Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

4 Days Multi Super Specialist Mega Camp Organised by LAHDC Kargil Ashoka Mission

Jul 08, 2024 13:25:40
Kargil,

Ladakh Autonomous Hill Development Council Kargil, Ashoka Mission and District Intezamia are participating in the free Mega Super specialist Medical camp or district hospital Kargil. LAHDC Kargil, the first free media camp in Ladakh since last year, is being started in support of Ashoka Mission and District Administration which is benefiting the local people a lot, Inauguration of this Mega Camp is held by CEC LAHDC Kargil Dr Jaffar Akhone.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
AKAtul Kumar Yadav
Jan 24, 2026 14:49:53
Gonda, Uttar Pradesh:हिंदू सम्मेलन में पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय ने प्लेस ऑफ़ वरशिप एक्ट और लवजिहाद, धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर मैं कोर्ट में चुनौती दे रहा हूँ। दो दिन पहले हियरिंग हुई थी; उन्होंने कहा कि पांच जजों की बेंच बनाकर फाइनल हियरिंग कर दी जाए। जिस दिन प्लेस ऑफ़ वरशिप एक्ट खत्म हो जाएगा, उसी दिन भारत के जितने भी मंदिर हैं—काशी, मथुरा, भोजशाला, अटाला सहित बड़े मंदिर— मुगल काल में तोड़े गए थे, उनको वापस लेने का रास्ता साफ हो जाएगा। अश्वनी उपाध्याय ने कहा कि प्लेस ऑफ़ वरशिप एक्ट आक्रांताओं के अनधिकृत काम को लीगल कर रहा है, इसलिए इसका समाप्त होना जरूरी है। उन्होंने लव जिहाद के बारे में भी कहा कि बॉर्डर के एरिया में डेमोग्राफी बदल रही है; लव जिहाद, लैंड जिहाद चिंता जनक है। भारत में प्रतिदिन 1000 बेटियाँ लव जिहाद का शिकार हो रही हैं। भारत के लगभग 100 लाख एकड़ जमीन पर कब्जा है, जिसमें 40 लाख एकड़ वफ़्फ़ बोर्ड कब्जा में है, 40 लाख एकड़ जमीन चर्च मशीनरीयों का कब्जा है, 20 लाख एकड़ जमीन पर मजार कब्रिस्तान बनाकर कब्जा किया गया है। हर साल 40 लाख हिंदुओं का धर्मांतरण हो रहा है और इस पर हम लोग कार्य कर रहे हैं। हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान हिंदू समुदाय को एकजुट रहने के बारे में आवाहन किया गया और लोगों को जागरूक किया गया।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Jan 24, 2026 14:49:27
Jaspur, Uttarakhand:तराई पश्चिमी वन प्रभाग में नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई, टाइगर के पीछे दौड़ीं जिप्सियां; दो जिप्सी, चालक और नेचर गाइड अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंधित विट्य रिपोर्टिंग टेक्स्ट हटाकर न्यूज कंटेंट के भीतर प्रमुख घटना पर केंद्रित, फाटो इको-टूरिज्म सफारी जोन में वन्यजीव पर्यटन के नियमों के उल्लंघन के कारण डीएफओ तराई पश्चिमी ने दो जिप्सी, उनके चालकों और नेचर गाइड्स को तत्काल प्रभाव से प्रवेश निषेध किया है। 13 जनवरी 2026 को प्रातः पाली के दौरान नेचर गाइड आशीष दफोटी व राज कराकोटी तथा जिप्सी चालक अमजद व शमशाद (कलुआ) द्वारा नियमों के विरुद्ध सफारी कराई गई। वायरल वीडियो में टाइगर की मौजूदगी की सूचना मिलते ही जिप्सियों को निर्धारित गति से कहीं अधिक तेज रफ्तार में चलाते हुए वाहन को बाघ के बेहद नजदीक ले जाया गया। डीएफओ ने कहा कि ऐसी लापरवाही न केवल वन्यजीवों के लिए जोखिम है बल्कि मानव-वन्यजीव संघर्ष की आशंका भी बढ़ाती है। तेज गति और अनुशासनहीनता से बाघ के आक्रामक होने की संभावना रहती है। इस कृत्य से जिप्सी चालक और नेचर गाइड ने पर्यटकों की भी जान जोखिम में डाली। 