Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

4 Days Multi Super Specialist Mega Camp Organised by LAHDC Kargil Ashoka Mission

Jul 08, 2024 13:25:40
Kargil,

Ladakh Autonomous Hill Development Council Kargil, Ashoka Mission and District Intezamia are participating in the free Mega Super specialist Medical camp or district hospital Kargil. LAHDC Kargil, the first free media camp in Ladakh since last year, is being started in support of Ashoka Mission and District Administration which is benefiting the local people a lot, Inauguration of this Mega Camp is held by CEC LAHDC Kargil Dr Jaffar Akhone.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RIRamawatar Isran
Jan 28, 2026 10:50:17
Jaipur, Rajasthan:पीजी कॉलेज में हादसे की मॉक ड्रिल हवाई हमले की सूचना पर दौड़ा पुलिस व जिला प्रशासन आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को परखने के उद्देश्य से शुक्रवार को पीजी कॉलेज परिसर में एक हादसे की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की सूचना मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन पूरी तत्परता के साथ मौके पर पहुंच गया。 पुलिस कंट्रोल रूम को जैसे ही हवाई हमले की सूचना दी गई, वैसे ही पुलिस प्रशासन का अमला तुरंत पीजी कॉलेज पहुंचा। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत और 12 लोगों के घायल होने की सूचना दर्शाई गई, ताकि वास्तविक आपात स्थिति जैसा माहौल तैयार किया जा सके。 मॉक ड्रिल में सबसे पहले दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, इसके बाद एम्बुलेंस के जरिए घायलों को उपचार के लिए रवाना किया गया। सिविल डिफेंस के जवानों ने पूरे अभ्यास को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया और राहत एवं बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया। इस अभ्यास का उद्देश्य ऐसे किसी भी संभावित हमले या आपदा की स्थिति में सूचना तंत्र, त्वरित कार्रवाई और प्रशासनिक अधिकारियों व कार्मिकों की सजगता एवं मुस्तैदी को परखना था। मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा तथा जिला कलेक्टर रामकिशोर मीणा स्वयं मौजूद रहे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय और प्रतिक्रिया समय का मूल्यांकन किया। प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल भविष्य में भी आयोजित की जाएंगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Jan 28, 2026 10:49:57
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में आईटीएम कॉलेज के एक छात्र ऋषभ परमार के साथ पुरानी रंजिश के चलते लगभग छह युवक लात-घूंसों और डंडों से बेरहमी से मारपीट कर फायरिंग कर दी गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी मारपीट करते दिख रहे हैं और हवाई फायर की आवाज भी वीडियो में सुनी जा सकती है. पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के पास आईटीएम कॉलेज के सामने अम्पायर रिजॉर्ट के पास हुई. छात्र ऋषभ परमार ने शिकायत में कहा कि नकाबपोश होकर आए व्यक्तियों ने बीच सड़क पर रोक कर हमला कर दिया और मारपीट कर दी.
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Jan 28, 2026 10:49:35
Ranchi, Jharkhand:प्लेन हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर प्रतिक्रिया देते हुए झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, ये अत्यन्त दुखद समाचार है, लेकिन इस दुर्घटना के पीछे के कारणों की भी जांच होनी चाहिए। एक के बाद एक कुछ ऐसे विमान हादसे हुए हैं ये गंभीर मसले हैं। इसको भारत सरकार के उद्यान मंत्रालय को गंभीरता से जांच करनी चाहिए। एक बड़ा व्यक्तित्व महाराष्ट्र की राजनीति का, महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले चार दशक से पवार परिवार मूर्धन्य किरदार अदा करता रहा है। शरद पवार के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रियता अजीत पवार का था। ये एक राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। परिवार को शक्ति हो कि इस अपूरणीय क्षति को सहन करे। बाइट ...सुप्रियो भट्टाचार्य, महासचिव, झामुमो बीजेपी नेता रबिंद्र राय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, बहुत ही दुखद सूचना है। इस प्रकार से विमान हादसे में कई जानें गई है, कहां से चूक होती है इसको जरूर विचार करना चाहिए ये दोषी व्यक्तियों को खोजा जाना चाहिए। ये निधन दुखदाई है। भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। वो अपने ढंग के एक नेता थे। बाइट ...रबिंद्र राय, नेता बीजेपी
