Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

4 Days Multi Super Specialist Mega Camp Organised by LAHDC Kargil Ashoka Mission

Jul 08, 2024 13:25:40
Kargil,

Ladakh Autonomous Hill Development Council Kargil, Ashoka Mission and District Intezamia are participating in the free Mega Super specialist Medical camp or district hospital Kargil. LAHDC Kargil, the first free media camp in Ladakh since last year, is being started in support of Ashoka Mission and District Administration which is benefiting the local people a lot, Inauguration of this Mega Camp is held by CEC LAHDC Kargil Dr Jaffar Akhone.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RSRAJEEV SHARMA
Jan 25, 2026 03:18:00
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच से बड़ी ख़बर, बहराइच में आवारा कुत्तों का आतंक जारी, बच्चे को शौच के लिए लेकर जा रही महिला पर किया हमला, कुत्ता पहले बच्चे पर झपटा, महिला ने बच्चों को किया पीछे, महिला पर झपटा खूंखार कुत्ता, महिला को बुरी तरह नोचा, जांघ, हाथ, व चेहरे को कुत्ते ने बुरी तरह चबाया, महिला की चीख-पुकार सुनकर एकत्रित हुए लोग, लाठी, डंडे से कुत्ते को खदेड़ा, बची महिला की जान, नानपारा के मिरयासी टोला निवासी है 35 वर्षीय घायल रेशमा, घायल महिला रेशमा को इलाज के लिए कराया गया भर्ती बहराइच मेडिकल कॉलेज के हिंसक जानवर प्रभावित वार्ड में इलाज जारी बहराइच कोतवाली नानपारा इलाके के मिरियासी टोला मोहल्ले का मामला,
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Jan 25, 2026 03:03:42
Ujjain, Madhya Pradesh:महाकाल मंदिर में फिर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब: 24 जनवरी को 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन आज रविवार और 26 जनवरी के चलते बढ़ सकती है भीड़, उज्जैन क्षेत्र के लगभग सभी होटल फुल.. उज्जैन। नए वर्ष की छुट्टियों के बाद एक बार फिर बाबा महाकाल के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। 24 जनवरी को महाकाल मंदिर में 2 lakh से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। सहायक प्रशासक आशीष फालवाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए महाकाल मंदिर समिति द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गईं। दर्शन व्यवस्था, कतार प्रबंधन, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं को लेकर विशेष इंतजाम किए गए, जिससे श्रद्धालुओं को सुचारु और व्यवस्थित तरीके से दर्शन कराए जा सके। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और आज रविवार होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति और प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। बीते दिन की बात करें तो उज्जैन के उज्जैन क्षेत्र के लगभग सभी होटल फुल रहे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को शहर के बाहर हाईवे पर स्थित होटलों में ठहरना पड़ना पड़ा, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उज्जैन में श्रद्धालुओं का दबाव लगातार बना हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले नए वर्ष की छुट्टियों के दौरान 25 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच करीब 30 लाख श्रद्धालुओं ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए थे। श्रद्धालुओं की भारी मौजूदगी बाबा महाकाल के प्रति गहरी आस्था को दर्शाती है। प्रशासन और मंदिर समिति ने आगामी दिनों में भी इसी तरह की सुव्यवस्थित और सुरक्षित व्यवस्थाएं बनाए रखने की बात कही है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Jan 25, 2026 03:02:44
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Jan 25, 2026 03:02:08
Rewa, Madhya Pradesh:मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में एक किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म से जुड़ा मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। बालिग होने पर शादी से इनकार करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई मऊगंज पुलिस अधीक्षक के सीधे निर्देश पर की गई है। नईगढ़ी थाना क्षेत्र निवासी किशोरी का 3 अगस्त 2024 को अपहरण हो गया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने फरवरी 2025 में किशोरी को जबलपुर से दस्तयाब किया था। उस समय किशोरी के साथ एक युवक भी पकड़ा गया था, जिसकी पहचान मनीष कुशवाहा पुत्र राम सजीवन कुशואהवा, निवासी मढ़ी, थाना नईगढ़ी के रूप में हुई थी। थाना प्रभारी नईगढ़ी गोविन्द तिवारी के अनुसार दस्तयाबी के बाद आरोपी युवक ने किशोरी के बालिग होने पर उससे शादी करने का वादा किया था। इसी के चलते किशोरी ने न्यायालय में दिए गए अपने बयान में अपहरण और दुष्कर्म की घटना से इनकार कर दिया था। किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने उस समय मामले में खत्मा लगा दिया था। अब किशोरी के बालिग होने के बाद जब उसने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो युवक ने शादी से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद किशोरी के परिजन उसे लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नईगढ़ी पुलिस ने आरोपी मनीष कुशवाहा के खिलाफ दुष्कर्म सहित संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। शनिवार शाम करीब 6 बजे पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में आधिकारिक जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Jan 25, 2026 03:00:44
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Jan 25, 2026 03:00:30
