Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

4 Days Multi Super Specialist Mega Camp Organised by LAHDC Kargil Ashoka Mission

Jul 08, 2024 13:25:40
Kargil,

Ladakh Autonomous Hill Development Council Kargil, Ashoka Mission and District Intezamia are participating in the free Mega Super specialist Medical camp or district hospital Kargil. LAHDC Kargil, the first free media camp in Ladakh since last year, is being started in support of Ashoka Mission and District Administration which is benefiting the local people a lot, Inauguration of this Mega Camp is held by CEC LAHDC Kargil Dr Jaffar Akhone.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 11, 2026 06:52:31
Gorakhpur, Uttar Pradesh:महराजगंज जिले के दौरे पे पहुचे उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा दयालु ने कहा कि जी राम जी अधिनियम भ्रष्टाचार पर सीधी डिजिटल चोट है और यह मनरेगा जैसी योजनाओं की तुलना में अधिक पारदर्शी, प्रभावी और जवाबदेह व्यवस्था प्रदान करता है। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि यह अधिनियम सरकार की “डिजिटल स्ट्राइक” है, जिसमें बटन दबते ही गड़बड़ी पर रोक लग जाती है। प्रभारी मंत्री ने बताया कि जी राम जी अधिनियम में तकनीक के माध्यम से भुगतान और निगरानी की मजबूत व्यवस्था की गई है, जिससे बिचौलियों की भूमिका लगभग समाप्त हो जाती है। उन्होंने कहा कि जहां मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड, भुगतान में देरी और अधूरे कार्यों जैसी समस्याएं सामने आती रही है ।
0
comment0
Report
Jan 11, 2026 06:48:25
Chandausi, Uttar Pradesh:..संभल में सरकारी जमीनों पर विशेष समुदाय के लोगों के अवैध कब्जे के लगातार चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे है .. कब्रिस्तान ...सरकारी तालाब ... खाद के गड्ढों की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जो के मामले के बाद अब संभल के हैवतपुर गांव में विशेष समुदाय के दबंगों रियाजुल और उस्मान के द्वारा हिंदू समुदाय के शमशान घाट की जमीन पर अवैध कब्जा कर वर्षों से खेती किए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है .. शिकायत मिलने के बाद प्रशासन के आदेश पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर शिकायत की जांच की तो शमशान घाट की जमीन पर रियाजुल और उस्मान के अवैध कब्जे की शिकायत सही पाई गई ..जिसके बाद प्रशासन की टीम ने ट्रेक्टर से फसल को नष्ट कराकर शमशान घाट की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया है
0
comment0
Report
Jan 11, 2026 06:20:03
Mathura, Uttar Pradesh:​ ​मथुरा। कान्हा की नगरी ब्रज में भक्ति और उत्सव का अनूठा संगम देखने को मिलने वाला है। श्रीधाम बरसाना में आगामी 11 से 15 जनवरी 2026 तक 'श्री गिरिधर लाल जी व्याहुला उत्सव' का भव्य आयोजन किया जा रहा है। निकुंज नायक श्री गोवर्धन नाथ जी की असीम कृपा से आयोजित यह पांच दिवसीय महोत्सव श्रीजी (राधारानी) की पावन चरण सन्निधि में संपन्न होगा। ​इस महोत्सव के मुख्य आकर्षण 'श्री निकुंज रस' एवं 'श्री राधागिरिधर विवाह रस चर्चा' होंगे। दोपहर 1:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक चलने वाली इस कथा के व्यास पूज्यश्री इन्द्रेश जी महाराज (लालजी पक्ष) होंगे, जो अपने मुखारविंद से भक्तों को दिव्य विवाह लीलाओं का रसास्वादन कराएंगे। बाइट - कृष्णा चंद्र शास्त्री ( आयोजक )
0
comment0
Report
Jan 11, 2026 05:30:57