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 10:49:21
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा में ठगी पीड़ितों का विरोध प्रदर्शन जारी है। अपनी गाढ़ी कमाई वापस पाने की उम्मीद में सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। 2014 में अचानक बंद हुई लगभग 3 लाख कंपनियों के कारण लाखों लोगों के पैसे डूब गए। पीड़ितों का कहना है कि 2019 में लागू 'बड्स एक्ट' (BUDS Act) के तहत 180 दिनों के भीतर निवेश राशि का 2 से 3 गुना भुगतान किया जाना चाहिए था, जो अब तक नहीं हुआ है। ठगी पीड़ित संघ के जिला कोषाध्यक्ष रामजी सिंह ने बताया कि वे अब तक 100 से अधिक ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई या आश्वासन नहीं मिला है। पीड़ितों ने बताया कि कल्पतरु और क्रेडिबल जैसी लगभग ने मथुरा के हजारों परिवारों को चूना लगाया है। मथुरा में शायद ही कोई ऐसा घर होगा जो इन ठग कंपनियों का शिकार न हुआ हो। अगर जल्द ही हमारे भुगतान पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया, तो हम दोबारा बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। बाइट....रामजी सिंह, जिला कोषाध्यक्ष, ठगी पीड़ित संघ
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Jan 28, 2026 10:48:56
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर मध्य प्रदेश महिला से मारपीट वीडियो आयासामने जबलपुर के अधारताल इलाके में महिला से मारपीट का वीडियो सामने आया हैं बताया जाता है कि अंजू पांडे से रोहित यादव और उनके परीजनों ने जमकर मारपीट की।अंजू पांडे ने मामले की शिकायत अधारताल थाने में की है अंजू का आरोप है की रोहित यादव और उनके परिजन लगातार उन्हें धमका रहे हैं यही नहीं उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है जिसको लेकर भी बन परेशान करते हैं अंजू पांडे अधारताल में मकान खरीद रही है लेकिन उसे मकान को लेकर भी रोहित ओर उनके परिजन लगातार परेशान कर रहे हैं जिसके बाद अंजू ने मामले की शिकायत अधारताल थाने में दर्ज कराई है नहीं मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि पीड़िता के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है मामले की जांच कराई जा रही है वीडियो भी सामने आए हैं मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Jan 28, 2026 10:48:36
Mandsaur, Madhya Pradesh:मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर के एक ट्रैफिक जवान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,, जिसमें वह बिना हेलमेट के मोटरसाइकॉल चलाने वाले मोटरसाइकिल सवार को हेलमेट लगाने की समझाइ श दे रहें है,, उनका समझाइ श देने का तरीका अनोखा है,, आरक्ष क Narendra sagore गाना गाकर बिना हेलमेट जाने वाले मोटरसाइकिल सवार को हेलमेट लगाने के लिए सलाह दे रहे हैं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं,, कोई कह रहा है कि उनकी यह पहल जवाब है तो वही कोई यह कमेंट कर रहा है कि यह तो अपना कर्तव्य निभा रहे हैं लेकिन लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे,,
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Jan 28, 2026 10:46:50
Bhiwani, Haryana:हांसी के खेतों में 45 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिजनों का आरोप गांव के ही कुछ युवकों ने मार कर खेत में फेंका परिजनों का आरोप पहले मृतक का दिखाया गया हार्ट टेक बाद में परिजनों के दबाव के बाद हत्या का किया मामला दर्ज पुलिस ने नहीं की कोई नहीं की कोई उचित कार्यवाही कार्यवाही हमारे से बगैर पूछे पुलिस ने करवाया पोस्टमैडम जब तक नहीं होगी उचित कार्रवाई हम नहीं करवाएंगे पोस्टमॉडम पुलिस डीएसपी सिद्धार्थ ने बताया कि हर पहलू से की जाएगी जांच हांसी स्थित चैन्नत गांव के खेतों में 45 वर्षीय किसान दलबीर का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक दलबीर खरकड़ी गांव का निवासी था और पिछले तीन दिनों से लापता था। परिजनों का आरोप है कि द Relबी की हत्या कर शव को खेतों में छिपा दिया। पुलिस ने उचित कार्यवाही नहीं की है। पुलिस ने पोस्टमॉडम भी जल्दबाजी में बिना परिवार के सलाह के किया है। वही पुलिस डीएसपी सिद्धार्थ ने बताया कि हर पहलू से जांच की जा रही है। वी ओ : 1 मृतक दलबीर को चोट मारकर उसकी हत्या कर खेतों में डाल दिया। मृतक के बेटे साहिल ने बताया कि दलबीर तीन दिन पहले खेत पर काम के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों को लगा