13 जनवरी को कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व से सटे तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटों पर्यटन जोन से एक चिंताजनक वीडियो सामने आया था जिसमें देखा गया कि बाघ की मौजूदगी की सूचना मिलते ही जिप्सियां तेज रफ्तार में जंगल के भीतर दौड़ती नजर आईं। सूचना मिलते ही अन्य जिप्सी चालक भी बिना संयम और नियमों का पालन किए उसी दिशा में बढ़ गए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ तराई पश्चिमी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने और सफारी जोन में नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए नेचर गाइड्स और जिप्सी चालकों को अग्रिम आदेशों तक फाटो इको-टूरिज्म सफारी जोन में प्रतिबंधित किया गया है। वन विभाग ने चेतावनी दी है कि आगे भी नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 14:46:53
Prayagraj, Uttar Pradesh:*प्रयागराज - कर्नाटक से 3 दिन बाद झूंसी मे आज एम्बुलेंस से पंहुचा 16 साल के बालक मुजाहिद का शव। बालक का शव देख पूरे गांव का माहौल ग़मगीन हो गया। पूरे गाँव मे मातम सा छा गया। माँ और पिता का रो रो कर बुरा हाल है। भाई-बहन एक दूसरे को ढाढस बंधा रहे। परिवार पर टूटे इस दुखों के पहाड़ को देख पूरा गाँव स्तब्ध है। पिता के साथ पूरे गाँव ने नम आँखों से दी बालक को अंतिम बिदाई।*शहर के पुरानी झूंसी का एक घर आज पूरी तरह सूना पड़ा है,जहां का सबसे छोटा बेटा,भाइयों का चहेता, मां-बाप का लाडला मोहम्मद मुजाहिद अब कभी घर लौटकर वापस नहीं आएगा। मात्र 16 साल की उम्र में मुजाहिद की ज़िंदगी खत्म हो गई। जिस बेटे को मां ने हंसते-खेलते घर से विदा किया था,उसी की सांसें सफर के दौरान थम गईं। परिवार वालों को यह तक पता नहीं था कि मुजाहिद कर्नाटक गया है। बताया जा रहा है कि उसके दोस्त उसे बहला-फुसलाकर साथ ले गए थे। हाल ही में मुजाहिद के पिता ने उसे बैंक से पैसे निकालने के लिए चेक दिया था। दोस्तों ने जब उसके पास मौजूद मोटी रकम देखी,तो उसे लेकर बाहर निकल गए। जानकारी के अनुसार,ट्रेन में सफर के दौरान गंभीर लापरवाही हुई,जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसा इतना भयावह था कि मुजाहिद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसे अस्पताल पहुंचाने तक का मौका नहीं मिला। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हादसे के बाद मुजाहिद के दोस्त वहां से भाग निकले। उन्होंने सिर्फ अपने कुछ जान-पहचान वालों को सूचना दी कि “ऐसा-हादसा हो गया है”, और इसके बाद अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिए। मुजाहिद को घायल हालत में अकेला छोड़कर वे मौके से फरार हो गए। अब कर्नाटक से प्रयागराज के झूंसी तक एक एम्बुलेंस में 16 साल के मुजाहिद का शव लाया जा रहा है। यह एम्बुलेंस मुजाहिद के बड़े भाई मोहम्मद मुदस्सर के दोस्तों द्वारा लाई जा रही है। घर में हर पल इंतज़ार है… मां बार-बार दरवाज़े की ओर देख रही है, पिता एकदम खामोश बैठे हैँ,भाई अंदर से टूट चुके हैं — क्योंकि जो आने वाला है,वो ज़िंदा मुजाहिद नहीं, बल्कि उसका जिस्म है। मुजाहिद घर का सबसे छोटा और सबका लाडला था,जिसे किसी की नज़र न लगे — ऐसा माना जाता था…लेकिन किस्मत ने वही छीन लिया। अब सवाल ये है की नाबालिग को बहला - फुसलाकर ले जाना अपहरण की श्रेणी मे आता है। ये हादसा है या कुछ और इसकी जांच होनी चाहिए। क्यों उसकी मौत के बाद उसको छोड़कर भाग गए उसके कथित दोस्त? इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। पुरानी झूंसी की हर गली, हर दरवाज़ा आज एक ही सवाल पूछ रहा है… मुजाहिद का कसूर क्या था?
