Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

BJP to Launch "Ek Ped Maa ke Naam" Drive in Kathua on July 20

Jul 19, 2024 06:11:10
Kathua,

Former MLA and senior BJP leader Rajiv Jasrotia announced that the BJP will organize the "Ek Ped Maa ke Naam" drive in Kathua district on July 20. This initiative is part of the BJP's nationwide efforts to promote sustainable practices. Jasrotia stated that the campaign will reach every village during the monsoon season and urged party workers and locals to participate actively. He also expressed his gratitude for the support.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASAmit Singh
Dec 11, 2025 11:07:28
Siwan, Bihar:सीवान में आज पदभार ग्रहण करने पहुंचे नए जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय का कड़ा तेवर देखने को मिला।सीवान पहुंचने पर समाहरणालय परिसर में डीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।वहीं अधिकारियों द्वारा जब डीएम को गुलदस्ता दिया गया तो डीएम विवेक रंजन मैत्रेय भड़क उठे और सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सभी जगह लोग पौधा देते हैं और आप लोग गुलदस्ता लेकर पहुंच गए हैं।अगली बार से इसको ध्यान में रखिए और पौधा भेंट कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दीजिए।कलेक्ट्रेट में निवर्तमान डीएम डॉ आदित्य प्रकाश से उन्होंने एक संक्षिप्त समारोह में अपना पदभार लिया।बता दें कि डीएम आदित्य प्रकाश का तबादला पटना सचिवालय में कर दिया गया है।वहीं शिवहर जिले के डीएम विवेक रंजन मैत्रेय का सीवान तबादला कर दिया गया।
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Dec 11, 2025 11:07:05
Dudu, Rajasthan:फुलेरा(जयपुर)- फुलेरा थाना इलाकों में दबंगों ने फैलाया आतंक, बुधवार देर रात वाहनों में सवार होकर आए दो दर्जन बदमाश, पुलिस की सूचना पर दबंगई मौके से हुई है फरार, पीड़ित परिवार ने पुलिस उपाधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार, पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर परिवाद किया दर्ज, फुलेरा थाना क्षेत्र के मोहना की ढाणी का मामला फुलेरा थाना इलाके में बुधवार रात को दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर परिवार पर कर दिया ताबड़तोड़ हमला, गाड़ियों में सवार होकर हथियारबंद लोगों ने जमकर उत्पाद मचाया। इसमें परिवार के कई महिला और पुरुष हुए घायल। सूचना पर फुलेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुहाना किया तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। आज गुरुवार को सैकड़ो की संख्या में लोग सांभरलेक पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचे और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस उपाधीक्षक अनुपम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। पीड़ितों ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर देर रात का फायदा उठाकर दबंगों ने परिवार पर जानलेवा हमला किया ऐसे में पीड़ित परिवार ने नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है ऐसे में देखना होगा कि पीड़ित परिवार को आखिरकार इंसाफ कब मिलेगा。
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Dec 11, 2025 11:06:13
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 11:05:15
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 11:05:01
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 11, 2025 11:04:49
Tonk, Rajasthan:टोडारायसिंह (टोंक) मेगा हाईवे पर बस स्टॉप की मांग तेज, छात्राओं व ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन टोडारायसिंह के जयपुर–भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर कोटड़ी गांव में बसों के ठहराव की मांग को लेकर स्कूली छात्राओं एवं ग्रामीण महिलाओं ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले ग्रामीणों ने मेगा हाईवे पर जाम लगाकर विरोध दर्ज कराया था, लेकिन प्रशासनिक आश्वासन के बावजूद अब तक बसों का ठहराव शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बसों के नहीं रुकने से छात्राओं को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई छात्राएं प्रतिदिन अनजान लोगों से लिफ्ट लेकर स्कूल जाने को मजबूर हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बनी हुई हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र बस स्टॉप की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे फिर से हाईवे पर जाम लगाने के लिए बाध्य होंगे।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Dec 11, 2025 11:04:28
