Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

BJP to Launch "Ek Ped Maa ke Naam" Drive in Kathua on July 20

Jul 19, 2024 06:11:10
Kathua,

Former MLA and senior BJP leader Rajiv Jasrotia announced that the BJP will organize the "Ek Ped Maa ke Naam" drive in Kathua district on July 20. This initiative is part of the BJP's nationwide efforts to promote sustainable practices. Jasrotia stated that the campaign will reach every village during the monsoon season and urged party workers and locals to participate actively. He also expressed his gratitude for the support.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MGMartand Gupta
Dec 09, 2025 06:38:18
107
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 09, 2025 06:37:53
Karauli, Rajasthan:जाटव बस्ती नावतेकापुरा में पेयजल संकट की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार, करौली। ग्राम पंचायत गुरदह अंतर्गत जाटव बस्ती नावतेकापुरा में पिछले कई माह से पेयजल आपूर्ति सुचारू नही रहने से संकट उत्पन्न हो गया है। जाटव बस्ती के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर करौली को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र पेयजल आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है।ग्रामीणों ने बताया कि जाटव बस्ती नावतेकापुरा में सरकारी टंकी से पेयजल हेतु नल कनेक्शन लगे हुए हैं और पहले यह व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित थी। लेकिन गांव के कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से पेयजल सप्लाई रोक दिए जाने के कारण पिछले काफी समय से बस्ती में नलों से पानी नहीं आ रहा है। इससे क्षेत्र में विकट पेयजल संकट बना हुआ है।
70
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 09, 2025 06:37:19
Sikar, Rajasthan:सड़क हादसे में पटवारी की दर्दनाक मौत. थोई करड़का पटवारी प्रकाश बबेरवाल की मौत, रात्री में कांवट रोड पर हादसा, ट्रक और गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पटवारी प्रकाश बबेरवाल की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही थोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में मिले पटवारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने him muerte घोषित कर दिया. घटना से श्रीमाधोपुर राजस्व विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा भी थोई अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पैतृक गांव निवाणा में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
54
comment0
Report
RARAM ANUJ
Dec 09, 2025 06:36:05
109
comment0
Report
KCKumar Chandan
Dec 09, 2025 06:33:38
Ranchi, Jharkhand:झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। विपक्ष के विधायक एक जुट सदन के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे तो वहीं सत्ताधारी दल ने पलटवार किया मंत्री योगेन्द्र महतो ने कहा, हमारी सरकार जिस तरह से काम कर रही है विपक्ष दिशा विहीन हो गई है। क्या करें और क्या न करें ये विपक्ष की स्थिति हो गई है। विपक्ष को अब राज्य में 2039 तक इंतजार करना होगा。 बाइट ...योगेन्द्र महतो, मंत्री मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा धान अधिप्राप्ति हर साल होती है पर इसको हर साल कैबिनेट में लाना होता है,पर इस बार ऐसा संकल्प ड्राफ्ट किया है कि हर साल कैबिनेट में लाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और अब धान खरीद में देरी अगले साल से नहीं होगी। इस साल 15 दिसंबर से धान खरीद होगी। हम लोग चाहते हैं एमएसपी के दर को बढ़ाएं एमएसपी केंद्र सरकार द्वारा तय होता है ,केंद्र सरकार का किसानों के प्रति रवैया क्या है जग जाहिर है। हमारी सरकार ने जो वादा किया है धीरे धीरे पहुंचने का काम करेगें। सबसे ज्यादा समस्या है किसान को बिचौलिए को धान बेचना होता है, केंद्र सरकार एमएसपी को लीगलाइज कर देती तो किसान को लाभ मिलता। विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करना है, ये बेल में जा कर किस तरह की हरकत करते हैं। विपक्ष को समझ होनी चाहिए जनता का सवाल आने पर सवाल जवाब होने देना चाहिए。 बाइट ...शिल्पी नेहा तिर्की, मंत्री बीजेपी विधायक नबीन जयसवाल ने कहा, अपने वादों से ये सरकार मुकर रही है। किसानों से 2450 रुपए धान खरीदने का वादा किया गया पर चुनाव के समय 3200 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था। ये सरकार जनता को ठग कर , हसीन सपने दिखा कर वोट ले ली और अब चोट से रही है। सदन चलाना सरकार की जवाबदेही है。 बाइट ...नबीन जयसवाल, विधायक, बीजेपी जे एम एम विधायक एमटी राजा ने कहा, विपक्ष दिल्ली में जाकर विरोध करे तो सबका भला हो जाएगा, राज्य का भी भला हो जाएगा। ये सरकार को काम भी नहीं करने दे रहे और बदनाम भी कर रहे हैं। इनका कोई इरादा कामयाब नहीं होगा。 कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने कहा विपक्ष के लोग यहां तमाशा कर रहे हैं। है जनता भी देख रही है ये लोग क्या कर रहे हैं। बाइट ...श्वेता सिंह, विधायक, कांग्रेस बीजेपी विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा हमारे पर सवाल बहुत है पर राज्य की सरकार जवाब देना नहीं चाहती है।जब सदन पर पूछते हैं तो ये चर्चा से भागते हैं बाइट ...पूर्णिमा साहू, बीजेपी विधायक
2
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Dec 09, 2025 06:31:55
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। एंकर - रुड़की नगर निगम के विकास कार्यों की धीमी रफ्तार को लेकर कुछ पार्षदों ने अपनी नाराज़गी खुलकर जाहिर की है। पार्षद अनुराग त्यागी ने कहा है कि नगर निगम बोर्ड को बने जनवरी में एक साल पूरा होने जा रहा है, लेकिन उनके वार्ड में अब तक सिर्फ 25 लाख रुपये तक के टेंडरों के काम ही शुरू हो पाए हैं और ये आंकड़ा बिल्कुल नकाफी है। पार्षद अनुराग त्यागी का कहना है कि जिन उम्मीदों और सोच के साथ वे नगर निगम में पहुंचे थे, आज हालात देखकर खुद को जीरो महसूस कर रहे हैं। पार्षद प्रमोद पाल ने भी बजट की कमी पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से जो विकास के वादे किए गए थे, वे बजट के अभाव में पूरे नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने मांग रखी है कि वार्डों में विकास कार्यों को गति देने के लिए मौजूदा बजट 25 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये किया जाए। वहीं नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी का कहना है कि टेंडरों की राशि को लेकर कोई तय प्रावधान नहीं है। उन्होंने बताया कि अब तक जो दो बोर्ड बैठकें हुई हैं, उनमें उपलब्ध बजट के अनुसार आवश्यक कार्य करवाए जा रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top