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Jan 24, 2026 14:45:53
Katni, Madhya Pradesh:कटनी 24/01/26 नितिन चावरे स्लग आरोपी दो दिन पूर्व दबिश देने गई आबकारी टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपीयो को माधवनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार एंकर दो दिन पूर्व अवैध शराब की सूचना पर छापा मारने गई आबकारी विभाग की टीम पर आरोपियों ने पत्थरों से हमला किया था जिसका आबकारी विभाग की गाड़ियों के कांच टूट गए थे और कुछ कर्मचारियों को हल्की चोटे भी आई थी घटना के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गए थे..घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की लगातार सsearch कर रही थी जिसके माधवनगर पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है माधवनगर थाना पुलिस थाना प्रभारी ने बताया की 22 जनवरी की शाम जिला आबकारी टीम उप निरीक्षक केशव प्रसाद उइके बंगला लाईन में अवैध शराब पर कार्यवाही करने के लिए पहुँची थी तभी अचानक स्थानीय बंगला लाईन निवासी आरोपीगण द्वारा पत्थर, ईटो से आबकारी टीम पर हमला कर दिया जिससे आबकारी टीम के तीन वाहन बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गये और पथराव से आबकारी टीम बाल बाल बच गयी। आबकारी उनि केशव प्रसाद उइके की रिपोर्ट पर थाना माधवनगर पर भारतीय न्याय सहिता की धारा- 132, 191(2), 324(4),125 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था माधवनगर पुलिस ने राका वंशकार .. रमेश वंशकार साहिल वंशकार को गिरफ्तार किया है ओर उन्होंने जिस जगह पर घटना क्रम को अंजाम दिया था उस जगह पर आरोपियों का जुलूस निकाला वीडियो
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jan 24, 2026 14:45:34
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर निवासी किरन ने कल शुक्रवार देर शाम पति पवन कुमार की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। अब पत्नी की हालत से व्यथित होकर पति पवन कुमार ने भी जहर खा लिया है। पवन कुमार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में इलाज चल रहा है और किरन का अयोध्या के मेडिकल कॉलेज में। किरन के परिजन अपने दामाद पवन कुमार पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं जबकि पवन कुमार के परिजन अपनी बहू किरन पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप उठा रहे हैं। किरन ने बताया कि हमारी बिटिया को हमारे पति पवन कुमार ले गए हैं इसीलिए हमने जहर खा लिया। फिलहाल इन दोनों के अलग-अलग तरीके से जहर खाने के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। परिवार ही नहीं बल्कि जिसे भी यह घटना सुन रहा है वह अलग-अलग ढंग से सोच रहा है। दोनों पक्षों के आरोपों की जांच नवाबगंज थाने की पुलिस कर रही है। पवन कुमार के इलाज के लिए नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम व्यस्त है।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Jan 24, 2026 14:45:19
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - प्रयागराज माघ मेला के शंकराचार्य से कथित दुर्व्यवहार का मामला - कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना - जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में शुद्धि-बुद्धि यज्ञ - संगम स्नान से रोके जाने का कांग्रेसियो ने किया विरोध - कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी बोले, सनातन परंपरा का अपमान - सत्ता के अहंकार में सरकार कर रही संतों का अपमान - शंकराचार्य के अपमान से देशभर में आक्रोश - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार को दी चेतावनी - कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद. - जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में कांग्रेसियों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 14:42:04