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा। बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे के कारण तलाशने के लिए मथुरा आई आईआईटी दिल्ली की टीम ने माना कि पूरे एक्सप्रेस वे पर पांच स्थान ऐसे हैं, जहां नदी बेहद पास है। ऐसे में इन स्थानों पर सर्दियों में घना कोहरा छा जाता है, जिसे रोका नहीं जा सकता। उपाय केवल यह है कि जागरूक होना पड़ेगा। गति पर अंकुश लगाना होगा और ऐसी टीम को लगातार सक्रिय रखना पड़ेगा जो मुसाफिरों को सजग कर सके। कोहरे में उन्हें ड्राइव करने से रोक सके। यह दुर्घटना भी घने कोहरे के कारण हुई। यमुना एक्सप्रेसवे पर बलदेव क्षेत्र में माइल स्टोन 127 पर 16 दिसंबर को भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 19 लोगों की जान चली गई। दो लापता हैं और लगभग सौ लोग घायल हुए। अब लगातार अलग टीमें इसकी जांच कर रही हैं। शनिवार को दिल्ली आईआईटी की टीम ने यमुना एक्सप्रेसवे के अधिकारियों के साथ पूरे एक्सप्रेस वे निरीक्षण किया। जाबरा टोल प्लाजा पर बैठक की। यमुना एक्सप्रेसवे के जीएम आनंद ब्रजराज सिंह ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर हादसे न हों, इसके लिए पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई। इस पूरी जांच में सामने आया कि पूरे 165 किलोमीटर के यमुना एक्सप्रेसवे पर पांच स्थान ऐसे हैं जहां यमुना नदी बेहद पास होकर बहती है। इनमें मथुरा में चार स्थान हैं जहां यमुना और एक स्थान शुरुआती बिंदू ग्रेटर नोएडा जहां यमुना के साथ ही हिंडन एक्सप्रेस वे से सटी है। इन सभी स्थानों पर सर्दियों में नदी के कारण कोहरा ज्यादा छा जाता है जो एक्सप्रेस पर भी आता है। बलदेव में भी दुर्घटना का कारण यह कोहरा रहा, क्योंकि यहां से यमुना मात्र डेढ़ किमी दूर है। जीएम के मुताबिक आईआईटी टीम द्वारा सुझाव निकाले जा रहे हैं, जिनको अमल में भी लाया जा रहा है। इस मौके पर आईआईटी टीम दिल्ली से प्रोफेसर गीतम तिवारी, प्रोफेसर प्रवीण कुमार, प्रोफेसर मनीष मनोहरे, जयप्रकाश, डीजीएम आरबी सिंह, जेके शर्मा, सोमनाथ सिन्हा, सीओ मांट संदीप सिंह, एजीएम भरत सिंह राठौर, डीके शर्मा, मेनेजर देवेंद्र सिंह वीरगोटा, टोल चौकी प्रभारी भुवनेश दीक्षित आदि मौजूद रहे। काफिलों के रूप में निकाले जा रहे वाहन जीएम के मुताबिक सबसे पहले गति पर अंकुश लगाना होगा। अब रात को अक्सर लगातार घना कोहरा छा रहा है। ऐसे में हादसों को रोकने के लिए सभी टोल प्लाजा पर एहतियाती कदम उठाए हैं। यमुना एक्सप्रेसवे से काफिलों के रूप में गाड़ियों को निकाला जा रहा है, ताकि घने कोहरे और जीरो विजिबिलिटी में किसी बड़े हादसे की आशंका से बचा जा सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक टीम बनी है जो इस स्थिति में वाहनों का संचालन रोक सके। स्पीड नियंत्रित कर सके और वाहनों को एक सुरक्षित स्थान पर रोक से। पूरी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। शिविर का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को जाबरा टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए शिविर लगाया गया, जिसका शुभारंभ जीएम आनंद ब्रजराज और एजीएम भरत सिंह राठौर ने फीता काटकर किया। मैनेजर देवेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहनों पर रिफ्लेकेटर टैप, सड़क सुरक्षा संबंधी पम्फलेट लगाए जा रहे हैं। वाहन चालकों को रात में चाय पिलाई जा रही है। साथ ही टोल प्लाजा पर कोहरा को माइक से लगातार चौकन्ना किया जा रहा है। ये हैं नदी के निकटवर्ती पांच स्थान, जहां छा जाता है कोहरा माइल 01 - यह ग्रेटर नोएडा के शुरुआत में स्थित है। एक्सप्रेसवे का
0
comment0
Report
Jan 11, 2026 05:21:38
57
comment0
Report
Jan 11, 2026 05:21:21