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा-- इंजीनियर युवराज मौत मामला SIT की जांच 5वे दिन भी जारी SIT की टीम आज फिर नोएडा ऑथोरिटी पहुँची पुलिस कमिश्नर, डीएम, डीसीपी, एसीपी, सीएफओ सहित नोएडा ऑथोरिटी के अधिकारी मौजूद रहे आज चश्मदीद मोनिंदर भी आज SIT के सामने पेश हुआ सूत्रों के मुताबिक SIT ने जांच लगभग पूरी की आज प्राइमरी रिपोर्ट समिट कर सकती है SIT आज लगभग 8 घण्टा SIT ने नोएडा ऑथोरिटी में बिताया सूत्रों के मुताबिक 600 से ज्यादा पन्नो की रिपोर्ट नोएडा ऑथोरिटी, पुलिस और डिजास्टर मैनेजमेंट की तरफ से SIT को जमा करवाया गया SIT के रिपोर्ट के बाद कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज ऑथोरिटी के संबंधित विभागों में कार्रवाई की आहट से मचा हुआ है हड़कंप दोपहर 1:30 बजे से रात करीबन 9 बजे तक SIT की टीम ऑथोरिटी में रही वही दोपहर लगभग 2:30 बजे से रात 9 बजे तक SIT ने चश्मदीद मोनिंदर से पूछताछ की
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 25, 2026 03:00:19
Noida, Uttar Pradesh:उत्तरकाशी जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने तांबाखानी टनल के पास चल रहे कूड़ा उठान कार्य का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने धरातल पर व्यवस्थाओं को परखते हुए नगर पालिका और कार्यदायी संस्था (वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी, एमएसटी कंस्ट्रक्शन) को कूड़ा निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। ​जिलाधिकारी ने साफ किया कि लीगेसी वेस्ट के कारण आसपास के क्षेत्रों में दुर्गंध और प्रदूषण नहीं फैलना चाहिए। उन्होंने कंपनी को मौके पर मशीनों और कार्मिकों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ नियमित फॉगिंग और कीटनाशक छिड़काव सुनिश्चित करने को कहा। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि स्वच्छता मानकों और समयसीमा के पालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी ।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Jan 25, 2026 02:49:22
Sagar, Madhya Pradesh:मकरोनिया के दीनदयाल नगर में अवैध मस्जिद का मामला, नगर पालिका की जांच में खुलासा यहां के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया के दीनदयाल नगर में एक आवासीय मकान में मस्जिद संचालित होती पाई गई है और इससे हड़कंप मच गया है। शिकायत मिलने के बाद मकरोनिया नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें कई नियमों के उल्लंघन का खुलासा हुआ है। नगर पालिका की ओर से यह जांच इंजीनियर सत्यम देवलिया द्वारा की गई। जांच के दौरान संबंधित पक्ष से मकान एवं प्लॉट से जुड़े दस्तावेज तलब कर उनकी गहन पड़ताल की गई। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि जिस स्थान पर मस्जिद संचालित की जा रही है, वह आवासीय प्लॉट है और हाउसिंग बोर्ड की संपत्ति के अंतर्गत आता है। इंजीनियर सत्यम देवलिया ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों में प्लॉट केवल लीज पर दिए जाते हैं, जबकि उनका स्वामित्व हाउसिंग बोर्ड के पास ही रहता है। ऐसे में प्लॉट को खरीदकर उसे वक्फ के नाम दान किया जाना और उस पर मस्जिद का निर्माण करना नियमों के विपरीत है। इसके साथ ही मस्जिद निर्माण के लिए आवश्यक भूमि उपयोग परिवर्तन (लैंड यूज चेंज) की अनुमति भी नहीं ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मकरोनिया नगर पालिका द्वारा हाउसिंग बोर्ड एवं सागर कलेक्टर को पत्र भेजकर अवगत कराया गया है, ताकि नियमानुसार लीज निरस्त करने एवं आगे की कार्रवाई की जा सके। वहीं दूसरी तरफ इस खुलासे के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे एक बड़े षड्यंत्र का होना बताया है। हिंदू नेताओं की दलील है कि बड़ी मस्जिदों पर पुलिस और प्रशासन की नजर रहती है लिहाजा अब ये नया तरीका अपनाया गया है जब कालोनियों मोहल्लों में छोटी छोटी मस्जिदें बनाकर संचालित की जाएं। फिलहाल पूरे मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल बना हुआ है और सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि नगर पालिका एवं प्रशासन इस प्रकरण में आगे क्या कदम उठाते हैं।
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 25, 2026 02:48:55
Noida, Uttar Pradesh:रामनगर (नैनीताल): तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो इको-टूरिज्म जोन में वन्यजीव नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले दो जिप्सी चालकों और दो नेचर गाइड्स पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है。 एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें टाइगर दिखने पर कई जिप्सियां तेज रफ्तार में बाघ का पीछा करती नजर आई थीं。 डीएफओ प्रकाश आर्य ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिप्सी चालक अमजद व शमशाद और नेचर गाइड आशीष व राज को अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है。 डीएफओ ने साफ किया कि इस तरह की लापरवाही न केवल वन्यजीवों को डराती है, बल्कि मानव-वन्यजीव संघर्ष और बड़े हादसों को भी न्योता देती है。 सफारी जोन में अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कड़ा कदम उठाया गया है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jan 25, 2026 02:48:39
Bijnor, Uttar Pradesh:किर्तपुर जनपद के किरतपुर थाना क्षेत्र से हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला और वार्ड सदस्य की साजिश उजागर हुई है, बल्कि दो पुलिसकर्मियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है. आरोप है कि युवक को पहले प्रेमजाल में फंसाया गया, फिर उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे गंभीर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई. मुकदमा तब और गंभीर हो गया जब किरतपुर थाने के दो पुलिसकर्मी लालू यादव और पुनीत त्यागी, सभासद सपा नेता शाहवेज उर्फ़ शानू, भाकियू टिकैत का मंडल प्रवक्ता आदिल जैदी ने षड्यंत्र करके पीड़ित पर “समझौते” का दबाव बनाया. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने केस खत्म कराने के नाम पर लाखों रुपये की मांग की और एक वार्ड मेंबर को मध्यस्थ बताकर कार्रवाई की. पीड़ित की शिकायत के आधार पर किरतपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वार्ड मेंबर शाहवेज उर्फ सानू को गिरफ्तार कर लिया है. उसके móvil से महिला के साथ संपर्क और वीडियो से जुड़े अहम सबूत मिले हैं. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जा रही है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top