ताल थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुँचकर आग पर नियंत्रण किया। जब होटल के अंदर फंसे गोंडा निवासी पुरुषोत्तम नाम के हाउसकीपिंग कर्मचारी ने बचने की कोशिश की, तो अत्यधिक धुएँ से वह अस्थ-रह गया और बाद में अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई; डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट बताये जा रहे हैं। होटल-रेस्टोरेंट में भारी नुकसान हुआ है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। अधिकारी संतोष कुमार राय, CFO गोरखपुर ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आग के सही कारणों और सुरक्षा मानकों की स्थिति का मूल्यांकन चल रहा है।
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Nov 16, 2025 07:51:25
Noida, Uttar Pradesh:कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है。 मेरे साथ जो हुआ वह मैं सह गया... लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है。 सुन लो जयचंदो- परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ़ नहीं करेगी। जबसे मेरी रोहिणी बहन के चप्पल उठाने की खबर सुनी, दिल की आहत अब अग्नि बन चुकी है। जब जनमानस की भावनाएँ आहत होती हैं- तो बुद्धि पर पड़ी धूल उड़ जाती है। इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की भी बुद्धि पर परदा डाल दिया है。 इस अन्याय का परिणाम बेहद भयावह होगा। समय का लेखा-जोखा बड़ा कठोर है。 मैं माननीय RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता, मेरे राजनीतिक गुरु श्री लालू प्रसाद जी से आग्रह करता हूँ- पिता जी, एक संकेत दीजिए... आपका केवल एक इशारा, और बिहार की जनता इन जयचंदों को जमीन में गाड़ देने का काम खुद कर देगी。 यह लड़ाई किसी दल की नहीं- परिवार के सम्मान, बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है。 तेजप्रताप यादव, एक बेटा और भाई。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top