Kargil Addresses Rising Mental Health Concerns
District Health Society Kargil organized a panel discussion on mental health at District Hospital, responding to an increase in psychiatric patients. The event featured experts from the University of Ladakh and various medical specialties, including psychiatry, to address the growing mental health needs in the region.
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
संतकबीर नगर की रहने वाली वाली पीड़िता महिला, अस्पताल में जीएनएम के पर थी तैनात -पिछले नौ साल से हॉस्पिटल संचालक के साथ रिलेशनशिप में है महिला, टूट चुकी है शादी महराजगंज :- यूपी के महराजगंज जिला में प्यार, सेक्स व धोखा के मामले में शहर के एक प्राइवेट अस्पताल के मालिक के खिलाफ संतकबीर नगर की एक महिला दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराई है। पीड़ित महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। केस दर्ज होने के बाद बुधवार को कोतवाली पुलिस पीड़ित महिला का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराई। मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज बयान के आधार पर ही अस्पताल संचालक की गिरफ्तारी समेत अन्य विधिक कार्रवाई पुलिस करेगी।