Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

4 Days Multi Super Specialist Mega Camp Organised by LAHDC Kargil Ashoka Mission

Jul 08, 2024 13:25:40
Kargil,

Ladakh Autonomous Hill Development Council Kargil, Ashoka Mission and District Intezamia are participating in the free Mega Super specialist Medical camp or district hospital Kargil. LAHDC Kargil, the first free media camp in Ladakh since last year, is being started in support of Ashoka Mission and District Administration which is benefiting the local people a lot, Inauguration of this Mega Camp is held by CEC LAHDC Kargil Dr Jaffar Akhone.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
AMANIL MOHANIA
Dec 13, 2025 16:32:59
Nalhar, Haryana:Story :- नूंह विधायक आफताब अहमद का व्हाट्सऐप व फोन हैक, लोगों से सतर्क रहने की अपील नूंह विधायक आफताब अहमद ने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा उनका व्हाट्सऐप सहित व्यक्तिगत मोबाइल फोन हैक कर लिया गया है। हैकर उनके नाम से मनमाने संदेश भेज रहे हैं और अलग–अलग लोगों से पैसों की मांग भी की जा रही है। विधायक आफताब अहमद ने इस मामले को गंभीर बताते हुए अपने शुभचिंतकों, साथियों और आम लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के संदेश या कॉल पर विश्वास न करें और किसी को भी पैसे न भेजें। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके द्वारा इस तरह की कोई भी मांग नहीं की जा रही है। आफताब अहमद ने कहा कि इस पूरे मामले को नजरअंदाज करें और सतर्क रहें। उन्होंने यह भी बताया कि साइबर अपराध से संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। विधायक ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को उनके नाम से संदिग्ध संदेश या कॉल प्राप्त होती है तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Dec 13, 2025 16:32:21
Neemuch, Madhya Pradesh:नीमच। कहते हैं, जीवनसाथी का साथ, सात जन्मों का होता है, और कई बार यह बंधन मौत के बाद भी अटूट रहता है। नीमच जिले के सरवानिया महाराज गाँव में शुक्रवार को यह दृश्य देखने को मिला। जब एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पति-पत्नी को हमेशा के लिए छीन लिया। निम्बाहेड़ा मार्ग पर तीन वाहनों की भीषण टक्कर में सरवानिया महाराज निवासी लखन मालू और उनकी पत्नी सरिता मालू की मौत हो गई। आज शनिवार को जैसे ही गाँव में एक साथ सजी हुई दो अर्थियां निकलीं, पूरे गाँव का कलेजा फट गया। 'तेरी मेरी जोड़ी रब्बा, नहीं टूटे कभी...' शायद यही प्रार्थना करने वाले इस दंपति को नियति ने एक ही पल में छीन लिया। हर आँख नम थी, और गाँव के हर कोने से चीख-पुकारें गूँज रही थीं। पूरा सरवानिया महाराज गाँव शोक में डूब गया। हादसा चित्तौड़गढ़–नीमच मार्ग पर मुख्यमंत्री जन आवास योजना के समीप शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे हुआ। सड़क किनारे टायर बदल रही एक पिकअप को पीछे से आई मारुति ओमनी वैन ने टक्कर मार दी। इसके तुरंत बाद एक तेज रफ्तार थार कार भी उनसे जा भिड़ी। इस भीषण तिहरे हादसे में मारुति वैन चला रहे लखन मालू और उनकी पत्नी सरिता मालू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसी हादसे में मंदसौर के भुवानिया खेड़ी निवासी पिकअप चालक बस्तीतीलाल प्रजापत की भी उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि पिकअप का सहचालक गंभीर रूप से घायल है। लेकिन, सरवानिया महाराज के लिए सबसे बड़ा दुख का पल वह था जब पति-पत्नी की अर्थी एक साथ उठी। जहाँ कुछ देर पहले खुशियाँ थीं, वहाँ अब सिर्फ मातम और सन्नाटा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। "वे दोनों कहीं भी अकेले नहीं जाते थे, शायद इसी जन्म के लिए नहीं, पर मौत ने भी उन्हें जुदा नहीं होने दिया," ये कहकर हर ग्रामीण की आँखें छलक उठीं। निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। इस हादसे ने एक परिवार को उजाड़ दिया और पूरे क्षेत्र को सदमे में डुबो दिया है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 13, 2025 16:31:51
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Dec 13, 2025 16:31:27
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन जिले से गुजर रहे खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर खरगोन एवं जुलवानिया के बीच पुरानी पुलिया सीमेंट कंपनियों के भारी भरकम वजन के कैप्सूल वाहन गुजरने से धंस गई। रात्रि में धीरे स्पीड होने से वाहन पलटी नहीं खाया। वाहन गुजरने के बाद वाहन के पीछे के हिस्से के निकलने के दौरान पुलिया का बड़ा हिस्सा धंस गया। प्रमुख सड़कों की पुलियाओं की बदहाली भी सवाल खड़ा करती हैं। जिम्मेदार विभाग इस मार्ग पर बनी पुलियाओं की रिपोर्टिंग नहीं करता है। खास बात यह है कि इस मार्ग की सड़क का नया टेंडर निकालकर तीन वर्ष पहले वर्क किया गया मगर मार्ग की पुलियाओं को पूर्व स्थिति में ही छोड़ दिया गया। ग्रामीण कई मर्तबा इस लापरवाही की आवास उठा चुके थे। चालक अजय राठौर ने कहा कि वाहन धंसने से अन्य वाहन इस पुलिया की चपेट में आने से बच गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एहतियातन मार्ग पर हो रही आवाजाही को डायर्वट किया। मार्ग पर काफी यातायात दबाव है।
0
comment0
Report
NLNitin Luthra
Dec 13, 2025 16:31:12
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 13, 2025 16:16:42
