Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

Kargil Addresses Rising Mental Health Concerns

Jul 07, 2024 13:47:59
Kargil,

District Health Society Kargil organized a panel discussion on mental health at District Hospital, responding to an increase in psychiatric patients. The event featured experts from the University of Ladakh and various medical specialties, including psychiatry, to address the growing mental health needs in the region.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ABAnnu Babu Chaurasia
Dec 11, 2025 04:17:04
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में ससुरालियों ने दामाद की जमकर पिटाई की. पति-पत्नी के मायके से अपने घर लाने पर नाराज ससुराल वालों ने जमकर पिटाई की. घायल दामाद का अस्पताल में इलाज कराया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. इटावा थाना इकदिल इलाके के नगला खादर गांव में राजकुमार के बेटे आशीष को उसके ससुराल पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी. आरोप है कि आशीष की पत्नी ज्यादा समय अपने मायके में रहती है और तबीयत खराब होने पर पत्नी ने फोन कर दबाई दिला दो, तभी पति आशीष ने अपने ससुराल पहुंचकर पत्नी को लेकर शहर में दवा दिलाने गया, उसके बाद आशीष पत्नी को अपने साथ अपने घर ले गया. यह बात उसके ससुर को पता चली तो उन्होंने फोन पर गाली गलौच करते हुए धमकी दी. कुछ देर बाद करीब आधा दर्जन लोग जिसमें ससुर और साले समेत अन्य लोग पहुंचे, फिर कहासुनी के बाद अपने ही दामाद की उसी घर में ससुराल वालों ने जमकर मारपीट कर दी. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. दो लोगों को police ने गिरफ्तार कर लिया, गांव के बाहर छोड़कर चली गई. घायल आशीष को परिजनों ने अस्पताल लाया और उसका इलाज कराया है.
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Dec 11, 2025 04:16:49
0
comment0
Report
MVManish Vani
Dec 11, 2025 04:16:08
Alirajpur, Madhya Pradesh:राजकोट जिले के अटकोट में एक छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की घटना सामने आई है. आरोपी अलीराजपुर जिले के बड़ी हीरापुर गांव का निवासी है. आरोपी ने छह साल की बच्ची से बलात्कार की कोशिश की. नाकाम रहने पर उसने बच्ची के गुप्तांग में रॉड डाल दी. बच्ची को राजकोट के अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी रामसिंह तेरसिंह की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मध्य प्रदेश के अलीराजपुर के जोबट थाने क्षेत्र के ग्राम बड़ी हिरापुर का निवासी है. घटना के बाद पीड़िता का लहूलुहान状態 में उपचार चल रहा है. 4 दिसंबर को परिवार खेत में काम कर रहा था, तभी उनकी छह साल आठ महीने की बच्ची वहीं खेल रही थी. आरोपी ने बच्ची को चॉकलेट के लालच देकर उठाया और दुष्कर्म की कोशिश की. परिजनों ने बच्ची की खोज शुरू की और वह खून से लथपथ मिली. बच्ची का इलाज राजकोट के अस्पताल में चल रहा है. बायट्स - एसपी विजय सिंह गुर्जर राजकोट
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 11, 2025 04:15:54
