Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

Kargil Addresses Rising Mental Health Concerns

Jul 07, 2024 13:47:59
Kargil,

District Health Society Kargil organized a panel discussion on mental health at District Hospital, responding to an increase in psychiatric patients. The event featured experts from the University of Ladakh and various medical specialties, including psychiatry, to address the growing mental health needs in the region.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 14, 2025 15:31:26
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 14, 2025 15:31:17
Noida, Uttar Pradesh:आज मुख्यमंत्री आवास पर बहरीन में आयोजित एशियन यूथ गेम्स 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित करने का अवसर मिला। टीम के कप्तान इशांत राठी सहित सभी खिलाड़ियों को उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं。 इन होनहार खिलाड़ियों की सफलता हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। हमारी सरकार का संकल्प है कि हरियाणा को केवल भारत की खेल राजधानी ही नहीं, बल्कि एक वैश्विक खेल केंद्र के रूप में भी स्थापित किया जाए。 इस अवसर पर खिलाड़ियों के परिजनों से भी भेंट कर उन्हें बधाई दी और उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 14, 2025 15:31:06
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ में इतिहास की गौरवगाथा, शौर्य की पहचान और राजस्थान की आन-बान-शान चित्तौड़गढ़ दुर्ग एक बार फिर सैलानियों से गुलजार नजर आया। रविवार की छुट्टी और ठंड के सुहावने मौसम के चलते सुबह से ही दुर्ग क्षेत्र में चहल-पहल बनी रही। देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में चित्तौड़गढ़ पहुंचे। परिवार, युवा और बुजुर्ग सभी दुर्ग की भव्यता, विशाल प्राचीरों और गौरवशाली इतिहास को करीब से महसूस करते नजर आए। देखिये चित्तौड़गढ़ से अभिषेक शर्मा की खास रिपोर्ट ......\n\nविओ - 1\nरविवार होने के कारण आज चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर सामान्य दिनों की तुलना में कहीं अधिक भीड़ देखने को मिली। विजय स्तंभ, कीर्ति स्तंभ, पद्मिनी महल, मीरा मंदिर और गौमुख कुंड जैसे प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों पर पर्यटक पूरे दिन भ्रमण करते नजर आए। किले की ऊंची प्राचीरें, प्राचीन स्थापत्य कला और राजपूती शौर्य की गाथाएं पर्यटकों को खासा आकर्षित करती रहीं। बच्चों के साथ आए परिवारों के लिए यह भ्रमण न केवल मनोरंजन बल्कि इतिहास से जुड़ने का भी अवसर बना।\n\nबाइट – रामेश्वर .......... पर्यटक\n\n\nवीओ - 2\nठंड के मौसम और साफ आसमान ने चित्तौड़गढ़ दुर्ग की खूबसूरती को और भी निखार दिया। दुर्ग की ऊंचाई से दिखता पूरा शहर, आसपास की हरियाली और ऐतिहासिक संरचनाएं पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करती रहीं। जगह-जगह मौजूद गाइड पर्यटकों को किले से जुड़े शौर्य, बलिदान और राजवंशों के इतिहास की जानकारी देते रहे, जिससे सैलानियों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समझने का अवसर मिला।\n\nबाइट – संदीप चंदेले ......... पर्यटक\n\n\nवीओ - 3 \nचित्तौड़गढ़ दुर्ग की प्रसिद्धि अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक यहां के इतिहास, स्थापत्य और संस्कृति को नजदीक से जानने पहुंचे। राजपूती परंपराएं, रानी पद्मिनी की गाथाएं और मेवाड़ का शौर्य विदेशी सैलानियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।\n\nबाइट – गुओम ........... विदेशी पर्यटक\nबाइट – कैरोलिन ........... विदेशी पर्यटक \n\n\nवीओ - 4\nपर्यटकों की बढ़ती आमद का असर स्थानीय पर्यटन व्यवसाय पर भी साफ नजर आया। गाइड, ऑटो-टैक्सी चालक, कैफे संचालक और स्मृति चिन्ह बेचने वाले दुकानदारों में खासा उत्साह दिखा। वहीं प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को लेकर पूरी सतर्कता बरती गई, ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।\n\nबाइट – शादुल विनायक कुलकर्णी ......... पर्यटक\n\n\nवीओ - 5 \nकुल मिलाकर, रविवार की छुट्टी और ठंड के सुहावने मौसम ने चित्तौड़गढ़ दुर्ग को एक बार फिर पर्यटन के केंद्र में ला खड़ा किया है। इतिहास, संस्कृति और प्रकृति का यह अनूठा संगम देश-विदेश से आए सैलानियों को लगातार अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। चित्तौड़गढ़ दुर्ग आज भी भारत की गौरवशाली विरासत का जीवंत प्रतीक बना हुआ है।\n\nपीटीसी - अभिषेक शर्मा ......... जी मीडिया चित्तौड़गढ़