कि वे खेतों में ही व्यस्त होंगे। जब मैने पापा दलबीर के मोबाइल पर फोन किया, तो पहले एक पड़ोसी किसान ने कॉल उठाई, फिर उसके बेटे ने फोन उठाया। उसके बाद में मोबाइल बंद मिला, जिससे परिजनों को चिंता हुई। वी ओ : 2 इसके बाद परिवार के सदस्य दलबीर की तलाश में खेत पहुंचे, जहां उनका शव हर्रे चारे के खेत में पड़ा मिला। उनके जूते और कुछ अन्य सामान थोड़ी दूरी पर बिखरे हुए थे। खेत में पानी भी लगाया हुआ था लेकिन न ही शव पर कोई मिट्टी लगी थी। न ही यू उनके जूतों पर मिट्टी लगी थी। यह दृश्य देखकर परिजनों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। वी ओ : 3 मृतक के बेटे ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने कोई उचित कार्यवाही नहीं की है। हमारे की लगातार गुमराह किया गया है। SHO हांसी ने FIR भी तीन दिनों बाद दर्ज की है। आरोप यह है कि पोस्टमॉडम भी हमारे से बिना पूछे किया है।। जब तक ये कार्यवाही पूरी नहीं होती हम शव नहीं लेंगे। परिवार का आरोप है कि शुरुआती जांच में मृतक का हार्ट टेक बताया गया था। वी ओ : 4 सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए और शव को कब्जे में लेकर हांसी के सामान्य अस्पताल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉडम करवाया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। हर पहलू को बारीकी से जांचा जा रहा है। मृतक का दाह संस्कार के लिए परिवार की अब सहमति बन गई है। पुलिस परिजनों हर जायज बात को ध्यान में रखकर उसकी भी जांच की जाएगी।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Jan 28, 2026 10:46:31
Noida, Uttar Pradesh:सेक्टर -150 में निर्माणाधीन साइट पर भरे पानी में डूबकर हुई 27 वर्षीय इंजीनियर की मौत के बाद कुंभकर्णी नींद से जागा नोएडा प्राधिकरण। इंजिनियर युवराज की मौत के बाद शहर में नोएडा अथॉरिटी ने कराया सर्वे। नोएडा अथॉरिटी के सर्वे में 65 ब्लैक स्पॉट्स मिले। 65 स्थानों पर गड्ढों और खुले नालों से हादसों का खतरा। नोएडा अथॉरिटी ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षा से जुड़े काम शुरू करेगी। 65 में से 15 स्थान बिल्डर साइट के हैं। बिल्डरों को नोटिस जारी कर सुरक्षा संबंधित सुधार को कहा जाएगा। 15 दिनों में करना होगा पूरा काम। तय समय पर काम पूरा नहीं किया जाएगा तो नोएडा अथॉरिटी करेगी काम और बिल्डर से करेगी वसूली। स्थानों पर बैरिकेटिंग, साइनेज बोर्ड, रोड मार्किंग, स्ट्रीट लाइट और अन्य काम कराए जाएंगे।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 28, 2026 10:46:14
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर लूणी तहसील के फींच गांव में साले की नाक काटने वाले मुख्य आरोपी जीजा सहीराम विश्र्नाई सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के साला अशोक की कटी हुई नाक बरामद कर एम्स भेजी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी की दूसरी शादी से नाराज था, जिसको लेकर वह रविवार 25 जनवरी को साले की नाक काटकर अपने साथ ले गया था। उसे साले अशोक पर शक था कि उसने ही उसकी पत्नी की दूसरी शादी कराई है। पुलिस ने सहीराम (29), सोहनलाल (35), दिनेश (31), रमेश (31) और हड़मान (73) को गिरफ्तार कर लिया है। मामला लूणी थाने के फिंच गांव का है। सहीराम की शादी बचपन में ही हो गई थी, लेकिन गौना नहीं हुआ था। सहीराम की 2001 में फीच गांव निवासी युवती से सगाई हुई थी। 2008 में दोनों की शादी की थी, लेकिन नाबालिग होने से लड़की को ससुराल नहीं भेजा गया था। बालिग होने पर सहीराम व परिजन गौने के लिए दबाव डाल रहे थे। पिछले साल मार्च में युवती के भाई की शादी हुई। तब सहीराम को उम्मीद थी कि उसका गौना भी कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। 4-5 महीने पहले युवती की जोलियाली गांव निवासी युवक से आर्य समाज में शादी कर दी गई। उसे दूसरे युवक के साथ भेज दिया गया था। वह गहने भी ले गई थी। सहीराम को इस शक था कि दूसरी शादी कराने में उसके साले अशोक (30) का हाथ है। जिससे वह अशोक से नाराज चल रहा था। अशोक ने अपने बयान में बताया कि फीच स्थित धुंधाड़ा रोड पर उसकी चाय की दुकान है। वह रविवार 25 जनवरी को वहीं था। शाम करीब 5 बजे बोलेरो से 6-7 लोग आए। आते ही उन्होंने मेरे ऊपर attack कर दिया। सोहनलाल ने छाती पर बैठकर चाकू से मेरी नाक काट दी। उसके बाद कान काटने की भी कोशिश की और मुझे कैंपर में डालकर ले जाने लगे। मैं उनसे अपने आपको छुड़ाकर घर भागने लगा। उसके बाद आरोपी कैंपर गाड़ी से फरार हो गए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top