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम के हाट रोड क्षेत्र स्थित कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग आठ घंटे बाद भी पूरी तरह काबू में नहीं आ पाई है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब 40 गाड़ियाँ लगातार मौके आ चुकी हैं, लेकिन कबाड़ के ढेरों के अंदर से बार-बार आग सुलगने के कारण हालात अभी भी चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। आग को नियंत्रित करने के लिए दो जेसीबी मशीनों को भी लगाया गया है, जो कबाड़ को हटाकर नीचे दबे हिस्सों में लगी आग तक पहुँच बनाने में फायर टीम की मदद कर रही हैं। धुआँ पूरे क्षेत्र में फैल चुका है, जिससे आसपास के रहवासी डरे हुए हैं। इस घटना के बाद बड़ा सवाल एक बार फिर खड़ा हो गया है—रिहायशी इलाकों में बने कबाड़ गोदाम और गैस टंकी गोदाम आखिर कब हटेंगे? हर बार की तरह इस बार भी आगजनी ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि ऐसी घटनाएँ बड़े हादसे का रूप ले सकती हैं। फिलहाल फायर टीम आग पर पूरी तरह काबू पाने की कोशिशों में जुटी है। हालात नियंत्रण में आने के बाद ही आग लगने के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा।
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Dec 11, 2025 04:15:28
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल जिले के तिखवा गांव स्थित अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम तिखवा से बेहद चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। जहां आश्रित बच्चों के नाम पर मिलने वाली सरकारी सुविधाएं कागजों तक सीमित दिख रही हैं। आश्रम में कुल 46 बच्चे दर्ज हैं, लेकिन जब हमारी टीम मौके पर पहुंची, तो विद्यालय में मात्र 20 से 25 बच्चे ही मौजूद मिले। बाकी बच्चे कहां थे-इसका संतोषजनक जवाब कोई नहीं दे सका। हालत इतनी खराब थी कि आश्रम की व्यवस्थाएं पूरी तरह चौपट नजर आईं। बच्चे बिना किसी निगरानी के खुले में घूम रहे थे, जबकि शिक्षक मौके पर मौजूद ही नहीं थे। ड्रेस और अन्य आवश्यक सामग्री की बात करें तो सत्र खत्म होने आया, लेकिन बच्चों को इस वर्ष की यूनिफॉर्म अब तक नहीं मिली। बच्चों और अभिभावकों के अनुसार, आखिरी बार कपड़े दो साल पहले मिले थे। यह तस्वीर साफ दिखाती है कि शासन द्वारा भेजी जाने वाली राशि और सुविधाओं का सीधा दुरुपयोग हो रहा है। सबसे बड़ा सवाल-46 बच्चों का आश्रम, लेकिन आधे बच्चे गायब क्यों? व्यवस्थाएं बदहाल क्यों? जिम्मेदारी तय करने वाला कौन? स्थानीय लोग और अभिभावक प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं。
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 04:10:54
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 04:02:03
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Dec 11, 2025 04:01:07
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Dec 11, 2025 04:00:56
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, निलंबित दरोगा अनुज कुमार के लापता होने के मामले में हुई सुनवाई, अलीगढ़ पुलिस की तरफ से कोर्ट में बताया कि दरोगा अनुज कुमार की मौत हो गई है, बीते दिनों रेलवे ट्रैक पर मिला एक अज्ञात शव अनुज कुमार का लगता है, हाईकोर्ट ने मामले को भयावह बताते हुए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को अपराधिक याचिका में बदला, मामले में पुलिस की जांच पर भी हाईकोर्ट ने गहरा संदेह जताया, कहा पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी में कोई जरूरी साक्ष्य नहीं दिए गए हैं, दरोगा की मां की तरफ से दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में उसे निलंबित होने के बाद एक इंस्पेक्टर और सिपाही के साथ देखना बताया गया है, पुलिस ने अपने जवाब में कोई ठोस साक्ष्य नहीं पेश किए हैं, संबंधित थाने के अलावा अन्य जगहों के सीसीटीवी कैमरों के खराब होने की जानकारी दी गई है, कोर्ट ने कहा जिस सीसीटीवी कैमरों में घटना रिकॉर्ड हो सकती थी हर वो कैमरा होना संदेह पैदा करता है, इससे दरोगा के अचानक लापता होना और मौत की जांच पर शक और गहरा हो जाता है, हाईकोर्ट ने इस चूक को महज तकनीकी खामी मानने से इंकार कर दिया, 16 दिसंबर को हाईकोर्ट अब मामले में दुबारा सुनवाई करेगा, 17 सितंबर 2025 को दारोगा अनुज कुमार अलीगढ़ एसएसपी ने निलंबित किया था, निलंबित होने के कुछ घंटे बाद दरोगा को संबंधित जिले के एक इन्स्पेक्टर और सिपाही के साथ देखा गया था, अनुज की मां ने अवैध हिरासत का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की है, जस्टिस जेजे मुनीर और जस्टिस संजीव कुमार की डिविजन बेंच मामले में सुनवाई कर रही है।