Jaipur, Rajasthan:JAIPUR Rvishnusharma Intro – श्रीगंगानगर से गिरफ़्तार जासूसी के आरोपी को आज 10 दिन की पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस रिमांड में जासूसी के आरोपी प्रकाश उर्फ बादल ने कई राज खोले हैं... VO – जासूसी के आरोपी को पुलिस ने श्रीगंगानगर से गिरफ़्तार किया था. जासूस प्रकाश उर्फ बादल 10 दिनों से पुलिस की रिमांड पर था. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने बादल को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है. जासूसी के आरोपी ने पुलिस रिमांड में कई राज खोले हैं. पुलिस रिमांड में आरोपी के खिलाफ पुलिस के हाथ कई सबूत लगे हैं. एक मोबाइल जो मिसप्लेस बताया था. उसे भी पुलिस ने रिकवर कर लिया है. उस मोबाइल में कई सुराग मिले हैं. बाइट — स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर सुदेश सिंह सत्तवान श्रीगंगानगर से गिरफ़्तार जासूस प्रकाश उर्फ बादल की गिरफ्तारी का मामला 10 दिन की पुलिस रिमांड पर था प्रकाश आज जासूूस बादल को किया गया कोर्ट में पेश जासूसी के आरोपी को कोर्ट ने भेजा ज्यूडिशियल कस्टडी में पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी के हैंडलर्स को भेजता था राजस्थान की सामरिक जानकारी प्रकाश उर्फ बादल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी राजस्थान के सरहदी जिलों की जानकारी पहुंचाई थी जासूस ने पाकिस्तान VO – पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. आरोपी पहले कह रहा था कि एक मोबाइल मेरा मिसप्लेस हो गया है. पुलिस ने वो मोबाइल भी रिकवर कर लिया है. उस मोबाइल में कई राज मिले हैं. बादल की ओर से जो सिम पाकिस्तान भेजी गई थी, उनके बारे में भी जानकारी मिली है. उन नंबरों की जानकारी भी जुटाई जा रही है. पंजाब, गुजरात और राजस्थान—इन तीनों जगहों के बॉर्डर इलाकों में बादल एक्टिव था. पुलिस रिमांड में आरोपी ने यह भी कबूल किया है कि यहां पर मैंने फोटोग्राफ्स लिए थे. 19 ऐसे खातों की जानकारी मिली है जो उसे रेगुलर फंडिंग कर रहे थे. इनकी भी जांच की जाएगी कि ये किस तरह से इसके संपर्क में आए. जिन 19 लोगों के खातों से ट्रांजैक्शन हुए हैं. पुलिस उनकी भी जानकारी जुटा रही है. लंबे समय से यह जानकारियां पाकिस्तान को भेज रहा था. ऑपरेशन सिंदूर से पहले से यह एक्टिव था. पाकिस्तानी एजेंट के साथ इसका कनेक्शन था. जो सिम इसके द्वारा पाकिस्तान भेजी गई थीं उनका आईपी एड्रेस चेक किया जा रहा है. जो सिम इसने भेजी थीं, वो अभी भी पाकिस्तान में एक्टिव हैं. जब उनकी जानकारी आएगी तो और भी नए खुलासे होंगे.
0
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Dec 11, 2025 11:04:10
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट पुलिस ने व्यापारी के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए घरफोड़ गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला अभियुक्ता भी शामिल है। पुलिस ने इस गैंग के पास से भारी मात्रा में आभूषण और 63 हजार रुपए नगद भी बरामद किए है। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि बीती 17 नवंबर 2025 को अशोक नगर में इस गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। यह गैंग चोरी करने से पहले कबड्डी बनाकर क्षेत्र की रैकी करता और बंद पड़े मकान को जनहित करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देता। पुलिस ने चोरी के आरोप में शिवम, विशाल, इंद्रपाल और माला देवी को गिरफ्तार किया है। इंद्रपाल के खिलाफ 19 मुकदमे दिल्ली और उत्तरप्रदेश के कई जिलों में दर्ज है।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 11, 2025 11:03:52
Delhi, Delhi:देश चर्चा कर रहा है—भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र कैसे बनेगा? संसद सत्र चल रहा है, लेकिन कुछ नेता संसद में निरंतर महिलाओं, दिव्यांगजनों और आम नागरिकों का अनादर कर रहे हैं। ऐसे नेताओं की मानसिकता बार-बार उनके व्यवहार से प्रकट हो जाती है। राहुल गांधी एवं विपक्ष पर निशाना- राहुल गांधी और ‘राहुल गांधीयों’ (ऐसी सोच वाले नेताओं) को खुली चुनौती। अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई की चर्चा होते ही विपक्ष का वॉकआउट। महिलाओं और दिव्यांगजनों के हितों से जुड़े मुद्दों पर कभी गंभीरता नहीं दिखाई。 पहले बेटी के जन्म को संकट माना जाता था, भ्रूण हत्या का दौर था。 आज बेटियों के जन्म पर खुशियाँ मनती हैं—समाज में बड़ा बदलाव。 बेटियां हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं。 कांग्रेस/UPA के समय महिलाओं के हितों पर कोई गंभीर प्रयास नहीं。 पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने सामाजिक बदलाव की मजबूत नींव रखी。 महिलाओं के सशक्तिकरण में ऐतिहासिक कदम—महिला आरक्षण पक्का。 2026 से आरक्षण का तेज़ी से लागू होना तय。 अब महिलाएं केवल सशक्त नहीं, बल्कि नेतृत्व कर रही हैं。 बिहार की महिलाओं ने स्पष्ट कहा—उन्हें केवल NDA चाहिए。 अब महिलाएं खुद नेतृत्व कर रही हैं, यह सामाजिक परिवर्तन का संकेत है。 राजनीति में महिलाओं की प्रगति रोकने वाली ‘अदृश्य दीवार’ को मोदी सरकार ने तोड़ा。 “बेटी बचाओ” से आगे बढ़कर “बेटी नेतृत्व करे” का दौर आया。 10 करोड़ से अधिक महिलाएं स्वयं सहायता समूहों (SHGs) से जुड़ीं。 91 लाख से अधिक SHGs सक्रिय。 1 करोड़ 48 लाख महिलाएं “लखपति दीदी” बन चुकी हैं。 मुद्रा लोन के तहत 33 लाख करोड़ रुपये स्वीकृत。 68% लोन सीधे महिला उद्यमियों को मिले。 35 करोड़ महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता मिली। महिला श्रम भागीदारी 23% (2017-18) से बढ़कर 41% हुई。 महिला-स्वामित्व वाली MSMEs दोगुनी होकर 1.92 करोड़ हो गईं。 महिला-केंद्रित सहकारी समितियाँ बढ़ीं。 PM MITRA पार्क और राज्यों में महिला-विशेष औद्योगिक पार्क—60% नौकरियाँ महिलाओं के लिए आरक्षित。 महिला कार्यबल भागीदारी को 70% तक ले जाने का लक्ष्य。 प्रधानमंत्री का स्पष्ट दृष्टिकोण—घर की महिला सशक्त होगी तो पूरा परिवार सशक्त होगा。 राहुल गांधी और उनकी सोच वाले नेताओं से सीधी चुनौती— “क्या आपने इन सफलताओं का 10% भी हासिल किया है?” देश की महिलाओं की यह प्रगति विपक्ष की राजनीति से नहीं, मोदी सरकार के संकल्प से संभव हुई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top