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर। रिश्तों की कड़वाहट के बीच अक्सर विवाद, मारपीट और मुकदमे की खबरें सामने आती हैं, लेकिन जौनपुर में एक ऐसा फैसला देखने को मिला जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया। यहाँ एक पति ने अद्भुत धैर्य और त्याग दिखाते हुए अपनी ही पत्नी की उसके प्रेमी से शादी कराई और स्वयं आगे बढ़कर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद भी दिया। यह दिलचस्प और भावुक दृश्य जौनपुर कचहरी परिसर स्थित मंदिर में सामने आया, जहाँ अधिवक्ताओं, दोनों परिवारों और परिचितों की मौजूदगी में विवाह की रस्में पूरी की गईं। पत्नी ने जयमाल पहनाई, प्रेमी ने सिंदूर भरा और पति पूरे समय न सिर्फ मौजूद रहा, बल्कि इस निर्णय का साथ भी देता दिखा। मूल रूप से मिर्जापुर निवासी तन्जय प्रजापति की शादी वर्ष 2022 में जलालपुर क्षेत्र की पम्मी प्रजापति से हुई थी। वर्ष 2023 में दोनों माता-पिता भी बने। शादी के बाद दोनों महाराष्ट्र में रहने लगे, लेकिन इसी बीच पम्मी अपने प्रेमी राजू बैरागी के साथ मुंबई से गांव लौट आई। जानकारी मिलते ही तन्जय ने थाने में शिकायत की और फिर जौनपुर पहुँचा। स्थिति का आकलन करने के बाद तन्जय ने विवाद बढ़ाने के बजाय शांतिपूर्ण समाधान का रास्ता चुना। उसने पत्नी और उसके प्रेमी को मंदिर ले जाकर विधि-विधान से विवाह करवाया। इसके बाद कचहरी में आपसी सहमति से लिखित दस्तावेज तैयार करवाकर पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया। वायरल वीडियो में तन्जय को दोनों को आशीर्वाद देते हुए देखा जा सकता है, जो इस घटना का सबसे भावुक पल साबित हुआ। तन्जय ने बताया कि बदलते समय में प्रेम संबंधों को लेकर कई अप्रिय घटनाएं सामने आती हैं, इसलिए उसने समझदारी से निर्णय लेते हुए बच्चे की देखभाल का जिम्मा अपने पास रखा है। वहीं पम्मी प्रजापति का कहना है कि उसकी शादी झूठ बोलकर कराई गई थी और वह पति के साथ खुश नहीं थी। उसने स्वीकार किया कि वह अपने स्कूल के साथी राजू से प्यार करती है। राजू बैरागी ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद वह अकेला था और पम्मी से बातचीत के दौरान दोनों के बीच प्रेम विकसित हुआ। कचहरी में मौजूद अधिवक्ताओं ने पुष्टि की कि विवाह और अलगाव दोनों निर्णय आपसी सहमति से दर्ज किए गए हैं। फिल्म हम दिल दे चुके सनम की याद दिलाने वाली यह घटना प्रदेश भर में चर्चा का विषय बन गई है। लोग इसे त्याग की मिसाल बता रहे हैं, तो कुछ इसे बदलते सामाजिक रिश्तों की नई परिभाषा मान रहे हैं।
0
comment0
Report
Jan 11, 2026 05:13:32
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र में फिरौती के उद्देश्य से 15 वर्षीय बालिका का अपहरण करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। त्वरित कार्रवाई के चलते पुलिस ने अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर लिया, जिससे क्षेत्र में फैले भय के माहौल पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया है। जानकारी के अनुसार, नवाबगंज क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका के अचानक लापता होने की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई थी। परिजनों ने आशंका जताई थी कि बालिका का अपहरण कर फिरौती की मांग की जा सकती है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया और तत्काल तलाश अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने सर्विलांस, स्थानीय मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों की पहचान की। सटीक रणनीति और कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने कुछ ही समय में अपहरण में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे बालिका के परिवार से मोटी रकम की फिरौती वसूलने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त साधन भी बरामद किए हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण, फिरौती की साजिश सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बालिका की सकुशल बरामदगी के बाद परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है, वहीं स्थानीय लोगों ने नवाबगंज पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए इसे कानून व्यवस्था की मजबूती का उदाहरण बताया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top