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Dec 11, 2025 03:50:58
Ranchi, Jharkhand:रांची एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में पिछले कुछ दिनों से उत्पन्न तकनीकी समस्या के कारण संचालन प्रभावित हुआ था। कई उड़ानें रद्द हुईं और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। लेकिन अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है। इस पूरी स्थिति को लेकर रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया “जैसा कि आपको पता है, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट्स में 3 तारीख से जो समस्या उत्पन्न हुई थी, उससे शुरुआत में काफी दिक्कत हुई है। कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, कुछ यात्रियों का सामान भी यहीं रुक गया था और यात्री भी फंसे हुए थे। लेकिन अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। हमारे स्टेकहोल्डर्स—CISF, CASO साहब, एयरलाइंस टीम और हमारे सभी कर्मचारियों के सहयोग से पिछले दो दिनों से संचालन लगभग सामान्य चल रहा है, हालांकि कुछ उड़ानें अभी भी रद्द हो रही हैं। इंडिगो की कुल 18 उड़ानें प्रतिदिन संचालित होती हैं, यानी 36 मूवमेंट। इनमें से पिछले तीन दिनों से तीन उड़ानें लगातार रद्द हो रही हैं। एयरलायंस से हमारी लगातार बैठकें चल रही हैं और वे बता रहे हैं कि 15 तारीख तक स्थिति पूरी तरह सामान्य होने की संभावना है। हमारा विशेष जोर इस बात पर है कि जिस भी फ्लाइट को रद्द किया जा रहा है, उसकी सूचना यात्रियों को समय से मिले, ताकि वे बिना आवश्यकता एयरपोर्ट न आएं और उन्हें असुविधा न हो। रद्द उड़ानों के लिए रिफंड का प्रोसेस भी तेजी से चल रहा है। 9 तारीख तक जिन यात्रियों की बुकिंग थी, उनके रिफंड प्रोसेस कर दिए गए हैं। 10 तारीख का डेटा जल्द उपलब्ध होगा। जहाँ तक डिले की बात है, हमने एयरलाइंस को कहा है कि देरी कम से कम हो। फिलहाल औसतन 30 से 45 मिनट का डिले देखा जा रहा है। ओटीपी—ऑन टाइम परफॉर्मेंस—लगभग 70% है, जिसे और सुधारने की जरूरत है। एयरपोर्ट अथॉरिटी पूरी मदद कर रही है कि संचालन सुचारू रहे। हमारी ओर से, एयरपोर्ट ऑपरेटर के तौर पर एक विशेष टीम टर्मिनल के अंदर तैनात है। वह लगातार मॉनिटरिंग कर रही है, यात्रियों से संवाद कर रही है और उनकी समस्याओं को तुरंत दर्ज कर समाधान कर रही है। यात्रियों से प्राप्त अधिकांश फीडबैक सकारात्मक है। चेक-इन, सुरक्षा जांच, बोर्डिंग और अन्य प्रक्रियाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। खाने-पीने, वॉशरूम और अन्य बेसिक सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान रखा गया है। सभी दुकानें एयरपोर्ट संचालन के समय खुली रहें, इसके निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। हमारा पूरा प्रयास यात्री-केंद्रित है। इंडिगो एयरलाइंस के साथ-साथ AAI, CISF और सभी स्टेकहोल्डर्स मिलकर स्थिति को सामान्य करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हम इस चुनौतीपूर्ण समय से जल्द निकलने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top