Prayagraj, Uttar Pradesh:*प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव निवासी रामजी के 21 वर्षीय पुत्र नगेंद्र कुमार भारती की महाराष्ट्र के नागपुर सिटी अंतर्गत जारी फटका थाना के पुलिस लॉकअप में हुई संदिग्ध मौत को लेकर इलाके में आक्रोश फैल गया। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार सुबह जैसे ही नगेंद्र का शव गांव पहुंचा, परिवारजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उतरांव थाने पहुंच गए और जमकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।* प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और परिजनों ने मांग कि की इस मामले में लड़की के पिता,नाबालिग लड़की तथा उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए। आक्रोशित लोगों का कहना है कि नगेंद्र की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जिसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है। आक्रोश के बीच ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए प्रधानमंत्री सड़क फूलपुर–सैदाबाद मार्ग को भी जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 22 जनवरी को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा सूचना दी गई थी कि नगेंद्र कुमार ने जारी फटका थाने के लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में नगेंद्र वांछित था। महाराष्ट्र पुलिस नगेंद्र को उसके घर से नाबालिग लड़की के साथ बरामद कर नागपुर ले गई थी। बताया गया कि हिरासत में लिए जाने के चौथे दिन युवक का शव लॉकअप में फंदे से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि पुलिस हिरासत में युवक की मौत कई सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि यदि युवक निर्दोष था तो उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत पेश किया जाना चाहिए था। परिजनों ने मामले में महाराष्ट्र पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है,लेकिन ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक हकीमलाल बिंद ने लोगों को समझाया तब जाकर परिजन माने। मामला फिलहाल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों की निगाहें प्रशासन की आगे की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 24, 2026 14:37:11
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव मतदार संघात बाकीचे रस्ते तर मी करतो आहे मात्र शेतीचे रस्ते करणारा मी पहिला आमदार असल्याचे या ठिकाणी मी शंभर टक्के खात्रीपूर्वक सांगतो.. केळीच्या बेल्ट मध्ये पहिल्यांदाच सिमेंटचे रस्ते असं इतिहासात पहिल्यांदाच काम होतं आपण काम असे करणार आहोत की विरोधकांना बोलायला जागा राहणार नाही.. मंत्री गुलाबराव पाटलाने मतदार संघात काम केलं नाही असा कोणी मायचा लाल बोलू शकणार नाही. या शब्दात मंत्री गुलाबराव पाटलांनी विरोधकांना विकासकामावरून आव्हान दिले आहे नुसते बोलत नाहीये आम्ही काम करतो आहे, आणि काम करण्याची ताकद तुम्हीच आम्हाला दिली आहे.. तुम्ही पालकमंत्री केलं म्हणून एवढा निधी भेटला.. जशी आपल्या घरी पंगत असली की आपण आपल्यासाठी तरण आणि गरम पोळ्या बाजूला काढतो..त्यांचं पद्धतीने आपण काम करण्याचा प्रयत्न केलेला आहे गावकऱ्यांना माझी विनंती आहे राजकारणाच्या ठिकाणी राजकरण पण काम करणारा आमदार तुम्हाला प्रिय वाटला पाहिजे. धरणगाव तालुक्यातील निंभोरा हे गावात वीस कोटी रुपयांच्या विविध विकास कामांचं भूमिपूजन मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या हस्ते पार पडला यावेळी कार्यक्रमात ते बोलत होते. साउंड बाईट_ गुलाबराव पाटील. स्वच्छता पाणीपुरवठा मंत्री जळगाव पालकमंत्री..
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Jan 24, 2026 14:37:00
Noida, Uttar Pradesh:देश भर में आज 45 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 61 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन माध्यम से युवाओं को संबोधित भी किया। पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में भी नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां करीब 450 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मौजूद रहे और उन्होंने युवाओं को संबोधित किया। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। युवाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत उन्हें सरकारी सेवाओं में आने का अवसर मिला है। यह योजना युवाओं के भविष्य के लिए बेहद अहम है। हर साल ऐसी रोजगार योजना होनी चाहिए। रूबी कुमारी चौधरी ने कहा AIIMS पटना में नर्सिंग ऑफिसर. कौशिकी कुमारी ने कहा AIIMS पटना में नर्सिंग ऑफिसर। शिवानी कुमारी ITBP जनरल ड्यूटी ने कहा सरकार को धन्यवाद देती हूं कि मुझे यह अवसर मिला। अब मैं देश की सेवा कर सकूंगी।
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Jan 24, 2026 14:36:44
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top