0
comment0
Report
Dec 14, 2025 15:30:50
0
comment0
Report
Dec 14, 2025 15:30:29
1
comment0
Report
SMSHARAD MAURYA
Dec 14, 2025 15:30:26
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:भदोही जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ 14 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी शैलेष कुमार के नेतृत्व में किया गया। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय, ज्ञानपुर में जिलाधिकारी ने फीता काटकर 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाईं और अभियान की औपचारिक शुरुआत की। यह अभियान 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा, जिसके तहत जिले के प्रत्येक पात्र बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान जनपद में 0 से 5 वर्ष तक के कुल 2 लाख 78 हजार 10 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जनपद भर में 633 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा 15 से 19 दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी, ताकि कोई भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रह जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक ने बताया कि पोलियो उन्मूलन के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रोडवेज, रेलवे स्टेशन, ईंट-भट्ठों और प्रमुख चौराहों पर भी पोलियो टीमें तैनात की गई हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को हर बार पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं, ताकि पोलियो मुक्त भारत का सपना साकार हो सके।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 14, 2025 15:19:02
Rajgarh, Rajasthan:अलवर जिले के राजगढ़ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को कस्बे के गणेश पोल स्थित गणेश जी महाराज के वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर प्रचार रथ को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पं. धर्मवीर शर्मा, व जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर खंडेलवाल भाजपा नेता बन्ना राम मीणा ने हरी झंडी दिखाकर विधानसभा में प्रचार के लिए रथ को रवाना किया। प्रचार रथ के माध्यम से सरकार के 2 वर्षों के विकास कार्यों को एलईडी के माध्यम से दिखाया गया। यह रथ गांव-गांव जाकर लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक करेगा। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। जिससे आमजन इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके। इस मौके पर प्रचार रथ के साथ आए लोगों का फूल माला व साफा पहना कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात रथ को बहाली गांव के लिए रवाना किया गया। रथ के बहाली गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Dec 14, 2025 15:17:57
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस ब्रेकिंग खाद विक्रेता/कैंटीन संचालक पर कई लोगो ने की फ़ायरिंग, कार में सवार होकर आए हमलावर, बातचीत के बहाने खाद विक्रेता को उसकी कैंटीन से बुलाया बहार, बाहर बुलाकर खाद विक्रेता पर हमलावरों ने चलाई गोलियां खाद्य की दुकान के बराबर कैंटीन से सामान ले रहे एक युवक को लगी गोली, गभीरं रूप से घायल खाद विक्रेता ने बड़ी मुश्किल से बचाई अपनी जान खाद विक्रेता के ऊपर कई राउंड फायरिंग की सूचना सूचना पर पहुची इलाका पुलिस घायल को लेकर आई जिला अस्पताल, मौके पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, चिकित्सको द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद किया हायर सेंटर रेफर हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के महौ गाँव की घटना।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top