Sagar, Madhya Pradesh:सरकार की मंशा पर सवाल उठाना ठीक नहीं ,ओबीसी आरक्षण पर उप मुख्यमंत्री का बयान.. एंकर/ एमपी में ओबीसी आरक्षण को लेकर चल रही कवायदों के बीच प्रदेश के उप मुख्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का बड़ा बयान सामने आया है, डिप्टी सीएम ने साफ कहा है कि ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार कटिबद्ध है और मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और फैसला आते ही ओबीसी वर्ग को उनका हक दिलाया जाएगा।अपने प्रभार के जिले सागर में सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के मौके पर प्रेस वार्ता को संबोधित करने पहुंचे शुक्ल ने कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाना सही नहीं है यदि सरकार की मंशा ठीक नहीं होती तो तमाम व्यावसायिक परीक्षाओं में 13 फीसदी रिजल्ट को होल्ड पर रखा गया है और निर्णय का इंतजार किया जा रहा है ये बताता है कि सरकार ओबीसी वर्ग के लिए कितना चिंतित है। इस दौरान डिप्टी सीएम ने सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी प्रेस के सामने रखा। बाइट/ राजेंद्र शुक्ल ( उप मुख्यमंत्री एमपी)
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 13, 2025 16:16:28
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर हाई कोर्ट ने किराया विवाद को लेकर डिवीजन बेंच ने एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा है कि तय समय पर किराया जमा नहीं हुआ, तो किराएदार की बेदखली तय मानी जाएगी। बिलासपुर हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच, जिसमें जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस ए.के. प्रसाद शामिल हैं, ने किराया विवाद से जुड़े मामले में किराया नियंत्रण प्राधिकरण के फैसले को बरकरार रखा है।कोर्ट ने किराएदार को बकाया किराए की राशि जमा करने के लिए चार सप्ताह की मोहलत दी है।डिवीजन बेंच ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि यदि तय समय सीमा के भीतर किराएदार द्वारा बकाया किराया जमा नहीं किया जाता है, तो बेदखली की कार्रवाई की जाएगी और किराएदार का अवसर समाप्त माना जाएगा। यह मामला रायगढ़ जिले से जुड़ा है, जहाँ ग्राम बैकुंठपुर स्थित खसरा नंबर 141/1/1, रकबा 0.541 हेक्टेयर भूमि और कोतरा रोड स्थित गोपाल सिंघानिया आ. धनसिंग के लकड़ी टाल से संबंधित किराया विवाद कोर्ट के समक्ष था।याचिकाकर्ता गायत्री देवी अग्रवाल एवं अन्य की ओर से अधिवक्ता मतीन सिद्दीकी ने हाई कोर्ट में पैरवी की। कोर्ट ने किराया नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा 25 मार्च 2022 को पारित आदेश को पूरी तरह सही ठहराया है।साथ ही कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि यदि किराएदार किराया जमा नहीं करता है, तो संबंधित प्राधिकरण दो महीने के भीतर किराएदार की बेदखली और किराया वसूली से जुड़ी संपूर्ण कानूनी प्रक्रिया पूरी करेगा।बिलासपुर हाई कोर्ट का यह फैसला किराया विवादों में एक अहम नजीर माना जा रहा है। साफ संदेश हैकिराया नहीं तो राहत नहीं।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Dec 13, 2025 16:16:15
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर ब्रेकिंग मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में पेट्रोल पंप डीजल- पेट्रोल की जगह उगल रहे हैं पानी. पेट्रोल और डीजल नोजल से निकला पानी, ग्राहकों ने मचाया हंगामा, वीडियो सोशल मीडिया पर हुए वायरल. सिकंदर कम्पू कुशवाहा पेट्रोल पंप और गिरवाई थाना क्षेत्र के शिवहरे पेट्रोल पंप पर उपभोक्ताओं को पेट्रोल डीजल की जगह दिया गया पानी. लोगों की जब गाड़ियां खराब होना शुरू हुई तो मचाया हंगामा, हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जिला आपूर्ति अधिकारियों को भी दी पेट्रोल पंप पर मिलावट होने की सूचना. सूचना देने के बाद काफी देर तक नहीं पहुंचे जिला आपूर्ति अधिकारी और उनकी टीम. पुलिस की मौजूदगी में भी पेट्रोल पंप से डीजल पेट्रोल की नोजल से निकला पानी.
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Dec 13, 2025 16:15:55
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 13, 2025 16:15:18
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से बड़ी खबर एयरपोर्ट पर विदेशी दंपती के पास कथित तौर पर जानवर से जुड़ी एक संदिग्ध वस्तु मिलने से जुड़ी खबर, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं की बरामद वस्तु हैंडीक्राफ्ट है या किसी असली जानवर से संबंधित, जांच एजेंसियां जुटी मामले की पड़ताल में, वन विभाग की टीम कर रही पड़ताल, विदेशी नागरिकों ने बताया यह वस्तु मेले से खरीदी गई, दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिकों को रोका गया, जब्त की गई संदिग्ध वस्तु को जांच के लिए देहरादून भेजा जाएगा, जांच पूरी होने तक विदेशी नागरिक बीकानेर में ही रुकेंगे, वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि नाग एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान विदेशी कप्पल के पास जानवर का एक स्कल बरामद हुआ है, अधिकारी के अनुसार स्कल को जांच के लिए देहरादून भेजा जाएगा, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी, प्राथमिक पूछताछ में विदेशी कप्ल ने बताया कि यह स्कल उन्होंने नागालैंड के एक मेले से खरीदा था।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top