Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

Kargil Addresses Rising Mental Health Concerns

Jul 07, 2024 13:47:59
Kargil,

District Health Society Kargil organized a panel discussion on mental health at District Hospital, responding to an increase in psychiatric patients. The event featured experts from the University of Ladakh and various medical specialties, including psychiatry, to address the growing mental health needs in the region.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 17, 2026 12:37:45
Bansi, Uttar Pradesh:बांसी नगर पालिका स्थित कस्बे मे मौनी अमावस्या नहान पर राप्ती नदी तट पर लगने वाले मेले का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव, एस डी एम निखिल चक्रवर्ती , सी ओ रोहिणी यादव और नपा अध्यक्ष चमन आरा राईनी ने शनिवार को मेला के मुख्य द्वार पर विधि विधान पूर्वक पूजन कर और फीता काटकर किया। इसके बाद अतिथियों ने मेला मैदान के मध्य में लगे मेला संस्थापक पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और मेला का ध्वज फहराया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि मेले का सफल आयोजन और भव्यता को बरकरार रखने का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने की पर्याप्त व्यवस्था किया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा राईनी ने कहा कि मेले में आने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने लोगो से अपील किया कि मेले को सजाने और संवारने में सहयोग करें।अधिशाषी अधिकारी जय प्रकाश सिंह यादव , नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, माधुर्य यादव, कोतवाल मृत्युंजय पाठक, कवि डा ज्ञानेंद्र द्विवेदी दीपक, अतुल चंद्र त्रिपाठी,कपिल देव, सभासद अकरम अली, बुद्धिराम प्रजापति , बजरंगी वर्मा, नीलेश निषाद,ध्रुव चंद्र, शाकिर अली, शकील खान , अरुण गुप्ता , मनोज यादव, श्याम बाबू, रुस्तम राईनी , दीपक चौधरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 12:33:38
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:बस्ती समाचार गैंगेस्टर और चोरी के वांछित अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने तीन मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चन्द चौधरी के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 01/26 धारा 3(1)UP गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त दीपनरायण यादव उर्फ दीपू यादव पुत्र मनीराम यादव सा0- रखिया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को मुड़घाट पुल से दिनांक 17.01.2026 समय 00.34 चोरी के 03 अदद मोटर साइकिल व एक बुफर (साऊण्ड) तथा 2320/ रुपया नगद के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-30/2026 धारा 317(2),319(2),336(3),318(2),340(2) BNS का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास .मु0अ0सं0.01/ 26 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना दुबौलिया जनपद बस्ती . मु0अ0सं0.215 /25 धारा 303(2) BNS थाना कलवारी जनपद बस्ती । . मु0अ0सं0.15 / 26 धारा 303(2) BNS थाना कोतवाली जनपद बस्ती . मु0अ0सं0-30/2026 धारा 317(2),319(2),336(3),318(2),340(2) BNS थाना कोतवाली जनपद बस्ती सचिन गोंड बस्ती
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 12:17:10
Bethania Kandhai Di, Uttar Pradesh:बघेलखंड अग्निकांड के चार दिन बाद भी पीड़ित परिवारों को कोई सहायता नहीं मिली है। पीड़ित परिवार पल्ली तानकर रहने को मजबूर हैं और सहायता के लिए जिलाधिकारी महोदय से गुहार लगा रहे हैं।बघेलखंड में मंगलवार को आग से सात घर जल गए थे, जिसमें लाखों का संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई थी। पीड़ित परिवारों में जगराम पुत्र सुकई, भुलई पुत्र गया प्रसाद, शिवकुमार पुत्र भुलई, राम फेरन पुत्र कल्लू, राजमन पुत्र राम फकीरे, मोहित पुत्र भुलई शामिल हैं। जगराम ने बताया कि चार दिन में सिर्फ चार टाइम ही भोजन किया है, घर में खाने को कुछ भी नहीं है। महाराणा प्रताप जन जातीय सेवा संस्थान के अध्यक्ष मदन लाल जायसवाल ने शुक्रवार को बघेलखंड पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर उप जिलाधिकारी महोदय तुलसीपुर से दूरभाष पर बात करके परिवारों को आवास दिए जाने की मांग की है
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 12:06:43
Uttar Pradesh:यूपी के औरैया जनपद में पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिबियापुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार सिंह के अनुसार 17 जनवरी 2026 को सुबह 3:35 बजे रामगढ़ क्षेत्र से अभियुक्त राजू कुमार को पकड़ा गया ,अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई, जबकि उसकी निशानदेही पर एक अपाचे बाइक भी मिली, पूछताछ में दोनों मोटरसाइकिलें इटावा और कानपुर से चोरी की होना सामने आया है,पुलिस के मुताबिक अभियुक्त पर 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दिबियापुर थाना पुलिस को मिली सफलता ।
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 12:03:22
Mathura, Uttar Pradesh:भाकियू भानु के नेतृत्व में किसानों ने विधायक राजेश चौधरी को सौंपा ज्ञापन मथुरा । यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा मांट क्षेत्र के पानीगांव में अवैध निर्माणों को ढहाने और नोटिस दिए जाने की कार्रवाई ने अब तूल पकड़ लिया है। भारतीय किसान यूनियन भानु के नेतृत्व में शुक्रवार को पानीगांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मांट विधायक के आवास पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भाकियू (भानु) के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर यशवीर सिंह राघव और जिलाध्यक्ष देवेंद्र पहलवान के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्राधिकरण ने उनके आवासों, दुकानों और आश्रमों पर बुलडोजर चलाया, तो स्थानीय लोग आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बताया कि पानीगांव में दर्जनों गोशालाएं, मठ और मंदिर हैं, जिनसे सैकड़ों मजदूर परिवारों की रोजी-रोटी जुड़ी है। यदि इन्हें तोड़ा गया, तो क्षेत्र के लोग पूरी तरह बेरोजगार और आवास विहीन हो जाएंगे। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इसे यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) के कार्यक्षेत्र से बाहर कर नगर निगम मथुरा-वृंदावन में सम्मिलित किया जाए। विधायक राजेश चौधरी ने कहा कि वह जानता के साथ हैं और किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे। इस मुद्दे को वह विधानसभा में भी उठाएंगे। इस मौके पर रविकांत गोयल, रामू प्रधान, कारे प्रधान, संजू प्रधान, पप्पू प्रधान, भोला प्रधान सहित अन्य मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top